Youtube Shorts से पैसे कैसे कमाये 2023 | Shorts se paise kaise kamaye

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इंडिया में आज के समय में Short videos काफी ज्यादा देखे जा रहे है। इसके पहले लोग youtube पर long form वीडियोस देखना पसंद करते थे पर आज के समय में लोगों का अटेन्शन इतना कम हो चूका है की वह long videos को जगह shorts को देखना पसंद करते है। इसी का फायदा हम उठा सकते है और खुद का एक shorts चैनल बनाकर उससे पैसे कमा सकते है।

आप सोच रहे होंगे की हम youtube shorts ही किउ बनाये। तो इसके पीछे कई कारण है जैसे सबसे पहला कारण यह है की February 2023 से youtube shorts ऑफिसियल तरीके से monitize हो रहे है। इसका मतलब यह है की अब आप shorts की मदत से डायरेक्ट monitization से पैसे कमा सकते है। इसके अलावा भी आप तरीकों से shorts से पैसे कमा सकते है।

Youtube Shorts क्या है?

जिन लोगों को यह नहीं पता की youtube shorts क्या है? उन्हें मैं शॉर्ट में बता देता हु। youtube shorts एक short videos का प्लेटफार्म है जैसे instagram पर reels है जहा आप 1 मिनट तक शार्ट वीडियो अपलोड कर सकते है। इसी तरह youtube का भी एक shorts videos का प्लेटफार्म है जिसका नाम ही youtube shorts है।

जिसके ऊपर आप 1 मिनट तक के वीडियोस अपलोड कर सकते है। अभी के टाइम में youtube shorts काफी ज्यादा viral हो रहे है इसका कारण यह की लोग इन्हे काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। इसमें आपको काफी सारे फीचर्स मिलते है जैसे videos में music लगाने का filters का तो इन्हे यूज़ करके आप एक अच्छा shorts बना सकते है।

Youtube Shorts से पैसे कैसे कमाये

  • Shorts Monetization

youtube shorts ने कुछ समय पहले अपना shorts monitization अपडेट इंडिया में लाया है। इसके अंदर अगर आपके चैनल पर 1000 subscribers है और 10 million shorts व्यूज है। तो आपका चैनल ypp में approve होता है जिसके बाद आपके shorts के बिच में ads आते है जिसके पैसे आपको मिलते है।

आपको अगर youtube shorts monitization के बारेमे और जानकारी चाहिए तो मैं आपको एक वीडियो देखने की सलह दूंगा।

  • Affiliate Marketing

affiliate marketing भी एक अच्छा तरीका है अपने shorts videos से इनकम करने का। इसके लिए आपको थोड़े प्रोडक्ट्स रिलेटेड शॉर्ट्स बनाने होंगे जिनके description में आप affiliate links लगा सकते है। आज के समय में लगभग हर एक niche में affiliate program है नहीं तो आप जो equipments यूज़ करते है उनकी ही link दे सकते है।

  • Sponsorship

जी है आपने सही सुना आपको youtube shorts में भी sponsorship देखने को मिलती है। अब यह आपके चैनल के niche पर डिपेंड करेगा की आपको sponsors मिलते है या नहीं पर आज के समय में यैसे creators है जिनके shorts videos में भी उन्हें sponsorship मिली है। अब यह बात अलग है की वह आपको कितना pay करेंगे यह depend करेगा आपके views, susbcribers, engagement आपके चैनल पर कैसे आ रही है।

Youtube Shorts कैसे बनाये

1. Niche का चुनाव करें

सबसे पहले अपने चैनल के लिए एक niche का चुनाव करे। niche का मतलब है की आप किस topic के ऊपर अपने shorts वीडियो बनाना चाहते है। अब आज बहोत से यैसे niche है जिसमे आप youtube shorts बना सकते है जैसे facts shorts, finance shorts, comedy shorts, technology shorts ये सब shorts चैनल के कुछ niche है।

2. Youtube चैनल बनाये और basic settings करें

एक बार आपकी niche फाइनल होने के बाद बारी आती है अपना चैनल बनाने की अब यह काफी आसानी से बना सकते है। एक यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको एक ईमेल आयडी की जरूरत होगी। एक बार जब आप यूट्यूब चैनल बना देंगे उसके बाद आपको उसमे प्रोफाइल फोटो और बैनर अच्छे तरह से लगाना है। इससे आपका शॉर्ट्स यूट्यूब चैनल काफी प्रोफेसनल लगेगा।

3. Video आइडियाज लाये

अब आपका चैनल बनकर तैयार हो चूका है अब आपको videos बनाना शुरू करना है। अब एक शॉर्ट वीडियो बनाने की सुरूवात होती है एक आईडिया से यानि वीडियो का टॉपिक की आप किस टॉपिक अपना शार्ट वीडियो बनायेंगे। टॉपिक आपको यैसे ढूढने है जो काफी ट्रेंडिंग हो किउ की शॉर्ट्स में ज्यादा तर ट्रेंडिंग कंटेंट ही चलता है।

4. Research और Scripting

जब आपका टॉपिक फाइनल हो जाए उसके बाद आपको उस टॉपिक पर रिसर्च करनी है। रिसर्च करने के लिए आप गूगल को यूज़ कर सकते है। एक बार आपकी research पूरी होने के बाद आपको scripting करनी है जो शॉर्ट्स वीडियो के लिए काफी आसान होती है। 1 मिनट के शॉर्ट्स में आपको point to point scripting करनी है।

5. Shorts वीडियो बनाये

अब आपको shorts वीडियो बनाना है अब अगर आप अपना face दिखाना चाहते है। तो आप डायरेक्ट अपने कैमरा से वीडियो शूट करके एडिट कर सकते है और यह वीडियो अपलोड कर सकते है। इसके अलावा आप अगर faceless वीडियो बनाना चाहते है।

तो आप डायरेक्ट copyright free stock videos और images का इस्तमाल कर सकते है इसको आपको एडिट करना होगा। जो आप आसानी से kinemaster, vn video editor जैसे ऍप से कर सकते है। faceless शॉर्ट्स में आपको voiceover करना होगा जो आप इन्हे ऍप से कर सकते है।

Shorts बनाने के लिए जरूरी चीज़े

शॉर्ट्स वीडियोस बनाने के लिए आपको कुछ चीज़ो की जरूरत होगी। जैसे एक mobile phone, mic, tripod, editing app और अगर आप green screen पर वीडियोस बनाना चाहते है। तो आपको एक green screen की जरूरत होगी यह सभी सामन आपको amazon पर बड़ी आसानी से मिल जायेगा।

हमारे अन्य आर्टिकल:

क्या हम मोबाइल से शॉर्ट्स बना सकते है?

आप मोबाइल से काफी अच्छे क्वालिटी के शॉर्ट्स बना सकते है।

यूट्यूब शॉर्ट्स से कितने पैसे मिलते है?

यूट्यूब से शॉर्ट्स से कितने पैसे मिलते है ये काफी ज्यादा डिपेंड करता है की आपके views कितने है और आपके views आ किस country से है।

Sharing is Caring

Leave a Comment