जब से इंटरनेट आया है तब से ऑनलाइन मार्केटिंग करने का नया दौर आया है। ऑनलाइन मार्केटिंग करना काफी सस्ता और आसान पड़ता है। इसके अलावा इसमें हमे ROI यानि Return on Investment भी काफी अच्छा मिलता है। इसी वजह से बहोत से लोग अपने बिज़नेस की मार्केटिंग ऑनलाइन तरीके से करना चाहते है।
इसी में आज हम बात करेंगे की कैसे आप Social Media की मदत से अपने बिज़नेस की marketing कर सकते है। इसे हम social media marketing कहते है इसमें आप social media पर अपने products का प्रचार करते है। तो इन्ही सब चीज़ो को आज हम डिटेल में जानेंगे तो चाहिए शुरू करते है।
Table of Contents
Social Media Marketing क्या है?
तो जैसा हमने थोड़े समय पहले देखा जाना की social media marketing का मतलब है की बिज़नेस की सोशल मीडिया पर मार्केटिंग करना। जैसा की हमे पता है की किसी भी बिज़नेस के लिए मार्केटिंग बहोत जरूरी होती है।
social media marketing आप सोशल मीडिया पर लोगों के साथ connect करते है। इसके अलावा आप अपने प्रोडक्ट्स और services की पोस्ट्स भी शेयर करते है। इसी सभी प्रोसेस को हम social media marketing कहते है।
Social Media Marketing कैसे करें
दोस्तों, अब हम बात करते है की आप सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे कर सकते है। तो मैं आपको बता दू की सोशल मीडिया मार्केटिंग आप दो तरीके से कर सकते है। 1.Organic Marketing 2.Paid Marketing अब अगर आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग करनी है। तो आप इन दोनों में से किसी भी तरीके से सोशल मीडिया मार्केटिंग कर सकते है। अब यह दोनों क्या है और इन्हे कैसे किया जाता है यह अब हम जानेंगे।
Social Media Marketing कहा करें
social media marketing के लिए आज काफी सारे प्लेटफार्म है। इसमें मैं आपको सुझाव दूंगा की आप सभी प्लेटफार्म पर अपनी मार्केटिंग न करे। आप शुरू में 1 प्लेटफार्म से शुरू कर सकते है बाद में बाकी प्लेटफार्म पर सोशल मीडिया मार्केटिंग कर सकते है।
अब वह पहला प्लेटफार्म कोनसा होगा तो आपको उसी प्लेटफार्म पर अपनी मार्केटिंग करनी है जहा पर आपकी target audience है। target audience से मतलब है की यैसे लोग जो आपके कस्टमर बन सकते है उन्हें हम target audience कहते है। उसके कुछ demographics होते है तो उस हिसाब से आपको एक प्लेटफार्म को चुनना है। निचे कुछ प्लेटफार्म है इसमें से किसी पर भी आप सोशल मीडिया मार्केटिंग की शुरुवात कर सकते है।
- Youtube
Social Media Optimization करें
जैसे ही आप किसी प्लेटफार्म पर अपना business account बनाते है। तो इसके बाद सबसे पहले आपको अपने social media को optimization करना है। इसका मतलब ये है की आपको उस सोशल मीडिया पर अपनी जानकरी अच्छे से डालनी है।
आपको अपने कंपनी का profile photo इसके साथ cover photo अगर कोई website है उसका link आपके कंपनी का address ये सब आपको अच्छे से डालना है। अगर कोई इंसान आपके social media पर आता है तो उसे आपका सोशल मीडिया पूरा professional दिखना चाहिए।
Organic सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे करें
आर्गेनिक सोशल मीडिया मार्केटिंग में आप सोशल मीडिया पर कंटेंट डालते है। जो कंटेंट लोगों को पसंद आये जिसकी वजह से वह आपको फॉलो करेंगे। आर्गेनिक मेथड में आप सोशल मीडिया पर पैसे स्पेंड नहीं करते है। इसमें आपको फ्री में रीच मिलती है पर शर्त ये है की आपका कंटेंट अच्छा होना चाहिए।
इसमें आपको कंटेंट यैसा बनाना होता है जो लोगों की लाइफ में वैल्यू ऐड कर सके। वैल्यू से मेरा मतलब यह है की आपको कंटेंट यैसा पोस्ट करना है जो लोगों को या तो Information दे या Education दे या Entertain करें। इस तरह से आपको कंटेंट बनाना है अगर आप इन बातों को ध्यान में रखकर कंटेंट बनाते है।
तो आपको Followers, Views, Likes, Sales ये सब देखने को मिलेगा पर आपका कंटेंट अच्छा होना चाहिए। आर्गेनिक मार्केटिंग में एक और बात का ध्यान रखे की इसमें आपको टाइम लगता है। आप अगर आज कंटेंट डालना शुरू करेंगे तो आपको कम से कम 6 महीने से लेकर 1 साल तक wait करना है।
इसके अलावा आप जब भी आर्गेनिक सोशल मीडिया मार्केटिंग करते है। तब आपको अपने Goal को हमेशा ध्यान में रखना है। Goal से मेरा मतलब ये है की आप जिस भी जिस के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग कर रहे है उसे हम Goal कह सकते है। जैसे किसी का Goal Awareness होता है किसी को सोशल मीडिया से sell बढ़ाने होते है।
इसे हम शॉर्ट में goal कह सकते है तो जब भी आप organic या paid किसी भी तरीके से सोशल मीडिया मार्केटिंग करेंगे। उसी दौरान आपको Goal पर भी फोकस रखना है। जैसा मैंने आपको शुरू में कहा की आपका मकसद लोगों को वैल्यू देना है। पर इसके अलावा आपको खुद के Goal को भी audience से पूरा करवाना है।
Social Media Marketing कैसे करें
आप अगर organic तरीके से सोशल मीडिया मार्केटिंग नहीं करना चाहते। तो आप paid method से भी सोशल मीडिया पर अपनी मार्केटिंग करवा सकते है। paid तरीके से आपको content पर ज्यादा फोकस नहीं करना होता है वही आप पैसे दे रहे है इसी वजह से आपको रिजल्ट्स भी काफी जल्दी देखने को मिलते है।
paid marketing में आपको पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते है। इस तरीके में आप सोशल मीडिया पर अपने एड्स चलाते है। इसमें आपको एड्स कैसे चलाते है इसकी जानकारी होनी चाहिए। इसी के साथ आप यहाँ पैसे खर्चा कर रहे है इसी वजह से आप यहाँ अगर 10 रुपये खर्च कर रहे है।
तो आपको अपनी 15 रुपये या इससे ज्यादा की सेल करनी होगी। इसमें भी आपको Goal पर ध्यान देना होगा अगर आपका goal पूरा नहीं हो रहा तो आपको अलग एड्स चलाकर experiment करने होंगे। इस तरह से आप paid तरीके से यानि एड्स से सोशल मीडिया मार्केटिंग कर सकते है।
Pramotion Post कैसे करें
आप अगर oragnic तरीके से marketing कर रहे है तो आपको content के साथ साथ प्रमोशन पोस्ट भी डालने है। pramotion post से मेरा मतलब है की यैसे पोस्ट जो आपके business को pramote करते है। इसके लिए मैं आपको एक फार्मूला बताता हु। आप जब भी content डाले तब आप 3 post content वाले डाले जिसमे लोगों को वैल्यू मिले।
इसके अलावा 1 post अपनी pramotion वाली डाले। इससे आपका प्रमोशन भी होगा और लोग परेशान भी नहीं होंगे नहीं तो आप अगर सिर्फ pramotion करेंगे तो लोग आपके सोशल मीडिया अकाउंट को unfollow कर सकते है। इस तरह से अगर आप सोशल मीडिया मार्केटिंग करेंगे तो आप अच्छे से अपने brand को social media पर pramote कर सकते है।
अन्य पढ़े:
सोशल मीडिया मार्केटिंग सीखने में कितना समय लगता है?
आप अगर खुद से सीखते है तो आपको 1 साल का समय लग सकता है। आप अगर कोई कोर्स करते है तो आप जल्दी से इसे सीख सकते है। इसमें आपको experience भी चाहिए होता है।
सोशल मीडिया मार्केटिंग करके आप कितना कमा सकते हैं?
सोशल मीडिया मार्केटर की साल की सैलरी 4 लाख रुपये तक होती है।