नमस्कार दोस्तों, आज के समय में Student हो या कोई यैसा इंसान जो Job करता हो हर किसी को Part time Business Ideas के बारेमे जानकरी चाहिए। मैं हमेशा टाइम टाइम पर आपके साथ नये नये Business Ideas को शेयर करता हु। यैसे में आज हम बात करेंगे की आप वह कोनसे तरीकों से Part Time Business करके एक एक्स्ट्रा इनकम अपनी बना सकते है।
दोस्तों सबसे पहले हम ये बात करते है की यह आज का आर्टिकल किन लोगों के लिए है। तो दोस्तों आज का यह आर्टिकल मैं उन सभी जॉब करने वाले लोगों के लिए बना रहा हु। जो Job के बाद घर आने पर खाली समय में एक्स्ट्रा इनकम के लिए पार्ट टाइम जॉब करना चाहते है साथ में यह आर्टिकल उन Student के लिए Helpful होगा जो अपनी पढाई के साथ कुछ काम करना चाहते है।
Table of Contents
पार्ट टाइम बिज़नेस क्या है?
तो दोस्तों हम सुरुवात इसी से ही करते है की पार्ट टाइम बिज़नेस क्या है? और हमे पार्ट टाइम बिज़नेस की जरूरत किउ पड़ती है। तो सबसे पहली बात की पार्ट टाइम बिज़नेस क्या है? तो दोस्तों पार्ट टाइम बिज़नेस या पार्ट टाइम काम उसे कहते है जो आप अपने मेन काम के साथ साथ करते है यहाँ पर मेन काम के साथ कहने का मतलब है की जो आप मेन काम करते है।
उसे करने के बाद जो आप खाली समय में काम करते है उस काम को पार्ट टाइम बिज़नेस कहा जाता है। अब बात करे की हमे पार्ट टाइम बिज़नेस की किउ जरूरत है? तो आज के समय में हर किसी को एक्स्ट्रा इनकम चाहिए जो लोग भी जॉब करते है वह लोग एक्स्ट्रा इनकम चाहते है। जिसकी मदत से वह अपने शौक या जो खर्चे है उन्हें पूरा कर सके। इसी के अलावा जो Student पढाई करते है उन्हें घर से लिमिटेड पैसे दिए जाते है।
तो वह पार्ट टाइम बिज़नेस या काम करके अपने खर्चे निकाल सकते है। तो दोस्तों इसी वजह से पार्ट टाइम बिज़नेस की हमे जरूरत है अब मैं आपको पार्ट टाइम बिज़नेस की जानकरी दूंगा इसमें से कुछ बिज़नेस आप जीरो इन्वेस्टमेंट से कर सकते है और कुछ में आपको पैसो की जरूरत होगी जैसाआपने टाइटल में पढ़ा की यह सभी बिज़नेस आइडियाज है तो इसके लिए आपको पैसे या टाइम इन्वेस्ट करना पड़ेगा।
Part Time Business Ideas in Hindi
1. Stock Market Trading
दोस्तों जो सबसे पहला पार्ट टाइम बिज़नेस आईडिया है वह स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करना। अब जिन लोगों को नहीं पता की ट्रेडिंग क्या है वह यहाँ से इसके बारेमे जानकरी ले सकते है। ट्रेडिंग में आप कंपनी के स्टॉक्स में Buy and Selling करते है। इसमें आपको स्टॉक को कम किमत में खरीद कर ज्यादा भाव में बेचना होता है और बचता है वह आपका प्रॉफिट होता है।
ट्रेडिंग करने के लिए आपको Demat Account की जरूरत होगी जो आप यहाँ से खुलवा सकते है। एक बात ध्यान में रखिये की ट्रेडिंग में आपको पैसो की जरूरत पड़ती है पर सुरुवात में आपको सीखने के लिए ज्यादा पैसो की जरूरत नहीं होती। आप ट्रेडिंग सीखने के लिए 5 हज़ार से 20 हज़ार रुपयों से सुरुवात कर सकते है। इसमें आप दो तरह से ट्रेडिंग कर सकते है
एक इंट्राडे ट्रेडिंग और दूसरी ऑप्शन ट्रेडिंग इसके बारेमे मैं पूरी जानकरी ऊपर वाले आर्टिकल में दी है। अब अगर आप सुरुवात करते है तो आप रोज के 200 से 300 रुपयों का प्रॉफिट स्टॉक मार्किट से निकाल सकते है। इसमें आपको लॉस भी हो सकता है पर अगर आप सुरुवात में छोटी कैपिटल से सीखना सुरु करते है तो आपको 200 से 300 इतना प्रॉफिट हो सकता है।
Freelancing
दोस्तों हमारी लिस्ट में जो दूसरा पार्ट टाइम बिज़नेस आईडिया है उसका नाम है Freelancing अब जिन लोगो को नहीं पता की Freelancing क्या है उन्हें मैं बता देता हु की Freelancing एक तरह का बिज़नेस है। जिसमे आप किसी एक क्लाइंट के लिए काम न करके अलग अलग क्लाइंट के साथ काम करते है। Freelancing में आपको सैलरी नहीं देखने को मिलती इसमें आपको प्रोजेक्ट या काम के बेस पर पैसे मिलते है।
अब आप सोच रहे होंगे की हम कैसे Freelancing कर सकते है। तो मैं आपको बता दू की अगर आप एक स्टूडेंट है या जॉब करते है तो आप उसके साथ साथ एक स्किल सीख कर Freelancing करना शुरू कर सकते है। इसमें आपको जरूरत है एक मोबाइल या लैपटॉप की बस इसमें आपको कोई पैसे इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत भी नहीं है। अगर आपको Freelancing कैसे करे इसके बारेमे और जानकरी चाहिए तो हमारा आर्टिकल पढ़ सकते है।
Selling Online Photos
दोस्तों हमारी लिस्ट में तीसरा पार्ट टाइम बिज़नेस आईडिया है ऑनलाइन फोटो बेचने का। यह सबसे पहले होता क्या है मैं आपको बता देता हु। तो इसमें आप अपने मोबाइल से या कैमरा से फोटो क्लिक करके ऑनलाइन Stock Images की वेबसाइट पर अपलोड करते है। वहा से जिन भी लोगों को आपकी फोटो पसंद आती है वह आपकी Image वह से डायरेक्ट खरीद सकते है।
इसमें आपको अभी लग रहा होगा की क्या सच में लोग फोटो भी खरीदते है। तो मैं बता देता चाहता हु की Stock Images की Industry 2026 तक 1.34 billion डॉलर्स तक पोहच सकती है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की Stock Images की कितनी ज्यादा डिमांड आज के समय है सिर्फ जरूरत है इसमें अच्छे इमेजेज की जो आप पार्ट टाइम काम करके निकाल सकते है।
इसमें आपको मोबाइल की जरूरत है आप मोबाइल से ही Full HD Images क्लिक कर सकते है। एक Image आप 100 से 200 रुपये की भी बेचते है और आप रोज की 2 इमेजेज भी सेल करते है। तो फिर भी आप महीने के 10 से 12 हज़ार रुपये पार्ट टाइम बेस पर कमा सकते है।
4. Online Traning
आज के समय में ज्यादा तर काम ऑनलाइन होने लग रहे है इसी वजह से अगर आपमें कोई यैसे स्किल है जो आप दुसरो को पढ़ा सकते है। तो आप ऑनलाइन ट्रेनर बनकर लोगों को सीखा सकते है इसके बदले में उनसे पैसे चार्ज कर सकते है। इसे थोड़ा डिटेल में हम समजने की की कोशिश करते है। जैसे मान लीजिये आपको Digital Marketing की अच्छी Knowledge है।
आप दूसरे लोगो सीखा भी सकते है की वह Digital Marketing कैसे कर सकते है। तो आप Zoom जैसे प्लेटफार्म से ऑनलाइन लाइव लोगो के साथ Webinar कर सकते है। इसमें आप यह भी कर सकते है की आप हर रविवार को एक Live Webinar ले सकते है। इसमें आप एक टॉपिक जैसे Digital Marketing पर आप तीन घंटे लोगों के साथ बात कर सकते है।
अब बात करे की आप लोगों को Webinar ज्वाइन करने के लिए लाये कैसे तो मैं बता दू की यहाँ आप Paid Ads की मदत ले सकते है। आप Online Ads चलाकर अपना एक Funnel तैयार कर सकते है जिसकी मदत से आप लोगों को अपने Webinar में ज्वाइन करवा सकते है। आप अगर एक इंसान से वेबिनार के 100 रुपये लेते है और एक वेबिनार में 50 लोगों को ज्वाइन करते है। तो सिर्फ आप एक वेबिनार से 5 हज़ार रुपये कमा सकते है।
Youtube Automation
अब जो अगला पार्ट टाइम काम है उसका नाम है Youtube Automation Channel अब इसके शायद बहोत से लोगों ने नहीं सुना होगा। पर Youtube Automation एक अच्छा पार्ट टाइम बिज़नेस है। इसमें आपको एक Youtube Channel बनाना होता है जिसे आप नहीं बल्की Freelancers की टीम चलाती है। आप Youtube Automation के लिए एक Freelancer की टीम को Hire करते है।
जिसमे Script Writer, Video Editor, Voice Over Artist यह सब होते है। Youtube Automation में आप Faceless चैनल बनाते है जो की आपके बिना भी चल सकता है। इस बिज़नेस में आपको पैसे इन्वेस्ट करने पड़ेंगे किउ की आपको Freelancer को पैसे देने पड़ते है। बात करे की Youtube Automation चैनल से हम पैसे कैसे कमा सकते है। तो जब आपके चैनल पर व्यूज आने लगते है तो एड्स से पैसे कमा सकते है।
इसमें जो सारा खेल है वह है Investment और Return on Investment का यानि आपने एक वीडियो में कितने पैसे लगाए और आपने उस वीडियो से कितने पैसे कमाए। अब सीधी से बात है की अगर आप एक वीडियो में 1000 रुपये लगाते है तो उस वीडियो से अगर आप 1500 या 2000 अगर कमाते है तो आप उस वीडियो से प्रॉफिट होगा। पर मैं आपको बता दू की Youtube Automation से भी बहोत से यैसे लोग है जो अच्छे पैसे कमा रहे है।
6. Amazon Seller
दोस्तों आप Amazon Seller बनाकर भी अपना खुद पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू कर सकते है। Amazon Seller बनने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है या डायरेक्ट गूगल पर Become Amazon Seller लिखकर amazon की वेबसाइट पर जा सकते है। अब बात करे की Amazon Seller बनने का फायदा क्या है? तो Amazon Seller बनकर आप amazon पर selling शुरू कर सकते है।
आपका अगर कोई प्रोडक्ट है या आप कही से प्रोडक्ट ला सकते है। तो आप जो है amazon seller बनकर आपके products ऑनलाइन सेल कर सकते है। इसके लिए आपको amazon का seller अकाउंट बनाना है उसके बाद आपके प्रोडक्ट्स एड्स करने है जैसी ही कोई order आती है। आप उसे pack करके amazon के delivery partner को दे सकते है।
इस तरह से आपको shipping की टेंशन भी नहीं लेनी पड़ती है। amazon एक बार आपकी order कस्टमर तक पोहचने के 15 दिन बाद आपको आपके पैसे कमिशन काट कर दे देता है। आज के समय में लोग amazon seller बनाकर महीने के लाखो रुपये कमा रहे है। तो आप भी अपनी सुरुवात करके पैसे कमा सकते है।
महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज
अब हम बात करेंगे की महिला पार्ट टाइम कोनसे बिज़नेस कर सकती है। आप अगर एक महिला है जो जॉब करती है या हाउसवाइफ है। तो मैं उनके लिए पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज बताऊंगा हाला की जो मैंने ऊपर भी बिज़नेस बताये है उन्हें महिलाये भी कर सकती है। पर अब मैं जो आइडियाज बताऊंगा वह सिर्फ महिलओं के लिए ही रहेंगे।
7. Cloud Kitchen
आज के समय में cloud kitchen business काफी ट्रेंड में है अगर आप एक महिला है तो आप खुद का एक पार्ट टाइम cloud kitchen बिज़नेस शुरू कर सकती है। हम सबसे पहले यह समझते है की cloud kitchen क्या होता है। तो हम सभी को नार्मल hotel या resturant तो पता होंगे जिनमे किचन होते है। जब भी कोई resturant में आता है और क्कुह आर्डर करता है तो वह उसी resturant के किचन से बनाकर आता है।
अब ये हम सब को पता है पर आज के समय में लोग resturant में जाकर खाना खाने जगह घर पर आर्डर करके खाना खाते है। तो यैसे में cloud kitchen का concept बीच में आता है इसमें होता यह है की आप अपने घर के kitchen से ही खाना बनाते है और जैसी ही आपके पास order आती है उसे आप home delivery करते है। अब आप इसमें चाहे तो किसी marketplace की मदत से भी इस बिज़नेस को कर सकते है।
या आप खुद की वेबसाइट बनाकर खुद के ब्रांड के नाम से cloud kitchen खोल सकते है। cloud kitchen में सारा खेल branding का है आपको खुद की branding अच्छे से करनी है। क्लाउड किचन बिज़नेस कैसे करे अगर आपको यह जानना है तो इस आर्टिकल को पढ़े
8. Beauty Parlour
cloud kitchen के बाद जो अगला बिज़नेस है वह beauty parlour का है। आप अगर एक लेडीज है तो आप किसी लोकल institude से beauty parlour का एक कोर्स करके खुद का एक beauty parlour खोल सकते है। आज के समय में इस बिज़नेस की भी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गयी है। इस पार्ट टाइम बिज़नेस में आपको थोड़े पैसे इन्वेस्ट करने पड़ सकते है। पर इस पार्ट टाइम बिज़नेस से आप महीने के 15 से 20 हज़ार कमा सकते है।
9. Wedding Planner
आज के समय में wedding planning का बिज़नेस भी काफी ट्रेंड में है। wedding planner का काम शादियों में डेकोरेशन और management करने का होता है। इस बिज़नेस के लिए भी आपको शुरू में थोड़े पैसे लग सकते है। मेरी सलाह में अगर आप wedding planning बिज़नेस पार्ट टाइम करते है तो आपको एक partner की भी इस बिज़नेस में जरूरत होगी किउ की आप अकेले सभी चीज़े manage नहीं कर सकते है।
क्या मोबाइल फोन पर पार्ट टाइम बिज़नेस मुमकिन है?
जी बिलकुल आप मोबाइल फ़ोन से भी ऑनलाइन पार्ट टाइम बिज़नेस कर सकते है। इसमें आपके पास एक मोबाइल साथ में इंटरनेट होना चाहिए।
पार्ट टाइम बिज़नेस कौन कर सकता है?
पार्ट टाइम बिज़नेस में आपको दिन में 2 घंटे काम करना पड़ सकता है। अगर आपके पास इतना टाइम है तो आप पार्ट टाइम बिज़नेस कर सकते है।