आज ऑनलाइन का जमाना है बिज़नेस से लेकर एजुकेशन तक सब कुछ ऑनलाइन हो चूका है। आज भी बहुत से लोगो को ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करे या कोनसा बिज़नेस करे। ये नहीं पता होता बहुत से लोगो को तो ऑनलाइन बिज़नेस या ऑनलाइन एअर्निंग ये सब फ्रॉड लगता है। इसी लिए आज मैं आपके साथ Online Business Ideas जो आप कर सकते है।
इसमें बहुत से बिज़नेस यैसे होंगे जो बहुत कम पैसो के साथ या बिना पैसो के साथ भी शुरू हो सकते है। यही खास बात होती है ऑनलाइन बिज़नेस की आपको इसमें सिर्फ इंटरनेट की जरूरत होती है। बिज़नेस को करने के लिए भी और बिज़नेस की बाते सीखने के लिए भी। तो चलिए जानते है घर बैठे ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज।
Table of Contents
ऑनलाइन बिज़नेस क्या है?
ऑनलाइन बिज़नेस का मतलब है की यैसा बिज़नेस। जो आप घर से या कही से भी मोबाइल या लैपटॉप की मदत से कर सकते है। ऑनलाइन बिज़नेस का सबसे बड़ा फायदा ये है। इसमें आपके पास घर बैठे काम करने की फ्रीडम होती है। ऑनलाइन बिज़नेस आप 24/7 कर सकते है वह भी बिना किसी रूकावट के। जैसे की आपको पता होगा लॉकडाउन के वक़्त सब बिज़नेस बंद थे बस ऑनलाइन बिज़नेस ही शुरू थे।
ऑनलाइन बिज़नेस का और एक सबसे बड़ा फायदा ये है। इसमें आपका बिज़नेस अगर अच्छा चलने लगता है। तो आप एम्प्लॉयीज को रख सकते है। जो आपका बिज़नेस पैसिवली संभल सकते है। आप ऑनलाइन बिज़नेस में पुरे इंडिया या वर्ल्डवाइड भी अपने बिज़नेस को कर सकते है।
अब आपको ऑनलाइन बिज़नेस क्या है और इसके फायदे दोनों समाज आगये है। अब आप मन ही मन सोच रहे होंगे की भाई कोनसा ऑनलाइन बिज़नेस करे। वह तो बातो हमे तो मैं आपको अभी आगे १५ ऑनलाइन बिज़नेस के बारेमे बताऊंगा। जो आप शुरू कर सकते है और पैसे कमा सकते है।
ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज 2022
1. Ecommerce Store
Ecommerce Store एक काफी अच्छा बिज़नेस है। जिसे आप ऑनलाइन कर सकते है अब जिन्हे नहीं पता की Ecommerce Store क्या है? उन्हें मैं बता देता हु। Ecommerce Store यानि आप एक ऑनलाइन स्टोर बना सकते है जिससे आप सामन को बेच सकते है। आप अपना खुद का किसी भी चीज़ का जो बेच सकते है। उसका एक स्टोर बना सकते है।
Ecommerce Store से २ से ३ हज़ार में बन जाता है। बाद में उसमे आप प्रोडक्ट्स को लिस्ट कर सकते है। उनकी प्राइस और फोटोज के साथ जैसी कोई उन्हें खरीदने के लिए Buy करता है। वैसे ही आपको एक सेल मिलती है। आप उन्हें वह प्रोडक्ट्स ऑनलाइन कुरियर से पोहचा सकते है। Ecommerce के बिज़नेस में आप कुछ भी सेल कर सकते है।
जैसे शर्ट्स,टीशर्ट,पर्स,Mug कुछ भी आज तो लोग हर सामन ऑनलाइन ही खरीदते है। मैं आपको सुझाव दूंगा की आप सिर्फ एक Niche सेगेमेंट को ही टारगेट करे। इससे आपका इस Niche में एक ब्रांड बनेगा। जो आपको आगे सेल में काफी हेल्प करेगा। Ecommerce Store आप महीने के ५० हज़ार से १ लाख रुपये कमा सकते है।
2. Dropshipping
Dropshipping के बारेमे मैंने इससे पहले भी इसके बारेमे बताया है। Dropshipping भी एक यैसा बिज़नेस है जो Ecommerce के सिमिलर है। बस Ecommerce Store आपको खुद प्रोडक्ट बनाना होगा या किसी से बनवाके खुद की ब्रांडिंग से बेचना होगा। Dropshipping में यैसा नहीं है Dropshipping में आपको प्रोडक्ट्स बनाने की जरूरत नहीं है।
आपको बने बनाये प्रोडक्ट्स बेचने है बहुत से प्लेटफार्म है Dropshipping प्रोडक्ट्स बनाते और उन्हें डिलेवर करते है। जैसे एक प्रोडक्ट है जो १००० रूपए का बिकता है। आपको उसे अपने वेबसाइट पर १५०० या आप अपनी मर्जी से कितने का भी बेच सकते है। आपसे कोई वह प्रोडक्ट १५०० का खरीदता है। तो आपको १००० सप्लायर के देने है और बाकी ५०० खुद रखने है।
इसमें आपको Paid Marketing में पैसे खर्चा करने पढ़ सकते है। आप प्रोडक्ट्स की किंमत फिक्स करते वक़्त के बार अपनी सारी कॉस्ट भी अच्छे से कैलकुलेट करे। इसमें आप जितने प्रोडक्ट्स सेल करेंगे उतना प्रॉफिट मार्जिन मिलता रहेगा।
3. Amazon Affiliate Marketing
तीसरा जो ऑनलाइन किये जाने वाला बिज़नेस है। वह है अफिलिएट मार्केटिंग इसे बहुत से लोक करते है। जैसे आप बहुत से Blogs पढ़ते होंगे जैसे अभी पढ़ रहे है। वहा पर आपको प्रोडक्ट्स रिव्यु में प्रोडक्ट्स के लिंक्स भी मिलते है। जो प्रोडक्ट पेज पर आपको लेकर जाते है वह ज्यादा तर अफिलिएट लिंक्स होते है।
आप इनसे कुछ भी Buy करते है। तो Blog के ओनर को पैसे मिलते है जिसे Affiliate Commission कहा जाता है। आप अफिलिएट मार्केटिंग को ब्लॉग,यूट्यूब पर कर सकते है। अफिलिएट मार्केटिंग से आप कितना कमा सकते है। ये डिपेंड करता है की आपके ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक है और यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर है।
4. Freelaching
फ्रीलांसिंग भी एक अच्छा ऑनलाइन एअर्निंग का तरीका है। फ्रीलांसिंग में आपको अपनी स्किल को लोगो को सेल करना होता है। आपमें अगर कोई स्किल है जैसे Logo Design या आपकी बोलने स्किल अच्छी है। यैसी कोई भी स्किल जिसे आप ऑनलाइन लोगो तक डिलेवर कर सकते है। तो आप फ्रीलांसिंग कर सकते है आप Fiverr पर जाके खुद को फ्रीलांसर के तौर पर रजिस्टर कर सकते है।
Freelancing में बस आपको शुरू में मेहनत करनी होगी काम लेने में। जैसे जैसे आप Fiverr या बाकी जगह एक्सपर्ट बनते जाते। वैसे वैसे आपको Fiverr से और भी ज्यादा आर्डर आना शुरू हो जायेंगे। Freelancing में यैसा ही होता है एक बार आपको काम मिलना शुरू होता है। तो आपको काम मिलता ही रहता है। Freelancing से भी आप महीने के शुरू में ३० हज़ार तक तो कमा ही सकते है।
5. Stock Images Selling
ऑनलाइन फोटो सेल्लिंग यानि इसे कुछ लोग स्टॉक्स इमेजेज सेल्लिंग कहते है। ये बिज़नेस भी एक बिज़नेस हो सकता है घर बैठे बैठे। इस बिज़नेस में आपको फोटो सेल्लिंग करनी है। जैसे आप कुछ फोटोग्राफ्स निकालते है। उन्हें कुछ स्टॉक इमेजेज की वेबसाइट वहा पर सेल कर सकते है।
आपको इसके लिए फोटोग्राफी आना जरूरी है। आप अपने मोबाइल से भी क्रिएटिव इमेजेज कीच कर उन्हें अपलोड कर सकते है। अगर आपको बिज़नेस के बारेमे ज्यादा जानकरी चाहिए तो आप इसे पढ़े स्टॉक इमेजेज का बिज़नेस कैसे करे।
6. Ebook Selling
आज लोग बुक्स पढ़ना बहुत पसंद करते है। बुक्स मतलब मोटिवेशनल,लाइफ रिलेटेड,लोगो के एक्सपीरियंस।अगर लिखने का शौक है तो आप Ebooks सेल कर सकते है। इसमें आप अमेज़न जैसे किसी मार्केटप्लेस से भी बिज़नेस को शुरू कर सकते है। आप चाहे तो अपने ब्लॉग या वेबसाइट के जरिये भी Ebooks सेल है।
अब आप सोच रहे होंगे की हम किस चीज़ पर Ebook लिखे। तो मैं आपको बता दू की आप किसी भी अपने पसंद के टॉपिक पर Ebook लिख सकते है। जैसे आपको फाइनेंस की अच्छी जानकरी है तो आप एक पर्सनल फाइनेंस पर Ebook निकाल सकते है। आप इनफार्मेशन के साथ एक अपनी राय भी दे सकते है।
इस तरह आप एबूक्स सेल्लिंग का काम भी कर सकते है। इसमें आप अगर सर्च करेंगे तो बहुत से लोग अच्छे पैसे कमा रहे है। आप इससे भी महीने के ३० हज़ार आराम से कमा सकते है। बस आपको शुरू में थोड़ी मार्केटिंग करनी होगी।
7. Online Tutuor
आप लोगो को ऑनलाइन टूशन दे कर भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। आप अगर एक टीचर नहीं भी है तो भी आपको जो आता है वह पढ़ा सकते है। जैसे आपको मैं बताता हु की विदेशो में छोटे बच्चे होते है। जिनके पेरेंट्स काम के लिए विदेशो में होते है। उन बच्चो को हिंदी नहीं आती तो उनके पेरेंट्स इंडिया में ऑनलाइन टीचर को सर्च करते है।
जो टीचर उनके बच्चो को हिंदी सीखा सके और आप उन बच्चो को घर बैठे सीखा सकते है। आप सिर्फ छोटे बच्चो को ही नहीं बल्कि और भी लोगो को ऑनलाइन टूशन दे सकते है। आप लोगो को कंसल्टेंसी दे सकते है। आपको कोई स्किल आती है वह ऑनलाइन सीखा सकते है। जैसे SEO, Digital Marketing, Trading, Public Speaking ये सब।
8. Spokesperson
आप अगर अच्छा बोलते है तो आप Spokesperson भी बन सकते है। जैसे ही मैंने आपको पहले Freelanching के बारेमे बताया। वैसे ही आप घर बैठे लोगो के Spokesperson बनकर पैसे कमा सकते है। अब ये Spokesperson क्या है? इसे आप यैसे समजे की आपको एक स्क्रिप्ट मिली है।
उसे आपको वीडियो फॉर्मेट में बनाकर जो स्क्रिप्ट में है। उसे अपने आवाज में रिकॉर्ड करना है और अपने क्लाइंट को देना है। Spokesperson काफी लैंग्वेज में हो सकते है जैसे हिंदी, इंग्लिश, मराठी। इसमें आप महीने के २० से २५ हज़ार आपके काम करने के तरीके से कमा सकते है।
9. Online Trading
ऑनलाइन ट्रेडिंग भी एक अच्छा तरीका ऑनलाइन कमाई करने का। आपके पास अगर थोड़े पैसे है और आप ट्रेडिंग करना चाहते है। तो आप शेयर मार्किट में ट्रेडिंग कर सकते है। शेयर मार्किट में बहुत से तरीके की ट्रेडिंग होती है। जैसे ऑप्शन ट्रेडिंग, इंट्राडे ट्रेडिंग, स्विंग ट्रेडिंग और फ्यूचर ट्रेडिंग। आपको ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले ट्रेडिंग को सीखना होगा।
आपको ट्रेडिंग के लिए टेक्निकल एनालिसिस सिखने की जरूरत है। बिना इसके आप शेयर मार्किट में सिर्फ लॉस ही करेंगे। आपको अगर ट्रेडिंग कैसे करे इसके बारेमे और जानकरी चाहिए तो यह पढ़े। ट्रेडिंग से आप महीने के कितने भी पैसे कमा सकते है। यह डिपेंड करता है की आप कितने पैसे लगा रहे है।
10. Local News Blog
आप खुद की एक लोकल न्यूज़ ब्लॉग भी शुरू कर सकते है। आपको पता ही होगा की लोग न्यूज़ पढ़ना और देखना बहुत पसंद करते है। आप अपने शहर और लोकल न्यूज़ की एक वेबसाइट बना सकते है। उसे आप फेसबुक पर शेयर करके ट्रैफिक ले सकते है। इसमें आपको ज्यादा कॉम्पिटिशन भी नहीं देखने को मिलेगा।
आपको सिर्फ न्यूज़ के रिलेटेड २०० से ३०० वर्ड्स के आर्टिकल लिखने है। आप शुरू में फेसबुक पर एड्स चला कर लाइक ला सकते है जैसे ही आपके १००० लाइक पुरे हो। आप अपने ब्लॉग के लिंक्स को फेसबुक पर शेयर कर सकते है।
फेसबुक पर लोग बहुत ज्यादा न्यूज़ को शेयर करते है। तो आपको अच्छा ट्रैफिक मिलेगा अपने ब्लॉग पर। आप इस न्यूज़ वेबसाइट से भी महीने के ३० हज़ार आराम से कमा सकते है। इसमें बस आपको अपडेटेड रहना होगा।
मोबाइल से ऑनलाइन बिजनेस कैसे करे?
आप मोबाइल से ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते है। जैसे आप मोबाइल से ट्रेडिंग,फ्रीलांसिंग,यूट्यूब,कंटेंट क्रैक्शन ये सब काम कर सकते है। आप यह सब काम मोबाइल से बड़ी आसानी से कर सकते है। आपको सिर्फ इनके ऍप या वेबसाइट को ओपन करना है। जैसे यूट्यूब वीडियोस को मोबाइल से कैसे बनाये?
इसे हम देखते है आप मोबाइल से ही वीडियो शूट कर सकते है। मोबाइल से उसे एडिट कर सकते है और अपलोड भी मोबाइल से ही कर सकते है। यैसी ही आप बाकी सब काम मोबाइल से कर सकते है। मुझे लगता है की आपको इसका जवाब मिल गया होगा।
पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज ऑनलाइन
आप बहुत से काम यैसे जिन्हे पार्ट टाइम बेस पर भी कर सकते है। आप अपना जो मैं काम करते है उनके साथ साथ ही इन्हे कर सकते है। वह भी ऑनलाइन तो कोनसे है वह ऑनलाइन किये जाने वाले काम।
- सोशल मीडिया कंटेंट बनाना:
आप दूसरे लोगो के लिए सोशल मिडिया का कंटेंट बना सकते है। जैसे इंस्टाग्राम पोस्ट्स या इंस्टाग्राम रील्स ये सब। आप यह काम मोबाइल से Canva या PixelLab ऍप से आराम से कर सकते है। आप दिन में १ घंटा निकाल कर यह काम कर सकते है।
अन्य पढ़े:
ऑनलाइन बिज़नेस करके कितने पैसे कमाए जा सकते है?
आप ऑनलाइन कितने भी पैसे कमा सकते है। बस आपको शुरू में चीज़ो को सीखने पर ध्यान देना है। आप शुरू में १० से १५ हज़ार महीना कमा सकते है। जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता है आप ज्यादा पैसे कमा सकते है।
क्या मोबाइल से ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते है?
आप मोबाइल बिलकुल ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते है। बस आपके मोबाइल में इंटरनेट होना चाहिये।