बारिश के मौसम में शुरू किये जाने वाले बिज़नेस | Monsoon Business Ideas in Hindi

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है की आप बारिश के मौसम में कोनसे बिज़नेस कर सकते है। आप सभी को ही पता होगा की कुछ बिज़नेस का सीजन होता है। जैसे अभी गर्मियों की सीजन में गोला,आइसक्रीम, कूलर इन सब बिज़नेस ने अच्छी कमाई की। जैसे अब बारिश का मौसम शुरू होगा।

गर्मियों में किये जाने वाले बिज़नेस लगभग बंद ही होंगे। अब आपको बारिश में कोनसे बिज़नेस चलने वाले है। इस बात की जानकारी लेनी होगी। आज मैं आपके साथ कुछ बिज़नेस की बात करूँगा जिन्हे आप बारिश में मौसम में कर सकते है।

इन सभी बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट भी काफी कम है और कमाई बहोत ज्यादा। तो आपको भी इन बिज़नेस के बारेमे जानना है तो आगे पढ़ते रहे।

Monsoon Business Ideas in Hindi

बारिश के मौसम में कोनसे बिज़नेस करें (Rainy Season Business in Hindi)

१. खाद व बीज की शॉप

दोस्तों, सबसे पहले जो आप बिज़नेस बारिश में मौसम में शुरू कर सकते है। वह बिज़नेस है खाद व बीज का बिज़नेस। यह बिज़नेस ज्यादा तर खेती के रिलेटेड जैसे बीज जो बरसात में खेती की जाती है उसमे काम आते है। खाद भी खेती में काम आती है यानि यह बिज़नेस आप बारिश के मौसम में कर सकते है।

जैसे ही बारिश सुरु होती है वैसे बीज की बोवाई जिसे महाराष्ट्र में पेरणी कहते है। वह शुरू होती है इस वजह से इस बिज़नेस की डिमांड बारिश के वक़्त रहती है ही है। आपको अगर इस बिज़नेस को करना है तो मैंने इसपर पूरा डिटेल में आर्टिकल लिखा है। आप इसे पढ़ सकते है खाद व बीज भंडार का बिज़नेस कैसे करें

खाद व बीज भंडार की शॉप से आप महीने ५० हज़ार से ज्यादा कमा सकते है। इसकी बिक्री पहली बारिश के बाद तो तेज़ी से बढ़ जाती है।

२. छाता और रैनकोट का बिज़नेस

बारिश में हमे सबसे ज्यादा बहार जाने के लिए छाता या रैनकोट की जरूरत होती है। तो इस बिज़नेस की भी आप समाज सकते है की बारिश में कितनी डिमांड होगी। आप किसी यैसे जगह जहा जाते वह वहा पर अपनी छाते और रैनकोट की दूकान शुरू कर सकते है। इसमें आपको २० से २५ हज़ार रुपये की इन्वेस्टमेंट करनी होगी।

आप इस तरीके के मार्केट जहा यह सामन ज्यादा बिकता है। उस मार्केट में भी अपनी शॉप लगा सकते है। शॉप से मेरा मतलब फिजिकल शॉप नहीं। जहा पर भी इस तरह के मार्केट होते है वह पर आपको बम्बू और टेंट की शॉप मिलती है। तो आप इस तरह की शॉप को लेकर भी इनकी बिक्री कर सकते है।

इस बिज़नेस से आप महीने के ३० से ४० हज़ार कमा सकते है। जी है ये तय करता है की आप इस बिज़नेस को कहा करते है इस बात पर। इसके अलावा यह बिज़नेस सिर्फ कुछ टाइम तक ही चल सकता है। मतलब जून से सितम्बर महीने तक तोइन महीने में आपको कमाई करके दूसरे बिज़नेस में वह पैसे इन्वेस्ट करने है।

३. चाय और कॉफी की दुकान

दोस्तों, बारिश में लोग चाय और कॉफी पीना बहोत पसंद करते है। आप भी चाय और कॉफी का बिज़नेस करके अच्छे पैसे कमा सकते है। वैसे तो चाय और कॉफी का बिज़नेस १२ महीने चलता है। पर बारिश में चाय और कॉफी की बिक्री बहुत ज्यादा बढ़ती है। इस बिज़नेस को करने के लिए आपको १५ से २० हज़ार की इन्वेस्टमेंट होनी चाहिए।

इस बिज़नेस को करने के लिए आपको एक जगह चुननी होगी। आप इस बिज़नेस को हॉस्पिटल के पास, बस स्टॉप, मार्केट इन जगह शुरू कर सकते है। एक खास बात और आप अपनी शॉप के पास थोड़ी जगह रखे। जब भी बारिश हो तो लोगों को बारिश से बचने के लिए वह उस जगह रुक सके।

जितने ज्यादा लोग आपकी शॉप पर रुकेंगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई बढ़ सकती है। आप ज्यादा चाय बेचने के लिए कुछ अलग तरीके की चाय बना सकते है। जैसे मसाला चाय,अदरक चाय, कम चीनी की चाय। चाय के साथ आप ब्रेड,बिस्किट्स को भी अपने शॉप पर रख सकते है। इस बिज़नेस से भी आप महीने के २० से २५ हज़ार कमा सकते है।

४. बाइक और कार वाशिंग का बिज़नेस

बारिश में कीचड़ उड़ने के कारन हमारी बाइक और कार बहुत जल्दी गंदी होती है। यैसे में उसे साफ़ करने के लिए लोग बाइक या कार वाशिंग सेण्टर ले जाते है। आप भी बाइक या कार वाशिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते है। इसमें आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत भी नहीं हैं। बाइक और कार वाशिंग बिज़नेस कैसे करे यह जानना है तो इसे पढ़े।

इस बिज़नेस को आप अपने घर से थोड़ी खुली जगह के साथ शुरू कर सकते है। इसमें आपको पानी और कुछ मशीन की जरूरत होगी। जिसके बारेमे आपको पूरी जानकरी ऊपर के आर्टिकल में दी हुई है। इस बिज़नेस से भी आप महीने के ३० हज़ार रुपये कमा सकते है।

५. नास्ते और पकोड़े की दुकान शुरू करें

आप सभी हो ही पता होगा लोग सुबह सुबह नास्ता करना पसंद करते है। आप बारिश में अपनी नास्ते की दुकान शुरू कर सकते है। इसके साथ ही आप पकोड़े तल के भी लोगो को परोस सकते है। आपको भी पता होगा की बारिश में लोग पकोड़े खाना कितने पसंद करते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए बस आपको थोड़ी जगह की जरूरत है।

जहा पर आप पकोड़े और बाकी सामन तल सकते है। जैसे आप नास्ते में कचोरी,समोसा,ब्रेड वडा ये सब रख सकते है। इस बिज़नेस को शॉप या बिना शॉप के भी कर सकते है। साथ में बात करे इस बिज़नेस के इन्वेस्टमेंट की तो आपको १५ से २० हज़ार की इन्वेस्टमेंट इस बिज़नेस को करने के लिए लग सकती है।

पर इस बिज़नेस से अगर कमाई की बात करू। तो काफी ज्यादा अच्छी कमाई आप इस बिज़नेस कर सकते है। आप महीने के ३० से ४० हज़ार आराम से इस बिज़नेस कमा सकते है। जो की यह बिज़नेस १२ महीने चलने वाला है।

६. भुट्टे का बिज़नेस करें

बारिश में एक और यैसा बिज़नेस है जो सबसे ज्यादा चलता है। वह बिज़नेस है भुट्टे का बिज़नेस आपको भी बारिश में भुट्टा खाने का मन करता होगा। जब भी हम बारिश में जाते है और हमे भुट्टे की खुसबू आती है। तब हमसे वह भुट्टा बिना खाये रहा नहीं जाता। इस बिज़नेस को करने के लिए आपको सबसे पहले मक्का की जरूरत होगी। जो की आपको मंडी में किलो के हिसाब से मिलता है।

इसके साथ आपको नमक और निम्बू की जरूरत भी होगी। मक्का आपको १७०० रुपये/क्विंटल से २००० रुपये/क्विंटल तक मिल सकता है। साथ में निम्बू ७०-८० रुपये किलो और नमक ३० रुपये किलो मिल सकता है। यदि आप १ भुट्टा १० रुपये का बेचते है दिन में १०० भुट्टे भी बेचते है। तप महीने का आप इस बिज़नेस से आप महीने के २० से २५ हज़ार कमा सकते है।

७. मिठाई की दुकान

आप सभी को ही पता है जैसे बारिस का मौषम शुरू होता है। वैसे ही फेस्टिवल भी शुरू होते है। इसके दौरान अगर आप अपनी मिठाई की दुकान शुरू करते है। तो आपको काफी अच्छा मुनफा हो सकता है। इस बिज़नेस में आपको थोड़ी ज्यादा जरूरत है बाकी बिज़नेस की तुलना में। पर यह बिज़नेस काफी ज्यादा प्रॉफिटेबल हो सकता है।

इस बिज़नेस को करने के लिए आपके पास शॉप होना जरूरी है। आपको साथ में मिठाई बनवाने के लिए हलवाई की जरूरत भी होगी। इस बिज़नेस से आप बरसात में महीने की ६० से ७० हज़ार की कमाई कर सकते है। बस आपको फोकस अच्छी क्वालिटी की मिठाई बनाने पर देना है। नहीं तो लोग आपकी मिठाई खरीदना पसंद नहीं करेंगे।

बरसात में कम चलने वाले बिज़नेस

बरसात में बहुत से बिज़नेस कम चलते है। उन बिज़नेस के बारेमे जानना भी आपके लिए जरूरी है। बरसात हो या कोनसा भी मौसम हो कोई भी बिज़नेस कभी बंद नहीं होता। पर एक बात ध्यान देनी यह है की बिज़नेस में ग्राहक बहुत हद तक कम होते है। तो चलिए जानते है कोनसे यैसे बिज़नेस है जो बरसात में कम चलते है।

  • आइसक्रीम पार्लर
  • कपड़ो की दुकान
  • जूस की दुकान
  • इलेक्ट्रॉनिक्स सामन (टीवी,फ्रीज,ऐसी)

यह बिज़नेस यैसे जो बरसात में बंद तो नहीं पर कम चलते है।

बारिश के मौसम में सेल कैसे बढ़ाये

बारिश में मौसम में मैंने जैसे कहा की सेल बहुत से चीज़ो की कम होती है। जैसे लोग इलेक्ट्रॉनिक्स सामन भी कम खरीदते है। कपड़ो का बिज़नेस भी बहुत डाउन होता है। किउ की लोग कपडे या इलेक्ट्रॉनिक्स चीज़े फेस्टिवल सीजन में खरीदते है।

बारिश में सेल बढ़ाने के लिए आप अपनी शॉप पर सेल रख सकते है। सेल के कारन बहुत से शॉप ओनर बरसात में भी अपने बिज़नेस से अच्छे पैसे कमाते है। आप लोगो को Buy 1 Get 1 Free इन तरह के ऑफर दे सकते है।

अन्य पढ़े:

बारिश के सीजन में किये जाने वाला सबसे अच्छा बिज़नेस?

आप खुद की नास्ते की दुकान शुरू करे यह काफी अच्छा बिज़नेस है जो आप मानसून में कर सकते है।

बारिश के सीजन में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस करें?

बिलकुल आप बारिश में यह बिज़नेस कर सकते है। बारिश ज्यादा गुमना पसंद करते है। तो आप यह बिज़नेस जरूर करें।

Sharing is Caring

Leave a Comment