नमस्कार दोस्तों,
आपका बहुत बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग online paise kamaye में। आज हमारे भारत देश में बहुत से लोग अपना बिज़नेस करना चाहते है पर सही जानकारी न होने के कारण लोगो तक जानकारी नहीं पहुँचती है। यैसा नहीं है की इंटरनेट में जानकारी नहीं है आज हम Information Age में है आपको जो भी जानकारी चाहिए वह आपको मिलती है। पर जो जानकारी इंटरनेट पर है वह ज्यादा English में है।
मेरा इस ब्लॉग के जरिये ये मकसद है की आपको अच्छी से अच्छी जानकारी हिंदी भाषा में लाके दे दू। हिंदी में आज भी बिसनेस विषय में काफी कम जानकारी है। मैं आपको इस ब्लॉग जरिये हर वह Idea शेयर करनी की कोशिस करूँगा जिससे आप पैसे कमा सकते है। आपको इस ब्लॉग में Small Business Ideas,Low cost Marketing,Village Business Ideas,Case Study ये सब सीखने को मिलेगा मुझे उम्मीद है आपको मेरा एक आईडिया अच्छा लगा होगा।
ब्लॉग के Author के बारेमें जानकारी
मेरा नाम Shubham Wankhede है और मैं अकोला महाराष्ट्र में रहता हूँ। मैं बचपन से ही अकोला में रहता हु साथ में मैंने मेरी सारी पढाई भी अकोला महाराष्ट्र से की है। मैंने अपनी स्कूल की पढाई भारत विद्यालय, अकोला से की है साथ में ११th और 12th की पढाई श्री डवले कॉलेज अकोला से की है। मैं एक Science का स्टूडेंट हु और मुझे टेक्नोलॉजी में भी काफी जानकरी और रूचि है।
मैं अभी अकोला में घर से अपने ब्लॉग पर काम करता हू। मैं साथ में एक Youtube चैनल भी चलता हु जिसका नाम Tech Snoop है जहा मैं मोबाइल और गैजेट्स रिलेटेड जानकरी देता हु। मुझे इनके साथ बिज़नेस में भी काफी रूचि है। मैं फ्यूचर में अपना खुद का बिज़नेस करने वाला हु। इसके साथ मैं बिज़नेस रिलेटेड काफी जानकरी भी लेता रहता हु। मैं पिछले २ साल जब से Lockdown लगा है। तब से Blogging,SEO,Business इन सब चीज़ो की जानकारी ले रहा हु।
इसके अलावा मैं स्टॉक मार्केट में इंट्राडे ट्रेडिंग भी करता हु। जो की मैं ज्यादा करके सुबह के समय में करता हु। इस लिए आप ये भी कह सकते है की मुझे शेयर मार्केट भी थोड़ी जानकरी है। शेयर मार्केट को मैं पिछले २ से ३ साल से सिख रहा हु। इसमें मैं ज्यादा तर Trading और थोड़ी स्टॉक्स में इन्वेस्टमेंट करता हु।
जैसा की मैंने आपको बताया की मैं ब्लॉग्गिंग करता हु। इस लिए मुझे SEO,Backlinks,Technical SEO इन सब की अच्छी जानकरी है। मैं इस ब्लॉग के अलावा भी काफी और Blog चलाता हु। जिसके मराठी,इंग्लिश,हिंदी इन भाषा में मैं अपने ब्लॉग चलता हु। मेरे अभी फिलाल ७ से ८ ब्लॉग है जो की अभी सिर्फ मैं ही हैंडल करता हु।
दोस्तों अब मुझे उम्मीद है की आपको इस ब्लॉग के बारेमे साथ में मेरे बारेमे जानकरी मिल गयी होगी। अगर आपका और सवाल है मेरे बारेमे या ब्लॉग के बारेमे। या आपको मुज़से कोई सहायता चाहिए तो आप मुझे मेरे Social Media पर बता सकते है।
Contact me: [email protected]