कार और बाइक वाशिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें (Car and Bike Washing Business Kaise Kare)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपसे एक यैसे बिज़नेस के बारेमे बात करने वाला हू। जिसकी जरूरत सबको पड़ती है जिस जिस के पास भी कार या बाइक है उन्हें इस बिज़नेस की सर्विस की जरूरत है। दोस्तों ये बिज़नेस है बाइक वाशिंग बिज़नेस जी है गाडी धोने का बिज़नेस। इस बिज़नेस की डिमांड दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है।

आज लोग घर से ज्यादा वाटर सर्विसिंग सेण्टर पर गाडी धोना पसंद करते है। इससे लोगो का टाइम बचता और बाकी लोगो को रोजगार का अवसर मिलता है। इस बिज़नेस को आप शॉप यानि वाटर सर्विसिंग सेण्टर खोल कर सुरु कर सकते है। आप चाहे तो घर से भी इसे शुरू कर सकते है अगर आपके खुली जगह है तो।

बाइक वाशिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें

इस बिज़नेस को बड़े आसानी से छोटे लेवल से शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको सबसे कुछ सामन की जरूरत होगी। इस बिज़नेस के लिए आपको दूकान या खुली जगह जहा पानी भरपूर मात्रा में उपलब्ध हो वह चाहिये। इस बिज़नेस को करने के लिए आपको सबसे पहले जगह का चयन करना होगा। अब मैं आपको वैसे बता दू की ये बिज़नेस कही पर भी चल सकता है।

आज गांव हो या शहर लोग गाडी को हमेशा अच्छा चमचमाता रखते है। तो इस बिज़नेस को आप गांव मर या शहर में शुरू कर सकते है। आपको जगह का चयन करते वक़्त एक ध्यान देना है की अगर आप जहा ये शुरू करना चाहते है वह आसपास गेराज हो तो अच्छा होगा। आप अगर थोड़ी भीड़ की जगह पर वाशिंग सेण्टर शुरू करते है तो वह भी आपको फायदा होगा।

कार और बाइक वाशिंग बिज़नेस के लिए लगने वाली मशीन

आपको इस बिज़नेस को करने से पहले कुछ मशीन की जरूरत होगी। जो आपको वाटर सर्विसिंग में काम आने वाली है।

वाटर मोटर (पानी को निकालने के लिए) – ₹4,549Buy Now
हैवी ड्यूटी मशीन (पानी को प्रेशर देने के लिए) – ₹6,999Buy Now
वाटर सर्विंग पाइप (वाटर सर्विसिंग के लिए पाइप ) – ₹711Buy Now
पॉलिश (बाइक और कार चमकाने के लिए ) – ₹399Buy Now
स्पंच,शैम्पू,कपडा – ₹469Buy Now

बाइक की वाटर सर्विसिंग कैसे करे?

  • बाइक या कार धोने के लिए आपको सबसे पहले ऊपर दिए गए सामन की जरूरत होगी।
  • आपके पास बाइक या कार धोने के लिए आने के बाद आपको सबसे पहले सूखे कपडे से पोछना है।
  • उसके बाद बाइक को पानी से थोड़ा धो लेना है। उसके बाद शैम्पू का पानी करने कपडे से बाइक को साफ़ करना है। जहा आपको मिट्टी लगी हुई मिलती है। वहा आपको शैम्पू पानी से कपडे से अच्छे से साफ़ करना है।
  • आप बाइक या कार के टायर,व्हील,इंजिन निचे वाला भाग,मडगार्ड, हैंडल और टंकी इन सब को अच्छे से साफ़ कर ले।
  • एक बार शैम्पू के पानी से साफ़ होने के बाद आप मोटर शुरू करके अच्छे फाॅर्स से पानी से गाडी या बाइक साफ़ कर ले।
  • पानी से बाइक अच्छी धोने के बाद उसे धुप में सूखने के दे। बाइक सूखने के बाद पोलिश से उसे अच्छे से पोछे डीज़ल से भी साफ़ कर सकते है।

बाइक वाशिंग बिज़नेस में लागत कितनी है?

इस बिज़नेस में लागत शॉप में अगर आप शॉप शुरू है। तो ज्यादा लगती है और मशीन में आपकी मशीन २५ हज़ार के अंदर आ जाती है। तो अगर आप इस बिज़नेस करना चाहते आपको कम से कम ५० हज़ार तक खर्चा आ सकता है। ये थोड़ी कम या ज्यादा भी हो सकती है।

बाइक वाशिंग बिज़नेस मार्केटिंग कैसे करें?

बाइक वाशिंग बिज़नेस में आपको मार्केटिंग की वैसे कोई जरूरत नहीं है। इस बिज़नेस में आपके पास वर्ड ऑफ़ माउथ से लोग आ सकते है। अगर आप उन्हें कम पैसे में अच्छा एक्सपीरियंस देते है तो। आप मार्केटिंग के लिए अपने शॉप के नाम से विजिटिंग कार्ड छपवा सकते है। आपके आसपास के गेराज और बाइक रिपेरिंग की शॉप वालो को दे सकते है।

बाइक वाशिंग बिज़नेस में प्रॉफिट कितना है?

आप बिज़नेस में कितना प्रॉफिट कर सकते है ये बहुत से चीज़ो पर निर्भर करता है। सबसे पहले आपको ये समझना आपका खर्चा लग कहा रहा है। जैसे आपको बिजली का खर्चा,पानी का बिल,मशीन,शैम्पू इन सब का खर्चा देखना है साथ में शॉप का रेंट भी। आप अगर दिन में १५ भी बाइक और ५ कार की वाटर सर्विंग करते है।

तो बाइक की वाटर सर्विंग का प्राइस है ८० से १०० रूपए और गाडी का है १५० से २०० रूपए। आप दिन के १५ बाइक यानि ८०*१५ =१२०० और ३*१५०=४५० यानि १६५० रूपए। मतलब आप १५०० से २००० अगर आप ज्यादा गाड़ियों की वाटर सर्विंग करते है तो कमा सकते है यानि ५० से ६० हज़ार महीना। अब इसमें से आपका २० हज़ार भी खर्चा आता है बिजली और शॉप रेंट ये सब का फिर भी आप ४० हज़ार रूपए तक कमा सकते है।

बाइक वाशिंग बिज़नेस में कितनी जगह की जरूरत है?

इस बिज़नेस में आपको वाटर सर्विसिंग करने के लिए थोड़ी ज्यादा जगह की जरूरत है। इसमें आपके पास कार और साथ में बाइक सर्विसिंग के लिए आती है। तो आप कम से कम ७०० से ८०० स्क्वायर फ़ीट जगह खुली तो चाहिए ही चहिये। बाकी आप अपने हिसाब और कम ज्यादा देख सकते है।

Read more:

अगरबत्ती का बिज़नेस कैसे शुरू करते है?

महिलओं के लिए घर बैठे बिज़नेस के आइडियाज

ट्रेडिंग कैसे करें जानकरी

गाड़ी साफ करने की मशीन की किंमत

आपको गाडी और बाइक साफ़ करने यानि वाटर सर्विसिंग के लिए दो मशीन की जरूरत है। इसमें से पहली है वाटर मोटर जो पानी निकलने के काम आती है दूसरी है हैवी ड्यूटी मशीन जो पानी को फाॅर्स से फेकने काम आती है। ये दोनों मशीन आपको ११ हज़ार तक मार्किट में मिल सकती है।

वाटर सर्विसिंग बिज़नेस में कितनी कमाई है?

इस बिज़नेस में आपको सब खर्चा निकाल कर आप ४० हज़ार महीना तक कमा सकते है।

Sharing is Caring

Leave a Comment