आज हमारा भारत देश कृषि प्रधान देश है। भारत की अर्थव्यवस्था सबसे ज्यादा खेती से ही आती है। इसमें आप भी अपना योगदान दे सकते है वह कैसे आज मैं आपको खाद व बीज भंडार की दुकान कैसे खोले। इसकी जानकरी देने वाला हु। खाद व बीज का बिज़नेस यैसा है की इसकी डिमांड १२ महीने रहती है।
किउ की खेती से जुड़े सामन को लेने किसान हमेशा ही खाद व बीज के दुकान पर जाते है। इस बिज़नेस को आप गांव में भी कर सकते है। गांव में इस तरह के बिज़नेस की काफी डिमांड होती है। आज मैं आपको खाद व बीज के बिज़नेस के बारेमे सारी जानकरी देने वाला हु। इसमें आपको कितना इन्वेस्मेंट लग सकता है से लेकर कोनसे लाइसेंस की जरूरत होगी।
Table of Contents
खाद व बीज भंडार का बिज़नेस क्या है
वनस्पती जगत में वनस्पती के पोषण के काम आने वाले विघटन को खाद कहते हैं। इसे खेती में इस्तमाल किया जाता है और साथ में बीज यानि जो अनाज हम उगाते है। तो सबसे पहले हम उस अनाज का बीज जमीन में बोते है उसे बीज कहा जाता है। खाद और बीज इन दोनों का उपयोग अच्छी खेती करने के लिए किया जाता है। आप इसी का शॉप लगा कर इसका बिज़नेस कर सकते है। वह कैसे अब हम आगे विस्तार से जानते है।
खाद व बीज का बिजनेस कैसे शुरू करें
इस बिज़नेस को आप बड़े और छोटे दोनों लेवल से सुरु कर सकते है। इस बिज़नेस को सुरु करने के लिए आपको सबसे पहले कुछ लाइसेंस का होना जरूरी है। आपको इस बिज़नेस में दूकान के साथ एक गोडाउन की जरूरत है। साथ में आपको काम के लिए एक लड़के के भी जरूरत होगी। इस बिज़नेस को सुरु करने के लिए सबसे पहले आपको जगह की चयन करना होगा।
खाद व बीज दुकान के लिए जगह का चयन करें
कृषि सेवा केंद्र यानि खाद बीज के बिज़नेस को सुरु करने से पहले आपको इस बिज़नेस के लिए जगह का चयन करना होगा। आप इस बिज़नेस के लिए यैसे जगह करे जहा ज्यादा से ज्यादा गांव के लोग आते है।
कुछ कृषि मार्केट होते है जहा सिर्फ इस तरह दूकान होते है आप वहा इस बिज़नेस को सुरु कर सकते है।
सबसे अच्छा आप इसे तालूका की जगह पर लगा सकते है जहा आस पास के गांव के लोग आते जाते है।
आपको बिज़नेस के लिए के गोडाउन की भी जरूरत होगी। आप इस बिज़नेस के लिए कम से कम २०० स्क्वायर फुट की जगह चयन करे। गोडाउन के लिए ३०० से ५०० स्क्वायर फुट का चयन करे आप चाहे तो इससे बड़ा भी गोडाउन ले सकते है।
खाद व बीज दुकान के लिए इंटीरियर डिज़ाइन करें
खाद बीज बिज़नेस के लिए एक बार जगह का चयन होने के बाद। आप चाहे तो शॉप को पेंट दे सकते है और शॉप का इंटीरियर डिज़ाइन करवा सकते है। इंटीरियर यानि आप जो सामन रखेंगे बेचने के लिए उसके लिए रैक और ये सब। आप अपने शॉप के लिए अच्छा सा इंटीरियर डिज़ाइन करवा ले साथ में एक काउंटर भी बनवा ले।
खाद,बीज और अन्य सामन भरे
एक बार इंटीरियर डिज़ाइन हो गया अब आपकी शॉप रेडी है। अब आपका जो भी सामन है उसे भर सकते है। आप आपकी खाद बीज और भी अन्य खेती के रिलेटेड सामन को अच्छे से अपने शॉप रखे। हर एक चीज़ शॉप अच्छे से दिखानी चाहिए। आप इसके लिए किसी और खाद की शॉप से भी आईडिया ले सकते है। की उन्होंने अपने शॉप को कैसे डिज़ाइन किया है।
खाद व बीज बिज़नेस का सामान कहा ले
इस बिज़नेस में आप कंपनी के खाद व बीज लोगोको बेचते है। जैसे टाटा केमिकल लिमटेड,NFL,Bayer जैसे कंपनी के प्रोडक्ट्स बेचते है। इसके लिए आप कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर को आर्डर दे सकते है। या कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर आपके शॉप पर आके आपके पास से आर्डर लेके जा सकते है।
खाद व बीज के बिज़नेस में कितनी इन्वेस्टमेंट चाहिये
इस बिज़नेस में आपका खर्चा शॉप किराये,इंटीरियर,सामान इस सब में जायेगा। आप इस बिज़नेस को छोटे लेवल से सुरु करते है तो आपको ५ से ७ लाख का इन्वेस्टमेंट लग सकता है। आप चाहे तो इसे और छोटे लेवल से भी सुरु कर सकते है फिर आप सभी तरह का सामान अपने पास नहीं रख सकते है। आप इस बिज़नेस को सही तरीके से करना चाहते है तो आपको इतनी इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी।
खाद व बीज भंडार बिज़नेस के लिए लोन की जानकरी
आप इस बिज़नेस को लोन लेकर भी सुरु कर सकते है। आप खाद व बीज भंडार के लिए के प्राइवेट बैंक से मुद्रा लोन के तहत ५० हज़ार से १० लाख तक लोन ले सकते है। आप इसके अलवा आत्मनिर्भर भारत के तहत भी छोटे बिज़नेस के लिए लोन मिलता है। आप इनके तहत खुद का खाद व बीज भंडार सुरु कर सकते है।
खाद व बीज बिज़नेस के लिए कोनसे लाइसेंस की जरूरत है
खाद व बिज़नेस सरकार १ साल का डिप्लोमा अनिवार्य किया है। आपके पास केमिस्ट्री विषय में बी.एससी होनी चाहिए। आप बिना इसके बिज़नेस नहीं कर सकते है आप बीएसी एग्री कर सकते है सकते है। रही बात लाइसेंस की बिज़नेस बिज़नेस को सुरु करने के लिए आपके पास GST नंबर होना चाहिये। खाद बिज़नेस के लिए आपको लाइसेंस के लिए कृषि व कल्याण विभाग में आवेदन करना होगा।
आपको वहा से एक आवेदन फॉर्म मिलेगा उसके साथ आपको कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स अटैच करने होंगे। जैसे आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ ये सब उसके बाद आपको ये फॉर्म जमा करना होगा। उसके बाद आपको आवेदन रिव्यु होता है। सब क्कुह अगर ठीक है तो आपको अप्रूवल मिल जाता है। इसका पता आपको भारत सरकार के कृषि व कल्याण की वेबसाइट पर जाके पता चलता है।
खाद व बीज बिज़नेस में कितनी कमाई है
हम किसी भी बिज़नेस को प्रॉफिट के लिए ही करते है। खाद की दूकान में आपको अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है। अगर आपकी सेल अच्छी होती है यानि आप महीने की २ लाख या ३ लाख की सेल करते है। तो आप आराम से सब खर्चा निकाल भी शॉप का तो भी ५० हज़ार या उससे भी ज्यादा कमा सकते है।
आप इसे यैसे समजे की इस बिज़नेस में आपको एवरेज २०% से २५% का कमिशन मिलता है। तो आप महीने की ३ लाख की सेल करते है तो ६० हज़ार तक कमा सकते है। अगर आपके शॉप,बिजली बिल, वर्कर सैलरी भी माइनस करे तो आपको ५० हज़ार तक बच सकते है।
Read More:
खाद बीज की दुकान में मुनाफा
खाद व बीज बिज़नेस में आपको २० से २५% मार्जिन मिल सकता है। ये कंपनी तो कंपनी कम ज्यादा होता है। इस तरह आप जितने का माल बेचते है उसे २५% मार्जिन से अपना प्रॉफिट गिन सकते है।
खाद बीज की दुकान के लिए जगह कितनी चाहिये?
इस बिज़नेस में आप २०० से ३०० Sqaure Foot जगह का चयन कर सकते है। इतनी जगह मेरे हिसाब से काफी है इस बिज़नेस के लिए। बाकी आप अपने हिसाब से देख सकते है।