मिनरल पानी बोतल का बिज़नेस कैसे शुरू करे (Mineral Water Bottle Business in Hindi)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

नमस्कार दोस्तों, मिनरल वाटर बोतल पानी हम सब पीते है। जब भी हम बाहर जाते है हमे जब भी प्यास लगती है। तो हम मिनरल वाटर बोतल खरीदते है। इसे कुछ कुछ बिसलेरी भी बोलते है। हाला की इसका नाम मिनरल पैकेजिंग ड्रिकिंग वाटर है और बिसलेरी एक इसका ब्रांड है जो ये पानी की बोतल बनाता है। आज मैं इस बिज़नेस के बारेमे आपको जानकरी देने वाला हू।

मिनरल पानी बोतल का बिज़नेस कैसे शुरू करे?

इस बिज़नेस को करने के लिए आपको सबसे पहले कुछ चीज़ो की आवश्यकता होगी। जैसे आपको जगह,RO मशीन,बोतल और भी बाकी चीज़। तो मैं आपको एक एक चीज़ विस्तार से बताऊंगा। इस बिज़नेस को करने से पहले सबसे पहले जगह का चयन करना है। आप शहर के थोड़ा दूर जगह का चयन कर सकते है।

इसका कारन ये है की शहर के बहार आपको जगह सस्ती मिलेगी और आप इन बोतल को शहर में बेच भी सकते है।

इसके बाद आपको इस बिज़नेस के लिए मशीन खरीदने पड़ेंगे। जैसे RO मशीन,चिलर मशीन,बोतल पैकिंग मशीन ये सब मशीन खरीदनी होगी। आपको इस बिज़नेस में कुछ लाइसेंस की जरूरत भी होगी। तो चलिए जानते है इस बिज़नेस में के बारेमे डिटेल्स में।

मिनरल पानी बोतल मार्केट रिसर्च कैसे करे?

आपको सबसे पहले इस बिज़नेस के लिए मार्केट की रिसर्च करनी है। जैसे लोग कितने रूपए का पानी खरीदते है। आप जहा ये बोतल बेचना चाहते वहा पर १ लीटर,५ लीटर,५०० मिली इनमे से कोनसी बोतल ज्यादा बिक सकती है। आप देख सकते है मार्केट में और कोनसे बोतल बिक रही है।

मिनरल पानी बोतल बिज़नेस में कोनसे रॉ मटेरियल लगते है?

इस बिज़नेस में आपको रॉ मटेरियल में पानी लगता है। जो की आप बोरिंग बना कर ले सकते है। इस बिज़नेस में और एक रॉ मटेरियल बोतल और पाउच है। जो की आप ऑनलाइन या किसी कंपनी से खरीद सकते है।

मिनरल पानी बोतल बिज़नेस में कोनसी मशीन लगती है?

  • RO मशीन
  • खाली वाटर बोतल
  • वाटर बोतल मशीन
  • टंकी 5000 लीटर
  • चिलर मशीन जो पानी को ठंडा रखेगी

मिनरल पानी बोतल बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट कितनी है?

इस बिज़नेस में आपको ५ लाख तक इन्वेस्टमेंट लगती है। इस बिज़नेस में आपकी RO मशीन ३ से ४ लाख तक आती है। जिसकी कैपेसिटी 1000 लीटर घंटा है। इस बिज़नेस में आपको एक चिलर मशीन की भी जरूरत है और एक बोतल पैकिंग मशीन। इस बिज़नेस को आप बिना मशीन शुरू कर सकते है। फिर आपको फ़िल्टर पानी बाहर किसी और से इम्पोर्ट करना होगा। आप फिर सिर्फ बोतल को पैक करके बेच सकते है। इसमें आपको १ लाख तक इन्वेस्टमेंट लग सकती है।

मिनरल पानी बोतल कैसे करे (Step by Step)

सबसे पहले आपको बोरिंग और पानी का इंतजाम करना होगा। पानी को आपको RO मशीन से फ़िल्टर करना होगा। उसके बाद पानी फ़िल्टर होने के बाद उसे ठंडा करना होगा। उसके बाद इस पानी को पानी के बोतल में भर सकते है। इसके बाद आप ये बोतल मार्केट में बेचने के लिए ला सकते है।

आपको इस बोतल को बेचने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर जरूरत है। आप अपना ब्रांड का नाम से बोतल को पैक कर सकते है। इसके बाद आप डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा दूकान में बेच सकते है। पर इस बिज़नेस में मार्केटिंग में ध्यान देना है इसकी आप मार्केटिंग कैसे कर सकते है। ये मैंने आपको निचे बताऊंगा बस आप इतना ध्यान रखिये की इस बिज़नेस में आपको मार्केटिंग में ध्यान देना है। किउ की आज लोग ब्रांड के लिए बहुत ज्यादा जागरूक है। लोग आज बिसलेरी पीना पसंद करते है यैसे में आपको मार्किट में आपके वाटर बोतल को अच्छे से मार्केट करना है।

मिनरल पानी बोतल बिज़नेस में कोनसे लाइसेंस की जरूरत है

मिनरल पानी बोतल बिज़नेस में आपको FSSAI का लाइसेंस लेना जरूरी है। इस बिज़नेस के लिए आपको GST नंबर लेना भी जरूरी है। आप शुरू में बिना जीयसटी के भी कर सकते है पर बाद में आपको जीएसटी लेना जरूरी है।

मिनरल पानी बोतल बिज़नेस मार्केटिंग कैसे करे

मिनरल पानी बोतल की मार्केटिंग करना बहुत जरूरी है। इस बिज़नेस की मार्केटिंग आप ऑफलाइन कर सकते है। अगर आपके पास बजट है तो न्यूज़ पेपर में ऐड दे सकते है। आप अगर शुरू में अपने शहर में इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आप होल्डिंग भी लगा सकते है। होल्डिंग हो सकता है आपको थोड़ा महंगा पड़े पर इससे आपके ब्रांड की अच्छी मार्केटिंग हो सकती है।

मिनरल पानी बोतल की पैकेजिंग कैसे करे

इस बिज़नेस में जैसे की मैंने आपको ऊपर बताया की पैकिंग में काफी ध्यान देना है। आप बोतल पैकिंग की मशीन खरीद सकते है। पैकजिंग में आप अपने ब्रांड का नाम से बोतल छपवा सकते है। आप बोतल की क्वालिटी पर ध्यान दे की लोग उस बोतल को बार बार इस्तेमाल करते है। अगर आप रीसाइक्लिंग बिज़नेस कैसे करते है जानना चाहते है तो इसे पढ़े।

मिनरल पानी बोतल बिज़नेस के लिए जगह कितनी चाहिये

इस बिज़नेस को करने के जगह की जरूरत है। इसके लिए आप जगह शहर के बहार ले सकते है। इसके लिए आपको ४०० स्क्वायर फुट जगह की जरूरत है। इतनी जगह में हम मशीन और बाकि सामन आसनी से कर सकते है।

तो दोस्तों इस तरह आप इस पानी की बोतल का बिज़नेस कर सकते है। आप इसी में पानी पाऊच भी बना सकते है। आपको अगर ये आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।

Read More:

Sharing is Caring

Leave a Comment