10000 रुपयों से कौनसा बिजनेस करें (Business Ideas under 10000 Ruppes)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

नमस्कार दोस्तों, खुद का बिज़नेस करने की इच्छा आज के समय में हर किसी इंसान में है। देखा जाए तो बिज़नेस करने की इच्छा होनी भी चाहिए किउ की बिज़नेस ही एक यैसी चीज़ है जो आपको लाइफ में फ्रीडम दे सकता है। अब बिज़नेस शुरू करने में जो सबसे पहली समस्या आती है वह है बिज़नेस करने के लिए पैसे न होना।

अब वैसे तो आप कम पैसो में भी अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है। पर आज मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप 10000 रुपयों से अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है। अब आज के समय में 10000 रुपये बिज़नेस करने के लिए तो कोई भी अफ़्फोर्ड कर सकता है पर आपके पास अगर 10000 रुपये भी नहीं है।

तो आप टेंशन मत लीजिये मैं इसी में आपको कुछ बिज़नेस आइडियाज यैसे बताऊंगा जो इससे कम में भी शुरू हो सकते है। तो चलिए अब बिना time waste किये हम इस लिस्ट में आगे बढ़ते है।


Business Ideas under 10000 Ruppes

10000 में कौनसा बिजनेस करें

1. Laundry Services

जो सबसे पहला बिज़नेस आईडिया है जो आप 10,000 से कम से शुरू कर सकते है उस बिज़नेस का नाम है Laundry Services अब अगर मैं आपको सीधी भाषा में बताऊ। तो इसे हम कपडे इस्त्री का बिज़नेस कहते है। इसमें आपको लोगों के कपडे इस्त्री करके देने होंगे जिसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे।

अब इस बिज़नेस में बात करे की कितनी इन्वेस्टमेंट की जरूरत है। तो इस बिज़नेस के लिए आपको press यानि इस्त्री की जरूरत होगी साथ में एक फवारा जो आप मार्केट में 100 रुपये का खरीद सकते है। इस तरह से इस बिज़नेस को आप शुरू कर सकते है और इसे आप शुरू में अपने घर से ही शुरू कर सकते है।

2. Freelance Content Writing

दोस्तों, आप अगर थोड़ा बहोत भी Content Writing की बारेमे जानते है तो आप freelance के तौर पर दूसरे लोगों के लिए content writing कर सकते है। इसमें आपको एक लैपटॉप की जरूरत पड़ सकती है या आप शुरू में आपके पास जो मोबाइल है उससे भी सुरुवात कर सकते है।

आप अगर मोबाइल से नहीं करना चाहते तो एक उसी पैसों से सेकंड हैंड लैपटॉप ले सकते है। इसके अलावा आपको इंटरनेट की जरूरत होगी जो मेरे हिसाब से आपके पास होगा ही तो इतने चीज़ो के साथ आप content writing की सुरुवात कर सकते है।

content writing का काम लेने के लिए आप Fiverr और Upwork जैसी वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर कर ले। इसके बाद आपको वहा से आर्डर मिलना शुरू हो जायेंगे।

3. Start a Affiliate Blog

इसके अलावा दोस्तों आप खुद का Affiliate blog बना सकते है जिसमें आप affiliate products को रिव्यु कर सकते है। इसके लिए आपको उन products को खरीदने की कोई जरूरत नहीं है। आप थोड़ी अपनी रिसर्च करके प्रोडक्ट्स को recommend and review कर सकते है। इसमें बात करे की आपको investment कितनी लग सकती है।

तो Affiliate blog बनाने के लिए आपको सिर्फ domain और hosting की जरूरत पड़ती है। आपको अगर एक अच्छा hosting लेनी है तो मैं आपको Namecheap Shared Hosting लेने को कहूंगा एक तो यह काफी affordable है साथ में यह hosting काफी fast भी है।

affiliate blog बनाने के बाद आपको उसमे Article डालने है जो आप खुद से बड़ी आसानी से लिख सकते है। जैसी ही आप थोड़े आर्टिकल लिखते है इसके बाद आपकी site गूगल में रैंक होना शुरू होती है। इसके बाद गूगल से आपको फ्री में ट्रैफिक भी मिलेगा और वहा से आपकी affiliate link से लोग चीज़े buy भी करेंगे।

4. Naste ki Dukan

दोस्तों अगर आपके पास 10000 की investment है तो आप अगला बिज़नेस नास्ते की दुकान का कर सकते है। अब आज आप गली गली में नास्ते की दुकान देख रहे होंगे इसकी वजह ये है की लोग बाहर नास्ता करना पसंद करते है। इसी वजह से आप भी खुद की नास्ते की दुकान खोल सकते है।

इसमें मुख्य तरह से आप समोसा कचोरी या पोहा का नास्ता रख सकते है। आप चाहे तो दुकान की जगह एक ठेले से भी अपने बिज़नेस की सुरूवात कर सकते है। इसमें एक बात खास ये है की अगर आप अच्छी क्वालिटी का नास्ता बनाते है। तो आपके रेगुलर कस्टमर भी बन सकते है इस तरह से आप इस बिज़नेस को कर सकते है।

5. Pan ki Dukan

आज के समय में pan की दुकान का भी बिज़नेस काफी अच्छे से चल रहा है। आपको अगर बिज़नेस करने की इच्छा है पर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है यानि आप 10 हज़ार रुपये अपने बिज़नेस में इन्वेस्ट कर सकते है। तो आप एक खुद की pan की दुकान या खोका शुरू कर सकते है।

इस बिज़नेस की खास बात ये है की इसमें आपको ग्राहक बहोत ज्यादा देखने को मिलेंगे। आज के समय में हर कोई पान और अन्य चीज़ो का सेवन करते है। इसमें आपको लागत कम और मुनाफा ज्यादा देखने को मिल सकता है। इसका कारण ये है की पान में जो चीज़े पड़ती है वह महंगी होती है।

इसके अलावा आज लोगों में special pan की भी काफी ज्यादा डिमांड है। आपको अगर पान की दुकान का बिज़नेस कैसे करे इसके बारेमे ज्यादा जानकरी चाहिए तो हमारा आर्टिकल पढ़ सकते है।

6. Hand Bags Making

आज के समय में Hand Bags का business भी काफी अच्छा चल रहा है। आप अगर सिलाई करना जानते है तो आप hand bags बनाकर उन्हें ऑनलाइन सेल कर सकते है। hand bags में मार्केट से कपडा लाकर उनकी bags बनानी होती है जिसे आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन भी सेल कर सकते है।

आप अगर खुद की शॉप भी शुरू करते सकते है जिसमे आप hand bags, travel bags, school bags बना सकते है। बेसिक तरह से बताया जाए तो आप खुद का सिलाई के काम रिलेटेड बिज़नेस शुरू कर सकते है। जो आपको 300 से 400 रुपये रोज का कमा कर दे सकता है।

7. Aam ka Achar Business

हमारे देश में लोग खाने के साथ आम का आचार भी काफी पसंद करते है। वही बात करे घर के बने आचार की तो वह तो लोग और भी ज्यादा पसंद करते है। तो यैसे में आप भी अपना आम का आचार बनाने का बिज़नेस जो है शुरू कर सकते है। इसमें investment की अगर बात करे तो इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी नहीं लगती है।

इस बिज़नेस में आपकी इन्वेस्टमेंट आम,आचार मसाला,तेल इन जैसे चीज़ो में लगने वाली है। रही बात की आप आम का आचार बेच कहा सकते है तो आप इसे अपने घर के आसपास के लोगों को बेच सकते है। आप चाहे तो किसी और के लिए भी आम का अचार बनाने का काम कर सकते है।

8. Youtube Channel

दोस्तों अगर आपके पास बिज़नेस करने के लिए थोड़े भी पैसे नहीं है। मतलब आप जीरो रुपये से बिज़नेस करना चाहते है। तो आप एक Youtube चैनल create कर सकते है Youtube पर चैनल बनाने के लिए आपको कोई पैसे नहीं लगते है। आप Youtube पर फ्री में अपना चैनल बनाकर उसपर वीडियोस upload कर सकते है।

Youtube की खास बात ये है की एक तो इसमें आपको इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है। जब आपके पास व्यूज आने लगेंगे उसके बाद 1000 subscriber और 4000 घंटो का watch time पूरा होने के बाद Youtube आपके चैनल को monitize कर देता है। Youtube videos बनाने के लिए आपको एक मोबाइल और एक सस्ते mic की जरूरत है।

आप अगर सुरुवात कर रहे है तो आप मोबाइल से ही वीडियोस बना सकते है। जो मोबाइल आपके पास अभी होगा ही और वीडियोस upload करने के लिए चाहिए इंटरनेट जो jio के बाद से हर किसी के पास है। आप अगर थोड़े पैसे इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप एक mic और tripod में कर सकते है। इतनी इन्वेस्टमेंट के साथ आपका youtube चैनल शुरू हो जाता है।

9. tiffin service

हमारी लिस्ट में नववे नंबर पर tiffin service का बिज़नेस है। अब इस बिज़नेस की कितनी डिमांड है मुझे आपको बताने की जरूरत नहीं है। आप अगर शहर में रहते होंगे तो आपको पता ही होगा की Student और Job करने वाले लोगों को अच्छे tiffin की जरूरत होती है। तो अगर आप भी यह बिज़नेस करते है तो आपको अच्छा प्रॉफिट हो सकता है।

इस बिज़नेस में अगर बात करे की आपको इन्वेस्टमेंट कितनी लग सकती है। तो इस बिज़नेस में आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है। जो भी आपको सामग्री चाहिए वह ज्यादा तर आपके घर में ही देखने को मिल जाती है। आपको जरूरत है तो कुछ tiffin box की जो आप अपने हिसाब से खरीद सकते है।

इस बिज़नेस में अगर आपको महीने के 20 ग्राहक भी मिलते है जो आपको प्रति ग्राहक 3000 देते है। तो आप एक महीने में 60000 रुपये कमा सकते है। एक और अच्छी बात ये की यह Recurring Business है यानि एक ग्राहक आपसे महीनों महीनों तक tiffin देता रहेगा अगर आप अच्छा खाना बनाते रहेंगे।

10000 रुपयों से बिज़नेस करने का फायदा

  • दोस्तों कम पैसो में बिज़नेस करने का सबसे पहला फायदा ये है की आपको बिज़नेस के लिए लोन लेने की जरूरत नहीं है।
  • आज के समय में 10000 रुपये कोई भी खुद का बिज़नेस करने के लिए इन्वेस्ट कर सकता है।
  • दोस्तों कम पैसो में बिज़नेस करने का और एक फायदा ये है की कल को अगर वह बिज़नेस नहीं चला तो आपका ज्यादा नुकसान नहीं होगा। जिसकी वजह से आपकी रिस्क कम होती है।

हमारे अन्य आर्टिकल:

10000 रुपयों में घर पर कोनसा बिज़नेस करे?

आप 10,000 में Content Writing और Freelancing जैसे काम घर पर कर सकते है।

क्या कम पैसों में बिज़नेस किया जा सकता है?

बिलकुल आप कम पैसो से बिज़नेस कर सकते है।

Sharing is Caring

Leave a Comment