AI से पैसे कैसे कमाए 2023 – (कमाओ लाख रुपये महीना)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आप अगर इंटरनेट पर एक्टिव है और technology में इंट्रेस्ट रखते है। तो आपने इन दिनों में artificial intelligence के बारेमे काफी कुछ सुना होगा। artificial intelligence के मामले में लोगों का काफी mixed रिएक्शन है। जैसे कुछ लोगों को लगता है की इसकी वजह से jobs चली जायेंगी।

वही कुछ लोग इसे पॉजिटिव तरह से देख रहे है। इनका मानना है की artificial intelligence से जॉब जायेंगी नहीं बल्की चेंज हो जायेंगी। मैं अगर मेरे opinion की बात करू तो artificial intelligence से आपकी जॉब्स नहीं जाने वाली है। कुछ jobs जायेंगी जिनमें एक पैटर्न से काम किया जाता है।

पर इसके आने की वजह से भी जॉब्स रहने वाली है। मेरे हिसाब से artificial intelligence आपका काम अब आसान करने वाला है। पहले जो काम करने के लिए आपको घंटों समय लगता था। वह अब artificial intelligence की मदत से कुछ मिनट्स में हो सकता है।

इस आर्टिकल में artificial intelligence यानि AI se paise kaise kamaye इसके बारेमे बात करने वाले है।

Artificial Intelligence (AI) क्या है?

इससे पहले की मैं आपको ai से पैसे कैसे कमाए। इसके बारेमे में बताऊ हम यह जानते है की ai क्या होता है। AI का मतलब होता है Artificial Intelligence जिसे हम नाम से ही समज सकते है। Artificial यानि जो हमारे द्वारा बनाया गया है। Intelligence का मतलब होता है की बुद्धिमत्ता यानि हमारे द्वारा बनाई मशीन।

AI यानि Artificial Intelligence ये हमारे द्वारा बनाई एक टेक्नोलॉजी है। जिसका उपयोग हम मशीन और computer इन सब चीज़ में करते है। इसका सीधा सा मतलब यह है की अब मशीन खुद से सोचना शुरू करेंगी। पहले जब कंप्यूटर नया नया था तब हमे हर एक काम के लिए input देना पड़ता था।

अब Artificial Intelligence से हमे कम से कम input में हमे जो काम चाहिए वह करके मिलता है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है की जिस काम में हमे कई घंटे लगते है। उसे यह कुछ मिनट्स में करके देता है। यह टेक्नोलॉजी machine learning पर काम करती है। मतलब जितना हम इसे input देते है।

इससे यह मशीन उतना ज्यादा सीखती है। इस तरह से वह अब समझना शुरू करती है। अब Artificial Intelligence के पास डाटा की कोई कमी नहीं है। हम लोगों ने ही इसे अपना डाटा दिया है। अब वह डाटा को समझकर खुद Artificial Intelligence से हमारे लिए काम करके देती है।

Artificial Intelligence से पैसे कैसे कमाए

Artificial Intelligence से आप पैसे भी कमा सकते है। अब मार्केट में Artificial Intelligence पर काम करने वाले कुछ टूल्स भी आगये है। जैसे इसका सबसे बड़ा example है Chat GPT इसे आपमें से ज्यादातर लोग जानते होंगे। इस तरह के अलग अलग Tools मार्केट में है। जो आपका काम काफी ज्यादा आसान करके देते है।

Chat GPT सिर्फ एक example है। इसके अलावा pictory ai, synthesia ai, bard, jasper, canva इस तरह के यह सब टूल्स है। इन सभी टूल को यूज़ करके आप पैसे कमा सकते है। अब यह सब कैसे करना है इसके बारेमे हम आगे बात करने वाले है।

Content Writing

आप ai की मदत से content writing करके पैसे कमा सकते है। आप सभी को पता है की chat gpt जैसे टूल काफी आसानी से content लिखकर देते है। आप chat gpt की मदत से अपने ब्लॉग के लिए या अपने क्लाइंट के ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखकर पैसे कमा सकते है।

मैं आपको यह बिलकुल नहीं कह रहा की आप copy paste करो। इसके बजाय आप Ai के content में अपना opinion भी ऐड करो। इस तरह से आप अगर content writing करते है। तो आप ai की मदत से content writing से भी पैसे कमा सकते है।

Ai से content writing करने के लिए बात की जाये टूल्स की तो आप chat gpt और jasper ai के जैसे टूल्स का उपयोग कर सकते है। jasper ai टूल एक पेड टूल है पर chat gpt का फ्री में एक version देखने को मिलता है।

AI Website बनाये

आप अभी के समय में AI की मदत से कुछ सेकंड्स के अपनी एक वेबसाइट बना सकते है। इसके पहले आपको वेबसाइट बनाने के लिए वर्डप्रेस का यूज़ करना पड़ता था। पर अब कुछ artificial intelligence के टूल्स है। जो आपकी वेबसाइट 30 सेकंड्स में बना सकते है।

आप अपने बिज़नेस के लिए या किसी क्लाइंट के लिए इस तरह की वेबसाइट बना सकते है। इसमें आपको कोई tech या coding की नॉलेज की जरूरत नहीं होती है। आप कुछ simple steps को फॉलो करके अपनी एक business वेबसाइट बना सकते है।

AI से वेबसाइट बनाने के लिए आप https://durable.co इस वेबसाइट पर जा सकते है। आप कुछ सिंपल स्टेप से AI की मदत से वेबसाइट बना सकते है। अब आप कहेंगे की हमने वेबसाइट तो बना ली है। तो वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए। तो सबसे पहला तरीका है की आप दूसरे लोगों के लिए इस तरह की वेबसाइट बना सकते है।

आज भी काफी लोग यैसे जिन्हे इंटरनेट की नॉलेज नहीं है। तो उन्हें आप इस तरह की simple वेबसाइट बनाकर दे सकते है। अब आप सोच रहे होंगे की इस simple वेबसाइट के हमे कौन पैसे देगा। तो मैं इसके लिए आपको एक बात बताता हु। आप fiverr.com पर जाये और वहा AI website maker इस तरह सर्च कीजिये।

Fiverr-Screenshot-Gigs-of-Durable-AI-Website

आप देख सकते है की यहाँ AI वेबसाइट बनाने के लिए लोग कितना चार्ज कर रहे है। आप इससे यह समज सकते है की मार्केट में इस काम की डिमांड है। इसके अलावा आप खुद अपनी वेबसाइट बनाकर उसपर blog post डाल सकते है। इसके बाद यहाँ एड्स और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है।

AI Youtube Channel

आप AI की मदत अपना एक यूट्यूब चैनल भी बना सकते है। आप जैसे अभी देख रहे होंगे की काफी सारे क्रिएटर अपना AI चैनल बनाकर पैसे कमा रहे है। इस तरह के चैनल से आप एड्स से भी पैसे कमाते है। इसके अलावा एफिलिएट मार्केटिंग से ज्यादा पैसे कमाते है। व्यूज अगर बहार के देशों से आते है फिर तो अच्छी कमाई होती है।

इस तरह के चैनल को हम faceless चैनल कहते है। इसमें आपको अपना फेस दिखाने की जरूरत नहीं होती है। आप video idea पर chat gpt से स्क्रिप्ट बना सकते है। आप चाहे तो खुद से भी स्क्रिप्ट बना सकते है। इसके बाद आपको उस स्क्रिप्ट पर वॉइसओवर करना है। जो आप eleven labs जैसे ai टूल से करवा सकते है।

आप अगर खुद से वॉइसओवर करते है। तो इससे आपके वीडियो के monetize होने चांस बढ़ जाते है। एक बार आप वॉइसओवर कर लेते है। इसके बाद आपको video editing करनी होगी। इसके लिए भी काफी सारे AI tool है। जैसे pictory.ai यह एक अच्छा video editing टूल है।

इसके अलावा भी काफी editing के टूल्स होंगे। आप इस सब प्रोसेस को जैसे फॉलो करेंगे। अब आपका वीडियो बनकर तैयार है। आप इसे youtube पर अपलोड कर सकते है। आप canva से thumbnail बनाकर वीडियो अपलोड कर सकते है। रही बात video के seo की तो इसमें आप vidiq की मदत ले सकते है।

AI Online Courses

आप अगर AI टूल को कैसे यूज़ करते है। इसके बारेमे अच्छी जानकारी रखते है। तो आप अपना AI का कोर्स भी बना सकते है। जिसमे आप लोगों को सीखा सकते है की AI tools को कैसे यूज़ करते है। AI tools के बारेमे अब सभी लोगों को सीखना है। आप अपना एक online course बनाकर इसे सीखा सकते है।

online course कैसे बनाये इसके बारेमे हमने आपको पहले ही बताया है। इस कोर्स में आप AI tools के बारेमे बता सकते है की कोनसे tools से हम क्या काम कर सकते है। इसके अलावा कुछ यैसे AI tools भी आप बता सकते है जिनके बारेमे लोगों को नहीं पता है।

जैसे आप Chat GPT के ऊपर कोर्स बनाते है। तो इसके ऊपर पहले ही काफी लोगों ने कोर्स बनाया होगा। इससे अच्छा आप उन Tools के बारेमे में लोगों को बताये। जिनके बारेमे उन्हें पता नहीं है पर वह tools काफी ज्यादा useful है। इस तरह के tools के ऊपर आप कोर्स बनाकर बेच सकते है।

अन्य पढ़े:

क्या मैं AI से पैसा कमा सकता हूं?

बिलकुल आप AI की मदत से पैसे कमा सकते है। अब वह कैसे इसके लिए आपको हमारा आर्टिकल पढ़ना होगा। इसमें हमने कुछ तरीके बताये है जिनसे आप AI से पैसे कमा सकते है।

क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भारत में एक अच्छा करियर है?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की डिमांड पुरे वर्ल्ड में है। भारत में भी यह एक अच्छा करियर होने वाला है।

Sharing is Caring

Leave a Comment