कार ड्राइविंग स्कूल बिज़नेस कैसे करें | Car Driving School बिज़नेस की जानकरी

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

नमस्कार दोस्तों, गाडी की जरूरत तो हम सब को पड़ती है। हमे जब भी बहार काम से जाना आना होता है। तो हमे एक गाडी की जरूरत होती है। मैंने आपसे पिछले आर्टिकल में बात की थी कैसे आप अपना खुद का कार रेंटिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते है। आज मैं आपसे बात करूँगा कैसे आप Car Driving School बिज़नेस शुरू कर सकते है

जब भी कार लेने की बात करते है तो हमे सबसे पहले कार चलना सीखना होता है। कार सीखना लोग या तो अपने दोस्त या रिस्तेदार से सीखते है। या फिर वह किसी ड्राइविंग स्कूल को ज्वाइन करते है कार सीखने के लिए। तो आज मैं आपको इस बिज़नेस से जुडी पूरी जानकरी देने वाला हु। इस लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

कार ड्राइविंग स्कूल बिज़नेस कैसे करें

कार ड्राइविंग स्कूल इस बिज़नेस की डिमांड बढ़ती ही जा रही है। हम सबसे पहले ये जान लेते है की कार ड्राइविंग स्कूल क्या होती है? आप सभी ने देखा होगा। बहुत बार आप जब रोड पर बाइक या कार चलते हुए होते हो। तो आपको कई बार कार दिखती होंगी जो ड्राइविंग स्कूल की कार होती है।

उनपे लिखा भी होता है की ”अंदर स्टूडेंट गाडी चला रहा है” इस तरह से। इनका काम ये होता है जिन लोगो को गाडी चलना सीखना है उन्हें ये लोग गाडी चलना प्रैक्टिस के साथ सिखाते है। इसके लिए वह इन लोगो से पैसे चार्ज करते है। तो आप अब आप समज गए होंगे की ड्राइविंग स्कूल क्या है? और इसका बिज़नेस मॉडल कैसे काम करता है।

कार ड्राइविंग स्कूल की मार्केट रिसर्च कैसे करें?

कार ड्राइविंग स्कूल बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको उसकी मार्केट रिसर्च करनी होगी। जैसे आपको सबसे पहले ये देखना होगा की आप इस बिज़नेस को किस जगह शुरू कर रहे है। उस जगह क्या इस बिज़नेस की डिमांड है भी या नहीं। आपने अगर इस बिज़नेस को यैसे जगह शुरू किया जहा ज्यादा लोग गाडी नहीं चलाते या कम लोग चलाते है।

तो यैसे जगह आपको इस बिज़नेस को नहीं शुरू करना चाहिए। आपको इसे यैसे जगह पर भी नहीं शुरू करना है। जहा पर पहले से ही कार ड्राइविंग स्कूल है। इसके अलावा आपको इस बिज़नेस के लिए यैसे जगह का चुनाव करना है। जो रेसिटेंडल एरिया में हो या जहा ज्यादा लोग आते जाते हो।

कार ड्राइविंग स्कूल बिज़नेस के लिए जरूरी चीज़े क्या है?

कार ड्राइविंग स्कूल बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत सी चीज़ो की जरूरत है। जैसे आपको ऑफिस, कार, कार सिखाने के लिए लोग इन सब की जरूरत इस बिज़नेस में है। तो अब हम सब चीज़ो के बारेमे विस्तार से बात करेंगे।

1. कार ड्राइविंग स्कूल के लिए ऑफिस का चयन करें

आपको इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए एक ऑफिस की जरूरत होगी। अगर आपके पास खुद की जगह है तो आप अपने जगह पर ऑफिस बना सकते है। आपके पास अगर खुद की जगह नहीं है तो आप रेंट पर जगह ले सकते है। इसमें बस आपको हर महीने जगह का रेंट भरना होगा।

आपको जगह का चुनाव करते वक़्त एक बात का ध्यान देना है। आपको इतनी जगह का चयन करना है जितने में आपका ऑफिस बन सके। आप जगह लेते वक़्त थोड़ी पार्किंग के लिए जगह भी देख सकते है। किउ की ज्यादा तर टाइम आपकी कार आपके ऑफिस के पास ही खड़ी रहने वाली है।

2. कार का चुनाव करें

एक बार आप जगह का चयन कर ले उसके बाद आपको कार का चुनाव करना होगा। इस बिज़नेस के लिए आप शुरू में २ कार ले सकते है। आपको कार लेते समय ज्यादा बड़ी कार नहीं लेनी है। आप हो सके तो सेकंड हैंड कार ही ख़रीदे।

किउ की इस बिज़नेस में आप लोगो को सिर्फ गाडी चलना सीखा रहे है। इसके साथ आपको ज्यादा माइलेज वाली कार को ही चुनना है।

3. कार सिखाने वाले ट्रेनर को काम पे रखे

आखिर में आपको एक कार ट्रेनर या टीचर को काम पे रखना होगा। कार ट्रेनर जो लोगो को कार सीखा सके अगर आप खुद ही लोगो को सीखने वाले है। तो बात अलग है फिर आपको रखने की जरूरत नहीं है। पर अगर आप २ कार के साथ अपने बिज़नेस को शुरू कर रहे है।

आप बिज़नेस अकेले ही कर रहे है तो आपको एक कार सिखाने वाले टीचर की जरूरत है। इतने चीज़ो के साथ आपका कार ड्राइविंग स्कूल का बिज़नेस शुरू हो जाता है।

कार ड्राइविंग स्कूल खोलने के लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

कार ड्राइविंग स्कूल खोलने के लिए आपको कुछ लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत है। इस बिज़नेस इस बिज़नेस में आप किसी को कार सीखा रहे है। जब आप किसी को कार सीखा रहे है तब रास्ते पर कुछ भी दुर्घटना हो सकती है।

इस लिए अपनी कार का इन्शुरन्स जरूर करवाए अब हम बात करते है। की कोनसे लाइसेंस की आपको जरूरत होगी।

  • कार ड्राइविंग स्कूल बिज़नेस में आपको MCA (Ministry of Corporate Affairs) में रजिस्ट्रेशन करके इसका लाइसेंस लेना होगा।
  • स्कूल की ओनरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
  • आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होगा।

कार ड्राइविंग स्कूल खोलने की योग्यता क्या है?

कार ड्राइविंग स्कूल खोलने के लिए कुछ योग्यता है जिनका आपको पालन करना है। जैसा आपकी उम्र २१ साल होनी चाहिए आपकी एजुकेशन १०वी कक्षा होनी चाहिए। इसके अलावा आपकी आखो की रोशनी अच्छी होनी चाहिए साथ में आप मेंटली एंड फिजिकली फिट भी होने चाहिए।

इसके अलावा आपका बैकग्राउंड भी चेक किया जाता है जैसे आप पर कोई पुलिस केस तो नहीं है। तो दोस्तों अगर आपकी यह योग्यता पूर्ण होती है तो आपको ड्राइविंग स्कूल खोलने की अनुमति मिल जाती है। अगर आपकी यह योग्यता पूरी नहीं होती तो आपको इस बिज़नेस का लाइसेंस नहीं मिलेगा।

कार ड्राइविंग स्कूल खोलने के लिए इन्वेस्टमेंट

सबसे पहले हम यह देखते है की इस बिज़नेस में आपकी इन्वेस्टमेंट लग कहा रही है। इस बिज़नेस में आपको ऑफिस,कार,ट्रेनर इन सब चीज़ो की जरूरत है। ऑफिस आप चाहे तो रेंट पर ले सकते है या आपके पास खुद की जगह है तो वहा पर भी अपना ऑफिस बना सकते है।

इसके अलावा आपकी सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट कार में लगने वाली है। आप सेकंड हैंड कार से भी इस बिज़नेस को कर सकते है। इससे आपको कम इन्वेस्टमेंट लग सकती है। आखिर में आपकी इन्वेस्टमेंट ट्रेनर की सैलरी में लगेगी जो आप महीने के महीने देंगे। अब सब खर्चा मिला ले तो लगभग ५ से लाख की इन्वेस्टमेंट इस बिज़नेस में लग सकती है।

कार ड्राइविंग स्कूल बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करे

आप इस बिज़नेस की मार्केटिंग ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से कर सकते है। सबसे पहले आप आपकी जो कार है उन पर आपकी शॉप का नाम और मोबाइल नंबर साथ में पता दे सकते है। जैसे आप लोगो को कार सिखाने के लिए बहार रोड पर जायेंगे। वैसे वैसे आपकी कार के साथ आपकी फ्री में अच्छी मार्केटिंग होगी।

इसके अलावा आप लोकल डायरेक्टरी जैसे Justdial इन सब पर अपने बिज़नेस को रजिस्टर कर सकते है। इससे आपको ऑनलाइन ग्राहक मिल सकते है। आप ऑफलाइन पम्पलेट भी बात सकते है आपको सुरुवात में लोगो को आकर्षित करने के लिए डिस्काउंट भी देना होगा।

कार ड्राइविंग स्कूल बिज़नेस प्रॉफिट कितना है?

आप अगर अपने एक ग्राहक से ४००० लेते है और महीने में २० लोगो को कार चलना सुरुवात में सिखाते है। ४०००*२० यानि महीने में ८०,००० कमा सकते है। आपके सभी खर्चे जैसे रेंट,वर्कर की सैलरी यह सब काट ले। फिर भी आप महीने के ५० हज़ार रुपये कमा सकते है।

आपको यह अभी बहुत बड़ा अमाउंट लग रहा होगा पर जैसे जैसे आपकी पहचान बढ़ेगी आपको और भी ज्यादा ग्राहक मिलना शुरू होंगे।

अन्य पढ़े:

ड्राइविंग स्कूल की फीस कितनी होती है?

कार ड्राइविंग स्कूल की फीस कितनी होती है यह डिपेंड करता है। जैसे कुछ बड़े शहर में फीस ज्यादा होंगी वही कुछ छोटे शहर में फीस कम होंगी। पर मैं आपको एक अंदाजे के लिए बता दू की ४००० से ५००० इस बिज़नेस की फीस होती है।

ड्राइविंग स्कूल बिज़नेस क्या प्रॉफिटेबल है?

बिलकुल है यह बिज़नेस एक काफी अच्छा बिज़नेस है। अभी भारत में सिर्फ १०% लोगो के पास खुद की कार है धीरे धीरे इस बिज़नेस की डिमांड बढ़ने वाली है।

Sharing is Caring

Leave a Comment