दिवाली में करने के लिए 5 Business Ideas – Business ideas for Diwali in hindi

नमस्कार, दोस्तों आपको पता होगा दिवाली जल्द ही आने वाली है। दिवाली हम बड़े धूम धाम से मनाते है। आज मैं आपसे कुछ यैसे बिज़नेस आइडियाज की बात करूँगा जिन्हे आप दिवाली में कर सकते है। ये बिज़नेस आइडियाज आपको काफी मुनाफा दे सकते है साथ में ये बहुत कम लागत (Investment) के साथ भी सुरु किये सकते है।

मैं आपसे 5 बिज़नेस आइडियाज (Business Ideas) के बारेमें बताऊंगा। जिनमे से ज्यादा तर आप वाकिफ होंगे और कुछ आप शायद नहीं जानते होंगे तो इसे पूरा पढ़े।

दिवाली में मिठाई की दुकान लगाए

दिवाली में सबसे ज्यादा बिकने वाला सामान है मिठाई। तो मिठाई का बिज़नेस सुरू कर सकते है। इस बिज़नेस में आपको थोड़े इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी साथ में इस बिज़नेस की खास बात ये है की ये आप ऑफ सीजन भी कर सकते है। मतलब दिवाली में आपका ये बिज़नेस तो चलेगा ही साथ में बाकी दिन भी चलता रहेगा।

इस बिज़नेस को करने के लिए आपको खुद की जगह लगेगी आप चाहे तो भाड़े पर भी ले सकते है। आपको एक हलवाई की भी जरूरत होगी जो आपको मिठाई बना कर दे। ये बिज़नेस की दिवाली के वक़्त मार्किट में डिमांड बढ़ती है। तो आप इस बिज़नेस के तरफ भी देख सकते है।

दिवाली में करे दिया बनाने का बिज़नेस

बिना दियो की दिवाली संभव ही नहीं है। आप इस दिवाली दियो का भी बिज़नेस कर सकते है। आप दियो को बना सकते है और बेच सकते है। मार्किट में आज कल डिसीजन के दियो की मांग बढ़ गयी है यैसे में आपके पास अच्छा मौका है दियो का बिज़नेस करने का। इस बिज़नेस में आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है।

दिवाली में लगाए इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान

दिवाली में हर कोई घर पर लाइटिंग लगता है। आप एक इलेक्ट्रॉनिक्स की भी दुकान खोल सकते है। इस बिज़नेस को करने के लिए आपको दुकान की जरूरत होगी। आप एलेक्ट्रॉनिस दिये,लाइटिंग और भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स के चीज़ को बेच सकते है। इस बिज़नेस की भी खासियत वह आप इसे भी ऑफ सीजन कर सकते है।

दिवाली में कैसे करे कपड़ो का बिज़नेस

दिवाली में और एक सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस है वह है कपड़ो का। कपड़ो का बिज़नेस भी दिवाली में सबसे अच्छा बिज़नेस साबित हो सकता है। लोग दिवाली में कपडे खरीदना पसंद करते है। लोग अपने बच्चो के लिए भी कपडे लेते है। तो ये बिज़नेस बहुत प्रॉफिटेबल है बस इसमें आपको थोड़ी इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी। इसमें आपको दुकान,लोग,कपड़ो का स्टॉक ये सब मेन्टेन करके चलना पड़ेगा।

दिवाली में कैसे करे कपडे सिलाई का बिज़नेस

आज भी लोग कपडे सिलाई कर पहनना पसंद करते है। आज भी बड़े लोग और महिला कपडे रेडीमेड खरीदने के वजाय कपडा खरीद कर सिलाई कर पहनना पसंद करते है। तो यैसे में दिवाली में आपके कपडे सिलाई का बिज़नेस काफी अच्छा साबित हो सकता है। ये बिज़नेस कम बजट के साथ भी सुरु हो सकता है। इस बिज़नेस को आप एक सिलाई मशीन और बाकी छोटे सामान के साथ घर से भी सुरु कर सकते है। आप अगर सिलाई का बिज़नेस कैसे सुरु करे ये जानना छाते है तो इसे पढ़ सकते है।

निष्कर्ष: दोस्तों ये सब बिज़नेस है जिन्हे आप दिवाली में सुरु कर सकते है। ये सब बिज़नेस आइडियाज काफी कम या थोड़े इन्वेस्टमेंट से आप सुरू कर सकते है। अगर आपको और भी कुछ आइडियाज हमे बताने है तो आप कमेंट कर सकते है। आपको अगर एक आर्टिकल थोड़ा भी हेल्पफुल लगा हो तो इसे आपके दोस्तों के साथ शेयर करे।

Sharing is Caring

Leave a Comment