2024 में महिलाओं के लिए Ghar Baithe Jobs – (30,000 महीना)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

नमस्कार दोस्तों, आज के समय में ज्यादा तर लोगो के पास खुद का कोई जॉब नहीं है। इसी के अलावा जिन लोगो के पास जॉब है वह अपने जॉब से खुश नहीं है। एक रिसर्च के बताती है की इंडिया में 80% लोग अपने जॉब से खुश नहीं है सिर्फ 20% लोग ही यैसे है जो अपने करंट जॉब से खुश है। इसका ये मतलब है की लोग अपने जॉब से खुश नहीं है पर उन्हें पैसो के लिए जॉब करनी पड़ रही है।

आज मैं आपके साथ कुछ यैसे ऑनलाइन किये जाने वाले जॉब्स शेयर करूँगा। जिन्हे आप घर बैठे अपने मोबाइल से या लैपटॉप से कर सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ मोबाइल या लैपटॉप और इंटरनेट की जरूरत होगी। यह सभी जॉब्स आप घर बैठे कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है। तो अब हम बिना समय गवाए जानते है कोनसे है वह ऑनलाइन जॉब्स जो आप कर सकते है।

घर बैठे जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें

घर बैठे जॉब्स के लिए अप्लाई करने के लिए आप Apna Jobs को डाउनलोड कर सकते है। इस ऍप में आपको काफी सारे जॉब्स के बारेमे अपडेट मिलती है। इसमें आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते है। घर बैठे जॉब्स पाने के लिए Apna Jobs को Download करें और इसपर अपना फ्री अकाउंट बनाये।

लेकिन इस पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले अगर आप घर बैठे जॉब और ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में जानना चाहते हैं, तो मैं आपको सुझाव दूंगा की, आप Litehindi Blog को जरूर विजिट कीजिएगा

घर बैठे जॉब कैसे करें

दोस्तों मैं आपको सबसे पहले घर बैठे किये जाने वाले जॉब्स ये बारेमे में बताऊंगा। इसके बाद मैं आपको बताऊंगा की आप इन जॉब्स के लिए अप्लाई कहा कर सकते है यानि यह जॉब आपको कैसे मिल सकता है यह मैं आपको बाद में बताऊंगा। तो इस आर्टिकल को आप आखिर तक पढ़ते रहिये तो सबसे पहला हम जॉब देखते है।

1. Content Writing

दोस्तों सबसे पहला जो जॉब आप घर बैठे कर सकते है वह है Content Writing का इसमें आपको क्लाइंट को Content Writing करके देनी होगी। Content Writing के वैसे बहोत से टाइप्स है जैसे Blog Writing, Script Writing, Copywriting यह सभी चीज़े Content Writing में ही आती है। आप इसमें से कोई भी एक चीज़ सिख कर उसे क्लाइंट को देने शुरू कर सकते है।

Content Writing सीखने के लिए आप कुछ Youtube के Videos देख सकते है। मैं एक Video का लिंक निचे देता हु जिसे देख कर आप Content Writing अच्छे सीख सकते है। पर आप सिर्फ एक वीडियो देख कर Content Writing नहीं सीख सकते है। इसके लिए आपको प्रैक्टिस करनी होगी आप प्रैक्टिस करने के लिए खुद का Blog भी बना सकते है।

इसी के साथ बात करे की Content Writing करके आप कितने पैसे कमा सकते है। तो इसमें कुछ Fix नहीं है आप जितना काम करेंगे उस हिसाब से आपको यहाँ पैसे मिलेंगे। पर आप मान सकते है की आप अगर 1000 Words का आर्टिकल लिख कर किसी को देते है। तो इसके बदले में आपको 250 से 300 रुपये मिल सकते है और मैं यह सुरुवात के साथ रहा हु।

जैसे जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता है आपको वैसे वैसे ज्यादा पैसे मिलना शुरू होते है। Content Writing में अगर आपको बाहर के देश के क्लाइंट मिलते है तो आपको उस केस में अच्छे पैसे देखने को मिलते है। पर फिर भी आप इस काम से महीने के 30 हज़ार आराम से कमा सकते है। जो की एक फुल टाइम काम करके अच्छी इनकम हम कह सकते है।

2. Social Media Management

Social Media Manager भी एक आज के समय में अच्छा जॉब है। इस काम में आपको क्लाइंट या कंपनी के social media को manage करना होगा। manage से मतलब है की आपको उनके सोशल मीडिया के लिए आपको पोस्ट डालनी होगी साथ में आपको पुरे social media को देखना होगा।

इसमें आपका मेन काम कंपनी की सोशल मीडिया की प्रेसेंस को बढ़ाना होगा। Social Media Management करने के लिए आपको social media की जानकरी होना बहोत जरूरी है। इसके लिए आप कोई Social Media Marketing का कोर्स भी कर सकते है। आप Skillshare जैसे प्लेटफार्म से इसका कोर्स कर सकते है। वही बात करे की इसमें आप कितने पैसे कमा है।

इसकी तो आप महीने के 30 हज़ार बड़ी आसानी से कमा सकते है। आप अगर सुरुवात में अकेले 3 क्लाइंट के साथ ही काम करते है। तो आप महीने एक क्लाइंट से 10 हज़ार चार्ज कर सकते है इस हिसाब से आप महीने के 30 हज़ार कमा सकते है। आप सुरुवात में अकेले से काम कर सकते है बाद में जैसे जैसे आपका काम बढ़ता है। आप अपने साथ अलग लोग रखकर अपनी एक छोटी टीम बना सकते है।

3. Video Editing

दोस्तों, आज का समय में Videos का है यानि मेरा मतलब है की Video Content Creators का है। इसी वजह से Videos को Edit करने वाले लोगो की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गयी है। तो आप भी यैसे में एक Video Editor की जॉब कर सकते है यह भी एक यैसा Job है जिसे आप घर बैठे कर सकते है। इसमें आपको ज्यादा क्लाइंट नहीं चाहिए सिर्फ आपको कम क्लाइंट से रेगुलर काम मिलना चाहिए।

Video Editing सीखने के लिए आप कोई Online Course कर सकते है। मैं आपको सलाह दूंगा की आप ऑनलाइन Youtube से फ्री में Video Editing सीख सकते है। Video Editing करने के लिए आपको एक Laptop की जरूरत होगी। आप कोई भी Laptop से सकते है जिसमे i3 या i5 prosessor हो जिसमे आपका Filmora की मदत से आप बड़ी आसानी से Video Editing कर सकते है।

दोस्तों बात करे की आप Video Editing से महीने के कितने पैसे कमा सकते है उसकी तो आप महीने के 20 से 25 हज़ार सुरुवात में कमा सकते है। आप अगर किसी के लिए Full Time Video Editing का काम करते है। तो आप फ्री टाइम में Freelancing करके भी Video Editing करके पैसे कमा सकते है।

4. Freelancing

दोस्तों आप घर बैठे जॉब में Freelancing भी कर सकते है अब जिन लोगो को Freelancing क्या है? यह नहीं पता है। तो इसके ऊपर हमने एक डिटेल आर्टिकल लिखा है उसे आप जरूर पढ़े। मैं आपको शार्ट में बता देता हु की Freelancing क्या है? यह एक तरह का जॉब ही होता है पर आप किसी एक इंसान के लिए यह जॉब नहीं करते यानि आप एक अकेले इंसान अलग अलग लोगो के साथ एक Freelancer बनकर काम करते है।

Freelancer बनने के लिए आपको सबसे पहले एक स्किल की जरूरत होगी। अब आपके पास कोई भी स्किल हो सकती है जैसा मैंने आपको अभी ऊपर कुछ स्किल्स बताई है उनमे से भी अगर आपमें कोई स्किल है। तो आप एक Freelancer बन सकते है आपके पास अगर कोई स्किल नहीं है। तो आप कोई स्किल सीख भी सकते है जो आप आगे क्लाइंट को दे भी सकते है।

दोस्तों बात करे की freelancing में महीने के कितने पैसे कमा सकते है। तो Freelancing में कुछ कह नहीं सकते है की आप महीने के कितने पैसे कमा सकते है। यह पूरा डिपेंड करता है की आप किस तरह का काम करते है। पर फिर भी मैं आपको बता दू की आप महीने के 15 से 20 हज़ार Freelancing से कमा सकते है।

5. Virtual Assistant

Virtual Asistant की भी काफी ज्यादा डिमांड बढ़ गयी है। दोस्तों आपमें से काफी सारे लोगो के लिए Virtual Asistant ये वर्ड बिलकुल नया होगा। तो हम सबसे पहले जानते है की ये Virtual Asistant का मतलब क्या होता है। नॉर्मल Assistant होता है उसे समझो नॉर्मल जो नार्मल Assistant होता है वह क्या काम करता है।

नार्मल Assistant आपके छोटे मोटे काम संभालता है जैसे आपकी meeting schedule करना इसके अलावा आपके छोटे मोटे काम जो आप टाइम की कमी से खुद नहीं कर सकते है। वह काम आपके लिए एक Assistant करता है इसी तरह से Virtual Assistant भी आपके ऑनलाइन काम संभालता है।

Virtual Assistant बनने के लिए आपको ज्यादा स्किल की जरूरत नहीं है। आपने organizational skills,Communication,Time-management जैसी स्किल्स आपके अंदर होनी चाहिए। अब बात करे की Virtual Assistant बनकर आप महीने के कितने पैसे कमा सकते है।

तो Virtual Assistant पैसे Per Hour के हिसाब से चार्ज करते है और मार्केट में आज लोग 5 से 10 डॉलर एक घंटे के चार्ज करते है। आप किसी के लिए सिर्फ 2 घंटे ही काम करते है तो आप दिन में 500 से 1000 रुपये कमा सकते है।

अगर आप घर बैठे लाखों रूपये कमाना चाहते हैं। तो आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इस पोस्ट से जानकारी ले सकते हैं |

6. Web Developer

दोस्तों आप अगर Coding करना जानते है और आपको Web Languages आती है। जैसे Html, Css, Java Script,Php ये सब आपको आती है। तो आप एक Web Developer की घर बैठे जॉब कर सकते है। आज के समय में IT Industry में यैसी बहोत सी कंपनियां है जो अपने एम्प्लोयी को Ghar Baithe Job करने की फैसिलिटी लेती है।

इस Job में आपको कंपनी के लिए Software Coding करनी होगी। इसके लिए आपको Coding आना जरूरी है पर अगर आपको Coding नहीं आती है। तो आप Coding सीख कर ये जॉब कर सकते है आपको अगर Coding सीखनी है। तो आप online coding करना सीख सकते है इसके लिए मैं कुछ वेबसाइट बताता हु। जहा से आप online coding करना सीख़ सकते है।

Online Coding सीखने के लिए वेबसाइट कोनसी है?

  • CODECADEMY
  • UDEMY
  • W3SCHOOLS
  • FREECODECAMP

दोस्तों अब हम बात करते है की Coding की जॉब से आप घर बैठे कितने पैसे कमा सकते है। दोस्तों Web Developer की सैलरी आपको काफी अच्छी देखने को मिलती है। पर जैसा मैंने आपको बताया की आपको सुरुवात में कम सैलरी देखने को मिलेगी जैसे आपको सुरुवात में 30 हज़ार से 40 हज़ार तक सैलरी मिल सकती है। पर जैसे जैसे आप Coding में Advance होंगे वैसे वैसे आपकी सैलरी बढाती रहेगी।

7. Voice Over

आज के समय में आप अगर Voice Over में इंट्रेस्ट रखते है तो आप एक Voice Over की जॉब भी कर सकते है। इसमें आपको सिर्फ इतना करना है जो आपको क्लाइंट की तरफ से Script मिलती है। उस Script को आपको अपने आवाज से अच्छे से बोलना है इसे ही Voice Over कहते है। इसकी डिमांड आज के समय में इस लिए भी बड़ी है किउ की आज Animation के Videos लोग ज्यादा देखना पसंद करते है।

तो Animation के Videos में आवाज देने के लिए लोगो को Voiceover आर्टिस्ट की जरूरत पड़ती है। इस काम को करने के लिए आपको किसी बड़ी स्किल की जरूरत नहीं है। Voice Over का काम करने के लिए सिर्फ एक ही बात है की आपकी आवाज अच्छी होनी चाहिए। अगर आपकी आवाज अच्छी है तो आप Voice Over का काम बड़े आसानी से कर सकते है।

दोस्तों बात करे की Voice Over के काम से आप कितने पैसे कमा सकते है। तो आप script के 500 से 1000 रुपये चार्ज कर सकते है। इसी हिसाब से आप पकड़ सकते है की आप दिन में जितने script का Voice Over करेंगे उतने आपको पैसे देखने को मिलेंगे। दोस्तों अगर आपको Voice Over का काम आता है तो आप खुद का Youtube Channel भी स्टार्ट कर सकते है।

8. Dropshipping

Dropshipping ये जॉब तो नहीं है पर ये घर बैठे काम करके पैसे कमाने का अच्छा तरीका है। Dropshipping में आपको खुद का एक Ecommerce Store खोलना पड़ता है जो आप WordPress या Shopify जैसे प्लेटफार्म से बड़ी आसानी से खोल सकते है। Dropshipping में आपको खुद से प्रोडक्ट खरीदकर Stock करने की जरूरत नहीं होती है। आप Dropshipping में आप प्रोडक्ट की इमेजेज किसी सप्लायर से लेते है।

वह Images आप अपने Store में लगाते है और अपने Store की मार्केटिंग करते है। जब आपके Store को कोई विजिट करता है और वहा से कुछ आर्डर करता है। तो वह आपकी आर्डर ऑटोमैटिक आपके सप्लायर के पास चली जाती है। जो बाद में उस प्रोडक्ट को आपके कस्टमर को डिलीवरी करता है। इस तरह से काम करता है Dropshipping का काम यह Job नहीं है पर यह एक अच्छा तरीका है।

जिससे आप ऑनलाइन घर बैठे काम करके पैसे कमा सकते है। इसमें आपको सुरुवात में पैसे इन्वेस्ट करने पड़ सकते है। जैसे आप WordPress Hosting, Shopify या Domain Buy करेंगे पर इस काम को बहोत से लोग कर रहे है इसे आप भी करके पैसे कमा सकते है। इस काम से लोग महीने के लाखो रुपये कमा रहे है पर इसमें रिस्क भी है किउ की आपको सुरुवात में खुद के पैसे से एड्स रन करनी पड़ती है।

9. Blogging

दोस्तों अब ये जो मैं आपको काम बता रहा हु ये Job नहीं है पर ये घर बैठे काम करके अच्छे पैसे कमाने के तरीके है। इसमें Blogging भी आता है अब जिन लोगो को Blogging क्या है? ये पता नहीं है उन्हें मैं बता देता हु की Blogging में आप Content Writing करके उसे सर्च इंजन कैसे Google इनमे रैंक करते है। Blogging करने की सबसे बड़ी वजह ये है की यह Passive Income देती है।

Passive Income से मेरा मतलब है की जब तक आपके ब्लॉग में लोग आते रहेंगे। तब तक आपको अपने Blog से Earning होती रहेगी अब अभी आप इसी लाइव example से समज सकते है। जैसे अभी आप यह आर्टिकल पढ़ रहे है मैंने यह आर्टिकल एक बार लिखा है पर जब इसे लोग पढ़ते रहेंगे मुझे Earning होती रहेगी। तो यह मुझे Blogging का सबसे बड़ा फायदा लगता है।

Blogging करने के लिए आपको सुरुवात में थोड़े पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते है। जैसे आपको Blog बनाने के लिए hosting की जरूरत पड़ती है। अगर आप भी अपना Blog बनाना चाहते है पर आपको Blogging के बारेमे कुछ भी जानकरी नहीं है। तो हम आपको Blog बनाने के लिए मदत से कर सकते है।

इसके लिए आपको हमे Email पर Contact करना होगा। हम आपको ब्लॉग बनाने के लिए पूरी मदत करेंगे।

10. Youtube

आज के समय में लोग Youtube Channel बनाकर अच्छे पैसे कमा रहे है। आप भी अगर घर बैठे क्या करे यह सोच रहे है और आपके अंदर कोई स्किल है जो आप लोगो को सीखा सकते है। तो आप भी अपना एक Youtube channel बना सकते है पर इसमें बहोत से लोग कहते है। हमारे अंदर तो कोई स्किल नहीं है तो हम किस चीज़ के Videos बनाये।

तो मैं आपको बता दू की आप Youtube पर आपको जिस चीज़ में इंट्रेस्ट है उस चीज़ के Youtube पर Videos बना सकते है। Youtube के Videos आप अपने मोबाइल से भी बना सकते है इसके लिए सिर्फ आपको एक Mic खरीदना होगा साथ में Tripod इतने Equipment के साथ आप अपना Youtube Channel Create कर सकते है।

दोस्तों, बात करे की Youtube से आप महीने के कितने पैसे कमा सकते है। तो इसमें कुछ फिक्स नहीं है की आप महीने के Youtube से कितने पैसे कमा सकते है Youtube का काम आप सुरुवात में Part Time कर सकते है। जैसे जैसे इसमें Growth देखने को मिलती है आप इसे Full Time भी कर सकते है। पर Youtube भी एक अच्छा Passive Income करने का Source है।

11. Affiliate Marketing

दोस्तों आप Ghar Baithe Affiliate Marketing का काम भी कर सकते है। दोस्तों Affiliate Marketing होती क्या है हम ये सबसे पहले समझते है। Affiliate Marketing में आपका खुद का कोई प्रोडक्ट नहीं होता आप दूसरे लोगो ने जो प्रोडक्ट्स बनाये है उन्हें अपने Blog या Youtube चैनल पर प्रमोट करते है। जिसके बाद अगर वह आपके Affiliate Link से Sell होते है तो आपको कुछ परसेंटेज कमिशन देखने को मिलता है।

Affiliate Marketing की सबसे अच्छी बात ये है की इसे कोई भी कर सकता है। Affiliate Marketing करने के लिए आपमें बेसिक मार्केटिंग की स्किल्स होना बहोत जरूरी है। इसके अलावा आपको Digital Marketing की भी अच्छी जानकरी होना बहोत जरूरी है। अगर आपके पास ये दो Skills है तो आप Affiliate Marketing कर सकते है।

Affiliate Marketing से आप महीने के 20 से 30 हज़ार रुपये तक पैसे कमा सकते है। सिर्फ एक आपको सुरुवात में एक बात का ध्यान देना होगा की Affiliate Marketing कोई जल्दी आमिर बनने की स्कीम नहीं है। इसमें भी आपको अपने Affiliate Link पर ट्रैफिक लाना आना चाहिए। इसके लिए आपको कुछ Digital Skills सीखना बहुत जरूरी है। आप अगर यह स्कील्स सिख पाते है तो आप भी Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते है।

12. Digital Marketing

digital marketing की बढ़ती डिमांड को देख कर आज के समय में digital marketer की jobs की डिमांड भी काफी बढ़ गयी है। आप अगर यह स्किल सीखते है तो आपको भी इसकी जॉब घर बैठे देखने को मिल सकती है। digital marketing एक यैसी skill है जिससे आप product की मार्केटिंग कैसे करते है ये सीखते है। आप अगर digital marketing की बारेमे जानना चाहते है।

तो मैंने इसके ऊपर एक आर्टिकल लिखा हुआ है वह आप पढ़ सकते है। यही बात करे की आप अगर digital marketing में job करते है तो आपको कितनी सैलरी मिल सकती है। तो सुरुवात में आपको 15 से 20 हज़ार के बिच में सैलरी मिल सकती है पर जैसे आपकी skill improve होती है इसी तरह से आपकी सैलरी भी बढ़ती रहती है।

गूगल मुझे ऑनलाइन जॉब चाहिए

आप भी अगर गूगल पर गूगल मुझे ऑनलाइन जॉब चाहिए। इसे सर्च कर रहे इसका मतलब है की आपको जॉब की काफी जरूरत है। आप घर बैठे ऑनलाइन जॉब्स करके पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपके पास मोबाइल और इंटरनेट होना जरूरी है। आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से मैंने बताये हुए jobs कर सकते है।

क्लाइंट को ईमेल कैसे करें

दोस्तों Naukri, Indeed पर खुद को रजिस्टर करने के अलावा आप लोगो को Email पर Outreach कर सकते है। Email Outreach यह भी एक काफी अच्छा इफेक्टिव तरीका है जिसकी मदत से आप Job ले सकते है। Email से Outreach करने के लिए आपको सबसे पहले कंपनी की वेबसाइट से उसका Email Id निकालना है।

इसके बाद आपको उन्हें अच्छासा Email लिखना है जिसमे आपका नाम,एजुकेशन,जॉब डिटेल्स ये सब देना है साथ में अपना C.V भी उस mail में attach करना है। इसके बाद Email सेंड करना है बाद में कंपनी आपका मेल देखेगी और उन्हें आपकी सभी चीज़े अच्छी लगती है। तो वह आपको Ghar Baithe Job दे भी सकती है।

LinkedIn से जॉब अप्लाई कैसे करें

दोस्तों आप LinkedIn से भी Job के लिए अप्लाई कर सकते है। LinkedIn एक प्रोफेसनल सोशल मीडिया ऍप है यहाँ से आप बड़ी कंपनी के Founder से Direct Contact कर सकते है। इसके साथ Job Apply भी आप डायरेक्ट LinkedIn से कर सकते है। तो आप भी LinkedIn पर अकाउंट बना सकते है वहा से भी आपको Job देखने को मिल सकता है।

अन्य आर्टिकल पढ़े:

क्या ऑनलाइन जॉब रियल होती हैं?

ऑनलाइन जॉब बिलकुल रियल होती है पर कभी कभी कुछ लोग इसमें Scam करते है। Online Job करते वक़्त आपको एक बात का ध्यान देना है की आपको किसी को भी जॉब के नाम पर पैसे नहीं देने है।

ऑनलाइन जॉब करने के लिए कितनी पढ़ाई जरूरी है?

दोस्तों यैसा कुछ नहीं है आप अगर कम पढ़े लिखे है फिर भी आपको ऑनलाइन जॉब देखने को मिल सकता है।

Sharing is Caring

37 thoughts on “2024 में महिलाओं के लिए Ghar Baithe Jobs – (30,000 महीना)”

  1. सर मै एक फ्रीलान्सिंग का काम कंटेंट राइटर के रूप मे करना चाहता हु। क्या मैं कर सकता हु

    Reply
  2. Working from home has become increasingly popular, and if you’re wondering how to do a job while sitting at home, I’ve got you covered! With the rise of remote work opportunities, there are numerous ways to earn a living without leaving the comfort of your home. You can explore freelance work in various fields, such as writing, graphic design, programming, or virtual assistance. Another option is to seek remote job positions offered by companies across different industries. Additionally, starting an online business or offering services as a consultant are great alternatives. With the right skills, determination, and discipline, you can successfully navigate the world of remote work and enjoy the flexibility and convenience it offers. Good luck!

    Reply
  3. What a wonderful knowledge you have given, enjoyed reading it, excellent work, What is perfect explanation, Thank you for writing such content post

    Reply
  4. अगर आप Online paise कमाने की दुनिया में कदम रखने वाले है तो आपको Content Writing से शुरुआत करनी चाहिए . content writing एक बेहतरीन आप्शन हो सकता है पैसे कमाने का

    Reply

Leave a Comment