50000 में कौन सा बिजनेस करें (कम इन्वेस्टमेंट वाले बिज़नेस आइडियाज)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आप अगर यह आर्टिकल पढ़ रहे है तो कही ना कही आप बिज़नेस करने में इंट्रेस्टेड है। बिज़नेस शुरू करने में जो सबसे बड़ी प्रॉब्लम आती है वह पैसों को लेकर है। बिज़नेस करने के लिए हमारे पास इतने पैसे नहीं है। पर मैं आपको बता दू की बिज़नेस करने के लिए हमे ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं होती है।

इसी लिए आज मैं आपके लिए 50,000 se business kaise kare इसके बारेमे बताने वाला हु। 50,000 एक यैसी रकम है जो कोई इंसान मैनेज कर सकता है। एक अच्छी कमाई वाला बिज़नेस करने के लिए। पर अगर आपके पास 50,000 रुपये भी नहीं है तो इसमें कुछ बिज़नेस यैसे है तो आप इससे कम इन्वेस्टमेंट में भी कर सकते है।

50000 में कौन सा बिजनेस करें

50000 में कौन सा बिजनेस करें (business under 50000 in hindi)

50,000 में बहोत से यैसे बिज़नेस है जो आप कर सकते है। इसमें से मैं कुछ बिज़नेस आइडियाज आपके साथ शेयर करने वाला हु। इसमें सबसे पहले उस बिज़नेस के बारेमे जानकरी दूंगा। इसके बाद हम ये देखेंगे की इस बिज़नेस में आपको कितनी इन्वेस्टमेंट लगेगी और कितना प्रॉफिट मार्जिन होगा और कितना प्रॉफिट होगा।

बिज़नेस आईडियाइन्वेस्टमेंटप्रॉफिट मार्जिनकमाई
1. सब्ज़ी का बिज़नेस 40 हज़ार40% मार्जिन25 हज़ार महीना
2. जूस की दुकान 50 हज़ार60% मार्जिन30 हज़ार महीना
3. नास्ते की दुकान 30 हज़ार20% मार्जिन 25 हज़ार महीना
4. मोबाइल रिपेरिंग शॉप50 हज़ार50% मार्जिन 25 हज़ार महीना
5. यूट्यूब चैनल3 से 5 हज़ार 90% मार्जिन 50 हज़ार महीना
6. सिलाई का बिज़नेस 35 हज़ार70% मार्जिन40 हज़ार महीना
7. फलों का बिज़नेस 50 हज़ार40% मार्जिन 30 हज़ार महीना
8. चिप्स बनाने का बिज़नेस 50 हज़ार30% मार्जिन 20 हज़ार महीना

1. सब्ज़ी का बिज़नेस (vegetables shop)

सब्ज़ी का बिज़नेस एक यैसा बिज़नेस है जो हर मौसम हर महीने चलता रहता है। आपके पास अगर 50 हज़ार जैसी पूंजी है तो इससे आप सब्जी का बिज़नेस शुरू कर सकते है। इसमें आप अपनी छोटी दुकान से सब्ज़ी बेचना शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस में आपको डेली फ्रेश सब्ज़िया सब्ज़ी मंडी से खरीद कर रिटेल में बेचनी है।

इस बिज़नेस में आपको 30 से 40 हज़ार रुपये की इन्वेस्टमेंट लग सकती है। इसमें आप अगर शॉप लेते है तो इतनी इन्वेस्टमेंट आपको चाहिए। इसके अलावा आपको वजन की मशीन, सब्जियों के लिए टोकरी यह सब भी चाहिए।

सब्जियों में आपको 30% से 40% का मार्जिन मिलता है। इसी हिसाब से आपकी महीने की कमाई इस बिज़नेस से 20 से 25 हज़ार हो सकती है।

2. जूस की दुकान (juice shop)

जैसा अभी गर्मी का सीजन चल रहा है यैसे में लोग जूस पीना पसंद करते है। तो आप 50 हज़ार इतनी इन्वेस्टमेंट में जूस का बिज़नेस भी कर सकते है। आज के समय में लोग हेल्थ के प्रति काफी अवेयर हो चुके है। इसी लिए जूस की दुकान आपकी काफी अच्छी चल सकती है।

इसमें आपको one time investment लगती है और इससे आपकी कमाई भी काफी अच्छी होती है।

इसमें आपको 40 से 50 हज़ार की इन्वेस्टमेंट लग सकती है। इस बिज़नेस में आपको कुछ इक्विपमेंट की जरूरत भी पड़ती है। जूस का बिज़नेस कैसे करे इसके ऊपर हमने इससे पहले भी बात की है। तो इसी लिए मैं ज्यादा चीज़े यहाँ नहीं बताऊंगा आप इसकी ज्यादा जानकरी हमारे ब्लॉग पर ही पढ़ सकते है।

इसमें आपकी महीने में 25 से 30 हज़ार की कमाई हो सकती है। यह कमाई ज्यादा भी हो सकती है अगर आपकी लोकेशन अच्छी हो तो अब कोनसी लोकेशन रिलेटेड हमने बात डिटेल में बात की है। आप उस आर्टिकल को पढ़े इसकी लिंक मैं आपको दे दूंगा।

3. नास्ते की दुकान (breakfast shop)

सुबह सुबह लोगों को नास्ता चाहिए होता है कुछ लोग तो घर में ही नास्ता करते है। कुछ लोग काम की वजह से सुबह घर से जल्दी निकलते है। इस लिए वह बाहर किसी नास्ते की दुकान पर नास्ता करते है। आप भी आप अपनी नास्ते की दुकान 25 से 30 हज़ार की पूंजी के साथ शुरू कर सकते है।

नास्ते में आप पोहा,समोसा,इडली,कचोरी, वड़ा ये सब रख सकते है। आप अगर खुद से इन्हे नहीं बना सकते है तो किसी आचारी को भी रख सकते है। नास्ते की दुकान का बिज़नेस सुबह 6 से 11 बजे तक होता है। इसी टाइम पर आपकी पूरी दिन की कमाई हो जाती है। नास्ते की दुकान से आप महीने के 30 हज़ार कमा सकते है।

4. मोबाइल रिपेरिंग शॉप (mobile reparing shop)

आप अगर मोबाइल रिपेरिंग करना जानते है। तो आप अपनी मोबाइल रिपेरिंग की शॉप शुरू कर सकते है। इसमें भी आपको 50 हज़ार से कम इन्वेस्टमेंट के जरूरत होगी। आप अगर मोबाइल की अक्सेसरीज़ भी रखना चाहते है।

तो इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट लगेगी पर सिर्फ मोबाइल रिपेरिंग के लिए आप कम इन्वेस्टमेंट के साथ भी शुरू कर सकते है।

मोबाइल रिपेरिंग के बिज़नेस से अगर कमाई की बात की जाये। तो आप महीने के 20 से 25 हज़ार रुपये कमा सकते है। मोबाइल रिपेरिंग का बिज़नेस कैसे करें इसके रिलेटेड हमने पहले भी इस ब्लॉग पर बात की है। इसे अगर आपने नहीं पढ़ा तो मैं आपको कहूंगा की एक बार इसे जरूर पढ़े लिंक मैं आपको ऊपर दे दूंगा।

5. यूट्यूब चैनल (youtube channel)

जो हमारा अगला बिज़नेस है वह यूट्यूब चैनल पर वीडियोस डालने का है। इसमें आपको 3 से 5 हज़ार की इन्वेस्टमेंट लगेगी। इस बिज़नेस में आपको बहोत कम इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत है। इसमें आपको एक मोबाइल, माइक्रोफोन, tripod, एडिटिंग सॉफ्टवेयर इन सब की जरूरत होगी।

इस बिज़नेस आईडिया में आपको पैसे इन्वेस्ट करने की ज्यादा जरूरत नहीं। पर इसमें आपको दिमागी मेहनत और क्रिएटिविटी की ज्यादा जरूरत है। वीडियोस आपको यैसे बनाने होंगे जो लोग देखना पसंद करेंगे। आपके वीडियोस कोई देख ही नहीं रहा मतलब की उसपर व्यूज ही काफी कम है।

तो इस बिज़नेस में आपको पैसे नहीं देखने को मिलेंगे। पर अगर आपमें क्रिएटिविटी है और आपके अंदर पेशेंस है। तो यूट्यूब से महीने के काफी अच्छे पैसे कमा सकते है। इसमें अगर आपका चैनल एकबार चल गया तो फिर इसमें कमाई की कोई लिमिट ही नहीं है। आप महीने के 50 हज़ार से 1 लाख रुपये भी वीडियोस बनाकर कमा सकते है।

6. सिलाई का बिज़नेस (silai ka business)

सिलाई के बिज़नेस के बारेमे मैंने इससे पहले भी काफी बार बात की है। यह एक यैसा बिज़नेस है जिससे आप महीने के 30 से 40 हज़ार तक कमा सकते है। इसमें इन्वेस्टमेंट आपकी सिलाई मशीन और बाकी सामन खरीदने में ही लगने वाली है। जो आसानी से आप सभी सामन 30 से 35 हज़ार में काफी अच्छी क्वालिटी वाला ले सकते है।

इस बिज़नेस को आप घर से भी शुरू कर सकते है। इसमें आपको सिर्फ सिलाई करने की स्किल सीखनी होगी। आप अगर अच्छे तरह से सिलाई का काम करते है। तो आप थोड़ी ज्यादा भी सिलाई की किंमत चार्ज कर सकते है। इसमें अगर आप क्वालिटी वाला काम करके देंगे। इस बिज़नेस में काफी अच्छी कमाई की जा सकती है।

7. फलों का बिज़नेस (fruits shop)

फलों की डिमांड भी हमेशा से रहती है जैसे जैसे लोग हेल्थ पर फोकस कर रहे है। फलों का सेवन उन्हें पता चल गया है की हेल्थ के लिए काफी अच्छा होता है। आप भी अगर चाहे तो खुद की फलों की दुकान शुरू कर सकते है। फल काफी महंगे भी होते है और सस्ते भी इसमें आपको मार्जिन भी अच्छा मिलता है।

इस बिज़नेस में आपको 50 हज़ार तक की इन्वेस्टमेंट लग सकती है। पर इस बिज़नेस से कमाई आपकी काफी अच्छी होती है। महीने के आप 30 हज़ार भी इस बिज़नेस कमा सकते है। फलों की दुकान आप एक तो ठेले से भी कर सकते है। जिसमे आपको थोड़ी कम इन्वेस्टमेंट लगेगी। आप दुकान या ठेले किसी से भी शुरू कर सकते है।

8. चिप्स बनाने का बिज़नेस (chips ka business)

चिप्स बनाने का बिज़नेस भी एक अच्छा बिज़नेस है। आप घर पर चिप्स बनाकर इसे आसानी से अपनी दुकान खोलकर बेच सकते है। इसमें आपको कुछ मशीन की जरूरत पड़ती है। बाकी आलू आपको मार्केट से सस्ते दाम पर मिल जायेंगे। इसमें आपकी इन्वेस्टमेंट 40 से 50 हज़ार रुपये तक होती है।

इसके अलावा इस बिज़नेस कमाई महीने के 20 हज़ार से 25 हज़ार होती है। इस बिज़नेस को ब्रांड बनाकर भी बेच सकते है। पर शुरू में आप इस बिज़नेस को छोटे लेवल से ही करें। जैसे जैसे आपके पास पैसे आना शुरू होते है। इसके बाद आप खुद के ब्रांड नाम से चिप्स के पैकेट्स भी बना सकते है।

इस तरह आप इस बिज़नेस को भी 50000 के अंदर कर सकते है। तो यह है सभी बिज़नेस आइडियाज जिन्हे आप 50000 के अंदर में शुरू कर सकते है। आप अगर बाकी और बिज़नेस आइडियाज के बारेमे जानना चाहते है। तो आप हमारे Telegram Group को ज्वाइन कर सकते है।

अन्य पढ़े:

50,000 से गांव में कोनसा बिज़नेस करें?

50,000 में गांव में आप सब्ज़ी का और नास्ते की दुकान का बिज़नेस कर सकते है।

50000 रुपये में कौन सा बिजनेस कर सकते है?

50,000 में भी आप बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है। हमने आपके साथ कुछ बिज़नेस आइडियाज शेयर किये है जो आप 50,000 इतनी पूंजी में शुरू कर सकते है।

Sharing is Caring

Leave a Comment