घर से कौन सा बिज़नेस शुरू करें 2023 (Ghar Baithe Business kaise kare)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

घर जैसी कम्फर्ट हमे और कहा पर मिलती है। इसी लिए काफी लोग घर से चलने वाला बिज़नेस करना चाहते है। आप अगर एक student है या एक housewife है। आप घर से अपना एक बिज़नेस शुरू करना चाहते है। तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। मैं आपको एक और बात बता देता चाहता हु।

आप घर पर बैठे बैठे अपना बिज़नेस या पैसे कमा सकते है। मैं खुद अभी के समय में घर से ही काम और अपना online business चलाता हु। इसी लिए मैं आपको भी बता सकता हु। आप घर बैठे कोनसा बिज़नेस कर सकते है। तो चलिए सबसे पहले हम घर से चलने वाले बिज़नेस के फायदों के बारेमे जानते है।

घर से चलने वाले बिज़नेस के फायदे (gharelu business benifits)

घर से बिज़नेस करने के काफी फायदे होते है।

  • जैसे सबसे पहले आपको दुकान के रेंट का कोई टेंशन नहीं लेना होता है। आप घर से ही बिज़नेस कर रहे है। तो इसमें आपको महीने का कोई रेंट नहीं देना है।
  • आप घर पर ही बिज़नेस करते है। इसी लिए आपका टाइम काफी ज्यादा बचता है। इसके अलावा आप दुकान को ज्यादा टाइम तक भी शुरू रख सकते है।
  • घर से बिज़नेस करने पर आपको ज्यादा लोगों की जरूरत नहीं पड़ती है। इसमें आप अपने घर के मेंबर्स के साथ हि बिज़नेस को चला सकते है।

अब हम देखते है की आप घर पर बैठे कोनसे बिज़नेस को कर सकते है। इसमें मैं आपको बिज़नेस में लगने वाली इन्वेस्टमेंट, कमाई और बिज़नेस के बारेमे थोड़ी जानकरी दूंगा।

नोट: इस आर्टिकल को हम सिर्फ इनफार्मेशन देने के लिए बना रहे है। बिज़नेस करने से पहले अपनी और से रिसर्च करे।

घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें

घर से चलने वाले बिज़नेस आइडियाज:आर्टिकल पढ़े:
1. अगरबत्ती का बिज़नेस यहाँ पढ़े
2. ब्लॉग का बिज़नेस यहाँ पढ़े
3. वीडियो एडिटिंग का काम जल्दी ही आयेगा
4. कंटेंट राइटिंग का काम यहाँ पढ़े
5. साडी का बिज़नेस यहाँ पढ़े
6. मसाला बनाने का बिज़नेस जल्दी ही आयेगा
7. अचार पापड़ का बिज़नेस जल्दी ही आयेगा
8. रिसेलिंग करने का बिज़नेस यहाँ पढ़े
9. कोडिंग करने का काम यहाँ पढ़े
10. कंटेंट क्रिएशन का काम यहाँ पढ़े

1. अगरबत्ती का बिज़नेस

आप घर बैठे जो बिज़नेस कर सकते है। उसमे सबसे पहला बिज़नेस है अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस। अगरबत्ती बनाने के बिज़नेस में आपको अगरबत्ती बनाकर बेचना होता है। अगरबत्ती आज के समय में हर कोई इस्तमाल करता है। हमारे यहाँ पूजा करने के लिए अगरबत्ती लगाई जाती है।

2. ब्लॉगिंग का बिज़नेस

आप अगर घर बैठे कौन सा बिजनेस करें। इसके बारेमे सोच रहे है तो ब्लॉग बनाना और पैसे कमाना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक डोमेन और होस्टिंग की जरूरत होगी। जिसमें मुश्किल से 3 हज़ार की इन्वेस्टमेंट लगती है। इतने आप अपना वर्डप्रेस ब्लॉग आसानी से बना सकते है।

ब्लॉग बनाने के बाद आपको निच पर कंटेंट पोस्ट करना होता है। एक निच में ब्लॉग पोस्ट डालना काफी जरूरी है। इसमें आपको थोड़ी स्किल्स की जरूरत होगी। जैसे keyword research, writing, seo, backlinks इसकी आपको नॉलेज होनी चाहिए। ब्लॉग बनाने के बाद आप ट्रैफिक मिलने पर पैसे कमा सकते है।

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाये। इसके बारेमे हमने पहले ही इस ब्लॉग पर बताया है।

3. वीडियो एडिटिंग का काम

वीडियो कंटेंट काफी तेज़ी से growth दिखा रहा है। वीडियो कंटेंट बनाने के बाद उसे एडिट करने के लिए। एक वीडियो एडिटर की जरूरत होती है जो उस वीडियो को एडिट कर सके। आज के समय में लोग वीडियो एडिटिंग का काम outsource करवाते है। मतलब की आप अब घर बैठे ही वीडियो एडिटिंग कर सकते है।

इसमें आप job और freelancing दोनों कर सकते है। वीडियो एडिटिंग करने के लिए आपको एक लैपटॉप की जरूरत होगी। मोबाइल से वीडियो एडिटिंग करना और इसके लिए आपको पैसे मिलना। ये सब थोड़ा मुश्किल इसमें आपको एक लैपटॉप की चाहिए होगा। इसके साथ आपको वीडियो एडिटिंग भी आती है।

तो आप होम पर बैठे वीडियो एडिटिंग का बिज़नेस कर सकते है। इसमें आपको काफी प्रोजेक्ट मिल सकते है। वीडियो एडिटिंग के क्लाइंट बनाने के लिए आप Linkdin, Fiverr, Upwork इन सभी का इस्तेमाल कर सकते है।

4. कंटेंट राइटिंग का काम

घर बैठे बिजनेस में आप कंटेंट राइटिंग का भी काम शुरू कर सकते है। कंटेंट राइटिंग में आपको एक टॉपिक पर किसी को कंटेंट लिखकर देना होता है। इसके बदले में आपको पर वर्ड के हिसाब से पैसे दिए जाते है। कंटेंट राइटिंग की आप जॉब भी कर सकते है। इसके अलावा आपको फ्रीलांसिंग के तौर पर भी काम कर सकते है।

कंटेंट राइटिंग करने के लिए आपके पास लैपटॉप होना चाहिए। आप मोबाइल से वॉइस टाइप करके भी कंटेंट लिख सकते है। कंटेंट राइटिंग से आप महीने के 15 हज़ार घर बैठे कमा सकते है। इसके लिए आपको 2 से 3 क्लाइंट की जरूरत होगी। जो आपको रेगुलर वर्क देते रहते है। ये कम पैसों में बिजनेस किया जा सकता है।

5. साडी का बिज़नेस

आप अगर एक महिला है और घर बैठे बिज़नेस करना चाहती है। तो आप साडी का बिज़नेस भी शुरू कर सकते है। आप घर पर अपनी साडी की दुकान शुरू करके पैसे कमा सकती है। इसके लिए आपको थोड़ी इन्वेस्टमेंट की जरूरत भी पड़ सकती है।

आप 50 हज़ार जितनी इन्वेस्टमेंट से इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। साडी का स्टॉक भरने के लिए आप किसी wholesaler की मदत ले सकते है। आप अपने whatsapp से भी इसका बिज़नेस कर सकते है। whatsapp से आप डायरेक्ट कस्टमर से बात कर सकते है। इसके लिए आपको whatsapp business पर अकाउंट बनना होगा।

6. मसाला बनाने का बिज़नेस

खाने में मसाला का उपयोग हम सभी करते है। घर बैठे आप मसाला बनाने का बिज़नेस भी कर सकते है। इसमें काफी सारे लोग ओला मसाला बनाने का बिज़नेस भी करते है। आप पैकिंग करके अपने मसाला को मार्केट में बेच भी सकते है। मसालों का बिज़नेस एक यैसा बिज़नेस है जो 12 महीने चलने वाला बिज़नेस है।

7. आचार पापड़ बनाने का बिज़नेस

आचार पापड़ का बिज़नेस भी आप घर बैठे कर सकती है। जैसे अभी गर्मियों का मौसम चल रहा है। इस समय घर की महिला आचार और पापड़ बनाना शुरू करती है। कुछ महिला यैसी भी होती है जो काम की वजह से घर पर आचार पापड़ नहीं बना सकती है। तो यैसे में आप घर बैठे इस बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है।

इसमें आप दो तरह से काम कर सकती है। सबसे पहला आप खुद के दाल और सामने से आचार और पापड़ बनाये। इसमें आपको थोड़े ज्यादा पैसे मिलेंगे। इसके अलावा आप लोगों से सामन लेकर उन्हें आचार और पापड़ बनाकर दे सकते है। इसमें आपको कम पैसे मिलेंगे पर आपको खुद का सामन लेने की जरूरत नहीं है।

8. रिसेल्लिंग करने का बिज़नेस

घर बैठे अगर बिना इन्वेस्टमेंट के बिज़नेस करना चाहते है। तो आप ऑनलाइन रिसेल्लिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते है। रिसेल्लिंग में आपको किसी सप्लायर से प्रोडक्ट्स की इमेजेज लेकर प्रमोट करना होता है। कस्टमर को आप इमेजेज भेजते है। इसके बाद आप कस्टमर से आर्डर लेने का काम करते है।

जैसे ही कस्टमर से आर्डर मिलती है। इसके बाद आप उनसे पेमेंट लेते है। पेमेंट होने के बाद आप उनसे उनका शिपिंग का पता पूछते है। जैसे आपको आर्डर मिलती है आप अपने सप्लायर को शिपिंग की डिटेल्स भेज देते है। यहाँ आपने एक जूता अगर बेचा है। जो जूता आपने बेचा है वह अगर आपको सप्लायर से 500 का मिला है।

तो आप सामने 1000 का बेच सकते है। जैसे आर्डर मिलती है वैसे आप सप्लायर को 500 रुपये देकर खुद 500 रुपये का मुनाफा कमा सकते है। इस तरह से आप घर बैठे इस बिज़नेस को कर सकते है।

इसके लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग का आना काफी ज्यादा जरूरी बन जाता है। इसके बारेमे आप और इस ब्लॉग पर पढ़ सकते है।

9. कोडिंग करने का काम

आप coding करना जानते है। तो आप घर बैठे coding करके भी पैसे कमा सकते है। coding आज के समय में काफी डिमांड वाली स्किल है। coding में आप घर बैठे जॉब या freelancing करके पैसे कमा सकते है। coding में भी काफी सारी languages है। जैसे html,css,java,javascript,python,php.

आप शुरू में एक language को सीखकर उसमे अच्छे बने। coding का काम लेने के लिए आप fiverr,upwork जैसी वेबसाइट का यूज़ कर सकते है। आप जॉब करने के लिए apna jobs या naukari जैसे प्लेटफार्म पर खुद को रजिस्टर कर सकते है। इस तरह से इस काम से घर बैठे पैसे कमा सकते है ये भी एक बिज़नेस है।

10. कंटेंट क्रिएशन का काम

आज के समय में हर कोई इंटरनेट पर कंटेंट देख रहा है। इंटरनेट से घर बैठे पैसे कमाने के लिए। कंटेंट क्रिएशन एक काफी अच्छा और ट्रेंडिंग तरीका है। आप youtube channel, blog, instagram इन जैसे प्लेटफार्म पर घर बैठे कंटेंट बना सकते है। इसमें आप videos, images, blog post इस तरह का कंटेंट बनाना होगा।

content बनाने के लिए आपको कुछ equipments की जरूरत होगी। जैसे laptop, internet, mobile, tripod, microphone ये सब आपको कंटेंट बनाने के लिए जरूरी है। रही बात पैसे कमाने की तो आप affiliate marketing और sponsorship से पैसे कमा सकते है। इसमें आपको थोड़ा patience भी रखना होगा।

अन्य आर्टिकल पढ़े:

Sharing is Caring

Leave a Comment