मीशो एप दोस्तों आपने भी मीशो एप के बारेमे जरूर सुना होगा। पर दोस्तों क्या आपको पता है की मीशो एप क्या है और मीशो एप से पैसे कैसे कमाए। दोस्तों ये एक यैसा ऍप है जहा से आप सामान खरीद भी सकते है और बेच भी सकते है। तो चलिए आज जानते है की मीशो एप क्या है?

Table of Contents
मीशो क्या है (Meesho App Kya Hai)
मीशो एक ऑनलाइन रेसेल्लिंग (Reselling) स्टोर है। यहाँ से आप कोई भी सामान खरीद सकते है जैसे आप किसी और वेबसाइट से खरीदते है वैसे ही कुछ आप यहाँ से कमा सकते है। इस एप की खास बात ये है यहाँ के प्रोडक्ट्स को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके। अगर वह खरीदते है तो कमीशन भी कमा सकते है। इस आप को भी आप अपने दोस्तों के साथ रेफेर कर सकते है और हर रेफेर पर १००० रूपए तक पैसे कमा सकते है।
मीशो ऍप पर आर्डर कैसे करें (Meesho par order kaise kare)
जैसा की मैंने आपको बताया की मीशो अप्प एक ऑनलाइन Ecommerce है। यहाँ आप शॉपिंग कर सकते है यहाँ आपको बाकी Ecommerce के मुकाबले प्रोडक्ट्स सस्ते मिलते है। यहाँ से आप जो भी आपके फैशन के प्रोडक्ट्स है जैसे शर्ट,पैन्ट्स,पर्स ये सब कमी कम दाम में खरीद सकते है। इस आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।मीशो अप्प को सबसे पहले आप डाउनलोड कर ले ये आप कमी लाइट वेट है। आप इसे किसी भी मोबाइल में चला सकते है। इस अप्प को डाउनलोड करने के बाद आपको इस अप्प में अकाउंट बनाना है। आप अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बना सकते है।

इसके बाद आप मीशो ऍप के होम पेज पर आयेंगे। फिर आप जो चाहे वह होमपेज पर से देख सकते है और जो खरीदना है वह खरीद भी सकते है। नहीं तो आप ऊपर दिए हुए सर्च से प्रोडक्ट सर्च भी कर सकते है। जैसे आपका प्रोडक्ट तय हो जाए फिर आप ऐड तो कार्ट ऑप्शन क्लिक करना है। उसके बाद आप आपका नाम पता के साथ आर्डर कन्फर्म कर सकते है।

Meesho App से ऑर्डर कैंसिल कैसे करें
मीशो एप पर आप कुछ आर्डर करते है और आपको अगर उसे कैंसिल करना है। तो आप वह कैसे कर सकते है वह मैं अभी आपको बताने वाला हु। जैसे आपने कोई प्रोडक्ट आर्डर किया उसे कैंसिल करने के लिए आपको प्रोडक्ट ट्रैक पेज पर जाना है। उसके बाद वहा पर आपको आपके ऑर्डर का ट्रैक पता चलेगा अगर वह आर्डर अभी तक शिप नहीं हुआ। तो आप उसे वही Cancel Order बटन पर क्लिक करके आर्डर को कैंसिल कर सकते है।
अगर आपका आर्डर shipping बता रहा है तो आप या तो जब आपको डिलीवरी बॉय का फ़ोन आएगा तब उसे कैंसिल कर सकते है। या फिर आप आर्डर पेज पर आकर आर्डर नंबर के साथ कंस्टमर केयर के साथ संपर्क करके उन्हें आपका आर्डर नंबर देके कैंसिल कर सकते है। तो दोस्तों इस तरह आप मीशो एप पर आर्डर को कैंसिल कर सकते है।
मीशो ऍप पर क्या क्या मिलता है? (Meesho par kya kya milta hai)
मीशो ऍप एक ऑनलाइन शॉपिंग ऍप है। इस पर आपको हर एक चीज़ को आप बाकी ऑनलाइन वेबसाइट से खरीदते है। वह सभी चीज़े आप मीशो ऍप से खरीद सकते है। जैसे मेन या वीमेन जे कपडे, बच्चो के कपडे, घर का फर्नीचर ये सब आपको मीशो ऍप पर मिलता है वह भी बाकी वेबसाइट से कम दाम पर।
मीशो ऍप से पैसे कैसे कमाए (Meesho se paise kaise kamaye)
मीशो एप से आप बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते है। आप इसके प्रोडक्ट्स को शेयर करके सेल लेके आते है तो आपको हर सेल पर एक कमीशन मिलता है। आप इसे रेफेर कर लोगो से डाउनलोड करवा सकते है। आपको हर एक डाउनलोड पर १००० रूपए तक पैसे मिल सकते है। आप इनके मीशो सप्लायर बन सकते है और आपके प्रोडक्ट्स को और अपनी शॉप को मीशो एप पर डाल सकते है।
Meesho App के प्रोडक्ट्स को शेयर करके पैसे कैसे कमाए
मीशो से आप प्रोडक्ट्स को शेयर कर सकते है। आप आपके पसंद के किसी चीज़ को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्स ऍप के ग्रुप में शेयर कर सकते है। अगर वहा से कोई उन प्रोडक्ट्स को आपके लिंक्स के द्वारा खरीदता है। तो उसमे आपको एक ३० परसेंट तक कमीशन मिलता है। आप इन्हे ज्यादा बेचने के लिए फेसबुक पर भी शेयर कर सकते है। आप टेलीग्राम के ग्रुप बना सकते है वह पर डील शेयर कर सकते है।
Meesho App को रेफेर से पैसे कमाए
आप मीशो एप को रेफेर करके भी पैसे कमा सकते है। जैसे अभी मैंने इस आर्टिकल में अपना रेफेर आयडी दे रखा है। वैसे आप भी आप रिश्तेदार, दोस्तों, पडोसी से ऍप को डाउनलोड करवा सकते है। इसमें आपको रेफेर करके डाउनलोड का पैसे तो मिलेंगे ही पर आपके दोस्तों अगर किसी को रेफेर करके सेल लाते है। तो उस केस में भी आपको थोड़ा कमीशन पहले दिन सेल में मिलता है।
Meesho App सप्लायर बन कर पैसे कमाए
आप आखिर में मीशो से सप्लायर बन कर पैसे कमा सकते है। सप्लायर का मतलब आप अपना सामन मीशो पर बेच सकते है। वह से आपको आपका सामन बेचने में आसनी होगी। आपको मीशो का सप्लायर बनाने के लिए मीशो सप्लायर के लिए रिजस्टर करना होगा।
मीशो का सप्लायर कैसे बने?

मीशो ऍप पर अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए। आपको सबसे पहले मीशो अप्प का सप्लायर बनाना होगा। इसके लिए आपको supplier.meesho.com पर जाना होगा। इसके बाद आपको वह एक मोबाइल नंबर एंटर करने का ऑप्शन मिलेगा। वहा पर आपको अपना मोबाइल नंबर ऐड करना है। आपको सबसे पहले मीशो ऍप पर खुद को रजिस्टर करना होगा।
आपको मीशो का सप्लायर बनने के लिए GST नंबर,Pan Card,Bank Account इनकी जरूरत होगी। आपको उसके बाद उसी पेज पर निचे एक ऑप्शन मिलेगा खुद को रजिस्टर करने का। आपको सबसे पहले अपने बिज़नेस का नाम मोबाइल नंबर,Email और बिज़नेस की केटेगरी ये डालना है।
इसके बाद आपको थोड़ी आपकी डिटेल्स पूछी जाएंगी जैसे आप रिटेलर है या डिस्ट्रीब्यूटर। आपके प्रोडक्ट्स की प्राइस रेंज क्या है? क्या आप इससे पहले किसी ऍप सेल्लिंग करते थे। यैसे सवाल का आपको जवाब देना है और निचे रजिस्टर बटन पर क्लिक करना है। बस बाद मीशो आपको कांटेक्ट करके आगे की चीज़े बतायेगा।
मीशो कितने दिनों में पैसे लौटाता है
मीशो ऍप से अगर आप कुछ सामन आर्डर करते है। किसी कारन आपको वह नहीं पसंद आता तो आप इसे वापस कर सकते है। आपको अपने पैसे ५ से ६ दिन में आपके बैंक अकाउंट मिल जायेंगे। अगर आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है। तो आप मीशो ऍप के कस्टमर केयर से भी बात कर सकते है।

तो दोस्तों इस तरह काम करता है मीशो एप अब आपको पता चल गया होगा कैसे मीशो क्या है और इससे कैसे पैसे कमाए। आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।
Read More:
ट्रेडिंग कैसे शुरू करे जानकारी
मीशो एप से कितना कमा सकते हैं?
मीशो एप से आप बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते है। आप प्रोडक्ट्स को रेफेर एंड अर्न करना चाहते है। तो आप १००० रूपए दिन तक कमा सकते है। पर इसमें आपको पैसे सिर्फ तब मिलेंगे आपका प्रोडक्ट खरीदता है।
मीशो ऍप किस देश का है?
मीशो ऍप भारत का बनाया है इसे Sanjeev Barnwal जी बनाया है।