इंटरनेट से पैसे कैसे कमाये (2024) | Internet se Paise Kaise Kamaye

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इंटरनेट की वजह से पूरी दुनिया बदल चुकी है। आज छोटे से छोटा काम लोग इंटरनेट के जरिये करते है। चाहे वह सामान ऑनलाइन ऑर्डर करना हो या खाना ऑर्डर करना हो। सभी चीज़े आज इंटरनेट की मदत से होते है। इसी इंटरनेट से आप पैसे भी कमा सकते है।

आज इंटरनेट के करोड़ो यूजर होने की वजह से ऑनलाइन पैसे कमाने के नए नए रास्ते खुल चुके है। इस आर्टिकल में मैं आपको इंटरनेट से पैसे कमाने के कुछ तरीके बताऊंगा। इन तरीकों से आप अपने मोबाइल या इंटरनेट की मदत से घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमा सकते है।

इंटरनेट से पैसे कमाए जा सकते है

आप इंटरनेट के महीने के लाखो रुपये कमा सकते है। इंटरनेट से बिलकुल पैसे कमाए जा सकते है। पर इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आपके पास स्किल होना जरूरी है। आप में अगर स्किल होगी तभी आप इंटरनेट से पैसे कमा सकते है। इंटरनेट से पैसे कमाना कोई get rich quick scheme नहीं है।

इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आपको टाइम देना होगा। इसके अलावा आपको चीज़ो को सीखना होगा। इंटरनेट की दुनिया में पैसे काफी ज्यादा है। इंटरनेट से आप लाखो लोगों तक पोहच सकते है। तो इंटरनेट में काफी ज्यादा पावर है। अब इसकी मदत से पैसे कैसे कमाने है। इस बारेमे हम एक एक करके बात करेंगे।

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाये


1. Freelancing

इंटरनेट से अच्छे पैसे कमाने का जो सबसे पहला तरीका है वह Freelancing है। Freelancing में आप किसी कंपनी में काम नहीं करते है। आप इसकी जगह अलग अलग कंपनी के साथ काम करते है। Freelancing का सबसे बड़ा फायदा यह है। आप अपने हिसाब से काम कर सकते है। आप जहा चाहते है वहां बैठकर काम कर सकते है।

Freelancing करने के लिए आपके पास कोई स्किल होना जरूरी है। तो आप सबसे पहले कोई स्किल सीख़ सकते है। content writing, video editing, graphic design, coding यह कुछ डिमांडिंग स्किल है। जिन्हे सीखकर आप freelancing शुरू करके पैसे कमा सकते है।

freelancing करने के लिए आपको सिर्फ लैपटॉप या मोबाइल और इंटरनेट की जरूरत होती है। freelancing की मदत से लोग आज के समय इंटरनेट से फुल टाइम करियर बना रहे है। तो आप freelancing को भी कम मत समझिये।

2. Youtube Channel

आप youtube channel बनाकर भी इंटरनेट से पैसे कमा सकते है। youtube पर आज काफी सारे creator अपने वीडियोस बनाकर पैसे कमा रहे है। तो आप भी अपने पसंद के टॉपिक पर अपनी नॉलेज शेयर कर सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ एक मोबाइल और बेसिक mic की जरूरत होगी।

मोबाइल से वीडियो बनाकर आप उसे मोबाइल से ही एडिट कर सकते है। एडिट करने के बाद आप इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है। इस वीडियो का अच्छे से seo करके इसपर एक thumbnail भी लगा सकते है। तो इसके बाद आपके यूट्यूब वीडियो पर व्यूज आना शुरू होंगे।

जैसे आपके चैनल पर 1000 subscriber और 4000 घंटो का watch time पूरा होता है। तो youtube आपके कंटेंट को monetize कर देता है। इसके बाद जो आपके वीडियोस पर एड्स आते है। तो उनमें से कुछ पैसे आपको मिलते है। इस तरह से आप यूट्यूब की मदत से पैसे कमाते है।

यूट्यूब पर और भी काफी तरीके होते है पैसे कमाने के जैसे स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग, प्रोडक्ट सेलिंग इन जैसे काफी तरीकों से पैसे कमाए जा सकते है। पर एड्स से काफी सारे क्रिएटर पैसे कमा रहे है। तो आप यूट्यूब पर से भी पैसे कमा सकते है।

3. Instagram Influencer

आप इंस्टाग्राम पर एक Influencer बनकर भी पैसे कमा सकते है। आज के समय में इंस्टाग्राम काफी पॉपुलर ऍप बनता जा रहा है। instagram पर आज सबसे ज्यादा young जनता है। तो यैसे में आप instagram पर content बनाकर पैसे कमा सकते है। इसमें भी आपको सबसे पहले यह देखना होगा।

आप किस टॉपिक पर कंटेंट बनाना चाहते है। instagram पर सबसे ज्यादा नयी जनरेशन मौजूद है। तो आप उसके हिसाब से कंटेंट बना सकते है। इंस्टाग्राम पर ज्यादातर comedy और entertainment वाला कंटेंट चलता है। इसके साथ ही आप infotainment कंटेंट भी यहाँ पर बना सकते है।

instagram influencer बनने के लिए आपको सिर्फ मोबाइल की जरूरत होती है। आप मोबाइल से ही वीडियोस बनाकर उन्हें एडिट करके अपलोड कर सकते है। instagram पर अभी reels कंटेंट काफी चल रहा है। तो आप ज्यादा से ज्यादा reels बनाये। इससे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट जल्दी ग्रो होने के चांस होते है।

instagram पर आप brand promotion से पैसे कमा सकते है। instagram पर आपको reels bonus से भी पैसे मिलते है। इसके अलावा आप खुद के digital products बनाकर उन्हें प्रमोट कर सकते है। तो इंस्टाग्राम से भी पैसे कमाने के काफी तरीके है।

ध्यान में रखिये की अगर आपके पास व्यूज या ट्रैफिक है। तो काफी तरीको से उसे monetize कर सकते है। आप ज्यादा जानकारी के लिए content creator कैसे बने इसे पढ़ सकते है।

4. Blogging

इंटरनेट से पैसे कमाने का अगला तरीका blogging है। आप blogging से भी इंटरनेट से पैसे कमा सकते है। आप अगर blog क्या है? यह नहीं जानते है। तो मैं आपको बताता हु ब्लॉग एक वेबसाइट ही होती है। आप ब्लॉग पर कंटेंट डालते है। जो लोग गूगल जैसे सर्च इंजन पर सर्च करते है।

इसके बाद आप blog का seo करते है। तो वह सर्च इंजन में रैंक करता है। जैसे वह सर्च इंजन में रैंक करता है। तो आपको आपके ब्लॉग पर फ्री में seo का ट्रैफिक मिलता है। इसके बाद आप एड्स से अपने ब्लॉग को monetize करवा सकते है। blog बनाना आज के समय में काफी आसान हो चूका है।

इसके लिए आपको कोई कोडिंग की नॉलेज की जरूरत नहीं है। आप जैसे हमारा ब्लॉग देख रहे है। इसी तरह का ब्लॉग wordpress पर बना सकते है। इसके लिए आपको होस्टिंग की जरूरत होगी। जो आप 2000 से 3000 से खरीद सकतें है। blogging में पैसे कमाने के लिए आपको काफी टाइम देना पड़ता है।

पर blogging आपको काफी समय तक पैसे देती है। तो इंटरनेट से पैसे कमाने का मेरा पसंदीदा तरीका blogging है। blogging में आपको चेहरा दिखाने की जरूरत भी नहीं है। आप अपने लैपटॉप और इंटरनेट की मदत से ब्लॉग मैनेज कर सकते है।

5. Affiliate Marketing

आप इंटरनेट से बिना इन्वेस्टमेंट पैसे कमाना चाहते है। तो आप affiliate marketing से पैसे कमा सकते है। affiliate marketing एक लीगल बिज़नेस है। इसमें आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते है। जब वह प्रोडक्ट आपकी लिंक से बिक जाता है। तो आपको एक कमीशन मिलता है।

जब आप किसी कंपनी के affiliate program को ज्वाइन करते है। तो आपको वहां से लिंक देखने को मिलती है। तो आपको उसी unique link को प्रमोट करना होता है। जब उस लिंक से कोई प्रोडक्ट को लेता है। तो आपको उसके बदले में कमीशन मिलता है। आप इंटरनेट पर content बनाकर affiliate marketing कर सकते है।

इसके लिए आपको थोड़ी digital marketing की नॉलेज होनी चाहिए। आप अपने digital marketing के स्किल की वजह से ही affiliate marketing कर सकते है। affiliate sales करने के लिए आपको product के रिलेटेड content बनाना होगा।

जैसे आप products reviews, product comparison इस तरह का कंटेंट बना सकते है। आपको अपने content से लोगों के सवालों का जवाब देने की कोशिश करनी है। तो लोग उनके सवाल सर्च इंजन पर सर्च करते है। तो वहां से वह आपके वेबसाइट पर आ सकते है। इसके बाद आपका review या article पढ़कर वह products खरीद सकते है।

अन्य पढ़े:

Sharing is Caring

Leave a Comment