Content Creator कैसे बने और इससे पैसे कैसे कमाये

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इस digital के ज़माने में आज हर कुछ काम ऑनलाइन ही हो रही है। आज के समय में business प्रोडक्ट्स और सर्विस को sell भी ऑनलाइन ही रहे है साथ में उनकी marketing भी ऑनलाइन ही हो रही है। इसी में आज बहोत से यैसे content creators आगये है जो ऑनलाइन सोशल मीडिया अपना कंटेंट पोस्ट करके अपना एक personal brand बनाकर पैसे कमा रहे है।

तो आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की content creators क्या है और आप कैसे खुद content creators बन सकते है। पिछले आर्टिकल में हमने आपसे बात की थी Digital Marketing आप कैसे कर सकते है। digital marketing का एक पार्ट content creation तो इस आर्टिकल हम जानेंगे की content creator आप कैसे बन सकते है।

content creator क्या है?

तो हम सबसे पहले जानते है की content creator क्या होता है और यह किसे कहते है। तो content creator यैसे लोग होते है जो अपना original content बनाते है और बाद में उसे किसी एक प्लेटफार्म में upload करके पैसे कमाते है। content creator अपना content अलग अलग फॉर्मेट में बनाते है।

जैसे video, images, audio, text ये सब content creation के फॉर्मेट है। content creator का content बनाने का main फोकस लोगों की ज़िंदगी में value ऐड करना होना चाहिए। value का मतलब यह है की आपके content से लोगों की कुछ प्रॉब्लम सोल्व होनी चाहिए या नहीं तो उन्हें सीखने के लिए कुछ मिलना चाहिए।

तो content बनाने का के प्रोसेस को हम कहते है content creation और जो उस content को बनाता है उसे हम हम content creator कहते है। content creation से आप पैसे भी कमा सकते है पर इसके लिए आपके पास traffic, views, followers ये सब होना चाहिए कहने का मतलब यह है की आपके पास ऑडियंस होनी चाहिए तभी आप content से पैसे कमा सकते है।

content creator बनकर पैसे कैसे कमाए

अब आपने जान लिया की content creator कौन लोग होते है अब हम जानते है की content creator बनकर पैसे कैसे कमाए। ये सवाल आज हर कोई पूछता है की मैं content creator बनकर कैसे पैसे कमा सकता हु। तो content creator बनकर आप अच्छे पैसे कमा सकते है पर सबसे पहले इसमें आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है।

इस काम में हो सकता है की आपको शुरू के कुछ महीने पैसे भी ना मिले। तो अगर आप एक content creator बनाना चाहते है तो आपके अंदर काफी patience होना चाहिए इसी के साथ आपके अंदर सीखने के भी चाह होनी चाहिए किउ की एक content creator बनने के लिए आपके अंदर कुछ skills होना बहुत जरूरी है। अब हम जानते है की आप content creator बनकर कैसे पैसे कमा सकते है।

  1. तो content creator बनके पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका है Ads से पैसे कमाना। अब आप अगर Youtube पर अपने Videos बनाते है तो आप वहा से जो पहली Earning है वह ads से ही कर सकते है।
  2. दूसरा तरीका यहाँ Sponsorship से पैसे कमाने का है आप अगर एक content creator है तो ब्रांड आपको contact करेंगे की आप उनके प्रोडक्ट्स का एक प्रमोशन अपने चैनल या अकाउंट पर कर दो।
  3. तीसरे तरीके में आप खुद के प्रोडक्ट्स भी अपने followers को बेच सकते है। जैसे आप अगर Finance के content creator है तो आप खुद का एक कोर्स या ebook बनाकर पैसे कमा सकते है।
  4. इसके अलावा अगर बात करू तो आप affiliate marketing करके भी एक content creator की तरह earning कर सकते है।

content creator कैसे बने पूरी जानकरी

अब earning कर सकते है यह जानकर तो आपमें से बहोत से मेरे भाइयों को लग रहा होगा की मैं भी content creator बनाना चाहता हु। तो अब हम जानते है की आप content creator कैसे बन सकते है। तो मैं आपको बता दू की आज के समय में हर कोई इंटरनेट की मदत से content creator बन सकता है।

1. Niche

content creator बनने के लिए आपको सबसे पहली अपनी एक Niche डिस्कवर करनी होगी। niche का मतलब यह है की वह कोनसा टॉपिक है जिसपर आप अपना content बनाने वाले है। niche का चुनाव करना लोगों के लिए काफी मुश्किल होता है। पर मैं आपको बता देता हु niche हमेशा यैसी choose करनी चाहिए।

जिसमे आपको knowledge+experience+passion ये सब हो। आपको अगर Cricket में intrest है और Finance का कंटेंट बनाने लग गए तो आप ज्यादा दिन तक ये नहीं कर पाएंगे। इससे अच्छा ये है की आपको जो चीज़ अच्छी लगती है आप उसी चीज़ में अपना content बनाना शुरू कर दे।

2. Platform

एक बार आपकी niche फाइनल होने के बाद आपको ये देखना है की आप इस content को किस प्लेटफार्म पर डालना चाहते है। जैसे youtube, facebook, instagram शुरू में आपको एक ही प्लेटफार्म पर फोकस करना है। प्लेटफार्म आपको यह देख कर decide करना है की आप content किस तरह का बनाना चाहते है।

जैसे अगर आप long videos बनाना चाहते है तो youtube को देख सकते है। आप अगर short video बनाना चाहते है तो instagram और youtube दोनों में ही कर सकते है। आप अगर images शेयर करना चाहते है तो instagram और facebook आपके लिए अच्छे प्लेटफार्म हो सकते है।

3. Tools

एक बार आपका प्लेटफार्म तय होने के बाद आपको कुछ tools की जरूरत होगी। अब यह tools कुछ ज्यादा महंगे नहीं है। जो जरूरी tools है वह तो आपके पास होंगे ही जैसे mobile और intenet ये तो आपके पास होंगे ही। कुछ tools जैसे mic अगर आप videos बनाना चाहते है और एक tripod ये सब tools आपको खरीद लेने है।

4. Content बनाना शुरू करें

अब जो हमारा next step आता है इसमें हमे content बनाना शुरू कर देना है। अब आपको एक बात ध्यान में देनी है की content post करते वक़्त आपको हमेशा quality content पर ध्यान देना है। एक बात जो सबसे improtant है वह यह की आपको अपनी consistency बनानी होगी। आप अगर हफ्ते में 3 बार video या post जो भी कंटेंट हो अगर बनाते है।

तो अपनी consistency पर हमेशा बनाते रहे अगर आप रोज एक video बनाते है तो रोज का एक ही डालें। आप अगर प्लेटफार्म पर consistent कंटेंट अपलोड नहीं करेंगे तो आपकी growth कभी नहीं होगी। मैंने बहोत से यैसे लोग देखे है जिनका content भी quality है पर वह consistent न होने के कारण आज उनका downfall हो गया है।

इसी के साथ अपने कंटेंट का SEO करने पर भी ध्यान दे अगर आप video बनाते है या blog पर अपना content डालते है। तो आपको SEO करने पर भी काफी ध्यान देना है आपने कितना भी अच्छा कंटेंट बनाया पर वह लोगों तक पोहच ही नहीं रहा तो आप पैसे नहीं कमा पायेंगे तो अपने Content की Marketing भी काफी जरूरी चीज़ है।

content creation से कितने पैसे कमाए जा सकते है

जैसा हमने आर्टिकल की शुरुवात में देखा की आप एक content creator बनकार काफी तरीको से पैसे कमा सकते है। अब हम जानते है की आप महीने के कितने पैसे कमा सकते है। तो इसका जवाब है की it depend यह तय करता है की आप किस तरह का content बनाते है और आपके content को कितने लोग पसंद और देखते है।

आप अगर content creation में अपने 6 महीने से 1 साल देते है तो आप पैसे कमाना शुरू कर सकते है। जब आपका traffic, views, followers ये सब बढ़ेंगे वैसे ही आप ज्यादा पैसे कमाने लग सकते है। आज के समय में Bloggers, Youtubers, Instagram Creator लाखों में income करते है अपने content creation business से।

अन्य आर्टिकल पढ़े:

Content Marketing क्या है?

content marketing का मतलब है की अपने content की मदत से अपने products या services की marketing करना। content marketing यह marketing करने अच्छा तरीका है पर इसमें आपको results मिलने में काफी समय लग सकता है।

क्या हम मोबाइल से content बना सकते है?

आज के समय में हर कोई content बना सकते है। आप अपने मोबाइल से इंटरनेट की मदत से कंटेंट बनकर उसे अपलोड करके पैसे कमा सकते है।

Sharing is Caring

Leave a Comment