Affiliate Marketing क्या है और कैसे शुरू करें (No Investment)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आज के समय में सभी चीज़े डिजिटल हो गयी है। यैसे में हम टेक्नोलॉजी और डिजिटल मार्केटिंग के मदत से एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। इसमें आप बिना investment के भी अपना बिज़नेस ऑनलाइन तरीके से कर सकते है। तो आज के इस आर्टिकल में हम समझने वाले है की affiliate marketing के है और इसे कैसे शुरू करें।

Affiliate Marketing kaise kaam karti hai.

Affiliate Marketing क्या है?

तो सबसे पहले हम इससे शुरू करते है की affiliate marketing क्या है? affiliate marketing डिजिटल मार्केटिंग का हिस्सा है। इसमें आप affiliate के तौर पर किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते है। आपने अगर किसी प्रोडक्ट को प्रमोट किया और किसी ने अगर आपके लिंक से वह प्रोडक्ट खरीद लिया तो यैसे में आपको इसके बदले में कमीशन दिया जाता है।

Affiliate Marketing आप किसी एफिलिएट नेटवर्क को ज्वाइन करते है। बाद में वह नेटवर्क आपको एफिलिएट के तौर पर approve करता है और इसके बाद आप वहा से अपनी एक affiliate link generate कर सकते है। जो बाद में आप digital marketing की मदत से प्रमोट करते है। जैसी ही कोई इस लिंक को लिंक करके उस प्रोडक्ट को लेता है आपको पैसे मिलते है।

मोबाइल से Affiliate Marketing कैसे करे

Affiliate Marketing की अच्छी बात यह है की इसे आप अपने घर से मोबाइल या लैपटॉप की मदत से कर सकते है। इसमें अगर आपके पास मोबाइल भी है फिर भी आप मोबाइल से Affiliate Marketing कर सकते है। इसमें आप दो तरीके से काम कर सकते है। जैसा आपने थोड़ी देर पहले समझा की affiliate marketing में आपको प्रोडक्ट की मार्केटिंग और सेल्लिंग करनी होती है।

तो Affiliate Marketing करने के लिए आपके पास एक स्किल होनी चाहिए वह स्किल है marketing करने की। आप Affiliate Marketing में Traffic दो तरीके से generate कर सकते है।

  1. Organic Traffic

आप Affiliate Marketing को सबसे पहले Organic Traffic से कर सकते है। इसमें आपको पैसे नहीं लगता है पर इसमें आपको टाइम लगता है। organic method में आपको एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए content बनाना होता है। अब आप traffic genrate करने के लिए content डालते है इसमें आपकी earning होती है पर इसमें आपको काफी टाइम लग सकता है किउ की यह फ्री मेथड है।

2. Paid Method

organic method के अलावा आप दूसरे तरीके से affiliate marketing कर सकते है उसका नाम है paid traffic इसमें आपको ads में पैसे खर्चा करने पड़ते है। इसमें आपके पैसे इन्वेस्ट होते है इसी वजह से आपको ट्रैफिक और earning जल्दी देखने को मिल सकते है। paid ads में आपको ट्रैफिक तो जल्दी देखने को मिल सकता है पर इसमें आपको अगर ads चलना नहीं आता तो loss भी हो सकता है।

Affiliate Marketing कैसे शुरू करें

1. Niche सेलेक्ट करें

Affiliate Marketing करने के लिए आपको सबसे पहले एक niche सेलेक्ट करनी होगी। Niche आप अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से चून सकते है। Niche का मतलब यह है की आप एक topic के ऊपर content डालेंगे इससे आपको उस topic में या niche में इंट्रेस्ट रखने वाले लोग फॉलो करेंगे। इसके बाद आप इसे niche के related कोई प्रोडक्ट प्रमोट कर सकते है।

2. Product को चुने

जैसे ही आप अपने niche को सेलेक्ट करते है उसके बाद आपको उसी niche के सिमिलर एक प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना है। अब प्रोडक्ट यैसा होना चाहिए जो लोगों की प्रॉब्लम सोल्व करता हो इसका मतलब जो लोग आपको फॉलो कर रहे है उनकी वह प्रोडक्ट प्रॉब्लम solve अगर करता है। तो यैसे प्रोडक्ट को आप प्रमोट करने के लिए चुन सकते है।

3. Platform को चुने

एक बार आपने प्रोडक्ट चुन लिया इसके बाद आपको एक प्लेटफार्म का चुनाव करना है। अब प्लेटफार्म का मतलब यह है की आप किस प्लेटफार्म पर अपना content डालने वाले है। अब मार्केट में काफी प्लेटफार्म है जैसे youtube,google,instagram,twitter,facebook,quora,linkdin अब आपको इन सब प्लेटफार्म में से देखना है की आप किस प्लेटफार्म पर Affiliate Marketing करना चाहते है।

इसमें आपको ये देखना होगा की आपकी टारगेट ऑडियंस किस प्लेटफार्म पर है। जैसे हर प्लेटफार्म पर अलग अलग प्रकार के लोग रहते है उनका mindset उस प्लेटफार्म को यूज़ करते वक़्त काफी अलग रहता है। आप शुरू में अगर कंटेंट डाल रहे है तो सिर्फ एक ही प्लेटफार्म पर कंटेंट डालिये। इसके अलावा आपको उस प्लेटफार्म के algoritm की नॉलेज भी होनी चाहिए।

4. Funnel तैयार करें

जब आप प्लेटफार्म पर कंटेंट डालना शुरू करते है इसके बाद आपको अपना एक Funnel बना लेना होगा। Funnel एक Step by Step Process होता है जो आपके users फॉलो करते है। तो आपको अपना Affiliate Funnel बनाना होगा जिसमे आप लोगों का Email लेंगे इससे अगर लोग आपसे कुछ Buy नहीं करते फिर भी आप उन्हें बाद में Email से Affiliate Offer पर भेज सकते है।

5. Funnel पर Traffic लाये

इसके बाद लास्ट स्टेप में आपको अपने Funnel Page पर Traffic लाना है। Traffic जैसा मैंने आपको बताया की आप फ्री और पेड मेथड से ला सकते है। Affiliate Marketing में सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट अगर कोई चीज़ है तो वह ट्रैफिक ही है। जैसे ही लोग आपके content या ads से आपने Funnel में जाते है वहा से आपको उनकी Email लेकर उन्हें Affiliate Page पर पोहचाना होता है।

Affiliate Marketing से कितने टाइम में कमाई होती है

Affiliate Marketing एक बिज़नेस है इसमें आपकी कितने टाइम कमाई होगी यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है। इसमें Affiliate Marketing को आपको सबसे पहले सीखना होगा। यह जो मैंने आपको अभी Affiliate Marketing के बारेमे बताया यह बेसिक नॉलेज थी इसके ऊपर आपको डिटेल में जानकारी लेनी होगी।

पर फिर भी आपको 6 से 12 महीने लग सकते है अगर आप डेडिकेशन से Affiliate Marketing करते है तो आपकी कमाई हो सकती है।

Affiliate Marketing में सबसे ज्यादा जरूरी चीज़ क्या है?

Affiliate Marketing में सबसे ज्यादा जरूरी चीज़ है Trust सामने वाला आपकी लिंक से तभी लेगा जब उसे आपके ऊपर या आपकी बात के ऊपर Trust होगा। अब अगर बात करे की Trust कैसे बनाये तो Trust बनाने के लिए आपको लोगों को Value देनी होगी। आप अगर लोगों को Value देंगे तभी आप लोगों का Trust जीत पायेंगे और जैसे लोगों का आपके ऊपर Trust होगा लोग आपके लिंक से वह Product Buy करेंगे।

Affiliate Marketing से कैसे पैसे कमाये

Affiliate Marketing से आप एफिलिएट प्रोडक्ट्स की सेल पर पैसे कमाते है। इसी के अलावा कुछ Affiliate Program यैसे भी होते है जिसमे आपको Sell करने की जरूरत भी नहीं होती है। इसमें आपको Sign up के ऊपर भी पैसे मिल सकते है इन तरह के Affiliate Program को हम CPA affiliate कहते है। अगर बात करे की Affiliate Marketing से आपकी कितनी Earning हो सकती है।

तो Affiliate Marketing से लोग महीने के लाखो रुपये कमा रहे है। इसमें आपकी स्किल कितनी है इसके ऊपर आपकी Earning तय होती है। आप अगर High Ticket Selling करते है तो इसमें आपकी Earning काफी अच्छी होती है। जैसे आप महीने के 50 हज़ार तक भी इससे कमा सकते है। तो Affiliate Marketing एक काफी अच्छा बिज़नेस है।

अन्य पढ़े:

Affiliate Marketing फ्री में कैसे सीखें?

आप Youtube और Google से फ्री में Affiliate Marketing सीख सकते है। इसके अलावा कुछ यैसे प्लेटफार्म है जहा पर आप फ्री में कोर्स ले सकते है। आप नॉलेज कही से भी फ्री में ले सकते है।

Affiliate Marketing के लिए अच्छा प्रोग्राम कोनसा है?

आप अगर Affiliate Marketing की सुरूवात कर रहे है। तो आप Amazon Affiliate से Affiliate marketing शुरू कर सकते है।

Sharing is Caring

Leave a Comment