लैपटॉप और गेमिंग लैपटॉप क्या है और अंतर हिंदी में

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों आज कल हर कोई Gaming करता है. ज्यादा तर लोग गेम लोग अपने लैपटॉप में खेलते है. आज हम Normal Laptop Vs Gaming Laptop के बिच में डिटेल में comparision करेंगे और आपको बतायेंगे आपके लिए कोनसा अच्छा लैपटॉप है.

दोनों भी लैपटॉप के अपने कुछ फायदे है और कुछ नुक्सान जैसे अगर आपको Gaming करनी है तो आपके लिए Normal लैपटॉप लेना एक नुकसान जैसे ही है. आपको एक बात मैं पहले ही बता दू की अगर आप मार्केट में गेमिंग लैपटॉप लेने जाये तो वह आपको थोड़ा महंगा मिलेगा Normal लैपटॉप के Comparision में.

Normal laptop vs Gaming laptop in hindi

दोस्तों, एक गेमिंग लैपटॉप Gamer के लिए बनाया जाता है और Normal Laptop हर किसी के लिए बनाया जाता है. जैसे जैसे मार्केट में Gaming की डिमांड बढती गयी वैसे हर कंपनी अपना एक Gaming लैपटॉप लाना सुरु कर दिया. Normal Laptop एक Student,Office Worker,College Students के लिए होता है इसमें आपको Features जो है वह सिर्फ आपके काम के होते है. जैसे एक अच्छा Display,Processor,Battery जी लंबी चले.

वही Gaming laptop में आपको ये सारे Features तो मिलते है पर उसमे आपको थोड़े Additional Features मिलते है जैसे अच्छी build quality जिसमे अच्छे कलर्स का यूज़ किया हो. एक अच्छा Gaming Processor जो आपको ज्यादा से ज्यादा pro performance दे सके. आपको RGB keyboard भी मिलता है जिससे आपको गेमिंग में और भी मज़ा आये.

Gaming laptop में आपको Coolent भी मिलता है जो आपके Laptop को ठंडा रखे. गेमिंग लैपटॉप में आपको Graphics Card भी मिलता है जो आपके Game को और भी अच्छा बना देता है. आपको Normal Laptop एक Normal Display मिलती है पर वही Gaming Laptop में आपको Fast Refresh Rate डिस्प्ले मिलता है.

गेमिंग लैपटॉप का यूज़?

गेमिंग लैपटॉप का यूज़ जैसे की मैंने आपको बताया की अच्छा Gaming Experience होता है. आप चाहे तो उसमे High Productive काम भी कर सकते है. जैसे Video Editing,Coding और भी जो काम एक Normal Laptop में कर सकते है वही same आप यहाँ कर सकते है.

लैपटॉप में गेम कैसे इनस्टॉल करें?

अब बात करते है आपके पास Gaming लैपटॉप है और आपको उसमे गेम Install करने है तो आप कैसे कर सकते है. आप गेम सीधा Google से Downlaod कर सकते है. आप चाहे तो Game के Official website से भी Download कर सकते है. अगर आपके पास Data कम है तो आप किसी दूसरे लैपटॉप में वह game है तो वह Copy करके अपने Laptop ले सकते है.

Macbook गेमिंग के लिए लेनी चाहिए या नहीं?

दोस्तों आप में बहुत से लोगो का ये सवाल होता है की क्या macbook gaming के लिए लेनी चाहिए या नहीं तो उसका जवाब है नहीं आप macbook gaming लिए मत लिजिये गए किउ की macbook का अलग है वह Gaming लिए नहीं बनायीं गयी आप उसमे game खेल सकते है पर आपको वह मज़ा नहीं आएगा जो आपको एक Gaming Laptop में आएगा और आपको एक macbook की कम कीमत में एक Gaming laptop मिलता है तो आप भला कोई macbook लेंगे.

HP OMEN 15.6-inch Gaming LaptopBuy Now
Lenovo Legion 5 Buy Now
HP Pavilion Gaming 10th Gen Buy Now
Asus ROG Zephyrus SBuy Now
Acer Nitro 5 Intel Core i5-10th GenBuy Now
Best Gaming Laptops in Hindi

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको Normal Laptop Vs Gaming Laptop Comparision पसंद आया होगा अगर आपका कोई सवाल है तो मुझे comments आप पूछ सकते है मैं आपका जरूर जवाब दूंगा.

Sharing is Caring

Leave a Comment