12+ न्यू फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज | Future Business Ideas in Hindi

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इस दुनिया में लाखो बिज़नेस है जो आप अभी के समय में कर सकते है। जो अभी के बिज़नेस है एक तो इसमें competion पहले से ही काफी ज्यादा है। इसके अलावा इन बिज़नेस का फ्यूचर क्या होगा ये हमे नहीं पता। हर किसी को यही लगता है की मेरा बिज़नेस हमेशा चलता रहे।

पर बिज़नेस में यैसा नहीं होता है बिज़नेस में काफी कुछ बदलता रहता है। इसी लिए अगर आप कुछ पीछे देखे तो रेडियो काफी ज्यादा बिकते थे पर आज रेडियो का मार्केट ख़तम हो चूका है। इसी लिए आप जब भी अपना बिज़नेस स्टार्ट करे। तो वह किसी यैसी इंडस्ट्री में करे जिसका फ्यूचर काफी अच्छा है।

इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की वह कोनसे फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज है। जिनकी future में काफी डिमांड होने वाली है साथ में अच्छी कमाई भी तो चलिए जानते है कोनसे है वह फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज।

फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज 2023 (भविष्य के उद्योग)

1. Digital Marketing Agency

digital marketing एक यैसी फील्ड है जिनकी डिमांड दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। इसका कारण है की आज के समय में हर कंपनी को digital marketing करवानी है। इस काम की डिमांड आज भी है और आने वाले समय में और बढ़ने वाली है।

इसी लिए आप digital marketing की knowledge लेकर इसकी agency स्टार्ट कर सकते है। इसका अगर मैं आपको एक example दू तो neil patel का नाम हम सब ने सुना होगा। वह अपने एजेंसी की मदत से करोडो रुपये कमाते है। इसमें आपको सिर्फ अपनी स्किल पर महारत हासिल करनी होगी।

  • डिजिटल मार्केटिंग आप किसी भी इंस्टीटूड और ऑनलाइन कोर्स से सीख सकते है।
  • इसके बाद आप एक्सपीरियंस लेने के लिए जॉब भी कर सकते है।
  • इसके बाद आप अपनी एजेंसी शुरू करके क्लाइंट बनाकर पैसे कमाना स्टार्ट कर सकते है।

2. Solar Panel Business

इंडिया में इलेक्ट्रिसिटी का बिल एक बड़ी प्रॉब्लम है। इसके लिए कुछ लोग सोलर पैनल भी लगा रहे है। सोलर पैनल भी एक फ्यूचर प्रूफ बिज़नेस आईडिया है। इसमें लोगों को शुरू में one time investment करने की जरूरत होती है। पर बाद में इससे बिजली की काफी बचत होती है।

इस बिसनेस की शुरुवात आप कोई प्रोडक्ट डेवेलोप करके भी कर सकते है। पर आप चाहे तो बने बनाये सोलर पैनल को इंडिया में होलसेल या रिटेल में सेल कर सकते है। इसमें अगर बिज़नेस करना चाहते है तो आपको इन्वेस्टमेंट बड़ी करनी होगी। पर यहाँ मैं आपको यैसे बिज़नेस बता रहा हु जो फ्यूचर में काफी चलने वाले है।

3. Electric Scooter Showroom

लोग पहले पेट्रोल गाड़िया खरीदना पसंद करते थे। पर पेट्रोल के बढ़ते दाम की वजह से लोगो ये समझ में आ चुका है। इसी वजह से इलेक्ट्रिक वेहिकल खरीदना काफी समझदारी वाला निर्णय होगा। पेट्रोल की गाड़ियों से पर्यावरण भी काफी दूषित होता है। अभी के टाइम में सरकार भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेने की सलाह दे रही है।

इसी लिए इलेक्ट्रिक वेहिकल का बिज़नेस फ्यूचर में काफी डिमांड में रहने वाला है। इसमें आप खुद का इलेक्टिक वेहिकल का शोरूम खोल सकते है। अभी के समय में काफी कंपनिया यैसी है जो अपने वेहिकल की सेल बढ़ाना चाहती है। इसी लिए वह अपने डीलरशिप नेटवर्क को बढ़ा रहे है यैसे में लोग इच्छुक है वह ये बिज़नेस कर सकते है।

4. IT Company

टेक्नोलॉजी जैसे जैसे आगे जा रही है वैसे वैसे IT Industry में डिमांड बढ़ रही है। इस समय बहोत से यैसे लोग है जो अपने बिज़नेस को online और automation पर ले जाना चाहते है। इसमें उन्हें सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है। किउ की automation अगर human के हाथों में होगा तो उसमे manipulation की चांस काफी होते है।

इसी लिए सॉफ्टवेयर बनाकर अपने बिज़नेस को automation पर ले जाना यह एक अच्छा तरीका है। इसके लिए IT यानि सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी की जरूरत होती है। इसका भी फ्यूचर काफी अच्छा है किउ की आज और आगे हर कंपनी को अपने बिज़नेस को online और automation पर लेकर जाना है।

5. Cloud Kitchen

क्लाउड किचन क्या होता है? इसके ऊपर हमे पहले ही बात की हुई है। मैं यहाँ आपको बेसिक में बता देता हु की क्लाउड किचन में आप घर से ही अपना restaurant शुरू कर सकते है। इसमें आपको बैठ कर खाना खाने वाला होटल नहीं बनवाना है। इसमें आप सिर्फ अपना एक किचन setup करते है वह घर का किचन भी हो सकता है।

इसके बाद आप online delivery से अपने सामन को अपने कस्टमर तक डिलीवर कर सकते है। इसमें आपका पूरा काम ऑनलाइन ही होता है। आप zomato और swiggy की हेल्प से भी खाने के आर्डर ले सकते है। इसके अलावा खुद की वेबसाइट बनाकर भी आर्डर ले सकते है। इस बिज़नेस की अच्छी बात यह है की

इसमें आपकी ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत बिलकुल भी नहीं पड़ती है। फ्यूचर में जैसे online food delivery कॉमन होगी जो की होने ही वाली है। तो इस बिज़नेस की डिमांड हमेशा रहने वाली है किउ की आज लोगों के पास टाइम बिलकुल नहीं है। फ्यूचर में कोई होटल में जाकर खाना पसंद नहीं करेगा सब घर पर खाना खायेंगे।

6. Online Education

हम सब को पता है की लॉकडाउन के बाद से एजुकेशन इंडस्ट्री काफी तेज़ी से ग्रो कर रही है। एजुकेशन एक यैसी इंडस्ट्री है जिसकी डिमांड हमेशा से थी है और रहेगी। तो इसमें कोई डाउट नहीं है की इस बिज़नेस की फ्यूचर में डिमांड होगी या नहीं। सिर्फ education का तरीका बदल सकता है जो online education हो सकता है।

online education से मेरा मतलब ये है की online record किये कोर्स फ्यूचर में चल सकते है। इसके अलावा live coaching भी आगे चलकर काफी तेज़ी से फ़ैलने वाली है। इसमें अगर आप कैसे काम कर सकते है इसके बारेमे बात करते है। इसमें आप शुरू में recorded course बनाकर काम कर सकते है।

इस बिज़नेस को अगर आप चाहे तो फ्यूचर में काफी बड़े लेवल पर भी कर सकते है। जैसे udemy ने किया है udemy एक online course का startup है जहा लोग अपना course बनाकर होस्ट और सेल दोनों कर सकते है। आप फ्यूचर में अपने किसी startup idea से इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर कर सकते है।

7. Video Editing & VFX

content creation फ्यूचर में शुरू रहने वाला है पर इसमें थोड़ा चेंज हो सकता है। पर content creation के लिए video editors की जरूरत रहने वाली है। video editing एक यैसी स्किल है जो अगले 20 से 30 साल तक रहने वाली है। इसके अलावा आप अगर VFX जैसे स्किल को सीखते है। तो इसकी डिमांड भी फिल्मों में हमेशा रहती है।

आगे आने वाले फ्यूचर में VFX और Special Effects का काम काफी बढ़ने वाला है। फिल्मों से रिलेटेड और भी यैसे बहोत से काम है जो की फ्यूचर में रहने ही वाले है। इसी लिए आप अगर इन सब में intrest रखते है। तो इन सभी स्किल को आप सीख़ सकते है इनकी फ्यूचर में डिमांड काफी होने वाली है।

8. IOT (Internet of Things) Product

फ्यूचर में टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस होगी की सभी चीज़े एक दूसरे के साथ जुडी होगी। इसी लिए फ्यूचर में Internet of Things जिसे IOT कहते है इन प्रोडक्ट्स की डिमांड होगी। इसमें सारे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स इंटरनेट से कनेक्ट हुए रहेंगे आपका मोबाइल फ़ोन इसका हब की तरह काम करेगा।

इसका अभी बेस्ट example अमेज़न का alexa हो सकता है। alexa पुरे घर के डिवीकेस के साथ कनेक्ट रहती है। आप भी अगर टेक में इंट्रेस्ट रखते है। तो इस बिज़नेस की भी फ्यूचर में डिमांड होगी। इसमें आपको थोड़ी ज्यादा इन्वेस्टमेंट लग सकती है। पर फ्यूचर यही होने वाला है।

9. Import & Export Business

Transport बिज़नेस भी हमेशा रहने वाला है। इसका कारण ये है की लोग सामन order करना और send करना ये तो शुरू रखेंगे। यह बिज़नेस तो रहेगा पर इसका करने का तरीका थोड़ा अलग हो सकता है। जैसे हम सुन रहे है की drone से डिलीवरी शुरू हो सकती है। तो जैसे जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ेगी डिलवेरी।

तो इन सभी बिज़नेस को करने का तरीका भी बदल जाएगा। तो इसी लिए आपको समय के हिसाब से खुद को adapt करना है। एक और बात की फ्यूचर वही बिज़नेस चलेंगे जो लोगों का टाइम, पैसे या एफर्ट बचाते होंगे। तो फ्यूचर में आपको टेक्नोलॉजी के साथ अपने बिज़नेस को आगे लेकर जाना होगा।

10. Ebook

ज्ञान पाने के लिए बुक्स सभी पढ़ते है। मैं यहाँ self help बुक्स भी बात कर रहा हु। तो हम एक तो फिजिकल बुक पढ़ते जो की compare करके तो महंगी होती है। इसके अलावा अभी लोग Ebook भी पढ़ते है। Ebook का मतलब ये है की जो फिजिकल नहीं है सिर्फ digital फॉर्मेट में है।

digital ebook को हम अपने मोबाइल या लैपटॉप से पढ़ सकते है। फ्यूचर में इंटरनेट की वजह से ebook की sale भी काफी ज्यादा बढ़ने वाली है। ebook से अपनी नॉलेज शेयर करने का बैरियर ही ख़तम हो गया है। पहले लोग किसी पब्लिशर के पास जाकर अपनी बुक छपवाते थे। इससे book की कॉस्ट तो बढ़ती ही थी।

पर अगर आप फेमस नहीं है तो आपकी बुक कोई publish भी नहीं करता था। ebook से यैसा कुछ नहीं है आप अपने लैपटॉप या मोबाइल से लिखना शुरू कर सकते है। amazon kindle पर अपनी ebook बेच सकते है। इसके अलावा आप फ्यूचर में अपना एक ebook market place बना सकते है।

11. E-commerce

Ecommerce तो अभी के समय ही काफी ज्यादा ट्रेंड में है। इसका ट्रेंड अगले 20 से 30 सालों तक यैसा ही रहने वाला है। जैसे मैंने आपको बताया की अगर आप लोगों का टाइम बचा सकते है। तो आपका बिज़नेस काफी तेज़ी से बढ़ेगा। तो ecommerce में आप लोगों का टाइम बेचा रहे है।

फ्यूचर में लोग सामन मार्केट में जाकर नहीं बल्की online ecommerce market से ही खरीदेंगे। इसमें आप आज से ही शुरू कर सकते है। किउ की इसका फ्यूचर काफी अच्छा है तो इसमें लोगों ने काम करना शुरू कर दिया है। आप भी अपना ecommerce store शुरू कर सकते है।

इसमें सबसे अच्छी बात ये है की ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं लगती है। आप 5 हज़ार महीना में अपना ecommerce store मैनेज कर सकते है। इसमें आप अपने हिसाब से कुछ भी बेच सकते है। इससे आपकी कमाई अच्छी होगी सिर्फ एक बात का ध्यान रखिये की branded store बनाने पर फोकस कीजिये।

12. Online Consultancy

आपमें से काफी लोगों ने practo के बारेमे सुना होगा। practo एक प्लेटफार्म की तरह काम करता है। जो doctor और patient को आपस में मिलाता है। इस तरह से online consultancy फ्यूचर में बढ़ने वाली है। consultancy में आप लोगों के साथ अपनी प्रॉब्लम शेयर करते और discuss करते है।

same चीज़ ऑनलाइन अच्छे से हो सकती है। फ्यूचर में आप इस तरह से प्लेटफार्म क्रिएट करके एक अच्छा बिज़नेस बना सकते है। इसमें यह प्लेटफार्म revenue sharing पर काम करते है। इसमें आपको शुरू में इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ सकती है पर बिज़नेस अच्छा और फ्यूचर वाला है।

13. Trading

Trading का भी फ्यूचर काफी अच्छा है। Trading से मेरा मतलब सिर्फ स्टॉक ट्रेडिंग नहीं। इसके अलावा आप Crypto,Forex,Commodity इन सब में भी Trading कर सकते है। इसका भी फ्यूचर काफी अच्छा है इंडिया में अगर बात करे। तो कुछ ही परसेंट लोग अभी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते है।

इसी वजह से Trading यह भी एक अच्छा बिज़नेस हो सकता है। Trading के बारेमे और जानकरी अगर आपको चाहिए। तो इसके ऊपर हमने एक पहले आर्टिकल लिखा है। Trading एक स्किल है इसमें आपको काफी चीज़े सीखनी होती है तब आप इसमें सफल बन सकते है।

NOTE: यह सभी फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज हमने हमारी रिसर्च के हिसाब से बताये है। आप जब भी इसमें अपना बिज़नेस करें तब अपनी रिस्क पर करे। अगर आपका किसी वजह लोस्स होता है तो इसमें हम कुछ नहीं कर सकते है। हमारा काम पूरी रिसर्च करके हमारे opinion के साथ आपको information देना है।

अन्य पढ़े:

भविष्य में कौन सा बिजनेस चलेगा?

भविष्य में यानि फ्यूचर में यैसे बिज़नेस चलेंगे। जो लोगों के या तो पैसे, टाइम या एफर्ट अगर ये बचाते है। तो इस तरह के बिज़नेस फ्यूचर में काफी चलेंगे यैसे ही बिज़नेस हमने इस आर्टिकल में बताये है।

फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज 2030

फ्यूचर में Technology से related बिज़नेस काफी चलेंगे। आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़िए आपको इसके बारेमे जानकरी मिलेगी।

Sharing is Caring

Leave a Comment