Upstox se Paise Kaise Kamaye – Upstox ऍप से पैसे कैसे कमाये

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में आपका बहोत बहोत स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की कैसे आप Upstox से पैसे कमा सकते है। आज के समय में सब कुछ चीज़े ज्यादातर ऑनलाइन हो चुकी है। इसी वजह से बहोत से लोग घर बैठे ही ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है। तो आप भी अगर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो इस वाले आर्टिकल को आखिर तक पढ़ते रहे।

Upstox एक ऑनलाइन ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट कंपनी है। इसकी मदत से आप शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर सकते है। आज हम जानेंगे की कैसे आप इसी ऍप की मदत से महीने के 30 हज़ार से 50 हज़ार कमा सकते है। तो चलिए बिना टाइम वेस्ट किये हम जानते है कैसे Upstox की मदत से हम Earning कर सकते है।

Upstox क्या है और इसका इस्तमाल क्या है?

दोस्तों, सबसे पहले हम ये जान लेते है की Upstox क्या है? तो मैं आपको बता दू की Upstox एक ऑनलाइन ट्रेडिंग ऍप है। Uptsox में आप अपना डीमैट अकाउंट खोलकर ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट कर सकते है। Upstox की सबसे अच्छी बात ये है की यह एक मेड इन इंडिया ऍप है। इससे आप अगर स्टॉक मार्किट में अपने पैसे इन्वेस्ट करते है।

तो इसमें आपको 20 रुपये ब्रोकरेज लगता है वह भी आप अगर Intraday Trading और Option Trading करते है तो नहीं तो आपको फ्री में डिलीवरी में शेयर खरीदने का ऑप्शन भी Upstox में मिलता है। इसी के साथ आप अगर Intraday Trading करते है तो आपको इसमें 5X तक का Leverage देखने को मिलता है। इसी वजह से आप अगर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए भी कोई ऍप देख रहे है। तो Upstox एक अच्छा Trading and Demat Account का Platform है।

Upstox ऍप का इस्तेमाल

  • Upstox से आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते है।
  • Upstox से आप Intraday Trading,F&O Trading कर सकते है।
  • Upstox से आप Mutual Fund में निवेश कर सकते हैं।
  • Upstox की सबसे अच्छी बात ये है की इसका एक Refferal Program है। जिसके जरिये आप Refer and Earn की मदत से Upstox को अपने दोस्तों को Refer करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

Upstox se paise kaise kamaye

अब हम बात करेंगे की Upstox से पैसे कैसे कमाये जाते है। जैसा मैंने आपको थोड़ी देर पहले बताया की Upstox एक शेयर मार्किट रिलेटेड ऍप है। तो इसी वजह से आप Upstox के जरिये बहोत से तरीके से पैसे कमा सकते है। मैं आपको हर एक तरीका बताने वाला हु जिसकी मदत से आप Upstox से पैसे कमा सकते है। तो चलिए अब हम डिटेल में जानते है Upstox से पैसे कमाने के कुछ तरीके।

Join Telegram Group

1. Refer and Earn

Upstox से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका है Refer and Earn इसकी मदत से आप Upstox से अच्छे पैसे कमा सकते है। अब ये काम कैसे करता है ये मैं आपको बताने वाला हु। आप जैसे ही अपना Upstox पर डीमैट अकाउंट खोलते है। इसके बाद आप अपने दोस्तों को Upstox का ऍप Refer कर सकते है। Refer का मतलब ये है की आप इस ऍप की लिंक अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।

Upstox पर अकाउंट बनाने के बाद आपको Refer करने के लिए एक Unique लिंक देखने को मिलती है। जो कुछ इस तरह की दिखती है https://link.upstox.com/DwpP इस तरह की एक Unique लिंक आपको अपने Upstox में देखने को मिलेगी। आप इस लिंक को अगर अपने दोस्तों के साथ शेयर करते है या किसी के साथ भी इस लिंक को शेयर करते है।

तो अगर आपकी लिंक से कोई Upstox डाउनलोड करता है और उस पर अकाउंट बनाता है। तो आपको Upstox की तरफ से एक Refferal Income देखने को मिलती है। अब बात करे की यह Refferal Amount कितनी होती है तो यह कुछ फिक्स नहीं होती। Upstox कभी आपको एक अकाउंट खोलने पर 1200 रुपये देता है इसके अलावा कभी 100 रुपये भी देता है। इस तरह से आप Upstox की मदत से Refer करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आपको सबसे पहले Upstox ऍप डाउनलोड करना होगा। आप Upstox को निचे की गयी लिंक से Download कर सकते है। इस लिंक से आप अगर Upstox डाउनलोड करेंगे और उस पर अकाउंट बनायेंगे तो हमे भी Refferal Income होगी जिसकी मदत से हम आपको यैसी ही जानकरी देते रह सकते है।

2. Upstox Sub Broker बने

Refer and Earn इसके बाद आप Upstox Sub Broker बन कर भी अच्छी कमाई कर सकते है। Upstox ने ये नया प्लेटफार्म लॉन्च किया सभी Influncers और Creators के लिए इसमें आप खुद को Upstox Sub Broker के तौर पर रजिस्टर कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको Upstox Sub Broker के तौर पर रजिस्टर करना होगा।

Upstox Sub Broker और Upstox Refer & Earn में ज्यादा कुछ अंतर नहीं है। पर Upstox Sub Broker बन कर आप अगर किसी को Upstox पर Refer करते है। तो आपको Upstox के तरफ से Refferal Fees तो मिलती है जो आपको Refer & Earn में मिलती है। इसके अलावा आपको Upstox Sub Broker बन कर आपको लोग जो ट्रेडिंग करेंगे उसका 60% कमिशन भी मिलेगा।

Upstox Sub Broker बनने का एक बड़ा फायदा है की इसमें आपको आपके द्वारा Refer किये गए लोगो का ब्रोकरेज कमिशन शेयर देखने को मिलता है। पर आपको एक बात बता दे की Upstox Sub Broker बनने के लिए आपको सुरुवात में एक फिक्स फीस देनी पड़ती है। जिसके बाद आप Upstox का Upstox Sub Broker बन सकते है।

इस तरीके से भी आप अच्छे पैसे कमा सकते है इसका सबसे फायदा ये है की ये Passive Income आपको देते रहता है। Passive Income से मेरा मतलब है की एक बार आपने किसी को Refer किया इसके बाद जब तक वह इंसान Upstox पर ट्रेडिंग करता है। तब तक आपको ब्रोकरेज कमिशमन देखने को मिलता है इस तरह से आपकी Passive Income आती रहती है।

3. Upstox ऍप में Investment करके

जैसा मैंने आपको आर्टिकल के सुरुवात में बताया की upstox एक शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट ऍप है। तो तीसरे तरीके में आप Upstox की मदत से Share Market में Investment करके पैसे कमा सकते है। दोस्तों अगर आपके पास शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने के लिए पैसे है। तो आप उसे Upstox के जरिये शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कर सकते है।

Investment करके पैसे कमाने का भी एक अच्छा तरीका है इससे भी आपकी Passive Income बनती है। इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके पास सबसे पहले पैसे होने चाहिए। मैं आपको लास्ट में बताऊंगा की कैसे आप Upstox पर इन्वेस्टमेंट करने के लिए पैसे ला सकते है।

Upstox App me Demat Account Kaise Khole

दोस्तों अब हम बात करते है की कैसे आप Upstox पर अपना अकाउंट बना सकते है। Upstox ऍप पर अपना अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको Upstox ऍप को इनस्टॉल करना होगा। आप नीचे दिए गए बटन से Upstox ऍप को डाउनलोड कर सकते है। इसके बाद मैं आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताता हु।

पहले स्टेप में आपको सबसे पहले Upstox ऍप को इनस्टॉल कर लेना है। इसके बाद आप Upstox ऍप को खोल सकते है। इसमें आपको सबसे पहले Email और फ़ोन नंबर डालने का ऑप्शन आयेगा। आपको अपना Email Id और फ़ोन नंबर वहा पर डाल देना होगा। इसके बाद PAN नंबर और आपकी Date of Birth डालने का ऑप्शन आयेगा।

आपको आपका PAN नंबर और Date of Birth दोनों ही सही तरीके से डालना है। इसके बाद upstox app आपसे आपकी थोड़ी पर्सनल इनफार्मेशन पूछेगा। जैसे आपका Gender, Relation Status, Income ये सब चीज़े भी आपको अपने हिसाब से डालनी है। यह सब होने के बाद आपसे आपकी Bank Details पूछी जायेगी जैसे आपका नाम, बैंक अकाउंट नंबर, IFSC Code ये सब जानकरी आपसे upstox app में पूछी जा सकती है।

इसके बाद आपको वहा पर एक Digital Sign करने का ऑप्शन आयेगा जिस पर आपको sign करनी है। इसके बाद वहा आपकी आधार कार्ड की डिटेल्स लेने के लिए आपको DigiLocker से कनेक्ट करने का ऑप्शन आयेगा। इसके बाद आपको उसी में आगे अपना आधार कार्ड का नंबर डालना है।

आधार कार्ड का नंबर डालने के बाद आपको वहा पर आपसे OTP की डिमांड की जायेगी। यह OTP आपका उसी नंबर पर आयेगा जिस नंबर पर आपका आधार कार्ड लिंक है। इसके बाद की स्टेप में आपको खुद की फोटो निकाल कर डालने का ऑप्शन आयेगा। यह आपकी आइडेंटिटी वेरिफिकेशन के लिए काफी जरूरी चीज़ है।

इसके बाद आखिर में Email Verification के लिए आपके Email Id पर एक OTP भेजा जायेगा। इस तरह से आप घर बैठे अपना Upstox app पर अकाउंट खोल सकते है। इसी में अगर आपको कोई और सवाल है या आपको अकाउंट खोलने में परेशनी आ रही है। तो आप हमे कमेंट करके भी पूछ सकते है हम आपको जरूर रिप्लाई करेंगे।

Upstox app use kaise kare in hindi

अब हम बात करते है की upstox app को इस्तमाल कैसे करे। Upstox पर अपना अकाउंट बनाने के बाद आपका अकाउंट 2 से 3 दिन में शुरू होता है। इसके आप आप upstox से शेयर खरीद या बेच सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको आपका Upstox app को ओपन करना होगा। इसके बाद आपको सबसे पहले अपनी एक watchlist बनानी होगी।

Watchlist में वह सभी शेयर आप ऐड कर सकते है जिन्हे आप खरीदने वाले है। जो भी शेयर आपको खरीदना हो उस पर आपको क्लिक करना है। इसके बाद आप सामने दो ऑप्शन आयेंगे सबसे पहला Buy और दूसरा Sell आप अगर Stock में इन्वेस्टमेंट कर रहे है तो आप शेयर को Buy कर सकते है। जैसे ही आप Buy के बटन पर क्लिक करते है उसके बाद वहा पर आपसे दो चीज़े पूछी जायेंगी।

पहली ये की आपको कितने प्राइस पर खरीदना है और दूसरा ये की आपको कितनी Quantity में खरीदना है। इसके बाद आप प्राइस और क्वांटिटी डालने के बाद अब आप उस शेयर को Buy बटन पर क्लिक करके खरीद सकते है। एक बार शेयर आपने खरीदने के बाद वह आपके पोर्टफोलिओ में दिखने लगता है। इसी तरह से अगर आपको कोई शेयर बेचना है।

तो आप पोर्टफोलिओ में जाकर उस शेयर पर क्लिक करके उस शेयर को Sell यानि Squard Off कर सकते है। इसी तरह से आप शेयर मार्केट में Buy and Sell कर सकते है। इसी के अलावा आप जब चाहे आपके पैसे अपने बैंक में withdraw कर सकते है। एक बार आप Funds में जाकर Money Withdraw की आर्डर लगाते है बाद में पैसे आपके अकाउंट में आ जाते है।

Join Telegram Group

अन्य पढ़े:

Upstox se 1000 Rupaye kaise Kamaye

आप Upstox ऍप से रोज के भी 1000 रुपये कमा सकते है। आप रोज के 1000 रुपये ट्रेडिंग से भी कमा सकते है साथ में Refer and Earn करके भी आप कमा सकते है। अगर आपको Refer & Earn करके रोज के 1000 रुपये कमाने है तो आपको Upstox जितना एक अकाउंट Refer करने का पैसा देता है उसके मल्टीप्ल में लोगो को Refer करना है।

Uptsox खाता खोलने का शुल्क

Upstox पर अकाउंट खोलने के Charges कुछ Fix नहीं होते है। Upstox पर अकाउंट कभी फ्री में भी खुलवाया जाता है जब की कभी कभी 250 रुपये लिए जाते है।

Sharing is Caring

Leave a Comment