Chat GPT से पैसे कैसे कमाये – Chat GPT Se Paise Kaise Kamaye

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों, दुनिया काफी तेज़ी से आगे बढ़ रही है इसी में ही Technology भी काफी तेज़ी से बढ़ रही है। इसी में अभी कुछ दिन पहले Open AI कंपनी द्वारा लॉन्च किये गए Chat GPT की हर तरफ चर्चा हो रही है। अब यह नयी Technology होने की वजह से लोगों इसके बारेमे ज्यादा पता नहीं है। इसी वजह से आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की Chat GPT क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये।

Chat GPT se paise kaise kamaye

Chat GPT क्या है?

हम सबसे पहले बात करते है की chat gpt क्या है? इसके बाद हम काम की बात यानि इससे पैसे कैसे कमाए। इसके बारेमे जानेंगे तो सबसे पहले जानते है की यह chat gpt क्या है? तो chat gpt एक software है जो open ai नाम की कंपनी द्वारा बनाया गया है। Open AI यह कंपनी Elon Musk द्वारा शुरू की गयी थी पर अभी Elon इस कंपनी का हिस्सा नहीं है।

chat gpt एक तरह का chatbot है जिसका full form (Generative Pre-training Transformer) होता है। अब Chatbot का मतलब यह है की आप chat gpt से chat कर सकते है यानि आप chat gpt से कुछ सवाल पूछ सकते है। chat gpt को आप google assistant जैसा समज सकते है पर यह google assistant से थोड़ा अलग है। google assistant से आप सिर्फ सवाल पूछ सकते है पर chat gpt से आप सवाल तो पूछ ही सकते है।

पर इसके अलावा chat gpt से आप कुछ काम भी करवा सकते है। जो आप google assistant से नहीं करवा सकते है। google assistant आपका सिर्फ बेसिक काम ही कर सकता है। पर chat gpt एक नयी technology है इससे आप कुछ अपने काम भी करवा सकते है। तो यह google assistant से भी थोड़ा एडवांस निकल जाता है।

Chat GPT और Google में क्या अंतर है?

अब आप सोच रहे होंगे की Chat gpt और google में क्या अंतर है। तो मैं आपको बता दू की chat gpt और google में कुछ ज्यादा अंतर नहीं है। chat gpt एक chatbot है और google दूसरी तरफ एक सर्च इंजन है दोनों का ही काम लोगों के सवाल का जवाब देना है। पर google सवाल का जवाब खुद से नहीं देता बल्की उसके index के वेबसाइट से देता है। इसी के साथ गूगल डायरेक्ट answer ना देकर वेबसाइट को रैंक करता है।

इसके user के हाथ में होता है की उसे google में से रैंक हुई किस वेबसाइट से जानकरी लेनी है। इस तरह से कुछ काम करता है google वही chat gpt खुद से जवाब देता है अभी तक हमे यह नहीं बता की chat gpt के data source क्या है? इसके अलावा chat gpt एक chatbot होने की वजह से यह website रैंक नहीं करता बल्की खुद से text के फॉर्मेट में जवाब देता है।

Chat GPT से पैसे कैसे कमाये

अब हमने chat gpt क्या है? ये तो जान लिया पर अब हम जानेंगे की हम chat gpt से पैसे कैसे कमा सकते है। अब आपने बहोत से लोगों से सुना होगा की आप chat gpt से पैसे कमा सकते है। पर मैं आपको बता दू की आप डायरेक्ट अभी chat gpt से पैसे नहीं कमा सकते है। पर मैं आपको कुछ यैसे तरीके बताता हु जिसकी मदत से आप chat gpt को यूज़ करके और थोड़ी अपनी खुद की मेहनत करके पैसे कमा सकते है।

1. Script Writing करके पैसे कमाए

जैसा मैंने आपको बताया की chat gpt से आप अपने कुछ काम भी करवा सकते है। तो आप इसी में chat gpt से अपने या अपने क्लाइंट के वीडियोस की script लिखवा सकते है। script लिखते वक़्त एक बात का ध्यान रहिये की script डायरेक्ट कॉपी पेस्ट मत कीजिये।

आप डायरेक्ट भी chat gpt से script लिखवा सकते है पर मैं आपको सुझाव दूंगा की आप chat gpt को research के लिए यूज़ कीजिये script लिखने के लिए। chat gpt research के लिए और raw script format का एक अच्छा tool कहा जा सकता है।

2. Keyword Research की सर्विस

आप chat gpt की मदत से keyword research की service प्रोवाइड करके पैसे कमा सकते है। आप सभी को पता ही होगा की youtube और blog post के लिए हमे keyword research करने की जरूरत पड़ती है। इसके लिए हम chat gpt का इस्तेमाल कर सकते है। सिर्फ आपको chat gpt पर लिखना होगा की आपको किस topic के related keyword research करनी है।

इसके बाद chat gpt आपको उस topic के ऊपर keywords के ideas देता है। जो आप खुद का content create करके उस content से पैसे कमा सकते है या इसके अलावा आप अपने क्लाइंट के लिए keyword research की सर्विस प्रोवाइड करके भी उससे पैसे कमा सकते है। इस तरीके में आपको chat gpt की काफी help मिल सकती है।

3. Coding की सर्विस देकर

आप chat gpt से कोई tool भी बनवा सकते है अगर आपको कोई tool बनाना है कर आपको coding की knowledge नहीं है। तो आप chat gpt को tool कैसे बनाये इसके बारेमे पूछ सकते है। chat gpt को आपको tool बनाने के लिए लगने वाले code को बनाकर दे सकता है। साथ में आपको गाइड भी कर सकता है की online tool कैसे बनाते है।

आप यह tool खुद के लिए भी बनवा सकते है इसके अलावा आप इसकी सर्विस भी प्रोवाइड करवा सकते है। आप इसके अलावा इन Tools की coding script को ऑनलाइन वेबसाइट पर सेल भी कर सकते है। ऑनलाइन यैसे बहोत से प्लेटफार्म है जहा यह सब tools की script खरीदी और बेचीं जाती है। आप वहा पर unique tools की script chat gpt से बनाकर सेल कर सकते है।

4. Questions के Answers देकर

आप दूसरे लोगों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब देकर भी पैसे कमा सकते है। ऑनलाइन आज यैसे बहोत से forums है जहा लोग रोज अपने सवाल डालते है। आप इन्ही सवाल के जवाब chat gpt की मदत से देकर affiliate marketing करके पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले लोगों के सवाल ढूढने होंगे इसके लिए आप Quora का इस्तमाल कर सकते है।

Quora पर आपको काफी सवाल मिलेंगे इसके बाद आपको इन सवालो में यैसे सवाल देखने है। जिसके जवाब में आप कोई भी affiliate product प्रमोट कर सकते है। कुछ यैसे सवाल जो किसी प्रोडक्ट के रिलेटेड में हो तो आप उस सवाल को chat gpt को पूछ कर उसका जवाब copy करके Quora में दे सकते है। इससे आप affiliate marketing करके पैसे कमा सकते है।

5. Copywriting

आप copywriting की सर्विस प्रोवाइड करके भी chat gpt की मदत से पैसे कमा सकते है। इसमें आपको सबसे पहले copywriting के क्लाइंट ढूढने होंगे इसके बाद उन्हें किस चीज़ के ऊपर copywriting चाहिए ये देखना होगा। इसके बाद आपको chat gpt से copywriting करवाके उन क्लाइंट को वह copywriting डिलीवर करनी होगी। इसमें सिर्फ एक बात का ध्यान रखिये की आप भले की copywriting chat gpt से करवा रहे है।

पर आपको फिर भी chat gpt की knowledge होनी चाहिए। यह इस लिए की chat gpt से मिस्टेक हो सकती है उसे रिव्यु करने के लिए आपको copywriting की स्किल आना बहोत जरूरी है। इसके अलावा आपकी copywriting को एक human touch देने के लिए भी आपको copywriting आना जरूरी है।

अन्य पढ़े:

Chat GPT फ्री सॉफ्टवेयर है?

chat gpt अभी के टाइम में एक फ्री software है इसे आप openai की वेबसाइट से फ्री में इस्तमाल कर सकते है। पर ये कितने दिन तक फ्री रहेगा यह हमे नहीं पता है।

Chat GPT से नुकसान किसे हो सकता है?

Chat GPT एक यैसा सॉफ्टवेयर है जो किसी भी technical काम को कुछ समय में कर सकता है। इसका नुकसान कहा जाये तो कुछ Coding करने वाले लोगों हो सकता है।

Sharing is Caring

Leave a Comment