सर्दियों में स्वेटर और जैकेट का बिज़नेस कैसे करें (सर्दियों में होगी चांदी ही चांदी)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों जैसा आप सभी लोगो को पता है की दिवाली होने के बाद ठंड पड़ना शुरू होती है। सर्दियों के मौशम में लोग ठंड से बचाव करने के लिए स्वेटर और जैकेट का इस्तमाल करते है। स्वेटर,जैकेट,मफलर ये सब चीज़े लोग ठंडी के सीजन में खरीदना पसंद करते है। इसी वजह से आज हम जानने वाले है की कैसे आप सर्दियों में स्वेटर और जैकेट का बिज़नेस कर सकते है।

सर्दियों में जो लोग कुछ नया बिज़नेस करना चाहते है या आपको कोई सीजनल बिज़नेस करना है। तो इन दोनों ही केस में स्वेटर और जैकेट का बिज़नेस कर सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है। हाला की अगर आपके पास ज्यादा इन्वेस्टमेंट है फिर भी आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर कर सकते है।

पर जिन लोगो के पास ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं है वह लोग इस बिज़नेस को कैसे छोटे लेवल से शुरू कर सकते है ये भी मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हु। तो इसी वजह से इस आर्टिकल को ध्यान से आखिर तक पढ़ते रहिए।

स्वेटर और जैकेट का बिज़नेस कैसे करें

सर्दियों में स्वेटर और जैकेट का बिज़नेस कैसे करें

जब भी हम कोई नया बिज़नेस करने की सोचते है। तो हम सबसे पहले उसकी मार्केट डिमांड और रिसर्च करते है। इससे हमे ये पता चलता है की अपने बिज़नेस की मार्केट में डिमांड है भी या नहीं। इस बिज़नेस की मार्केट रिसर्च में आपको आप जहा स्वेटर और जैकेट का बिज़नेस कर रहे है। आपको वहा पर देखना होगा की किस तरह के लोग रहते है।

क्या इस जगह पर लोग स्वेटर और जैकेट खरीदेंगे? अगर हा तो किस बजट रेंज में खरीद सकते है। जैसे नॉर्मल जगह या छोटे शहर में लोग 500 से 1000 रुपये के बिच में स्वेटर और जैकेट खरीदना पसंद करते है। वही बात करे तो कई जगह लोग महंगे स्वेटर और जैकेट ब्रांड को पहनना चाहते है।

इसी वजह से आपको मार्केट रिसर्च करनी होगी की आप जहा बिज़नेस करेंगे उस जगह के लोगो की आखिर पसंद क्या है? ये साड़ी चीज़े आपको मार्केट रिसर्च से चलेगी। अब ये बात करे की इसे करे कैसे तो आप मार्केट रिसर्च करने के लिए अपने एरिया के कॉम्पिटिटर को observe कर सकते है। इससे आपको ये पता चलेगा की क्या चीज़े आज मार्केट में चल रही है।

स्वेटर और जैकेट का बिज़नेस करने के तरीके

अब हम बात करते है की स्वेटर और जैकेट का बिज़नेस आप कितने तरीके से कर सकते है। तो मैं आपको बता दू की आप स्वेटर और जैकेट का बिज़नेस दो तरीके से कर सकते है। सबसे पहले तरीके में आप खुद का होलसेल शॉप शुरू कर सकते है। जिसमे आप फैक्ट्री से माल खरीद कर रिटेलर को बेच सकते है। इसके अलावा आप खुद का छोटा रिटेल स्टॉल भी लगा सकते है।

1. होलसेल बिज़नेस

सबसे पहले तरीके में आप चाहे तो खुद का स्वेटर और जैकेट का होलसेल बिज़नेस भी शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको थोड़ी ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी। इस तरीके में आप सीधा फैक्टरी से माल खरीदते है जो बाद में रिटेलर और कस्टमर को बेचते है। इस तरीके में आपको एक गोडाउन की जरूरत होगी जिसमे आप अपना सारा माल रख सकते है।

2. रिटेल बिज़नेस

होलसेल बिज़नेस के अलावा आप चाहे तो खुद का रिटेल बिज़नेस भी कर सकते है। रिटेल बिज़नेस में आप अपना माल सीधा कस्टमर को बेचते है। आप किसी व्होलसेलर या सप्लायर से स्वेटर, जैकेट इन सब का माल खरीदते है और डायरेक्ट कस्टमर को बेचते है। इस तरीके में आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है।

स्वेटर और जैकेट की दुकान कैसे खोले

एक बार आपकी जगह तय होने के बाद बारी आती है। आप इस बिज़नेस को किस तरह से करने वाले है इसकी तो इसमें आप आप दो तरीके से इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। सबसे पहले तरीके में आप खुद की शॉप शुरू कर सकते है। इसमें आपको थोड़ी ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत है। इसके अलावा आप खुद भी स्वेटर और जैकेट का स्टाल लगा सकते है।

एक बार आपकी जगह तय होने के बाद आप इसके बाद आप किसी अच्छे सप्लायर से स्वेटर और जैकेट का माल भर सकते है। स्वेटर और जैकेट के साथ आप टोपी,मफलर,हैंड ग्लोवस इन सब माल भी अपनी दुकान में रख सकते है। इन सब चीज़ो को आप अपनी शॉप में रख सकते है। आप ये सब माल किसी व्होलसेलर से या डिस्ट्रीब्यूटर से भर सकते है।

आप अगर इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर करना चाहते है। तो आप खुद एक होलसेलर बनकर इस बिज़नेस को कर सकते है। इसके लिए आप डायरेक्ट माल किसी फैक्ट्री से भर सकते है इसमें आपको इन्वेस्टमेंट थोड़ी ज्यादा लग सकती है। स्वेटर और जैकेट इन सब का माल भरते वक़्त एक बात का ध्यान दे की आपको हर किंमत का माल भरना है।

जब भी आप स्वेटर और इन सब का व्यापार करे इसमें माल खरीदते वक़्त आपको हर किंमत के स्वेटर और अन्य गरम कपडे खरीदने है। जैसे आप यैसी जगह अपनी दुकान खोलते है जहा ज्यादा तर लोग कम किंमत के जैकेट खरीदना पसंद करते है। तो आपको ज्यादा से ज्यादा कम किंमत के जैकेट्स रखने है।

इसके अलावा कुछ पीस आपको मध्यम रेंज और 3 से 4 पीस हाई रेंज के रखने है। यह इस लिए की आपके दुकान पर हर तरह के ग्राहक आयेंगे पर आपको ज्यादा माल वही रखना है। जो ज्यादा बिकता है इस तरह से आप अगर इस बिज़नेस को करते है। तो आपको अच्छा मुनाफा देखने हो मिल सकता है।

स्वेटर का माल कहाँ से भरे?

अब हम बात करते है की स्वेटर का माल कहा से भरे। तो आप अगर इस बिज़नेस को होलसेल लेवल से शुरू करना चाहते है। तो आप सीधा फैक्ट्री से माल भर सकते है इसमें आपको बल्क में माल खरीदना होगा। इसके अलावा आप अगर रिटेल लेवल पर थोड़े पैसे के साथ इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है। तो आप किसी डिस्ट्रीब्यूटर या इन्ही होलसेलर से स्वेटर का माल खरीद सकते है।

स्वेटर के बिज़नेस में लगने वाली इन्वेस्टमेंट कितनी है?

स्वेटर के बिज़नेस में आपको 2 से 3 लाख इन्वेस्टमेंट लग सकती है अगर आप एक मध्यम लेवल की दुकान शुरू करना चाहते है। इसी के साथ आप अगर अपनी छोटी दुकान लगाना चाहते है। तो आपको 50 हज़ार से 1 लाख की इन्वेस्टमेंट लग सकती है। आप होलसेल की बात करे तो इसमें आपको सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट लगती है। इसमें आपकी इन्वेस्टमेंट 4 लाख से 5 लाख तक जा सकती है।

आपको ज्यादा तर फोकस रखना है की आप कम किंमत में अच्छे कॉलिटी के स्वेटर के सब अपनी शॉप में रख सके। कम किंमत से मेरा मतलब है की 250 से 500 की रेंज में आपको स्वेटर रखने है। साथ में 700 से 1500 तक की रेंज में आपको जैकेट्स रखने है। इस तरह से अगर आप बिज़नेस करेंगे तो आपको अच्छा प्रॉफिट देखने को मिल सकता है।

स्वेटर के बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करें

दोस्तों मार्केटिंग एक बिज़नेस को चलाने के लिए बहोत ज्यादा जरूरी है। आप अगर स्वेटर के बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करे ये जानना चाहते है। तो मैं आपको बता दू की आप इस बिज़नेस की मार्केटिंग ऑफलाइन तरीके से अच्छे से कर सकते है। इसमें आप ऑफलाइन न्यूज़ पेपर में एड्स दे सकते है। आज के समय में न्यूज़ पेपर में छोटी एड्स के ज्यादा पैसे नहीं लगते है।

पर इतनी इन्वेस्टमेंट के साथ आपके पास ग्राहक आने शुरू होते है। इसी के अलावा आप किसी पब्लिक हॉल में सेल भी रख सकते है। इस तरीके से आपकी अच्छी पब्लिसिटी हो सकती है। बहोत से लोग आज के समय में पब्लिक हॉल में सेल रख कर अच्छी कमाई कर लेते है। इस तरह से आप इस बिज़नेस की मार्केटिंग कर सकते है।

स्वेटर और जैकेट के बिज़नेस की जरूरी बातें

  • स्वेटर और जैकेट इसका बिज़नेस एक सीजनल बिज़नेस है। तो इसे आप अपने बिज़नेस के साथ साथ करें।
  • स्वेटर के माल को हमेशा सुखी और साफ़ जगह रखे। आप अगर इसे नमी वाली जगह रखेंगे तो इसमें फंगस लगने के चान्सेस होते है।
  • स्वेटर और जैकेट के माल ज्यादा स्टॉक में मत रखिये यह एक सीजनल बिज़नेस है। आपका अगर स्टॉक नहीं बिकता है तो आपको इस बिज़नेस में नुकसान भी हो सकता है।

स्वेटर और जैकेट के बिज़नेस में प्रॉफिट कितना है?

जैसा मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया है की स्वेटर का बिज़नेस एक सीजनल बिज़नेस है। इसी की वजह से आपको इसमें सीजन में अच्छी सेल देखने को मिलती है। आप अगर इस बिज़नेस को रिटेल लेवल पर शुरू करते है। तो आपको 30 से 40 हज़ार महीने का प्रॉफिट हो सकता है इसके अलावा आप अगर इस बिज़नेस को होलसेल लेवल पर करते है।

तो आपको 50 हज़ार से लेकर 1 लाख तक या उससे ज्यादा प्रॉफिट देखने को मिल सकता है। बस जैसा मैंने आपको बताया की यह एक सीजनल बिज़नेस है तो आपकी कमाई सिर्फ 2 से 3 महीने तक ही हो सकती है। पर इस बिज़नेस की विंटर में काफी ज्यादा डिमांड देखने को मिलती है। इसी वजह से आप इस बिज़नेस को जरूर कर सकते है।

स्वेटर और जैकेट का बिज़नेस किस महीने से करें?

स्वेटर और जैकेट का बिज़नेस आप नवंबर से फेब्रुवारी महीने तक कर सकते है।

स्वेटर और जैकेट का माल किस जगह अच्छा मिलता है?

स्वेटर का माल पंजाब, हरियाणा, राजस्थान या उत्तर प्रदेश इन जगह पर अच्छा देखने को मिलता है।

Sharing is Caring

Leave a Comment