नमस्कार आप सभी का मैं अपने इस ब्लॉग पर हमेशा कुछ नए बिज़नेस आइडियाज की जानकरी आपको देता हु। मुझे हमेशा यैसे आर्टिल्स पोस्ट करना अच्छे लगते है। जिनसे आपको कुछ वैल्यू मिले और आप कुछ नया सीखे। आज मैं आपके लिए लिए एक यैसा आर्टिकल लेकर आया हु। जिसे पढ़ कर आपको एक अंदाजा मिलेगा की आप एक सफल बिजनेसमैन कैसे बन सकते है।
आज मैं आपको बिज़नेस में सफलता का असली मतलब क्या है। एक सफल बिजनेसमैन किसे कहते है। इसके बारेमे मेरी राय भी इसे आप समज सकते है। आप सभी को ही लगता होगा की एक सफल बिजनेसमैन बनने का मतलब होगा की हमारे पास ढेर सारे पैसे होंगे। बड़ी गाडी, बंगाल ये सब अगर हम हमारे पास अगर होगा तो ही हम एक सफल बिज़नेस बनेंगे पर यैसा है नहीं?
Table of Contents
बिजनेसमैन क्या है? – बिजनेसमैन किसे कहते हैं
आप अगर एक पोस्ट पढ़ रहे होंगे इसका मतलब आपको पता ही होगा की बिजनेसमैन कौन होता है? पर जिनको नहीं पता मैं उन्हें पता देता हु। बिजनेसमैन एक यैसा इंसान होता है जो बिज़नेस करता है। बिज़नेस यानि वह अपने प्रोडक्ट्स के जरिये लोगो की मदत करता है। या दूसरे तरीके से कहे तो लोगो की प्रॉब्लम सॉल्व करता है। अपने प्रोडक्ट या सर्विस के द्वारा इसमें बिजनेसमैन का मुख्य वजह बिज़नेस करने की पैसे कमाना ही होती है।
असली सफल बिजनेसमैन कौन है?
सबसे पहली बात की सफलता का मतलब हर एक लिए अलग अलग होता है। आज मैं आपको एक बिजनेसमैन की क्वालिटी बताने वाला हु। इन क्वालिटी को आप भी फॉलो करके एक अच्छे बिजनेसमैन बन सकते है। अब हम सबसे पहले जानते है की एक सफल बिजनेसमैन कौन है?
मेरे मुताबिक एक सफल बिजनेसमैन वह है। जो हमेशा अपने कस्टमर पर ध्यान देता हो। अपने कस्टमर को क्या चाहिए इसकी समज और उसे अच्छे क्वालिटी पर कस्टमर को देना। ये एक अच्छे बिजनेसमैन की क्वालिटी है। मतलब वह पैसो के बारेमे ज्यादा न सोचता हो। एक अच्छा बिजनेसमैन हमेशा अपने कस्टमर पर ध्यान देता है। की आखिर कस्टमर को चाहिए क्या है।
मैं आपको कुछ तरीके बताऊंगा जिससे आप एक अच्छे बिजनेसमैन बन सकते है। ये तरीके मैंने अलग अलग बुक्स पढ़ कर समझे है। इसमें से मैंने थिंक एंड ग्रो रिच इस बुक्स से सबसे ज्यादा पॉइंट्स उठाये है। जो मैं आपको आसानी से अभी एक एक करके समझाऊंगा। तो चलिए जानते वह कुछ पॉइंट्स जो आपको एक सफल बिजनेसमैन बना सकते है।
सफल बिजनेसमैन कैसे बने इसके लिए ६ पॉइंट्स
1. काबिल बनाने की इच्छा रखो
आपमें से बहुत से यैसे लोग होंगे ये सोचते होंगे। अगर हम एक बिजनेसमैन बनेंगे तोह हम इतने पैसे कमायेंगे फिर ये करंगे वह करेंगे। ये गलत नहीं की आप पैसा कमाने की इच्छा रखो। पर एक अच्छे सफल बिजनेसमैन एक अंदर पैसा कमाने से ज्यादा काबिल बनने की इच्छा यानि डिजायर होता है। अब काबिल बनाने का मलतब क्या है?।
काबिल बनने का मतलब ये है की आप हमेशा लर्निंग में ध्यान दो। आप ज्यादा से ज्यादा अपना समय सीखने पर दीजिये। अब आप सोच रहे होंगे की क्या सीखने में? आप मार्केटिंग सिख सकते है। आप एक अच्छा प्रोडक्ट् कैसे बनाते है। इसके बारेमे सिख सकते है आप डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को समज और सिख सकते है।
की ये चीज़े काम कैसे करती है। आप इन सब चीज़ो को सिख सकते है और सीखने के बाद इन्हे वास्तव में करके भी देख सकते है। इससे हमेशा आपका फोकस काम पर होगा और अपने कस्टमर को खुश करने में होगा। जैसे जैसे आप बिज़नेस में सीखते जाते है वैसे ही काबिल बनते जाते है।
2. बिज़नेस में लोन कभी मत लो
आपको अगर एक सफल बिजनेसमैन बनाना है। आप हमेशा ये कोशिस करे की बिज़नेस को बिना लोन के करे। लोन लेने से आपके ऊपर एक प्रेशर होता है। अगर आप लोन लेकर बिज़नेस करते है और किसी कारन से आपका बिज़नेस कल नहीं चलता तोह आपके ऊपर कर्जा होगा। पर अभी आप सोच रहे होंगे की बिना लोन के बिज़नेस कैसे शुरू करे या बिना लोन के बिज़नेस थोड़ी होता है।
पर मैं आपको बता दू की आप बिना पैसे के भी बिज़नेस कर सकते है। इसे जानने के लिए यह आर्टिकल जरूर पढ़े। आप बिना पैसो के भी बिज़नेस कर सकते है। आप लोन लेकर बिज़नेस करते है और लोन को जो इंट्रेस्ट होता है। वह बहुत ज्यादा होने कारन आप लॉस में भी जा सकते है। इस लिए मैं आपको सलाह दूंगा की कोशिस करे की बिना लोन के बिज़नेस कर सको।
3. अमीरों को माइंडसेट को समझो
आपको एक सफल बिजनेसमैन बनने में जो तीसरी चीज़ सबसे ज्यादा काम आयेगी। वह सही माइंडसेट का होना जो की बिज़नेस में बहुत जरूरी है। रिच माइंडसेट क्या है? रिच माइंडसेट का वक्ती हमेशा एसेट बनाने में फोकस करता है। आपको भी एक सफल बिजनेसमैन बनाना है तो खुद के लिए एसेट बनाने होंगे। एसेट का मतलब ये है जहा से आपको इनकम आती रहती हो।
लिएबिल्टी का मतलब ये है की जहा आपके पैसे खर्च होते हो। आपके पास जैसे जैसे बिज़नेस से पैसे आयेंगे। आप उन्हें फालतू की चीज़ो में मत खर्च कीजिये। जैसे लक्ज़री कार, फ़ोन, कपडे इनमे इनसे अच्छा आप उन पैसो को यैसे जगह इन्वेस्ट कर सकते है। जहा से आपको हर महीने एक इनकम आती रहती हो।
यैसा करने ने आप अगर आपका बिज़नेस नहीं भी चलता है। तो आपके पास इतने पैसे होंगे जिससे आप दूसरा बिज़नेस कर सकते है। नहीं तो ज्यादा तर लोग पैसे आने के बाद उन्हें फालतू में खर्च करते है। यैसा करने से आप जल्दी भी कर्जे में आ सकते है।
4. खुद में इन्वेस्ट करें
ख़ुद में इन्वेस्ट करने का क्या मतलब है। एक बार वारेन बुफे जी (warren buffet) को पूछा गया। आपकी बेस्ट इन्वेस्टमेंट किस चीज़ में या स्टॉक में थी। तो उन्होंने जवाब दिया मेरी बेस्ट इन्वेस्टमेंट किसी स्टॉक में नहीं थी। मेरी बेस्ट इन्वेस्टमेंट मेरे ऊपर ही थी मतलब मेरे दिमाग पर। उनके मुताबिक आपको अपने दिमाग में यानि खुद में इन्वेस्ट करना चाहिए।
खुद पर की हुई इन्वेस्टमेंट आपको सबसे ज्यादा रिटर्न देती है। आप हमेशा खुद पर थोड़ी इन्वेस्टमेंट कर सकते है। आप Business के रिलेटेड Books पढ़ सकते है। जो लोग बिज़नेस में काफी सफल है उनके बारेमे जानकरी ले सकते है। की उन्हें कैसे बिज़नेस शुरू किया कैसे उन्होंने अपना बिज़नेस बड़ा बनाया है।
5. सबकुछ खुद से ही करने की गलती
बहुत से बिजनेसमैन ये एक गलती कर बैठते है। वह सब कुछ खुद से ही करते है और उनका बिज़नेस ग्रो नहीं करता। आप जब बिज़नेस शुरू करते है तब आप खुद अकेले से काम कर सकते है। जैसे जैसे आपका बिज़नेस बड़ा होता है आपको अपने एक टीम बनाने की जरूरत होती है। बहुत से लोग सोचते है की क्या टीम बनानी है मैं ही करता हु सब कुछ अकेले।
जब आप अकेले बिज़नेस करता है तोह आपका बिज़नेस एक लेवल पर ही रहता है। आप अकेले में बिजनेसमैन नहीं बेसिकली सेल्फ एम्प्लोयी होते है। बिज़नेस का मतलब ही ये होता है की आप एक टीम बनाये और अपने बिज़नेस को सिस्टम एंड प्रोसेस में कन्वर्ट करे। इससे आप बिज़नेस से हट कर और भी काम शुरू कर सकते है। आपकी टीम आपका बिज़नेस करती रहेगी।
6. एक्शन नहीं लेने की गलती
आपकी सबसे बड़ी गलती जो आपको एक सफल बिजनेसमैन नहीं बना सकती। वह है की आप एक्शन ही न ले आपको हमेशा एक बिजनेसमैन के तौर पर एक एक्शन टेकर बनना है। आप अगर जो सीखा है उसे प्रतेक्ष में नहीं करेंगे यानि एक्शन नहीं लेंगे ,तो आप कभी भी लाइफ में एक सफल बिजनेसमैन नहीं बन सकते है। ज्यादा तर लोग फ़ैल होने की डर की वजह से एक्शन नहीं लेते।
आपको मैं बता दू की ज्यादा तर लोग फ़ैल इस लिए होते की वह कुछ करते है। कुछ करने के बाद फ़ैल होते है वह इस लिए फ़ैल होते है की वह कुछ करते ही नहीं है। यानि वह सोचते ही रहते है आप सोचो पर जो सोचा है वह जरूर करो। एक दूसरी बात की कभी भी काल में कोई चीज़ नहीं टालनी है।
आपको जो करना पसंद है उसे आज से शुरू कीजिये। भले ही आप उसे छोटे लेवल से ही किउ न शुरू करें। हमेशा सुरुवात छोटी ही होती है। अमेज़न के फाउंडर Jeff Bezos कहते है की आपका फर्स्ट प्रोडक्ट कभी आपका लास्ट प्रोडक्ट नहीं होता। इस लिए जल्दी अपना प्रोडक्ट लॉंच करो उसे लॉंच करने में देरी मत करो।
सफल व्यापारी कैसे बने?
किसी भी फिल्ड में सफल बनने के लिए आपको उस फिल्ड की समज होनी चाहिये। आपको सफल बिजनेसमैन की बुक्स पढ़नी होगी। उनकी बुक्स पढ़ कर आपकी विचार करने के तरीके में फरक होगा। इसके अलावा आपको मैंने जो ६ चीज़े बताई है उन्हें फॉलो करना होगा।
क्या बिना पैसे के बिज़नेस किया जा सकता है?
जी है बिलकुल बिना पैसो के आप बिज़नेस कर सकते है। इसके लिए आप हमारा बिना पैसे के बिज़नेस कैसे करे ये आर्टिकल पढ़ सकते है।
अन्य पढ़े: