मोबाइल रिचार्ज और एस्सेसरीज शॉप बिज़नेस कैसे शुरू करें – How to Start Mobile Recharge Shop Business.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपसे यैसे बिज़नेस के बारेमे बात करने वाला हू। रिचार्ज शॉप और एस्सेसरीज का बिज़नेस कैसे शुरू करे। इस बिज़नेस की हमेशा मार्केट में जरूरत होती है। आज कुछ लोग ऑनलाइन रिचार्ज करना पसंद करते है फिर भी आज कुछ यैसे लोग है जो रिचार्ज शॉप से ही रिचार्ज करना पसंद करते है।

यैसे में आप मोबाइल रिचार्ज और साथ में एस्सेसरीज का बिज़नेस कर सकते है। एस्सेसरीज में आप हैडफ़ोन,मोबाइल कवर,चार्जर सब रख सकते है। तो चलिए जानते है इस बिज़नेस को आप कैसे कर सकते है।

मोबाइल रिचार्ज और एस्सेसरीज शॉप बिज़नेस कैसे शुरू करें?

आपको इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले कुछ बातो का ध्यान रखना है। आपको इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले इसकी रिसर्च करनी है।

मोबाइल रिचार्ज और एस्सेसरीज शॉप के लिए जगह का चयन कैसे करें?

आपको इस बिज़नेस के लिए जगह की जरूरत होगी। आप अपने हिसाब से जगह का चयन कर सकते है। आपके पास अगर खुद की जगह है तो आप वहा या आप शॉप रेंट पर भी ले सकते है। आप इसी शॉप में मोबाइल रिपेरिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते है। आप एक ही शॉप में मोबाइल रिपेरिंग,रिचार्ज और एस्सेसरीज ये कर सकते है। पर आपको मोबाइल रिपेरिंग करने के सीखना आप वह ज्यादा जानकरी पढ़ सकते है।

मोबाइल रिचार्ज और एस्सेसरीज शॉप का सामन कहा से ख़रीदे?

आप अपने शॉप में मोबाइल रिचार्ज और एस्सेसरीज बेचने वाले है। तो रिचार्ज के लिए तो ऑनलाइन ऍप आते है उन्हें आप इस्तेमाल कर सकते है। मोबाइल एस्सेसरीज के स्टॉक के लिए आप व्होलेसलेर से कांटेक्ट कर सकते है। या आप मोबाइल मार्केट में से भी इसका सामन भर सकते है। मोबाइल एस्सेसरीज यानि हेडफोन्स,चार्जर,मोबाइल कवर इनमे अच्छा प्रॉफिट होता है। आप इनमे अच्छा प्रॉफिट कर सकते है।

मोबाइल रिचार्ज और एस्सेसरीज शॉप में इन्वेस्टमेंट कितनी है?

इस बिज़नेस में आपको जगह की जरूरत होती है। तो अगर आप जगह रेंट पर लेते है तो ४ से ५ हज़ार रेंट पर आपको जगह मिल सकती है। आपकी थोड़ी इन्वेस्टमेंट इंटीरियर और काउंटर में लगने वाली है इसमें १० -२० हज़ार की इन्वेस्टमेंट होगी। लास्ट में इन्वेस्टमेंट होगी आपके मोबाइल के एस्सेसरीज में। तो आपकी वहा ५० हज़ार से ८० हज़ार के बिच आपकी एस्सेसरीज में इन्वेस्टमेंट लग सकती है। तो इस बिज़नेस में १ से १.५ लाख तक की इन्वेस्टमेंट आपको लग सकती है।

मोबाइल रिचार्ज और एस्सेसरीज शॉप कैसे शुरू करे?

  • आपको इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले जगह का चयन करना है।
  • आपकी जगह का चयन के बाद आप वहा पर इंटीरियर डिज़ाइन कर सकते है। इसमें आपको मोबाइल एस्सेसरीज के लिए अच्छे इंटीरियर की जरूरत होगी। बाकी आपको एक काउंटर की जरूरत होगी जो आप काच का बनवा सकते है।
  • ये सब होने के बाद आप अपने शॉप में मोबाइल एस्सेसरीज का सामन भर सकते है। आप अपने शॉप में का नाम भी रख सकते है और एक बोर्ड भी लगा सकते है।
  • आप अगर इस बिज़नेस के साथ मोबाइल रिपेरिंग भी शुरू करना चाहते है। तो आपको सबसे पहले मोबाइल रिपेरिंग सीखनी होगी नहीं तो आप किसी रिपेरिंग के टेक्निशन को भी रख सकते है।
  • दोस्तों इस तरह आपका बिज़नेस शुरू हो जाता है।

मोबाइल रिचार्ज और एस्सेसरीज शॉप बिज़नेस प्रॉफिट?

इस बिज़नेस आप सिर्फ मोबाइल रिचार्ज को देख कर चले। तो दोस्तों मोबाइल रिपेरिंग में कुछ ज्यादा प्रॉफिट नहीं है। आपको मोबाइल रिचार्ज से ज्यादा इस बिज़नेस में मोबाइल एस्सेसरीज और रिपेरिंग से हो सकता है। इस बिज़नेस में आपको कितना प्रॉफिट हो सकता है यह जगह पर भी निर्भर करता है। जैसे अगर आप यैसे जगह लगाते है इस अपनी शॉप को जहा कम दूकान है।

तो आपकी रिचार्ज और एस्सेसरीज शॉप अच्छी चल सकती है। तो मैं एक एवरेज भी पकड़ कर चलु तो इस बिज़नेस से आप २० से २५ हज़ार महीना तक कमा सकते है। पर ये मैं मोबाइल रिपेरिंग और साथ में एस्सेसरीज को पकड़ कर बोल रहा हू।

मोबाइल रिचार्ज और एस्सेसरीज शॉप बिज़नेस में चुनौतियां क्या है?

इस बिज़नेस में भी आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। उसमे से पहला ये है की आपको मोबाइल रिचार्ज से ज्यादा कमाई नहीं होंगी। आज कल लोग ऑनलाइन रिचार्ज करते है तो उसमे शॉप पर रिचार्ज करने वाले लोगो की संख्या बहुत कम है। दूसरा इस बिज़नेस में आप आप इलेक्ट्रॉनिक्स सामन बेचते है तो अगर वह सामन ख़राब होता है तो वह आपका नुकसान है। जैसे कुछ सामन होते है जिनकी वारंटी नहीं होती तो वह आपका नुकसान है। तो इस बिज़नेस में आपको इन मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

Read More:

Trader Kya Hai Kaise Bane in Hindi

Mineral Bottle Business kaise suru kare

Agarbatti Business kaise suru kare

मोबाइल रिचार्ज और एस्सेसरीज शॉप में कितनी जगह की जरूरत है?

आपको इस बिज़नेस में ज्यादा जगह की जरूरत नहीं है। आप २०० से ३०० स्क्वायर फुट की जगह भी काफी है।

मोबाइल एसेसरीज में क्या क्या आता है?

मोबाइल बैक कवर,Mobile कवर,मोबाइल केस,टेम्पर्ड ग्लास,इयरफोन,मोबाइल चार्जर,USB Cable,OTG केबल ये सब मोबाइल एसेसरीज में आता है।

Sharing is Caring

Leave a Comment