बिना पैसो के बिज़नेस कैसे करें 2022 (10 Latest Business in Hindi)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

नमस्कार दोस्तों, बिज़नेस करने के लिए हमे लगता है की बहुत पैसो की जरूरत होगी। बिज़नेस के लिए तो हमे बैंक से लोन ये सब लेना होगा पर दरसल यैसा है नहीं। आप बिना पैसो के भी बिज़नेस कर सकते है। अब इसका मतलब ये नहीं की आपको बिलकुल ही पैसो के जरूरत नहीं है बिज़नेस में।

मैं यहाँ बहुत कम इन्वेस्टमेंट की बात कर रहा हु। आज मैं आपको बिना पैसो के बिज़नेस कैसे करते है। एक बिजनेसमैन का Mindset कैसा होना चाहिए और कुछ Business Ideas जो आप बिना पैसो के कर सकते है। ये सब बताने वाला हु तो चलिए जानते है।

Table of Contents

बिना पैसो के बिज़नेस कैसे करें 2022

बिना इन्वेस्टमेंट किये कोई चीज़ नहीं मिलती। अब बात आप पैसो की करो या टाइम की अगर आप पैसे नहीं इन्वेस्ट करना चाहते तो टाइम तो इन्वेस्ट करना ही होगा। आपको सबसे पहले एक बिज़नेस करने से पहले ये सोच लेना है की आपको कोनसा बिज़नेस करना है। ये मैं आपको इस लिए बोल रहा हु की आप हर एक बिज़नेस को बिना पैसो के स्टार्ट नहीं कर सकते है। जैसे की ऑफलाइन शॉप आप इसे बिना पैसो के स्टार्ट नहीं कर सकते है।

आपको सबसे पहले एक बिज़नेस तय करना है। अब बिज़नेस एक भी कुछ टाइप होते है जैसे एक प्रोडक्ट बेस और दूसरा सर्विस बेस। अगर आप एक प्रोडक्ट बेस बिज़नेस करना चाहते है। तो उसमे भी मैन्युफैक्चरिंग और सेल्लिंग ये आता है। सर्विस बिज़नेस यानि आप अपने स्किल को सेल्ल कर रहे है। इसे आप आसनी से बिना या कम पैसो के शुरू कर सकते है।

मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस बिना पैसो के कैसे शुरू करें?

मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस यानि इसमें आप चीज़ो यानि गुड्स को बनाते है। इस बिज़नेस में आपको मशीन और रॉ मटेरियल इन सब चीज़ो में इन्वेस्टमेंट करनी होती है। आप इस बिज़नेस को बिना या कहे तो कम पैसो में कर सकते है। अब वह कैसे तो दोस्तों इसे कहते है थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग अब ये थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग क्या है?

थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग में आप गुड्स को किसी दूसरे से मैन्युफैक्चरिंग करवाते है। जिसके पास मशीन रॉ मटेरियल और मैनपावर ये सब है। बस आपको उससे वह सामन बनवाना है अपने ब्रांड से बेचना है। इसमें आपको मशीन और रॉ मटेरियल,मैनपावर,जमीन इन सब में इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है।

इसमें आपको चीज़ को खरीदना है और अपने ब्रांड के स्टीकर से बेचना है साथ मार्जिन जोड़ना है। इस तरीके के मैन्युफैक्चरिंग को आप कम पैसो में कर सकते है।

गुड्स सेल्लिंग बिज़नेस को बिना या कम पैसो में कैसे करे?

गुड्स सेल्लिंग यानि आप चीज़ो को बेचने के काम को कम इन्वेस्टमेंट के साथ कैसे कर सकते है। ये अब हम जानने वाले है तो आपको अभी तक लगता होगा की हमे किसी चीज़ को बेचना है। तो हमे एक शॉप की जरूरत है पर अभी टाइम पूरा बदल चूका है।

आज आप चीज़ो को ऑनलाइन बेच सकते है इसमें आपको किसी शॉप की जरूरत नहीं है। आप अपना खुद का ऑनलाइन स्टोर १ दिन में बना सकते है। इसमें आपको कोई लाखो खर्चा करने की जरूरत नहीं है। आप एक ऑनलाइन स्टोर २ से ३ हज़ार में शुरू कर सकते है।

आप वर्डप्रेस की मदत से और भी कम दाम में वेबसाइट बनवा सकते है। इसमें आज के समय में आपके पास आर्डर आता है तो शिपिंग का भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। कुछ कंपनी थोड़े चार्जेज के साथ आपका प्रोडक्ट आपके घर से ग्राहक तक पोहचा देती है।

आपके ऑफलाइन शॉप की एक लिमिट होती है पर एक ऑनलाइन स्टोर की कोई लिमिट नहीं होती। आपको इसमें स्टोर की मार्केटिंग पर बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

सर्विस बिज़नेस को कम या बिना पैसो के कैसे करें?

सर्विस बिज़नेस यानि यैसा काम जिसमे आप कोई सामन नहीं बेचते। आप लोगो कुछ सर्विस ऑफर करते है जो उसकी लाइफ को कम्फर्टेबले बनाता है। जैसे एक कपडे सिलाई करने का बिज़नेस इसमें आप लोगो कोई सामन नहीं बेच रहे है। उनको उनके कपडे अच्छे से सिलाई करने की सर्विस दे रहे है। इस बिज़नेस में आपके पास एक स्किल यानि कला होना बहुत जरूरी है। जैसे की कपडे सिलाई की कला,मेकअप करने की,पेटिंग ये सब स्किल है।

इस बिज़नेस को आराम से कम पैसो के शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस में आपको ज्यादा मशीन की जरूरत नहीं होती। होती है पर उन्हें शुरू में नहीं खरीदेंगे तो भी आपका काम हो सकता है। या आप कम पैसो की मशीन से भी शुरू में काम कर सकते है। जैसे इसका मैं एक्साम्प्ल दू। तो ब्यूटी पार्लर बिज़नेस है।

इसमें आपको कुछ मशीन की जरूरत है। जैसे हेयर ड्रायर मशीन या कुछ क्रीम की जरूरत भी होती है। पर इन्हे आप शुरू में कम पैसो की मशीन से भी शुरू कर सकते है। तो मुझे लगता है की आपको पता चल गया होगा की सर्विस बेस बिज़नेस को कैसे कम पैसो में शुरू करते है।

बिना पैसो के किये जाने वाले बिज़नेस आइडियाज – Business Ideas with No Investment

१. Dropshipping को बिना पैसो के कैसे शुरू करें?

दोस्तों आपको ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस के बारेमे तो पता ही होगा। ये एक यैसा बिज़नेस जिसे आप बिना पैसो के ऑनलाइन तरीके से कर सकते है। आपको इस बिज़नेस मॉडल में प्रोडक्ट्स बनाने की भी जरूरत नहीं है। आपको बने बनाये प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन अपने स्टोर में लिस्ट करना है। जैसे ही आपके पास कोई ऑनलाइन आर्डर आता है।

तो आप ड्रॉपशिप्पिंग कंपनी उन्हें डिलेवर कर देती है। इस बिज़नेस में आपको अपना मार्जिन खुद डिसाइड करना होता है। जैसे ३०% या ४०% परसेंट आपको प्रोडक्ट मान लीजिये की ५०० में मिलता है तो आप उसे ९०० से १००० का बेच सकते है। ड्रॉपशिप्पिंग का यही एक फायदा है की आपको प्रोडक्ट खुद बनाने की जरूरत नहीं है। आपको बने बनाये प्रोडक्ट्स मार्केटिंग से बेचने है।

२. Youtube चैनल शुरू करें

आप सभी ऑनलाइन यूट्यूब के वीडियोस देखते होंगे। आप अपना यूट्यूब चैनल बना कर भी पैसे कमा सकते है। अब आप सोच रहे होंगे क्या हम यूट्यूब से भी पैसे कमा सकते है? तो इसका जवाब है जी है आप एक youtuber बनके पैसे कमा सकते है। आप किसी एक Niche में चैनल स्टार्ट कर सकते है उसके बाद उस पर वीडियोस डाले।

जब आपके पास अच्छे व्यूज आने लगे तो उसके बाद आप एड्स और एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छे पैसे भी यूट्यूब से कमा सकते है। इसमें आप स्पांसरशिप भी ले सकते है तो इससे भी आपका अच्छा बिज़नेस हो सकता है। आप यूट्यूब से कितना कमा सकते है।

ये बात इस पर निर्भर करती है की आपकी Niche कोनसी है। साथ में आपके वीडियोस कहा देखे जाते है इस बात पर। यूट्यूब की एक सबसे अच्छी बात ये की इसे आप बहुत कम रिसोर्स के साथ शुरू कर सकते है। आप शुरू में एक मोबाइल और सस्ते से ट्रायपोड से शुरू कर सकते है।

३. फोटोग्राफी बिज़नेस को शुरू करे

फोटोग्राफी आप सभी को पता होगा की आज के समय में काफी डिमांड में है। आप फोटोग्राफी बिज़नेस को बिना पैसो या कम पैसो में शुरू कर सकते है। वह कैसे इस बिज़नेस में आपको सिर्फ एक कैमरा की जरूरत होती है। जो की मैं कहूंगा की जरूरी है बाकी आप अपने बजट से ले सकते है। इस बिज़नेस आपको शुरू में अपना स्टूडियो बनाने की जरूरत नहीं है। आप रेंट स्टूडियो जो टाइम के हिसाब से मिलते है वह ले सकते है।

आपको इस बिज़नेस के बारेमे और जानकरी चाहिए तो मैं आपको इसे पढ़ने की सलाह दूंगा। आप फोटोग्राफी में भी स्टॉक फोटोग्राफी कर सकते है। आज के समय में इसकी की भी काफी डिमांड बढ़ रही है। आपको स्टॉक इमेजेज बिज़नेस कैसे करना है तो वह भी पढ़ सकते है।

४. गाडी की वाटर सर्विसिंग करने का बिज़नेस

बिना पैसो के सबसे अच्छा बिज़नेस है जो आप कर सकते है। गाडी और बाइक की वाटर सर्विसिंग या वाशिंग करना। इस बिज़नेस की डिमांड हर जगह है लोग अपनी गाडी और बाइक को रेगुलरली धोना पसंद करते है। इस लिए आपका बिज़नेस ज्यादा चलने के चांस है। इस बिज़नेस को आप बहुत कम इन्वेस्टमेंट के साथ भी शुरू कर सकते है।

इस बिज़नेस में आपको कुछ मशीन की जरूरत होगी। जो आप शुरू में या तो कम किंमत की ले सकते है या सेकंड हैंड भी ले सकते है। इस बिज़नेस में जरूरी सामन पाइप,पानी की मोटर,पानी को प्रेशर देने वाली मशीन,शम्पू,क्लॉथ ये सब की जरूरत होगी। आपको इस बिज़नेस के बारेमे ज्यादा पढ़ना है तो हमने इसके ऊपर भी एक आर्टिकल लिखा है।

५. कपडे सिलाई का काम करे

इस बिज़नेस के बारेमे मैंने बहुत बार बात की है की कपडे सिलाई का बिज़नेस कैसे शुरू करें। इस बिज़नेस में भी काफी कम इन्वेस्टमेंट की जरूरत है अगर आप इसे घर से करते है। इसे घर से करना बहुत आसान है यह बिज़नेस एक महिला के लिए काफी अच्छा है। इस बिज़नेस से लोग महीने के २० से २५ हज़ार कमा रहे है।

इस बिज़नेस को करने के लिए भी आपको एक सिलाई मशीन की जरूरत है। जो की मार्किट में १० हज़ार तक मिलती है पर आप अगर इतना भी अफ़्फोर्ड नहीं कर सकते है। जो की मैंने आज बताया है की बिना पैसो के बिज़नेस कैसे करे। तो आप इस बिज़नेस के लिए सेकंड हैंड मशीन लेके भी काम कर सकते है। एक बार आपकी थोड़ी इनकम शुरू हो जाए तो आप अच्छी नई मशीन भी ले सकते है।

६. इन्शुरन्स एजेंट बने और पैसे कमाए

आप सभी को ही पता होगा की इन्शुरन्स एजेंट भी एक अच्छा तरीका है। आप इसे बिज़नेस नहीं कह सकते है पर एक सेल्फ एम्प्लोयी की तरह आप इसे देख सकते है। आप बहुत से कंपनी के लिए इन्शुरन्स एजेंट बन सकते है। जैसे की LIC एक ब्रांड है जिसका नाम आपने सुना ही होगा। इन्शुरन्स एजेंट बन कर आपको इन्शुरन्स पॉलिसी को बेचना होता है।

इसके लिए आपको ज्यादा पढ़ा लिखा होने की जरूरत नहीं है। बस आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए। इसमें आपको हर एक पॉलिसी पर कमिशन मिलता है। जो की काफी अच्छा होता है आपको इसमें रेकरिंग पे भी मिलता है। यानि कोई आपसे ली हुई पॉलिसी का प्रीमियम भरता है तो आपको उसमे भी कमिशन मिलता है।

7. Online Teacher बन कर पैसे कमाये

आज का ऑनलाइन का जमाना है आज के समय में तो वैसे ही सब कुछ ऑनलाइन है। आज ऑनलाइन टूशन या टीचर बनकर भी पैसे कमा सकते है। अब आप सोच रहे होंगे की हम तो टीचर नहीं है हम क्या पढ़ाये? तो मैं आपको बता देता हु। की ऑनलाइन टीचर बनने के लिए आपको यह जरूरी नहीं की आप टीचर होने ही चाहिए।

आप आपको जो भी चीज़ आती है जैसे आप हो सके एक अच्छे पेंटर हो तो आप पेंटिंग सिख सकते है। आप एक SEO या Digital Marketing कोच हो तो आप उसे सीखा सकते है। आप खाना बनाना भी लोगो को सीखा सकते है। आप इसका एक कोर्स बना सकते है या लोगो के साथ Live Zoom क्लास अटेंड कर सकते है। इसमें आप पर घंटे सिखाने के चार्ज कर सकते है।

८. टिफिन सर्विस या मेस का बिज़नेस करें

आप सभी को ही पता होगा की आज हमारे भारत में बहुत से यैसे लोग है। जो काम या पढाई के लिए दूसरे शहर जाते है। तो उन्हें सबसे बड़ी समस्या आती है खाने की खाना कहा खाये?. आप उनकी यह समस्या का हल उन्हें दे सकते है। आप भी घर से कुछ लोग मिल कर टिफ़िन सर्विस का काम कर सकते है।

आप कुछ दोस्त मिल कर इसे कर सकते है। आप एक खाना बनाने का मेंबर चुन सकते है। एक टिफिन डिलीवर करने का कुछ लोग और काम के लिए। यैसे इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। इसे आप बहुत कम इन्वेस्टमेंट के साथ घर से शुरू कर सकते है।

9. लोहा भंगार का बिज़नेस शुरू करें

कोई भी बिज़नेस छोटा नहीं होता है। आपके पास अगर बिज़नेस के लिए ज्यादा पैसे नहीं है। तो आप कम पैसो में अपनी एक भंगार की शॉप या गली गली जा कर भंगार जमा कर सकते है। इस बिज़नेस को आज भी ज्यादा लोग नहीं कर रहे है। पर मैं आपको बता दू की ये एक यैसा बिज़नेस जिसमें अच्छा मार्जिन है। आपको भंगार काफी कम किंमत में मिल जाता है।

लोग कोई चीज़ आज ख़राब होने के बाद सीधा भंगार में बेच देते है। आप इस बिज़नेस के रिलेटेड कोई और बिज़नेस भी कर सकते है। जैसे की रीसाइक्लिंग बिज़नेस इसमें आपको और भी फायदा मिल सकता है। इस बिज़नेस को कम इन्वेस्टमेंट के साथ आप इससे २० से ३० हज़ार महीना आराम से कमा सकते है।

१०. पान की दुकान शुरू करें

आप पान की दूकान भी शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस में भी आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है। आप १० से १५ हज़ार में एक छोटी पान की दुकान शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस की डिमांड काफी ज्यादा है लोग पान के बहुत शौक़ीन है। पान भी काफी महंगे आते है। तो इस बिज़नेस में आपकी अच्छी कमाई हो सकती है। इस बिज़नेस से भी २० से २५ हज़ार महीना कमा सकते है।

११. दुल्हन का मेकअप करने का काम

जब शादी होती है तो दुल्हन के मेकअप के लिए मेकअप करने वालो की जरूरत होती है। आप एक महिला या लड़की है और आपने ब्यूटी पार्लर का कोर्स किया है। तो आप इसे जरूर कर सकते है जैसे ही शादी का सीजन आता है। वैसे ही इस बिज़नेस की डिमांड बढ़ती रहती है।

लोग दुल्हन के मेकअप के १० हज़ार तक भी या उससे ज्यादा चार्ज करते है। इसमें आपकी इन्वेस्टमेंट क्रीम और बाकी सब सामन में होने वाली है। आप सोच सकते है आपको महीने में ३ से ४ आर्डर भी मिलते है मेकअप के तो ३० से ४० हज़ार महीना कमा सकते है।

१२. Ebook सेल्लिंग बिज़नेस शुरू करे

आप Ebooks का भी बिज़नेस कर सकते है। अगर आपको लिखने का शौक है या आप किसी फील्ड में अच्छे है। तो आप भी अपनी एक Ebook निकाल सकते है। इसे आप Amazon जैसे किसी फ्लेटफॉर्म पर सेल्ल कर सकते है। ये बिज़नेस भी काफी अच्छा है और लोग इससे काफी अच्छा पैसे कमा भी रहे है। इस बिज़नेस में आपको ईबुक सेल्ल पर काफी अच्छा पैसे यानि रॉयल्टी मिलती है।

इसमें आपको प्रोडक्ट सिर्फ एक बार बनाना है। बाद में सिर्फ उसे सेल्ल करना है और आप अमेज़न से अपनी ईबुक को सेल्ल करते है। तो सेल और मार्केटिंग भी आपकी अमेज़न पर हो जाती है। इस बिज़नेस से भी आप शुरू में २० से ३० हज़ार महीना कमा सकते है।

आप इन सब बिज़नेस की और जानकरी ले सकते है। अब आपको पता चल गया होगा की बिना पैसो के भी बिज़नेस हो सकता है। आपको इन सब बिज़नेस में किसी फिजिकल शॉप की जरूरत नहीं है। या आप सुरु में इसके बिना भी इन बिज़नेस को कर सकते है। आपके बिज़नेस में सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट शॉप,इंटीरियर,सामन में लगती है। पर ये कुछ यैसे बिज़नेस जिन्हे आप बिना इनके भी शुरू कर सकते है। यैसे और भी बिज़नेस है जो आप सर्च करेंगे तो आपको पता चल जायेंगे।

बिना पूंजी का कौन सा बिजनेस करें?

आप बिज़नेस करना चाहते है पर आपके पास पैसे नहीं है। पर आपको फिर भी बिज़नेस करना है और बिना पूंजी के पैसे कमाने है। इसके लिए मैं आपको एक अच्छा ऑनलाइन बिज़नेस का तरीका बताऊंगा। वह बिज़नेस है एक इन्शुरन्स एजेंट बनाने का। इन्शुरन्स एजेंट यानि लोगो जो पॉलिसी बेचते है वह।

आप सभी को ही पता होगा बहुत से इन्शुरन्स कंपनी इन्शुरन्स एजेंट को ढूंढ रही है। यैसे आप बिना पूंजी के बिज़नेस करना और पैसे कामना चाहते है। तो आप एक इन्शुरन्स एजेंट बन सकते है। इसमें आपको इन्शुरन्स पॉलिसी को सेल करना होता है। आपको हर एक इन्शुरन्स पॉलिसी बिकने पर पैसे मिलते है।

Read More:

सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है?

ड्रॉपशिप्पिंग एक यैसा बिज़नेस जिसे आप बहुत कम पैसे से शुरू कर सकते है। आप इसे सबसे सस्ता और अच्छा बिज़नेस कह सकते है।

२ हज़ार में कौनसा बिज़नेस शुरू होता है?

२ हज़ार में ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस को और ब्लॉग्गिंग इन्हे शुरू कर सकते है। ये दोनों बिज़नेस भी २ हज़ार में शुरू हो जाते है।

Sharing is Caring

Leave a Comment