मोबाइल फ़ोन या फिर laptop computer ये हम सभी को पता है। पर आज हम जानेंगे प्रॉससेर क्या है हर एक computer या मोबाइल में प्रोसेस्सर होता है। आज हम बात करेंगे computer प्रोसेसर की जो है intel कंपनी के। दोस्तों computer प्रोसेस्सर बनाने में सबसे ज्यादा पॉपुलर है intel साथ में amd भी है पर जो सबसे ज्यादा लोग पसंद करते है वह intel की ही प्रोसेसर है।
दोस्तों intel कंपनी अपने i series के प्रोसेसर से काफी popular है वह है intel i3,i5,i7 और i9 पर अब आपको एक laptop computer लेना है। पर क्या आपको पता है की आपके लिए सबसे अच्छा प्रॉससेर कोनसा है। दोस्तों आप आगे पढ़ते रहिए मैं आपके साथ डिटेल में बात करने वाला हु।
Table of Contents
i3,i5,i7 Processor क्या है
दोस्तों, i3,i5,i7 Processor क्या है ये जानने से पहिले हम ये जान लेते है की processor क्या है। दोस्तों एक computer में processor सबसे मुख्य हार्डवेयर होता है। आप अपने computer में जो भी काम करते हो वह चाहे Game खेलना हो या फिर browser पे काम करना हो। आपको ये सब करने के लिए जरूरत होती है एक पॉवरफुल प्रोसेसर की जो आपके सारे काम बड़े आसानी से कर सके।
दोस्तों, एक इंसान है जो अपने computer या लैपटॉप में गेम नहीं खेलता वह सिर्फ इंटरनेट पे काम करता है। तो उस इंसान को पॉवरफुल प्रोसेसर की जरूरत नहीं है। फिर वह किस कारन एक पॉवरफुल प्रोसेसर में पैसे लगाए उसका काम तो ये सस्ते प्रोसेसर से भी हो सकता है।
दोस्तों यही पर आता है काम i3,i5,i7 Processor का जैसा इसके नाम ही है। i3,i5,i7 आपको ये पता चल गया होगा i3 का मतलब कम पॉवरफुल और i5 का मतलब ज्यादा पॉवरफुल पर दोस्तों यैसा भी कुछ नहीं होता। i3 के मुकाबले i5 थोड़ा पॉवरफुल होता है। पर ये भी नहीं की आपको i3 नहीं लेना अगर आप i3 और i5 compare करोगे तो आपको पता चलेगा की i3 ही अच्छा है पर असल में i5 थोड़ा पॉवरफुल होता है अब मैं आपको ज्यादा कंफ्यूज नहीं करता और आपके लिए कौनसा अच्छा प्रोसेसर है वह बताता हु।
Processor कैसे बनता है
दोस्तों आपको प्रोसेसर क्या है वह तो पता चल गया पर क्या आपको पता है की processor कैसे बनता है तो चलिये जानते है इस विडियो में।
i3,i5,i7 कोनसा अच्छा है
दोस्तों ये बात आती है आपके use करके तरीके और आपका budget क्या है इस पर अगर आप नार्मल काम करते है। जैसे youtube videos देखने के लिए या इंटरनेट इस्तेमाल के लिए या Online classes के लिए या हमारे तरह blogging करने के लिए। तो आप i3 प्रोसेसर के साथ जा सकते है। i3 10th gen प्रोसेसर आपको Dual cores देखने को मिलती है। इसमें आपको 4MB का cache मिलता है। और जो भी आपके Productivity के काम होते है ये प्रोसेसर आराम से हैंडल कर सकते है।
फिर आता है i5 और ज्यादा तर लोग intel i5 को पसंद करते है। दोस्तों अगर आपका budget 50 से 60 हज़ार रूपए है। फिर आप intel i5 के साथ भी जा सकते है। इसमें आप वह सभी काम कर सकते हो जो i3 में कर सकते हो साथ में आप Medium सेटिंग में High Graphics वाले गेम भी खेल सकते हो। अगर आपको microsoft world और exel इस्तमाल करना है वह भी आप बड़े आराम से कर सकते हो आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं आएगी।
दोस्तों फिर आता है i7 और ये प्रोसेसर भी काफी पॉपुलर और पॉवरफुल है। इसमें आपको 4-6 के बीच में cores मिलते है। आप इसमें High setting में कोई भी गेम बड़े आसानी से खेल सकते है। दोस्तों अगर आपको video editing भी करने है आप काफी आसानी से कर सकते हो। पर ये प्रोसेसर थोड़ा महंगा होता है।
दोस्तों आखिर में आता core i9 प्रोसेसर कर intel का सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर है। 10 core मिलती है। 3.70 GHz पर क्लॉक प्रोसेसर मिलता है जो बहुत ज्यादा पॉवरफुल होता है। आप कोई भी गेम ultra सेटिंग और 4k video editing बहुत ज्यादा आसानी से कर सकते हो। अगर आपको music production आता है तो आप वह भी software इसमें आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो। पर दोस्तों ये प्रोसेसर 1-2 लाख के लैपटॉप में मिलता है।
Intel Processor Gen क्या होता है
दोस्तों आपको i3,i5,i7 Processor क्या है ये अब पता चल गया है। पर जोह i3 के सामने जोह 10 या 9th Gen लिखा होता है वह क्या होता है। दोस्तों वह प्रोसेसर का genration होता है। अब दोस्तों हर साल technology बदलती रहती है। तोह intel अपने प्रोसेसर बनाने के तरीके को भी बदलता है। intel हर साल अपने प्रोसेसर को बैटरी efficience बनाता है जैसे i3 10th gen वाला प्रोसेसर i3 9th gen थोड़ा काम बैटरी इस्तेमाल करता है और भी थोड़ा फरक होता है पर यहाँ ज्यादा आपको diffrence नहीं मिलता।
Intel i3 vs i5 क्या अंतर है हिंदी
दोस्तों अब आते सबसे ज्यादा पूछने वाले सवाल पे Intel i3 vs i5 क्या अंतर है। मैंने ही आपको बताया की अगर आप पेपर पे अगर इन दोनों प्रोसेसर जो compare करोगे तोह i3 ज्यादा पॉवरफुल है i5 से पर क्या असल में यैसा है तो नहीं दोस्तों i5 में आपको ज्यादा clock speed मिलती है compare to i3. आपको i5 में 6MB का Cache मिलता है वही i3 में 3-4 MB आपको cache मिलता है. आपको i3 2 cpu threads मिलते है वही i5 में आपको 6 threads मिलते है। दोस्तों यही कुछ अंतर है Intel i3 और i5 में अगर आपको कोई सवाल हो आप comment करके हमसे जरूर पूछ सकते है।
Intel कोर क्या है
इंटेल या और कोई भी प्रोसेसर में आपको कोर देखने को मिलते है। पर क्या आपको पता है की ये Core असल में क्या होता है और कैसे काम करते है। आप आसन भाषा में कोर को प्रोसेसर के हाथ समज सकते है। जब भी प्रोसेसर के पास कोई काम आता है तो प्रोसेसर उन्हें कोर में बांट देता है। एक प्रोसेसर इतने सारे काम नहीं कर सकता तो कोर से प्रोसेसर का काम हल्का होता है।
आपका प्रोसेसर Dual Core होगा उसका मतलब है आपके प्रोसेसर के दो हाथ है quad core होगा तो 4 कोर और Octa Core में 8 कोर। कोर का काम सिर्फ उतना ही होता है की प्रोसेसर का काम हल्का करना। आपके प्रोसेसर में ज्यादा कोर होना अच्छी बात इससे आपको अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिलती है।
AMD प्रोसेसर क्या है?
जैसे Intel एक प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी है वैसे ही AMD भी लैपटॉप के लिए प्रोसेसर बनाती है। AMD की Ryzen सीरीज के काफी अच्छे प्रोसेसर मार्केट में है। आपको ये प्रोसेसर खासकर गेमिंग काफी अच्छी परफॉरमेंस ला कर देंगे।
क्या पीसी प्रोसेसर कभी खराब होता है?
दोस्तों, कोई भी चीज़ इस दुनिया कभी न कभी ख़राब जरूर होती है। मैं अगर आपसे बात करू पीसी की तो है अगर आपका पीसी का प्रोसेसर बहुत ज्यादा पुराना है तो आपको उसमे दिक्कत आ सकती है। इसका एक कारन है जैसे जैसे आप अपने पीसी को यूज़ करेंगे उसमे आप गेम खेलेंगे आपको उसमें हीट देखने को मिलेंगे और टाइम के साथ साथ ये हर किसी भी पीसी के साथ होता है तो इसलिए आपको पीसी में दिक्कत आ सकती है। पर अगर नार्मल बात करे मतलब आप ज्यादा हैवी काम नहीं करते और टाइम में पीसी को अपग्रेड करते है तो आपको मेरे हिसाब से दिक्कत ज्यादा नहीं आ सकती।
Read Also:
very nice
Thanks for you Feedback
i3 Aur i5 me Kaun sa Lena behtar hai
Gaming editing ke liye
i3 Lu ya i5
Gaming ke liye i5 is better
Bank agent BC ko laptop core i3 chalega ya koi our Lena hoga
Bhai Use Kya hai Laptop ka is baat par Depend karta hai. But Mere Hissab se Bank ke kaam ke liye i3 processor is good but aapka Budget accha hai to i5 bhi le sakte hai.
Thanks very helpfull for me …. M pahle confusion m thi . It’s time feel good…
Thanks for your Valuable Feedback.
BCA ke liye kaun sa laptop better hoga
Aap muze aapka Budget aur Usage bata sakte hai iske baad main aapko Best Laptop bata sakunga.
Bahut jyada confuse karte ho language ko jyada easy rakho. Information ko gol gol mat ghuma kar batao confusion ho jati hai
Bhai Thanks for Feedback is article ko kafi samay pahale likha tha. ab update karne ka time hai jaldi hi update hoga.