कटलरी स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरू करे – Cutlory Store ka Business kaise suru kare

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है कटलरी स्टोर बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते है। कटलरी स्टोर का बिज़नेस यानि आप वहा ज्वेलरी,नेलपेंट,नेलकटर,शैम्पू और जो जनरल इस्तमाल में चीज़े आती है। वह आप कटलरी स्टोर में रख सकते है। ये यैसा बिज़नेस है जो कोई भी महिला अथवा पुरुष बड़ी आसानी से शुरू कर सकते है। आज मैं इस बिज़नेस को कैसे शुरू कर सकते है ये जानकरी मैं देने वाला हु।

कटलरी स्टोर का बिज़नेस क्या है

कटलरी स्टोर का बिज़नेस छोटे लेवल से और बड़े दोनों लेवल से शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को आप किसी भी जगह शुरू कर सकते है। जैसे छोटे शहर या बड़ा शहर गली मोहल्ले में भी इस बिज़नेस को शुरू किया जा सकता है। इस बिज़नेस को आप कम इन्वेस्टमेंट के साथ भी शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को करने के लिए आपको जगह की जरूरत होगी। अब हम जानते है की इस बिज़नेस को कैसे शुरू करे।

कटलरी स्टोर बिज़नेस की मार्केट रिसर्च कैसे करे

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले मार्केट की रिसर्च करनी है। मार्केट रिसर्च में आपको देखना होगा की आप जहा ये शॉप लगाना चाहते है। वहा पर किस तरह के बाकी के दूकान में ग्राहक आते है। इससे आपको ये पता चलेगा की आपको किस तरह का सामन आपके शॉप में भरना है। इस बिज़नेस में आपको जो सामन है वह काफी महंगा होता है। आपको शॉप शुरू करने से पहले ये देखना जरूरी है की क्या वहा पर लोग महंगा खरीदते है या नहीं।

या आपको कम किंमत का सामन रखना है। ये आपको पता चलेगा आपके आसपास के कटलरी स्टोर के दूकान से। वहा आप देख सकते है उनसे पूछो मत आप सिर्फ देख सकते है। की वह किस किंमत के सामन अपने शॉप पर रख रहे है। अगर वह जहा आप शॉप लगाना चाहते है कोई दूकान नहीं है। तो आप वहा के लोकैलिटी से पता लगा सकते है की वहा कोनसा सामन यानि किंमत और क्वालिटी में चलेगा।

कटलरी स्टोर का सामन कहा से ख़रीदे

कटलरी स्टोर का बिज़नेस एक रिटेल शॉप है। इसमें आप सामन खरीदते है और बेचते है। आप इस बिज़नेस का सामन होलसेल से ले सकते है। जो भी कंपनी के सामन है जैसे ब्रांड की लिपस्टिक्स,नेलपेंट,शैम्पू,परफ्यूम ये सब किसका माल आपको कंपनी के एजेंट से मिल सकता है।

कटलरी स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरू करे

  • सबसे पहले आपको इस बिज़नेस के लिए जगह का चयन करना है। आप उस एरिया में मार्केट रिसर्च कर सकते है। आपको जगह का चयन करते वक़्त एक बात का ध्यान देना है। जहा आप ये शॉप लगाना चाहते वह की लोकैलिटी को देखना है।
  • शॉप का चयन करने के बाद आपको इंटीरियर डिज़ाइन करना है। आप अपने हिसाब से शॉप का इंटीरियर डिज़ाइन कर सकते है। आप चाहे तो शॉप को कलर भी दे सकते है। आप शॉप का बोर्ड भी बनवा सकते है।
  • उसके बाद आपको शॉप में सामन भरवाना है। आपको हर प्रकार का सामन भरवाना है जो की रोज की ज़िंदगी में काम आने वाला है। इस बिज़नेस में वैसे तो आपको किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं है। बस आपका कटलरी स्टोर का बिज़नेस शुरू हो सकता है।

कटलरी स्टोर बिज़नेस में कितनी इन्वेस्टमेंट लगेगी

कटलरी स्टोर के बिज़नेस में आपकी इन्वेस्टमेंट आपके हिसाब से है। आप किस तरह का शॉप लगाना चाहते है ये उस पर निर्भर करता है। इस बिज़नेस में आपको कम से कम ५ से ६ लाख रूपए तक की इन्वेस्टमेंट लग सकती है। इसमें आप शॉप का इंटीरियर और सामन ये सब पकड़ सकते है। इस बिज़नेस को आप और बड़े लेवल पर भी शुरू कर सकते है। पर उसमे आपकी इन्वेस्टमेंट बढ़ जाती है।

कटलरी स्टोर बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करे

कटलरी स्टोर बिज़नेस की मार्केटिंग के लिए आपको सबसे पहले विस्टिंग कार्ड बनवाने पड़ेंगे। आप कुछ यैसे सामन रख सकते है जिस सामन की मार्केटिंग खुद कंपनी ही ज्यादा करती है। इसमें कंपनी ही आपके लिए कार्डबोर्ड होल्डिंग ये सब लगवाती है।

कटलरी स्टोर बिज़नेस में प्रॉफिट कितना है

इस बिज़नेस में प्रॉफिट कम ज्यादा हो सकता है। इस बिज़नेस में जो सामन जेनेरिक है उसमे आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है। लगभग ४० परसेंट मिल सकता है और जो कंपनी के ब्रांडेड प्रोडक्ट्स है उनमे २० परसेंट तक भी मुनफा मिल सकता है। अगर आपकी शॉप किराये पर है तो इस बिज़नेस में रोज ३ से ५ हज़ार की सेल करनी होगी। तब आपको इस बिज़नेस से २० से २५ हज़ार रूपए बच सकते है।

कटलरी स्टोर के बिज़नेस में सफल होने के लिए क्या करे

कटलरी स्टोर बिज़नेस आज बहुत लोग काम कर रहे है। इस बिज़नेस में आपको सफल होना है तो आपको अपने ग्राहक के साथ एक रिलेशन बनाना बहुत जरूरी है। थोड़ा डिस्काउंट दे सकते है आप उन्हें अच्छे प्रोडक्ट्स के लिए गाइड कर सकते है। आप इस बिज़नेस में नया सामन रख कर ग्राहक को आकर्षित कर सकते है। इस तरीके से अगर आप इस बिज़नेस को करते है तो आप जरूर इस बिज़नेस में सफल बनेगे।

Read More:

आलू चिप्स का बिज़नेस कैसे शुरू करे

किराना शॉप का बिज़नेस कैसे शुरू करे

खाद व बीज शॉप का बिज़नेस कैसे करे

Sharing is Caring

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *