अगरबत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करें (2024)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है अगरबत्ती का बिज़नेस कैसे शुरू करे इसके बारेमें। हमारे देश में अगरबत्ती का उपयोग बहुत ज्यादा किया जाता है। इस बिज़नेस में आपको बहुत ही कम लागत में अच्छा मुनफा हो सकता है। इस बिज़नेस के बारेमे मैं आपको बहुत सी जानकरी देने वाला हू।

Table of Contents

अगरबत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करें?

अगरबत्ती का बिज़नेस एक काफी अच्छा और कम रिस्क वाला बिज़नेस है। अगरबत्ती बिज़नेस को आप छोटे और बड़े दोनों लेवल से शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को आप चाहे तो घर से भी शुरू कर सकते है। आप इस बिज़नेस को अगर बड़े लेवल से शुरू करते है। तो आपको इसके लिए जगह की जरूरत होगी और आपको मशीन की भी जरूरत पड़ेगी।

सबसे पहले बिज़नेस शुरू करने से पहले मैं आपको एक बार बता देता हू की अगरबत्ती भी बहुत से प्रकार की होती है। सबसे पहले नार्मल अगरबत्ती,परफ्यूम अगरबत्ती,मॉस्क्वीटो अगरबत्ती ये सब अगरबत्ती के प्रकार है। आपको सबसे पहले ये देख लेना है की आपको किस तरह की अगरबत्ती लेनी है।

अगरबत्ती बिज़नेस की मार्केट रिसर्च कैसे करे

सबसे पहले आपको अगरबत्ती बिज़नेस की मार्केट रिसर्च करनी है। आज के समय में बहुत से बड़ी कंपनी की अगरबत्ती मार्केट में उपलब्ध है। इस बीच आपको अगरबत्ती का बिज़नेस करने के लिए आपको कुछ अलग करना होगा। आप ये सब इस बिज़नेस के मार्केट रिसर्च से पता लगा सकते है। आपको सबसे पहले ये देखना है मार्केट में किस तरह की अगरबत्ती बिक रही है।

उस हिसाब से आपको अगरबत्ती बनाने की प्रक्रिया शुरू कर सकते है। मार्केट रिसर्च में आपको पता चल जायेगा की किस किंमत कैसे प्रकार की अगरबत्ती उपलब्ध है। आप उनसे अच्छी अगरबत्ती बना सकते है और बेच सकते है। कुल मार्केट रिसर्च में आपको मार्केट की गैप और जरूरत का अंदाजा आता है।

अगरबत्ती बनाने के लिए रॉ मटेरियल कोनसे है

  • चारकोल पाउडर
  • जिगात पाउडर
  • सफ़ेद चिप्स पाउडर
  • चन्दन पाउडर
  • बांस स्टिक
  • परफ्यूम
  • डीइपी
  • पेपर बॉक्स
  • रैपिंग पेपर
  • कुप्पम डस्ट

अगरबत्ती बनाने का मटेरियल कहां मिलता है

  • इस बिज़नेस के लिए जो आपको रॉ मटेरियल चाहिए वह आपको मार्केट आसानी से मिल सकता है। अगरबत्ती बनाने का कच्चा माल कहां मिलता है? आपको चारकोल पाउडर ऑनलाइन अमेज़न से मिल सकता है। आपको बाकी सब सामन भी ऑनलाइन मिल सकता है। आप चाहे तो यैसे ही इंडिया मार्ट से अगरबत्ती बनाने का रॉ मटेरियल सस्ते दाम में खरीद सकते है।
  • आप चाहे तो अगरबत्ती बिज़नेस या इस रिलेटेड बिज़नेस के कुछ मार्केट होते है। वह से भी इसके रॉ मटेरियल को खरीद सकते है।

अगरबत्ती बनाने की मशीन कोनसी है

अगरबत्ती बनाने के लिए आपको कुछ मशीन की जरूरत होगी। इसमें सबसे पहले आयेगी आपकी अगरबत्ती बनाने की मशीन बाद में अगरबत्ती की सामग्री को मिक्स करने की मिक्सर मशीन और अगरबत्ती सुखाने की मशीन।

  • मैन्युअल अगरबत्ती मशीन (Mannual Agarbatti Machine)

मैन्युअल अगरबत्ती मशीन आपको कम किंमत में मिल जाती है। ये मशीन को चलाने के लिए आपको बिजली की जरूरत नहीं होती। आप इस मशीन को चलने के लिए पैडल का उपयोग करते है। यह मशीन १ घंटे में ३ से ४ किलो तक अगरबत्ती बना सकती है। इस मशीन की किंमत आपको अमेज़न पर १२,००० रुपए तक पड़ सकती है।

  • सेमि आटोमेटिक मशीन (Semiautomatic Machine)

सेमीऑटोमैटिक मशीन ये मशीन बिजली से चलती है। इस मशीन की अगरबत्ती बनाने की क्षमता काफी ज्यादा होती है। यह मशीन १ घंटे में १० किलो तक अगरबत्ती बना सकती है। इस मशीन को भी आप अमेज़न से खरीद सकते है इस मशीन की किंमत आपको ८० हज़ार से १ लाख पड़ सकती है।

  • अगरबत्ती पाउडर मिक्सर मशीन (Agarbatti Powder Mixer Machine)

आपको अगरबत्ती बनाने से पहले उसका एक बेस बनाना होगा। इसके लिए आपको एक अगरबत्ती मिक्सर मशीन की भी जरूरत होगी। इस मशीन आप अगरबत्ती बनाने जो बेस होगा वह आसानी से बना सकते है। इस मशीन को इस्तेमाल में लेने के लिए आपको चारकोल पाउडर,वुड पाउडर,जिगात पाउडर और केमिकल पाउडर इनको मशीन में डालना है।

आप इन सब का प्रमाण आपके हिसाब से रख सकते है। ये सब करने के बाद आपको मशीन को शुरू करना है थोड़े टाइम बाद इसमें से आपका अगरबत्ती का बेस बन कर आयेगा। इस मशीन को भी ऑनलाइन खरीद सकते है इसकी किंमत ३० हज़ार तक पड़ सकती है।

  • अगरबत्ती सुखाने की मशीन (Agarbatti Dryer Machine)

आपको आखरी मशीन की जरूरत होगी वह है अगरबत्ती सुखाने की मशीन। जब आपके पास मशीन से अगरबत्ती बन कर आये तो उसे सुखाने के लिए आपको इस मशीन की आवश्यकता होगी। जब अगरबत्ती आपके पास बन कर आये तो उन्हें जल्दी सुखाने की जरूरत होती है। आप इस मशीन से ८ घंटे में १२० किलो तक अगरबत्ती सूखा सकते है। इस मशीन की किंमत लगभग २५ से ३० हज़ार तक है।

अगरबत्ती बनाने का फार्मूला (Agarbatti banane ka tarika in hindi)

  • अगरबत्ती बनाने के लिए आपको सबसे पहले 1kg चारकोल पाउडर,1kg जिगात पाउडर,1kg वुड पाउडर इसको मिला लेना है। इन सबको आपको मिक्सर मशीन में पानी मिला कर डालना है। उसके बाद मिक्सर मशीन को शुरू कर लेना है।
  • उसके बाद जब आपका अगरबत्ती बनाने का मिश्रण बन कर आये तब उसे बम्बू स्टिक की जरूरत होगी। आप बम्बू स्टिक्स को अगरबत्ती बनाने के मशीन में बताये हुए ठिकान पर रखे। इसके बाद आपके अगरबत्ती बन तैयार होगी उन्हें आपको सुखाने के लिए ड्रायर मशीन में डालना है। अगर आपके पास अगरबत्ती सुखाने की मशीन नहीं है तो आप धुप में भी सूखा सकते है।
  • आखिर में अगरबत्ती बन कर तैयार होने के बाद। आप उन्हें खुशबूदार बनाने के लिए परफ्यूम में भिगोना पड़ेगा। इस तरह से आपके अगरबत्ती बन कर तैयार होती है। बस इसमें आपको एक बात का ध्यान देना है की जब आप अगरबत्ती सुखाते है तो उन्हें ठीक से सुखाये।

अगरबत्ती बिज़नेस में कितनी इन्वेस्टमेंट की जरूरत है

अगरबत्ती के बिज़नेस में आपकी इन्वेस्टमेंट इस बात निर्भर करती है। की आप किस लेवल पर इस बिज़नेस को शुरू करते है। इसमें अगर आप घर से बिना किसी मशीन के इस बिज़नेस को शुरू करते है। अगरबत्ती अपने हाथ से बनाते है और धुप में अगरबत्ती सुखाते है। आप इस बिज़नेस को बिना किसी मशीन के करते है तो आप इसे २० हज़ार से भी शुरू कर सकते है

अगर आप इस बिज़नेस को थोड़े बड़े लेवल पर शुरू करना चाहते है। तो इस बिज़नेस में आपको ३ लाख तक इन्वेस्टमेंट लग सकती हैं। इसमें आपकी १ लाख की सेमि आटोमेटिक अगरबत्ती बनाने की मशीन, ३० हज़ार की मिक्सर मशीन, ३० हज़ार तक अगरबत्ती सुखाने की मशीन। बाकी सामन जैसे पाउडर ये सब आपका १० से १५ हज़ार में आयेगा तो यैसे आपका बिज़नेस ३ लाख की इन्वेस्टमेंट शुरू हो सकता है।

अगरबत्ती बिज़नेस में लाइसेंस कोनसे लगते है

इस बिज़नेस के लिए आपको वैसे तो किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं है। पर आप अपने बिज़नेस को MSME (Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises) के तहत दाखल कर सकते है।

अगरबत्ती बिज़नेस में कितनी जगह की जरूरत है

आपको इस बिज़नेस को करने के लिए 1000 स्क्वायर फ़ीट की जगह की जरूरत होगी। आपको इतनी जगह की जरूरत है जहा आप अपनी मशीन और बाकी सामन को सुरक्षित रख सके। अगर अभी आप बिज़नेस शुरू कर रहे है या आपके घर में ही जगह है। तो आप इसे घर से भी शुरू कर सकते है।

अगरबत्ती की पैकजिंग कैसे करे

अगरबत्ती बिज़नेस में आपको अगरबत्ती के पैकेजिंग पर खास ध्यान देना है। आप इसके लिए प्लास्टिक या पुट्ठा इसका इस्तेमाल कर सकते है। आप मार्केट से इसके लिए पैकिंग बॉक्स बनवा सकते है या प्लास्टिक पर अपना ब्रांड नेम प्रिंट करके पैक कर सकते है। इसके लिए आपको पैकिंग मशीन की जरूरत होगी जो काफी सस्ती मिल जाती है। आप अपनी अगरबत्ती को अच्छे से पैक करना है।

अगरबत्ती को मार्केट में कैसे बेचे

अगरबत्ती पैकिंग होने के बाद आप अगरबत्ती को मार्केट में बेच सकते है। अब आप ये सोच रहे होंगे की अगरबत्ती को मार्केट में कैसे बेचे। अगरबत्ती को आप डायरेक्ट दूकान पर बेच सकते है। आप कम किंमत में शुरु में ज्यादा अगरबत्ती देकर शुरू में अगरबत्ती दूकान पर उपलब्ध करा सकते है। इसमें ग्राहक का भी फायदा उन्हें कम किमत में ज्यादा अगरबत्ती मिलती है।

आप चाहे तो किसी डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा भी अगरबत्ती बेच सकते है। इसमें पर डिस्ट्रीब्यूटर के मार्जिन का भी आपको ध्यान रखना है। आप दूसरे ब्रांड के लिए भी अगरबत्ती बना सकते है। जैसे मार्केट में कोई पहले से अगरबत्ती की कंपनी है उन्हें आप अगरबत्ती हमसे बनवाने को बोल सकते है। अगर वह हा बोलते तो आपका काम इस तरह शुरू हो सकता है।

अगरबत्ती बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करे

आपको किसी भी बिज़नेस को अगर करना है तो उसकी मार्केटिंग करनी पड़ती है। बिना मार्केटिंग अगर किसी को आपके प्रोडक्ट के बारेमे पता ही नहीं है तो कैसे खरीदेगा। तो अगरबत्ती बिज़नेस की मार्केटिंग आप ऑफलाइन ऑनलाइन दोनों तरीको है। आप अगर बाकी बड़े अगरबत्ती ब्रांड को देखे तो टीवी और अख़बार में एड्स देते है। पर आप शुरू में आप इनमे एड्स नहीं दे सकते किउ की इसमें ज्यादा इन्वेस्टमेंट लगती है।

आप शुरू में न्यूज़पेपर में छोटी ऐड दे सकते है। जो की काफी सस्ती होती है जैसे जैसे आप बिज़नेस ग्रो मार्केटिंग में और पैसे इन्वेस्ट कर सकते है। आप शॉप पर अपना एक कटआउट भी रख सकते है। अगर कोई अगरबत्ती खरीदने शॉप पर जाता है तो उसे आपका कटआउट बहार मिलता है। तो आपकी अगरबत्ती खरीदने चांस बढ़ जाते है।

अगरबत्ती बिज़नेस में प्रॉफिट कितना हो सकता है

अब हम बात करते है की बिज़नेस में आपको कितना प्रॉफिट हो सकता है। इस बिज़नेस में आपका प्रॉफिट मार्जिन ३० से ४० परसेंट तक होता है। अगर आप अपना सभी एक्सपेंस निकाल देते है फिर भी आपको इतना प्रॉफिट मार्जिन बचता है।

इसका मतलब आप महीने में १ से १.५ लाख की भी शुरू में सेल करते है। तो आप इस बिज़नेस से ५० से ६० हज़ार महीना कमा सकता है। आपको सिर्फ ज्यादा सेल पर ध्यान देना है।

1 किलो अगरबत्ती बनाने में कितना खर्च आता है?

१ किलो अगरबत्ती बनाने के लिए आपको कम से कम ३० से ४० रूपए तक खर्चा आता है।

अगरबत्ती बनाने में क्या क्या सामग्री लगता है?

चारकोल पाउडर,जिगात पाउडर,सफ़ेद चिप्स पाउडर,चन्दन पाउडर,बांस स्टिक,परफ्यूम ये सब सामग्री लगती है। इसके अलावा आपको अगरबत्ती बनाने की मशीन,मिक्सर मशीन और ड्रायर मशीन की आवश्यकता होती है।

Sharing is Caring

Leave a Comment