दोस्तों फोटो निकालना हम सभी को अच्छा लगता है। फोटो हम निकालते है उन्हें सोशल मीडिया पर डालते है। पर दोस्तों क्या आपको पता है की ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है। जी हा आप ऑनलाइन स्टॉक इमेजेज बेच कर पैसे कमा सकते है। ये एक नया बिज़नेस जिसमे आपको न किसी बड़ी लागत की जरूरत है। बस आपमें रचनात्मकता कला होनी चाहिये।
स्टॉक इमेजेज एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री है ये बिलियन डॉलर की इंडस्ट्री है। बाहर के देश में लोग इससे बहुत अच्छे पैसे कमा रहे है। पर इंडिया में आज भी बहुत से लोगो ये बिज़नेस क्या है ये पता नहीं है। आज मैं आपसे इस बिज़नेस से जुडी जानकरी शेयर करने वाला हु।
Table of Contents
ऑनलाइन फोटो क्या है
ऑनलाइन इमेजेज ये भी इमेजेज होती है। ऑनलाइन इमेजेज को स्टॉक इमेजेज भी कहा जाता है। स्टॉक इमेज एक यैसी इमेज होती है जिसे पैसे देकर कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। इन इमेजेज का एक लाइसेंस होता है आप सिर्फ इन्हे तब इस्तेमाल कर सकते है। जब आपने वह इमेज जिसकी है उससे खरीदी हो।
एक फोटोग्राफर इमेजेज को अपने हिसाब से खींचता है। वह किसी भी चीज़ की फोटो खींच सकता है। फोटो खींचने के बाद उन्हें एडिट किया जाता है और उन फोटोज को वेबसाइट पर बेचने के लिए डाला जाता है। यैसे में अगर कोई बिज़नेस को उस इमेज को अपने ऐड में इस्तेमाल करना है। तो उन्हें वह इमेज वहा से खरीदनी होगी। अगर कोई उसे खरीदता है वैसे में आपकी उसमे कमाई होगी।
ऑनलाइन फोटो बेचने का बिज़नेस कैसे सुरु करे
इस बिज़नेस को सुरु करने के लिए आपने फोटोग्राफी स्किल होनी चाहिए। अगर आप जानना चाहते फोटोग्राफर कैसे बने तो इसे पढ़े। फोटोग्राफी के साथ आपमें रचनात्मकता होनी जरूरी है।
इस बिज़नेस को आप दो तरीको से कर सकते है। एक आप खुद की वेबसाइट बना सकते है और दूसरा किसी मार्केटप्लेस में रजिस्टर करा सकते है। खुदकी वेबसाइट बनाना थोड़ा मुश्किल है इसमें आपको खुद अपनी वेबसाइट को होस्ट करना होगा। इसमें आप अकेले काम नहीं कर सकते है। आपको कुछ सहकारी यो की जरूरत भी होगी। स्टॉक इमेजेज में आपके पास ज्यादा इमेजेज होने के लिए आपको दूसरे फोटोग्राफर की मदत लेनी होगी।
वही दूसरी तरफ आप अगर मार्केटप्लेस के तरफ जाते है। तो इसमें आपको खुद वेबसाइट बनाने की जरूरत नहीं है। आपको खुद की मार्केटिंग करने की जरूरत भी नहीं है। आप सिर्फ उस मार्केटप्लेस पर इमेजेज कंट्रीब्यूट करो अगर कोई आपकी इमेज मार्केटप्लेस के द्वारा खरीदता है तो आपको यैसे में उस मार्केटप्लेस को कमीशन देनी होगी।
ऑनलाइन फोटो सेलिंग बिज़नेस की मार्केट रिसर्च कैसे करे
इस बिज़नेस में मार्केट रिसर्च में आपका बहुत टाइम जाने वाला है। इस बिज़नेस को करने से पहले आपको किस तरह की इमेज आप अपने वेबसाइट पर रखना चाहते है ये तय करना है। आप इसे Niche भी बोल सकते है। आप इंडिया में बेचना चाहते है या किसी बाहर के देश में जहा पर भी टारगेट कर रहे है। वहा की जरूरत क्या है किस तरह की इमेज वहा एड्स और मैगज़ीन में इस्तेमाल करते है ये देख लेना है।
जैसे आप अगर अमेरिका के लोगो को टारगेट करके इडियन स्टाइल में इमेजेज देंगे तो कोई नहीं लेगा। आपको सामने वाले की जरूरत को अपने दिमाग में रख कर इमेजेज का संग्रह बनाना है। एक इमेज है वह किस तरह के ऐड में इस्तेमाल हो सकती है ये आपके दिमाग में बिलकुल क्लियर होना चाहिये।
ऑनलाइन फोटो सेलिंग बिज़नेस में किन वस्तु की जरूरत है?
आपको इस बिज़नेस को करने के लिए एक वेबसाइट की जरूरत है। अगर आप किसी मार्केटप्लेस के साथ जाते है तो यैसे में आप उस मार्केटप्लेस के वेबसाइट में अपनी इमेज होस्ट कर सकते है। इस बिज़नेस में आपको कंट्रीब्यूटर की भी जरूरत है। अगर आप खुद वेबसाइट बना कर बिज़नेस करते है। आपको ज्यादा से ज्यादा इमेज को इकठा करने के लिए कंट्रीब्यूटर फोटोग्रापर की जरूरत होगी।
आपको थोड़ी बहुत डेटाबेस और डिजिटल मार्केटिंग की जानकरी भी चाहिये। बस बिज़नेस सुरु करने के लिए सिर्फ इतनी चीज़ की ही जरूरत है।
ऑनलाइन फोटो सेलिंग बिज़नेस में क्या कैसे करना होगा
ऑनलाइन स्टॉक इमेजेज के बिज़नेस में आपको सबसे पहले एक वेबसाइट बनानी है। आप वेबसाइट वर्डप्रेस पर भी बना सकते है या किसी प्लेटफार्म में भी बना सकते है। आप उसमे एक अच्छी थीम भी लगा सकते है। आप एक अच्छी होस्टिंग पर अपनी वेबसाइट होस्ट करे।
उसके बाद आप मार्केट की जरूरत की हिसाब से फोटो खींच सकते है। उन फोटो को एडिट करके आप अपनी वेबसाइट पर बेचने के लिए डाल सकते है। आप पेमेंट के लिए पेमेंट गेटवे को इस्तमाल कर सकते है। यही सब अगर आप marketplace के साथ भी कर सकते है। बस मार्केटप्लेस खुद मार्केटिंग करनी की जरूरत नहीं है।
ऑनलाइन स्टॉक फोटो की मार्केटिंग कैसे करे
किसी भी बिज़नेस की मार्केटिंग करना बहुत जरूरी है। ऑनलाइन स्टॉक फोटो में आपको मार्केटिंग की बहुत जरूरत है अगर आप खुद वेबसाइट बनाते है। आप मार्केटिंग के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग का सहारा ले सकते है। आप सर्च इंजन में एड्स चला सकते है वह काफी अच्छी मार्केटिंग का जरिया है।
आप SEO का भी सहारा ले सकते है अपने मार्केटिंग में। जब कोई किसी इमेज को सर्च करता है तो आपकी वेबसाइट सर्च में सबसे ऊपर आएगी। आप सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम और पिंटरेस्ट पर भी इमेजेज अपलोड कर सकते है। आप मेरे हिसाब से सबसे ज्यादा ध्यान SEO पर दे।
ऑनलाइन स्टॉक फोटो बिज़नेस में लागत और मुनाफा कितना है
किसी भी बिज़नेस को करने से पहले उसमे कितनी लागत और मुनाफा आएगा ये देखा जाता है। रही बात ऑनलाइन स्टॉक इमेजेज की तो आप ये बिज़नेस ६० हज़ार तक राशी में सुरु कर सकते है। आप आपके साथ जो कंट्रीब्यूटर है उन्हें कमीशन पर पैसे दे सकते है। मतलब आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है न ही लोगो को सैलरी देनी है।
रही बात मुनाफे की तो ये कहना थोड़ा मुश्किल है। पर लोग इस बिज़नेस से १ लाख रूपए तक कमा रहे है। अगर आप खुद ववेबसाइट बना कर सुरु करते है तो आपको सुरु में थोड़ा टाइम लग सकता है। आपको लोगो चीज़ चाहिए वह देनी है तो लोग आपके रेगुलर ग्राहक भी बन सकते है।