51+ गांव में चलने वाले बिज़नेस आइडियाज – Village Business Ideas in Hindi

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों, गांव में रहने का भी एक अलग मज़ा है जो चीज़े गांव में है वह हमे शहर में नहीं देखने को मिलती। गांव में खुली जगह, अच्छी हवा, खेत ये सब देखने को मिलता है पर आज के समय में बहोत से लोगों को गांव छोड़कर शहर जाना पड़ रहा है। इसकी वजह ये है की बहोत से लोगो को ये नहीं पता की वह गांव में रहकर भी बिज़नेस कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको 51 Village Business Ideas बताऊंगा जो आप गांव में रहकर कर सकते है। आज के समय में बहोत से लोगो के पास खुद का कोई रोजगार नहीं है इसी वजह से आज इस आर्टिकल को आप आखिर तक पढ़ते रहिये। मैं आपको कैसे आप गांव में ही खुद एक छोटा या बड़ा बिज़नेस कर सकते है वह भी कम पैसे में ये बताने वाला हु।

In Washim City People are Looking Farm and Write Text about Village Business Ideas

Village Business Ideas in Hindi

दोस्तों सबसे पहले मैं आपको एक बात बता दू की मैं आपको हर कैटेगरी वाले बिज़नेस बताऊंगा। जैसे Low Investment, High Investment, Farming Business Ideas, Online Business Ideas in Village तो ये बिज़नेस के बारेमे मैं आपको आगे बताने वाला हु। तो सबसे पहले शुरुवात करते है Common बिज़नेस आइडियाज से जो आप गांव में कर सकते है।

Farming Business Ideas in Hindi

खेती

दोस्तों जो सबसे पहला बिज़नेस आईडिया है वह है खेती आप गांव में रहकर खेती कर सकते है। हमारा भारत देश एक कृषि प्रधान देश है हमारे देश में बड़ी पैमाने पर खेती की जाती है। इसी वजह से अगर आप गांव में रहकर कुछ बिज़नेस करना चाहते है। तो सबसे अच्छा बिज़नेस है खेती पर अगर आपके पास खुद की खेती नहीं है तो आप आगे बताये गए बिज़नेस कर सकते है।

खाद और बीज की दुकान

इसी के साथ जो दूसरा बिज़नेस है वह है खाद और बीज की दुकान। इस बिज़नेस की भी काफी डिमांड आज देखने को मिल रही है। खेती करने के लिए किसान को बीज और खाद की जरूरत पड़ती है। जो आप इस बिज़नेस में उन्हें बेच सकते है।

इस बिज़नेस को करने के लिए आपको थोड़े पैसो की जरूरत होगी आपको अगर इस बिज़नेस के बारेमे ज्यादा जानना है। खाद और बीज के बिज़नेस के बारेमे ज्यादा जानकरी के लिए यह आर्टिकल पढ़े खाद और बीज का बिज़नेस कैसे शुरू करे

मुर्गी पालन

मुर्गी पालन भी एक यैसा बिज़नेस है जिसे आप गांव में कर सकते है। मुर्गी पालन का व्यवसाय करने के लिए आपको एक फार्म बनाने की जरूरत होगी। मुर्गी पालन इस बिज़नेस को आप Side Business के तरह भी कर सकते है। मुर्गी पालन बिज़नेस में आपको सिर्फ एक बात का ध्यान रखना है की इस बिज़नेस में आपको थोड़ी इन्वेस्टमेंट सुरुवात में लगती है पर यह एक काफी प्रॉफिटेबल बिज़नेस आईडिया है।

मधुमक्खी पालन

मधुमक्खी पालन भी एक अच्छा बिज़नेस है जो आप गांव से शुरू कर सकते है। मधुमक्खी से आपको शहद का उत्पादन देखने को मिलता है। मधुमक्खी पालन बिज़नेस की सबसे अच्छी बात ये है की इसमें आपको किसी बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है। मधुमक्खी का पालन करने के लिए आपको सबसे पहले इसका प्रशिक्षण लेना होगा। मधुमक्खी पालन इस बिज़नेस से आपको साल में लाखो की कमाई हो सकती है।

मछली पालन

आप गांव में रह कर मछली पालन का बिज़नेस कर सकते है मछली पालन एक काफी अच्छा और फायदेमंद बिज़नेस है। इसमें आपको मछलियों को पाल कर उन्हें बड़ा करना होता है। जब मछलिया बड़ी हो जाती है तब बेच देना होता है। मछली पालन करने के लिए भी आपको प्रशिक्षण की जरूरत होती है। इस बिज़नेस को आप 50 हज़ार से एक लाख तक की इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते है।

Important Links:

मुर्गी पालन बिज़नेस कैसे शुरू करें

मछली पालन बिज़नेस कैसे शुरू करें

बकरी पालन

मछली पालन और मुर्गी पालन की तरह आप बकरी पालन का बिज़नेस भी कर सकते है। बकरी पालन की सबसे बड़ी वजह ये है एक तोह बकरी एक वनस्पती जीव है यानि आपको बकरी पालने के लिए खर्चा करने की जरूरत नहीं है। इसी के साथ एक बकरी की किमत आज के समय में बहोत ज्यादा मेहंगी है। आप चाहे तो बकरी के दूध को भी बेच सकते है यह भी काफी अच्छा एक व्यवसाय है।

दूध डेयरी

जैसा मैंने अभी आपको बताया की आप दूध का भी व्यवसाय गांव में शुरू कर सकते है। आप अगर गांव में रहते है तो आप गाय या भैस पाल सकते है। गाय और भैस से आपको दूध देखने को मिलेगा जो आप बाद में खुद की दूध डेयरी शुरू करके बेच सकते है। इसी के साथ आप चाहे तो दूध के प्रोडक्ट्स भी बना सकते है। जैसे ही पनीर,ताक,दही ये सब आप बनाकर बेच सकते है।

Low Investment Village Business Ideas

नास्ते की दुकान

लोग सुबह सुबह नास्ता करना पसंद करते है आप यैसे में गांव में नास्ते की दूकान शुरू कर सकते है। नास्ते की दूकान में आप समोसा,कचोरी,जलेबी ये सब रख सकते है। आप इसमें ये भी कर सकते है जैसे कुछ जगह पर लोगो की पसंद अलग होती है। जैसे मैं महाराष्ट्र में बात करू तो लोग रस्से के साथ नास्ता करना पसंद करते है।

कुछ जगह मीठा नास्ता पसंद करते है तो आप समज गए होंगे की आप इस बिज़नेस को गांव में कैसे कर सकते है। नास्ते की दूकान की एक खास बात ये है की इसमें ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है। इसे आप अपने गांव के रोड पर भी शुरू कर सकते है।

बाइक रिपेरिंग

गांव में लोग आज कल बाइक बहुत खरीद रहे है। बाइक कही आने जाने के लिए बहुत काम आती है अगर गांव में ज्यादा बाइक ख़रीदी जा रही है। तो वह ख़राब भी होती होंगी उसको ठीक करने के लिए मेकैनिक की जरूरत पड़ती होंगी।

तो यैसे में आप गांव में बाइक रिपेरिंग शॉप शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को करने के लिए आपको बाइक रिपेरिंग सिख सकते है। बाइक रिपेरिंग सीखने के लिए आप कोर्स कर सकते है। इस बिज़नेस को आप रिपेरिंग सीखने के बाद शुरू कर सकते है।

टूशन क्लास

आप स्कूल जाने वाले छोटे बच्चो की टूशन भी ले सकते है। आज के समय में हर बच्चा टूशन जाता है गांव में भी बहोत से यैसे बच्चे है जिन्हे टूशन की जरूरत होती है। इसी वजह से आप अगर बच्चो की टूशन ले सकते है तो आप जरूर उन्हें पढ़ाकर पैसे कमा सकते है।

आज के समय में माँ बाप बच्चो की पढाई के लिए कितने भी पैसे खर्च करने के लिए तैयार है। इसी वजह से आप अगर उनके बच्चो को पढ़ाते है और उसके बदले में उनसे महीने के 300 रुपये लेते है। तो वह आपको खुशी खुशी महीने के इतने पैसे दे सकते है। आप अगर इस तरह से 20 से 30 बच्चो को पढ़ाते है तो आप महीने के 10 हज़ार कमा सकते है।

पान की दुकान

गांव में पान की शॉप का बिज़नेस भी आप कर सकते है। आपको पता ही होगा की लोग पान खाने के कितने शौकीन है। आप अपने गांव में पान की दुकान जिसे पानपट्टी भी कहा जाता है। वह शुरू कर सकते है इस बिज़नेस में काफी अच्छी कमाई है। किउ की इसमें साथ और भी बाकी सामन बेच सकते है। जैसे पान मसाल,माउथ फ्रेशनर ये सब आपको पान की शॉप कैसे शुरू करनी यह जानना है। तो इसके ऊपर मैंने एक डिटेल आर्टिकल लिख रखा है।

Online Village Business Ideas in Hindi

अब हम कुछ यैसे बिज़नेस के बारेमे बात करेंगे जो आप Mobile या Laptop की मदत से गांव में बैठ कर Internet से कर सकते है। जी है दोस्तों आज के समय में ऑनलाइन बिज़नेस भी काफी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है आपको अगर ऑनलाइन बिज़नेस करना है।

तो सिर्फ आपको कुछ स्किल्स की जरूरत होगी जो आप टाइम के साथ साथ ऑनलाइन ही सीख सकते है। अब हम बात करते है की वह कोनसे Business है जो आप गांव में ऑनलाइन तरीके से कर सकते है।

ब्लॉग्गिंग

दोस्तों Blogging गांव में बैठ कर पैसे कमाने का ऑनलाइन सबसे अच्छा तरीका है। अगर आपको blogging क्या है? ये पता नहीं है तो इसके ऊपर मैंने जानकरी दी है आप उस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है। blogging में आपको एक niche में आर्टिकल लिखने होते है। अब आप सोच रहे होंगे की हम किस टॉपिक पर लिखे।

तो मैं आपको बता दू की आप गांव में रहकर farming topic पर blogging कर सकते है। इसका कारण ये है की आज भी Farming रिलेटेड इंटरनेट पर काफी कम अच्छी जानकरी है। आप चाहे तो खुद का हिंदी, मराठी, गुजराती जो भाषा आपको आती है उसपर ब्लॉग बना सकते है।

यूट्यूब

आप अगर लिखना पसंद नहीं करते आप बोलकर अच्छे से समझा सकते है। तो आप Youtube Channel शुरू कर सकते है इसका सबसे बड़ा फायदा आपको देखने को मिलेगा। आज जैसा मैंने आपको बताया की इंटरनेट पर Farming रिलेटेड जानकरी बहोत कम है। आप Farming के Videos बनाकर भी लोगों को जानकरी दे सकते है।

Youtube से आपको व्यूज आने पर पैसे देखने को मिलते है साथ में आपको Youtube Channel पर Sponsored Ship भी देखने को मिलती है। जो आपको अच्छा पैसा कमा कर दे सकती है। सिर्फ आपको Youtube पर काम करते वक़्त एक बात का ध्यान देना है की आपको सुरूवात कम व्यूज आयेंगे फिर भी आपको Videos Upload करते रहने है।

Ecommerce 

आप अगर गांव में कुछ बिज़नेस करते है और उसे ऑनलाइन ले जाना चाहते है। तो Ecommerce Website बनाकर भी आप ऑनलाइन प्रोडक्ट्स बेच सकते है। इसमें अगर आपके पास खुद का कोई प्रोडक्ट है तो अच्छी बात है नहीं तो आप कई से खरीद कर भी ऑनलाइन ज्यादा भाव में प्रोडक्ट्स बेच सकते है। Ecommerce Store आप WordPress और Shopify पर आसानी से बना सकते है इसमें आप आपको महीने का 2000 का खर्चा आ सकता है।

कोर्स बनाना  

दोस्तों अगर आपके अंदर कोई यैसी चीज़ है जो आप दूसरे लोगो को सीखा सकते है। तो आप अपना खुद का एक ऑनलाइन कोर्स बना सकते है। आज के समय में ऑनलाइन कोर्स बनाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। आज कुछ यैसा भी नहीं है की आपको कुछ बहोत बड़ा आना चाहिए सिखाने के लिए आपको अगर कोई छोटी चीज़ भी आती है।

जैसे Video Editing,Blogging,Script Writing फिर भी आप उसपर कोर्स बना सकते है। कोर्स बनाने के लिए आपको किसी भारी महंगे Equipment की जरूरत नहीं है। आप अपने मोबाइल से रिकॉर्ड करके आसानी से एक ऑनलाइन कोर्स बना सकते है। सिर्फ आपको पैसे कोर्स को प्रमोट करने के लिए खर्च करने पड़ सकते है। कोर्स को प्रमोट करने के लिए आपको बेसिक Digital Marketing की जानकरी होना जरूरी है।

फ्रीलांसिंग

आप अगर गांव में रहकर बिना इन्वेस्टमेंट के बिज़नेस करना चाहते है। तो आप फ्रीलांसिंग का बिज़नेस कर सकते है इसमें आपको सिर्फ एक लैपटॉप या मोबाइल की जरूरत है। फ्रीलांसिंग में आपको दूसरे लोगों के लिए काम करके देना होगा जिसके लिए आपको पैसे मिलेंगे। अब ये काम क्या होगा? तो ये काम कुछ भी हो सकता है।

जैसे लोगो बनाना वीडियो एडिट करना या किसी के वेबसाइट का SEO करना आप ये सब चीज़े गांव में बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से कर सकते है। फ्रीलांसिंग के बारेमे ज्यादा जानकरी के लिए आप इसी पढ़ सकते है फ्रीलांसिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

High Investment Village Business Ideas in Hindi

किराणा दुकान

आप गांव में किराणा दुकान का बिज़नेस भी शुरू कर सकते है। किराणा दुकान का एक यैसा बिज़नेस है जो गांव शहर या कोई भी जगह हो वहा चलता ही है। गांव में तो किराना दुकान के सामन की अच्छी बिक्री हो सकती है। शहर में फिर भी लोग मॉल से किराना का सामन खरीदते है।

गांव में आज भी लोग बाजार या किराना दुकान से सामन लेते है। आपको गांव में किराना दुकान शुरू करने के लिए कोई बड़ी जगह की जरूरत नहीं है। आप अपने घर से भी किराना दुकान शुरू कर सकते है। आपको इस बिज़नेस की और जानकरी चाहिए तो इसे पढ़े किराना दुकान कैसे शुरू करे

अनाज का बिज़नेस

अनाज का बिज़नेस यानि यैसी दुकान जहा गेहू,दाल,चावल,शक्कर ये सब मिलता है। अनाज के दुकान की सबसे अच्छी बात ये है की यह हर जगह चलती है यानि की गांव हो या शहर सभी लोगों को अनाज की जरूरत पड़ती है। यैसे में आप खुद की अनाज की दुकान शुरू करके अपना खुद का बिज़नेस करने का सपना पूरा कर सकते है। अनाज के बिज़नेस में आपको पैसो की जरूरत होगी पर ये एक अच्छा मुनफा देने वाला बिज़नेस है।

इलेक्ट्रॉनिक शॉप

इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप भी गांव में आप शुरू कर सकते है। आज गांव में लोग खेती करते है तो इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण की जरूरत होती है। जैसे पानी की मोटर,टॉर्च,वायर और बाकी घर में सामन लगते है जैसे बल्ब,स्विच ये सब तो आप इस बिज़नेस को गांव में जरूर शुरू कर सकते है।

आप चाहे तो गांव के बाहर जो आपका मेन रोड होगा वहा पर भी इसे कर सकते है। इस बिज़नेस की भी डिमांड गांव में है इसे आप १ से १.५ लाख तक इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते है।

ट्रेक्टर बिज़नेस

ट्रेक्टर चलने का काम अब यह क्या है। आप सभी को ही पता होगा की गांव में ट्रैक्टर और ट्रॉली इन सब का काम खेती में होता है। आपके पास भी अगर ट्रेक्टर है या आप लेना चाहते है। तो इसे भी आप एक बिज़नेस के रूप में कर सकते है। बहुत से लोगो को ट्रैक्टर रेंट पर भी चाहिए होता है। या कुछ सामन लेने आने के लिए और खास कर ट्रैक्टर खेती के काम इस्तेमाल होता है। तो ट्रैक्टर किराये पर देने का काम भी आप कर सकते है।

फलों की खेती करें

जैसा मैंने आपको इस आर्टिकल के शुरुवात में बताया की आप खेती कर सकते है। तो इसी में ही एक और Business है जो आप गांव में कर सकते है वह है फलों की खेती करने का इसमें आपको फलों की खेती करनी है। जैसे आम के बाग, नींबू के बाग इस तरह के जो फल होते है इनकी आपको फसल लेनी है।

आज बाज़ार में फलों की काफी डिमांड होने की वजह से इस बिज़नेस से आपको काफी अच्छा मुनाफ़ा देखने को मिल सकता है। फलों की खेती करने के लिए आपको सिर्फ थोड़ी इन्वेस्टमेंट और मेहनत करने की जरूरत होगी। इस तरह से फलो की खेती करके लोग साल के तीन से चार लाख कमा रहे है।

ढाबा शुरू करे

दोस्तों अगर आपका गांव किसी बड़े शहर के आने जाने वाले रोड पर लगता है। तो आपके गांव के आसपास से बहुत से लोग आते जाते होंगे। आप उन्हें सर्विस देने के लिए ढाबा भी शुरू कर सकते है। इसे आपको करने के लिए थोड़ी इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी।

आज लोग ढाबे पर खाना खाने को पसंद करते है। आपको इसमें रोड के पास खुद का खेत या जगह होनी की जरूरत है। या आपके पास रोड पर जगह नहीं आप किसी दूसरे साथ मिल कर भी कर सकते है। इस बिज़नेस में काफी अच्छी कमाई है चाहे तो इस बिज़नेस को भी ध्यान में रख सकते है।

स्टोरेज स्पेस बिज़नेस

स्टोरेज स्पेस ये आपने आज कुछ नया बिज़नेस आईडिया सुना होगा। असल में ये बिज़नेस आईडिया है भी नया इस बिज़नेस में आपको स्टोरेज करने के लिए जगह बनानी होगी। इसका आईडिया ये है की जो किसान होते है उन्हें अपने फसल को रखने के लिए जगह की जरूरत होती है। अब बहोत से किसानो के घर छोटे होते है इसी वजह से उन्हें Storage की जरूरत होती है।

यैसे आप अगर उन्हें उस प्रॉब्लम का solution दे सकते है तो ये एक नया बिज़नेस आईडिया बन जाता है। इस बिज़नेस को करने के लिए आपको थोड़ी बड़ी जगह की जरूरत होगी जो साफ़ और सुखी हो। इस बिज़नेस के साथ अगर मैं निचे जो बिज़नेस बता रहा हु अगर आप वह भी करेंगे तो आप काफी अच्छा मुनाफा हो सकता है।

व्यापार का काम

जो हमारा अगला बिज़नेस है वह है व्यापार का अब इसका मतलब क्या है ये मैं आपको सबसे पहले बताता हु। जो किसान होते है वह जब फसल उगाकर उसे काट कर बेचने के लिए पैक करते है। तो वह उस फसल को मार्केट में बेच देते है पर मार्केट में अच्छा भाव कभी होता है तो कभी नहीं होता। पर फिर भी किसान पैसो की तंगी के कारण वह सारा माल बाज़ार में कम भाव में बेच देता है।

अब यहाँ आप काम में आ सकते है कैसे आप जो भाव है उस भाव के किसान से वह माल खरीद सकते है। जैसे ही बाज़ार में भाव बढ़ जाता है आप उस माल को बाज़ार में ज्यादा भाव में बेच सकते है। यह एक तरह की ट्रेडिंग ही है जो बाज़ार में बहोत से लोग करते है।

पर आप जब माल किसान से खरीदेंगे तो आपको उसे स्टोरेज करने के लिए स्टोरेज हाउस की जरूरत होगी। तो जैसे मैंने आपको अभी ऊपर बताया की आपको स्टोरेज हाउस बिज़नेस इस बिज़नेस में भी काम आ सकता है। इस बिज़नेस से महीने के कितने पैसे कमा सकते है इसकी कोई लिमिट नहीं है ये पूरा आप पर है की आप कैसे इस बिज़नेस को करते है।

कपड़ों की दुकान

जो अगला बिज़नेस जो आप गांव में कर सकते है वह है कपड़ो का बिज़नेस। इसमें आप खुद की कपड़ो की दुकान शुरू कर सकते है। आज के समय में लोग जरूरत के हिसाब से गांव में भी कपडे खरीदना पसंद करते है। आप मेरे हिसाब से सुरुवात में आप ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करके इस बिज़नेस को ना करो।

सुरुवात में आप थोड़े पैसो से इस बिज़नेस को कर सकते है। जैसे आपके पास पैसे आना शुरू हो जाए आप प्रॉफिट को रीइन्वेस्ट करके बिज़नेस बड़ा कर सकते है। कपड़ों के बिज़नेस को आप 50 हज़ार से 1 लाख के इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते है। जो आपको महीने के 10 से 15 हज़ार कमा कर दे सकता है।

लोन देने का बिज़नेस

दोस्तों, जो अगला बिज़नेस आईडिया है वह है लोन पर पैसे देने का ये बिज़नेस आप तभी कर सकते है। जब आपके पास पैसे आ जाते है तो आप वह पैसे दूसरे लोगो को लोन पर दे सकते है। जो पैसे आप लोगों को लोन पर देंगे उसपर जो इंट्रेस्ट मिलता है उससे आपकी कमाई होगी। पर ये बिज़नेस थोड़ा रिस्की है किउ की एक तो आपको यहाँ पैसे लोगो को देने होते है।

पर अगर किसी ने आपको पैसे वापस नहीं दिए तो वह आपका नुकसान है। इसी के साथ ये बिज़नेस करने के लिए आपको लाइसेंस की भी जरूरत पड़ती है। तो आपको इस बिज़नेस को करने के लिए लाइसेंस लेना होता है। पर अगर आप इस बिज़नेस को करते है और आप सही लोगो को पैसे देते है और इंट्रेस्ट भी ज्यादा नहीं लेते।

तो लोग आपसे पैसे लेंगे और आपको टाइम पर वापस भी देंगे। इस तरह से आप ये बिज़नेस कर सकते है इसमें आप लोगों की मदत ही कर रहे है बदले में थोडासा इंट्रेस्ट ले रहे है। पर जैसा मैंने आपको बताया की आपको सही लोगों को ही लोन लेना है और ज्यादा इंट्रेस्ट चार्ज नहीं करना है। तो आप इस व्यापार को भी कर सकते है गांव में रहकर ये भी एक अच्छा तरीका है।

Common Village Business Ideas

  • Hair Salon
  • Miniral Water Business
  • Sabiz Bechane ka kam
  • Mutton Shop 
  • Masala Banane ka Kam
  • Matke Banane ka Kam
  • Mandap ka Business 
  • Auto Chalana
  • Et Banane ka Business
  • CSC Khole
  • Ration ki Relarship
  • Pani puri ki Dukan
  • Cake banane ka Business
  • Photocopy ki Dukan
  • Velding ki Dukan
  • Cycle Puncher ki Dukan
  • Fool ki Kheti 
  • Loan par paise dene ka Business
  • Home on Rent
  • Chota Medical Store 
  • Clicnic
  • Barthan Bechana
  • Cooker and Gas Reparing ka Kam

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौनसा है?

गांव में सबसे अच्छा बिज़नेस वैसे तो खेती ही है पर अगर आप खेती के साथ साथ गाय पालन और दूध या व्यवसाय करते है। तो वह मेरे हिसाब से काफी आपको मुनाफा दे सकता है।

गांव में क्या रोजगार कर सकते हैं?

गांव में बहोत तरीके के रोजगार आपको मिलते है हमने इस आर्टिकल में आपसे साथ 51 Village Business Ideas बताये है आप उन्हें करके खुद का रोजगार बना सकते है।

Sharing is Caring

Leave a Comment