Passive Income Ideas in Hindi 2023 | पैसिव इनकम के तरीके जो आमिर बना सकते है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

हम सब को ज़िंदगी जीने के लिए पैसे चाहिए होते है। इस लिए हम सब लोग जॉब या बिज़नेस करते है। पर क्या आपको पता है की आप बिना काम किये मतलब की एक बार काम करके उसके बाद भी काफी समय तक पैसे कमा सकते है। इसे हम passive income कहते है इसमें आपको एक बार काम करके काफी समय तक पैसे मिलते है।

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की passive income क्या है? और साथ में मैं आपको passive income के कुछ तरीके भी बताने वाला हु। passive income एक यैसे इनकम जिसकी आज के समय में हर किसी को जरुरत है। तो अगर आपको जानना है की passive income कैसे कमाते है तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ते रहिये।

Passive Income Ideas in Hindi 2023

passive income क्या है?

passive income का मतलब ये होता है की यैसे income जो आपने एक बार काम किया हो पर उसकी income आपको रेगुलर मिलती है। passive income में आपको हर बार काम करके की जरूरत नहीं है। जैसे आप जॉब करते है तो उसमें आप जिस जिन जॉब करेंगे आपको उस दिन पैसे मिलेंगे। आप जिस दिन काम पर नहीं गए उस दिन आपको पैसे नहीं मिलेंगे।

पर passive income में आपको एक बार काम करके बहोत समय तक पैसे मिलते है। passive income में बहोत लोगों लगता है इसमें काम नहीं करना होता या ये बहोत आसान है। पर यैसा नहीं है passive income बनाने के लिए आपको मेहनत करनी होती है। इसमें यैसा होता है की आपको रेगुलर काम नहीं करना होता एक बार आपने एक सिस्टम बनाया वह आपके लिए पैसे बनाता है। पर उस सिस्टम पर भी आपको समय समय पर काम करना होता है।

passive income कैसे कमाये (passive income ideas in hindi)

passive income कमाने के कुछ तरीके है जैसे आप जॉब करते है। तो जॉब से आपकी active income आती है वैसे अभी मैं आपको कुछ passive income के तरीके बताने वाला हु। इन तरीकों पर अगर आप काम करते है तो आप भी passive income कमा सकते है। passive income कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है।

पर एक बात का ध्यान और रखिये की passive income आने में समय लगता है ये यैसा नहीं है। आपने आज कुछ शुरू किया और कल से आपकी passive income की सुरुवात हो गयी। नहीं यैसा कभी नहीं होगा passive income कमाने के लिए आपको मेहनत करते रहनी होगी। इसके बाद कुछ महीनों के बाद आपकी कमाई शुरू होगी।

मैं आपको अभी 7 तरीके बताऊंगा जिनसे आप passive income कमा सकते है। इन सभी तरीको से कमाई करने के लिए आपको इन चीज़ो को अच्छे से सीखना होगा। मैं आपको सिर्फ अभी यहाँ तरीक़े बता रहा हु जिससे passive earning होती है। अब इन्हे कैसे करते है यह आपको अपने हिसाब से सीखना है।

सोते हुए पैसा कैसे कमाए?

1. ATM Machine Franchise

जो सबसे पहला तरीका है passive इनकम को कमाने वह है की आप किसी ATM machine की Franchise लीजिये या इसे Rent पर दीजिये। आप अगर जानते होंगे तो ATM machine की जरूरत सबको पड़ती है। इसी लिए आज के समय में गांव में भी ATM की सुविधा मिल रही है। तो इन ATM की मशीन को लगाने के लिए जगह की जरूरत पड़ती है।

तो कंपनिया हमेशा अच्छी जगह की तलाश में रहती है। इसी लिए अगर आपका घर किसी यैसे जगह पर है। जहा पर काफी ज्यादा लोग आते जाते है तो आप उस जगह पर ATM मशीन की Franchise ले सकते है। इसमें आपको कुछ पैसे Franchise के तौर पर देने पड़ते है। इसमें आपको थोड़ी इन्वेस्टमेंट है पर इसमें आपको Transaction के हिसाब से पैसे मिलता है।

इसी के साथ आप अगर Franchise नहीं लेना चाहते है। तो आप उस जगह को Atm मशीन वालों को rent पर दे सकते है। इसमें आपको खुद से कोई मेहनत नहीं करनी है आपको Franchise के तौर पर प्रॉफिट शेयर या रेंट passive तरीके से मिलता रहता है। इस तरह से आप इस पहले तरीके से passive income कमा सकते है। अब हम बात करते है दूसरे तरीके की जिससे आप पैसिव इनकम अपने लिए कमा सकते है।

2. Dividend Paying Stocks

इसके बाद जो दूसरा तरीका है इसमें आप Dividend देने वाले स्टॉक में अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते है। अब ये आपपर है की आप इसमें इन्वेस्ट करते है या नहीं। बहोत लोगों ये लगता है की शेयर मार्केट एक सत्ता है। पर इसमें भी कुछ Stocks यैसे होते है जो Dividend देते है। Dividend का मतलब होता है की कंपनी अपने प्रॉफिट का थोड़ा हिस्सा अपने शेयर होल्डर को देती है।

तो आप भी अगर चाहे तो dividend देने वाली कंपनी के स्टॉक्स buy करके एक पैसिव इनकम कमा सकते है। इसमें भी आपको इन्वेस्टमेंट लगेगी। पर अगर आपको पैसिव इनकम कमानी है। तो आपको पैसे इन्वेस्ट करने पड़ेंगे बिना पैसो के भी पैसिव इनकम कमाई जा सकती है पर उसकी बात हम आगे करेंगे। किस dividend वाले स्टॉक में इन्वेस्ट करना है ये आप अपने किसी जानकर से पूछ सकते है।

3. Youtube Channel

आप अगर videos बनाना पसंद करते है और आपके पास कुछ यैसी चीज़ है। जो आप पूरी दुनिया को दिखाना चाहते है या इनफार्मेशन शेयर करना चाहते है। तो youtube चैनल आपके लिए एक अच्छा तरीका हो सकता है। इसी के साथ ही आप youtube से पैसिव इनकम भी कमा सकते है। इसमें आपको evergreen topic पर वीडियोस बनाने है।

इसके बाद जैसे जैसे आपके वीडियोस पर व्यूज आना शुरू होते है। इस हिसाब से आप youtube से पैसे कमा सकते है। youtube shorts से कैसे पैसे कमाते है इसपर हमने पहले एक आर्टिकल लिखा हुआ है। youtube चैनल शुरू करने के लिए आपको कोई इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है।

आप मोबाइल के कैमरा से वीडियो बनाकर उसे एडिट करके अपलोड कर सकते है। इसके बाद आपका चैनल कुछ समय में ग्रो हो जायेगा जिसके बाद आपकी पैसिव इनकम शुरू हो जाती है। youtube से आप एड्स और sponsorship से पैसे कमा सकते है।

4. Affiliate Marketing

affiliate marketing के बारेमे आपने सुना होगा अगर आपको affiliate marketing क्या है? ये नहीं पता तो इसके ऊपर हमने एक आर्टिकल लिख रखा है। affiliate marketing आप कई तरीके से कर सकते है पर मैं आपको सुझाव दूंगा की आप अपनी affiliate site बनाये। इसपर आप seo की मदत से free,organic और consistent ट्रैफिक ला सकते है।

affiliate marketing आप अपनी site बनायेंगे और उसपर कंटेंट डालेंगे। जैसे आप अपनी site पर अच्छा content डालेंगे वैसे वैसे आपकी सर्च इंजन में रैंकिंग बढ़ना शुरू होगी। इसके बाद आपको फ्री में ट्रैफिक मिलेगा और वहा से लोग आपकी साइट पर आयेंगे और जो उनको चाहिए वह buy करेंगे और आपको passive तरीके से एक बार काम करके हर महीने पैसे आते रहेंगे।

आप अगर affiliate site कैसे बनाये ये जानना चाहते है। तो इसके ऊपर ahrefs यूट्यूब चैनल एक अच्छी playlist बनायी है। इसकी लिंक मैं आपको दे दूंगा आप उसे देख कर affiliate site कैसे बनाते है ये देख सकते है।

5. Rent

अगर आपके पास पहले से ही कोई प्रॉपर्टी है जैसे कोई शॉप या फ्लैट तो आप उसे रेंट पर देकर भी पैसिव इनकम बना सकते है। इसमें सिर्फ शर्त ये है की आपके पास कोई प्रॉपर्टी होनी चाहिए। इस तरीके में आपको काफी consistent तरह से पैसिव इनकम मिलती है। अगर आपके पास कोई प्रॉपर्टी नहीं है तो आप पैसे है तो प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट कर सकते है।

अभी के समय में real estate काफी ज्यादा डिमांड है किउ की हर किसी को रहने के लिए घर चाहिए। तो इंसान रेंट पर या खुद का घर लेता है। तो आप अगर रियल एस्टेट में इन्वेस्ट करते है जैसे फ्लैट में या प्लाट में तो यह आपको आगे चलकर काफी अच्छी कमाई करके दे सकता है।

6. Online Courses

आप अगर कोई एक यैसी स्किल जानते है जिसकी मार्केट में डिमांड है। तो आप वह लोगों को ऑनलाइन कोर्स के रूप में बेचकर सीखा सकते है। जब से लॉकडाउन की सुरुवात हुई थी तब से ही ऑनलाइन कोर्सेस काफी ज्यादा मात्रा में बिक रहे है। इसी वजह से इसकी डिमांड आज के समय में काफी ज्यादा है।

आप एक कोर्स जो भी आपको स्किल आती है उसपर बना सकते है। अपना खुद का एक ऑनलाइन कोर्स कैसे बनाते है इसके ऊपर हमने पहले ही एक आर्टिकल लिखा है। आप अगर एक बार कोर्स बनाते है तो इसके बाद आपको उसे सिर्फ बेचने पर ध्यान देना है। मतलब की उस कोर्स की मार्केटिंग करनी है।

इस तरह से आप कोर्स बनाकर passive तरीके से earning कर सकते है। इसके अलावा एक बात का ध्यान रखे की आप कोर्स सिर्फ पैसो के लिए न बनाये बल्की आपके से लोगों को वैल्यू मिलनी चाहिए। इस तरह अगर आप कोर्स बनाते है तो आपका कोर्स काफी ज्यादा लोगों द्वारा ख़रीदा जायेगा।

7. SaaS (software as a service)

आप अगर कुछ Tools या Saas प्रोडक्ट्स अगर बना सकते है। तो यह भी आपको एक तरह से passive income कमा कर दे सकता है। इसमें सबसे पहले आपको ये देखना होगा की मार्केट में किस सॉफ्टवेयर या टूल की डिमांड है। तो इस हिसाब से आपको अपना सॉफ्टवेयर सर्विस जिसे हम SaaS कहते है वह बनाना है।

इसके साथ आप अगर SaaS प्रोडक्ट अगर बनाना चाहते है। तो आपको Coding की नॉलेज होना जरूरी है। पर अगर आपको coding नहीं भी आती है फिर भी आप किसी और से ये टूल बनवा सकते है। इसमें आईडिया आपका होगा की आप किस प्रॉब्लम को सोल्व करना चाहते है।

इस हिसाब से आप Saas सॉफ्टवेयर को डिज़ाइन करवा सकते है। SaaS सॉफ्टवेयर बनाने के लिए आपको टाइम और पैसे लग सकते है। पर अगर आपका सॉफ्टवेयर लोगों की हेल्प करता है। तो आप उसे Subscription के हिसाब से बेच भी सकते है। इस तरह से आप passive income कमा सकते है।

passive income के बारेमे कुछ बातें

  • passive income कभी भी fix नहीं होती आप अगर आज किसी passive income के source से 10 हज़ार कमा रहे है। तो यह पैसिव 10 हज़ार कभी भी कम या ज्यादा हो सकते है।
  • तो इसी लिए आप आपकी passive income प्राइमरी इनकम सोर्स नहीं होनी चाहिए। इसे आप एक तरह से एक्स्ट्रा इनकम के तौर पर देख सकते है।
  • passive income बनने के बाद भी आपको उसपर काम करते रहना है। passive income में आपको ज्यादा काम नहीं करना पड़ता यह बात सही है। पर आपको थोड़े थोड़े समय बाद उसमे अपडेट करना पड़ता है।
  • जैसा मैंने आपको बताया की passive income फिक्स नहीं होती इसी लिए हमेशा 1 passive इनकम पर कभी भी डिपेंड नहीं होना चाहिए। आप हमेशा ज्यादा से ज्यादा passive income के तरीके बनाने पर ध्यान दे।

active income और passive income में क्या अंतर है?

active income जैसा आपको नाम से ही पता चल रहा होगा की आप जिस दिन काम करेंगे उस दिन आपको पैसे मिलेंगे। active income की बुरी बात यह है की जब आप काम करना बंद करते है। तभी से आपकी इनकम आना बंद होती है। इसी के साथ अगर passive income की बात करे तो वह आपको नाम से ही पता चल रहा है।

passive का मतलब ही यही है की automation है। इसमें आप अपना एक सिस्टम बनाते है जो automation या अपने आप काम करता है। इसमें आपको अपने तरफ से कोई ज्यादा इनपुट नहीं देना पड़ता है। इस तरह से काम करके आप अपनी passive income बना सकते है।

अन्य पढ़े:

passive income कैसे बनाये?

passive income बनाने के कुछ तरीके है। आप अगर इन तरीको के ऊपर अगर काम करते है। तो आपकी भी passive income आना शुरू होती है।

passive income का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

मैंने आपके साथ 7 तरीके शेयर किये है जिनकी मदत से आप passive income कमा सकते है। मेरे हिसाब से सबसे सबसे अच्छा तरीका यूट्यूब है जिससे आप passive income कमा सकते है।

Sharing is Caring

Leave a Comment