नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपसे बात करने वाला हु ज़ेरोक्स एंड लेमिनेशन बिज़नेस को कैसे शुरू करे इस बारेमे। इस बिज़नेस को आप बड़े आसानी से १ से २ लाख तक के इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते है। आज हमे किसी भी अपने डॉक्यूमेंट की ज़ेरोक्स निकलने के लिए किसी आसपास के ज़ेरोक्स दूकान पर जाना होता है। हम अपने डाक्यूमेंट्स ख़राब न हो जाए इस लिए उन्हें लेमिनेशन भी करवाते है।
इसका फायदा आप उठा सकते है और अपनी खुद की ज़ेरॉक्स और लेमिनेशन शॉप शुरू कर सकते है। आपको भी पता होगा की आज भी लोगो को स्कूल से या कॉलेज से असाइमेंट मिलता है। उन्हें कुछ कॉपी बनवाने के लिए ज़ेरोक्स और लामिनाशन,प्रिंटआउट इनसब की जरूरत होती है। इसका मतलब ये है की इस बिज़नेस की मार्केट में डिमांड है।
Table of Contents
ज़ेरोक्स और लेमिनेशन का बिज़नेस कैसे शुरू करें?
- मार्केट रिसर्च:
जैसा की मैं अपने हर बिज़नेस आइडियाज में बताता हु। आपको किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले मार्केट रिसर्च करना बहुत जरूरी है। इस बिज़नेस में आपको मार्केट रिसर्च में ये देखना है। जहा आप ये बिज़नेस शुरू कर रहे है वहा पर इस बिज़नेस की डिमांड है या नहीं। इसके लिए आप यह देख सकते है की वहा आसपास स्कूल या कॉलेज या ऑफिस है या नहीं। ज्यादा तर इस तरह के शॉप होते है ज़ेरॉक्स या लेमिनेशन के वह इन जगह पर ही ज्यादा चलते है।
- जगह का चयन करें:
आपने मार्किट रिसर्च के बाद आप जगह का चयन कर सकते है। आपको इस बिज़नेस में ज्यादा जगह की जरूरत नहीं है। आप इतनी जगह ले सकते है जहा आपकी ज़ेरोक्स मशीन आसनी से बैठ सके। बाकी आपकी लेमिनेशन मशीन तो काउंटर पर भी बैठ सकती है। बस आपको जगह यैसी जगह देखनी है जहा स्कूल के बच्चे और कॉलेज आसपास रहे।
ज़ेरोक्स और लेमिनेशन बिज़नेस के लिए मशीन
इस बिज़नेस में आपको दो मशीन की जरूरत है पहली ज़ेरोक्स मशीन और दूसरी लेमिनेशन मशीन। यह दोनों मशीन आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट मिल सकती है। यह दोनों मशीन आपको ५० हज़ार से १ लाख तक देखने को मिल सकती है।
- ज़ेरोक्स और लेमिनेशन बिज़नेस में रॉ मटेरियल क्या लगता है:
इस बिज़नेस में आपको रॉ मटेरियल किसी भी स्टेशनरी या कटलरी की दूकान पर मिलता है। इस बिज़नेस में आपको ज़ेरोक्स के लिए पेपर,स्टेपलर,काउंटर ये सब सामन लगता है। इस बिज़नेस का रॉ मटेरियल आप किसी भी कटलरी शॉप से खरीद सकते है अगर आप कटलरी का बिज़नेस कैसे करते है यह जानना चाहते है तो इसे पढ़े।
ज़ेरोक्स और लेमिनेशन बिज़नेस में कितनी इन्वेस्टमेंट है?
ज़ेरोक्स और लेमिनेशन बिज़नेस में आपको १ से १.५ लाख तक की इन्वेस्टमेंट लग सकती है। इसमें आपकी ५० हज़ार से १ लाख तक की इन्वेस्टमेंट लग सकती है मशीन में और बाकी आपकी शॉप में।
ज़ेरोक्स और लेमिनेशन बिज़नेस में प्रॉफिट कितना है?
इस बिज़नेस में अगर आप फोटोकॉपी की किंमत देखे तो २ रूपए प्रति पेज होती है। जो लेमिनेशन होती है वह साइज पर होती है। जैसे छोटी लेमिनेशन के कम पैसे और बड़े कागज़ के ज्यादा पैसे। इसमें आप दीन में ५०० – १०० पेज की ज़ेरॉक्स निकलते है और १०० लेमिनेशन भी करते है। तो आप महीने के २० हज़ार प्रॉफिट कमा सकते है अब ये मैंने एक अंदाज से बताया है।
आप किसी यैसे जगह इस बिज़नेस को शुरू करते है जहा बहुत ज्यादा फोटोकॉपी का काम पड़ता है। तो आप ज्यादा भी कमा सकते है। आप इसमें ये भी कर सकते है की किसी स्कूल से टायअप करके उनके डाक्यूमेंट्स की ज़ेरोक्स आपसे निकाल सकते है। इस तरह आप इस बिज़नेस को कर सकते है।
ज़ेरोक्स और लेमिनेशन बिज़नेस के साथ करें ये बिज़नेस?
आप ज़ेरोक्स और लेमिनेशन बिज़नेस के साथ साइड में एक जनरल स्टोर भी चला सकते है। जहा पर नोटबुक,पेन,पेंसिल ये सब सामन आप वही पर बेच सकते है। ज़ेरोक्स ज्यादा तर स्कूल के बच्चे ही निकलने आते है इस लिए आप नोटबुक ये सब भी बेच सकते है। इसमें आपको और ज्यादा फायदा हो सकता है आप इसे भी कर सकते है।
Read More:
फोटोकॉपी मशीन कितने में आती है ?
फोटोकॉपी मशीन की किंमत १८ हज़ार रूपए तक है।
ज़ेरोक्स बिज़नेस में क्या प्रॉफिट है?
बिलकुल इस बिज़नेस में प्रॉफिट है। बस आपको ज्यादा से ज्यादा फोटोकॉपी यानि ज़ेरोक्स करनी है तो आप अपने आप प्रॉफिट में आ सकते है।