दोस्तों आज कल फोटोग्राफी का ट्रेंड है। शादी सगाई में आज कल फोटोग्राफर को बुलाया जाता है। लोग अपने बच्चो के बर्थडे को भी फोटग्राफर को बुलाते है यैसे में इस बिज़नेस काफी अच्छा स्कोप है। आज में आपसे कुछ आइडियाज शेयर करुंगा जिससे आप भी फोटोग्राफर बन सकते है और इस बिज़नेस से अच्छा मुनफा कमा सकते है।
Table of Contents
फोटोग्राफी बिज़नेस क्या है?
जब भी किसी शादी में किसी फोटग्राफर को देखते है। फोटोग्राफर यानि जो शादी में तस्वीर और वीडियो बनाते है। उन्हें फोटोग्राफर कहा जाता है। किसी भी शादी में आपको आज कल फोटोग्राफर देखने को मिलते है। इन्हे फोटोज और वीडियोस बनाने के पैसे मिलते है। आप ये बिज़नेस कर के पैसे कमा सकते है।
फोटोग्राफी बिज़नेस कैसे शुरू करे?
फोटोग्राफी एक बहुत बड़ी फिल्ड है। फोटोग्राफी में सबसे पहले आपको ये चुनना है की आपको कोनसी फोटोग्राफी पसंद है। फोटोग्राफी में ही पोर्टफोलियो शूट,वेडिंग शूट,प्रिवेडिंग शूट ये सब और भी बहुत से शूट आते है। आपको सबसे पहले ये देखना होगा की आप कोनसा करना चाहते है।
फोटोग्राफी कैसे सीखें
अब बारी आती है फोटोग्राफी सीखने की दोस्तों आपको इसे सीखने के लिए किसी लोकल प्रसिक्षा केंद्र जाना होगा। वहा से आप फोटोग्राफी को बड़े आराम से सिख सकते है। आप चाहे तो ऑनलाइन भी कोर्स ले सकते है। या आपके पास पैसे नहीं है तो आप फ्री में ऑनलाइन यूट्यूब से भी फोटोग्राफी सिख सकते है।
एक बार आप फोटोग्राफी सीखने के बाद आपको प्रैक्टिकल अनुभव की जरूरत है। अब आपने फोटोग्राफी तो सिख ली कहा से अब आपको एक कैमरा खरीदना है। यहाँ आप एक DSLR कैमरा खरीद सकते है जो आपको ४० हज़ार तक आएगा। उसके बाद आप एक्सपीरियंस के लिए लोगो के फ्री में शूट कर सकते है। शुरू में फ्री में करे किउ की अभी आपको सीखना है एक बार आपको इसमें ठीक जानकारी और कैमरा आपका हाथ जम गया अब आप पैसे भी चार्ज कर सकते है।
फोटोग्राफी बिज़नेस की मार्केट रिसर्च
किसी भी बिज़नेस को सुरु करने के लिए उसकी मार्केट रिसर्च करना जरूरी होता है। आप जहा भी ये बिज़नेस करना चाहते है वहा पर इसकी रिसर्च कर सकते है। आप जहा पर ये बिज़नेस करना चाहते है वह देख सकते है लोग किस तरह का शूट शादियों में करना पसंद करते है। आज कल ये एक नया ट्रेंड आया प्रीवेडिंग शूट। तो आपको जैसी लोगो की डिमांड है उसे पूरा करना है।
फोटोग्राफी बिज़नेस में कोनसी चीज़ो की जरूरत है?
आपको किसी भी बिज़नेस को करने से पहले रॉ मटेरियल की जरूरत होती है। इस बिज़नेस में आपको एक कैमरा जो की आपको चाहिये ही चाहिये। ज्यादा महंगे कैमरा की जरूरत नहीं है। अगर आप खुद का स्टूडियो बनाना चाहते है तो फिर लाइट,रूम,केबिन,चेयर,बैकग्राउंड थीम ये सब चीज़ की जरूरत होगी।
एक बात का ध्यान यहाँ ये दे की आप खुदका स्टूडियो बनाना चाहते है। या आर्डर बेस पर काम करना चाहते है तो आपको स्टूडियो की जरूरत नहीं है।
फोटोग्राफी बिज़नेस में क्या और कैसे करे
फोटोग्राफी एक कला है जिसे आप प्रैक्टिस से सिख सकते है। आपको किसी भी चीज़ को सीखने के लिए उस चीज़ की जानकारी लेना जरूरी है। जब आपके पास सही जानकरी आजाये जब आपको उसे प्रक्टिकली करना है। वैसे ही इस बिज़नेस में आपको प्रैक्टिस और अनुभव की बहुत जरूरत होती है।
आप जब भी ये फोटोग्राफी सिख जाये जब आपके पास ये दो चीज़ो को सामना करना पड़ता है। वह है की खुद का स्टूडियो लगाए या नहीं। दोस्तों सबसे पहले ये जान लेते है की अगर आप खुद का स्टूडियो लगाते है। तो आपको क्या फायदा और नुकसान होगा और आप बिना स्टूडियो करते है तो उसमे क्या फायदा और नुकसान है।
खुदका फोटोग्राफी स्टूडियो खोलने के फायदे और नुकसान
दोस्तों, खुदका स्टूडियो खोलने के लिए आपको बड़ी लागत की जरूरत है। आप आगर स्टूडियो लगाना चाहते है तो आपको जगह की जरूरत होगी। या तो आपके पास खुद की जगह होनी चाहिए या आप कही से रेंट पर जगह ले सकते है। आपके खुद जगह होने फायदा ये है की आपको हर महीने भाड़ा देने की जरूरत नहीं है। सिर्फ आपको बाकी सामान जैसे कैमरा,केबिन,चेयर की जरूरत होगी।
खुद का स्टूडियो होने से आपको फायदा ये है की आपके पास ग्राहक सीधे आते है। उन्हें रोड पर या कही पर आपकी दुकान दिखने से ज्यादा फरक पड़ता है पास से काम करवाए।
बिना स्टूडियो के भी आपको काम मिल सकता है। इसमें आपको खुद ज्यादा मार्केटिंग और नेटवर्किंग करनी पड़ेगी। इसमें आपको लोगो से जुड़ना होगा। किउ की आपका कोई ऑफिस या स्टूडियो नहीं है। तो जिन लोगो को आपके बारेमे और काम बारेमे पता वह आपसे संपर्क करेंगे।
फोटोग्राफी में और क्या कर सकते है?
दोस्तों, बहुत से लोगो के दिमाग में सवाल होता है की फोटोग्राफी में हम क्या क्या कर सकते है? दोस्तों पहले लोग कुछ स्पेशल होने पर स्टूडियो में फोटो खिचवाने जाते थे। आज लोग घरमे मोबाइल में फ़ोटो खींचते है तो लोगो को लगता है की फोटोग्राफी का कोई फ्यूचर नहीं है पर यैसा नहीं है।
आप फोटोग्राफी में वेडिंग शूट कर सकते है लोग शादीओ में लाखो रूपए खर्चा करते है। लोग आज भी और आगे भी शादियों में वीडियो और फोटोग्राफी में लिए एक फोटोग्राफर को ही बुलाते है। लोग प्री वेडिंग शूट से भी अच्छे पैसे कमाते है। बड़े बड़े सेलिब्रिटी और मॉडल अपना पोर्टफोलिओ बनाते है। आप उनका शूट कर सकते है उसमे भी आपका अच्छा मुनाफा हो सकता है।
सिर्फ इतना ही नहीं आप स्टॉक इमेजेज को शूट कर सकते है। बहुत से लोगों को ये नहीं पता की Stock Images क्या है? स्टॉक इमेजेज भी एक इमेज होती है। जो लोग अपने हिसाब से शूट करते है। इसमें आप अपने हिसाब से फोटो निकलते है। जब कंपनी को किसी फोटो की जरूरत होती है। वह आपसे वह खरीद लेती है यह बिज़नेस ज्यादा तर ऑनलाइन होता है। आपको इसके लिए वेबसाइट की जरूरत होती है या आप किसी मार्केटप्लेस पर भी जा सकते है।
फोटोग्राफी बिज़नेस में पैसो की लागत कितनी है?
इस बिज़नेस में आपको वैसे देखा जाये तो सिर्फ एक कैमरा में आपकी इन्वेस्टमेंट है। आप एक कैमरा से अपना काम सुरु कर सकते है। आप सुरु में वेडिंग शूट कर सकते है। आप स्टूडियो भी लगाते है तो आपको इसमें २ लाख तक लागत लग सकती है। ये मैं सब गिन कर बोल रहा हु।
फोटोग्राफी बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करे?
फोटोग्राफी बिज़नेस में मार्केटिंग का बहुत बड़ा रोल है। आज हज़ारो फोटोग्राफर अपना स्टूडियो लेकर बैठे है जिन्हे मार्केटिंग न आने के कारन काम नहीं आ रहा है। इस बिज़नेस में आप मार्केटिंग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों का सहारा ले सकते है। आप ऑफलाइन में न्यूज़ पेपर,विजिटिंग कार्ड,पम्पलेट ये सब के जरिये ऐड दे सकते है। यह थोड़ा महंगा है पर आज भी ज्यादा तर लोगो इससे काम आता है
ऑनलाइन में भी आप अपनी मार्केटिंग कर सकते है। आप Facebook Instagram पर अपना पेज बना सकते है। वह पर आप जिन लोगो के शूट करे उनके फोटो पोस्ट कर सकते है। इससे आपका एक ब्रांड बनेगा। आप गूगल बिज़नेस में भी खुद को दर्ज करवा सकते है। आप सर्च एड्स चला सकते है। जैसे कोई गूगल में सर्च करता है ”फोटोग्राफर नियर में” तो वैसे ही आपकी ऐड आएगी।
अगर आप इस तरह अपने आप की मार्केटिंग करेंगे तो आपको काम जरूर मिलेगा। लोगो को आपका काम अच्छा लगा तो वर्ड ऑफ़ माउथ से भी आपको काम आ सकता है।
फोटोग्राफी बिज़नेस में सफल होने के लिए क्या करे?
फोटोग्राफी नहीं कोई भी बिज़नेस में आपको सफलता हासिल करने के लिए उस चीज़ में आपकी रूचि होनी चाहिये। फोटोग्राफी में भी यैसा ही है। आप अपने ग्राहक के साथ ईमानदार रहिये उन्हें जो चाहिये वह दीजिये। अगर कोई ग्राहक को जल्दी है तो उसे जल्दी चीज़ दीजिये। अपने ग्राहक के साथ एक रिलेशन बनाये। दोस्तों ये करना बहुत जरूरी है। अगर आप उन्हें खुश रखेंगे तो वह आपके पास जरूर वापस आएंगे।
फोटोग्राफी बिज़नेस में मुनाफा कितना होगा?
दोस्तों बिज़नेस में आपका मुनफा कितना होगा ये तो कोई नहीं बता सकता है। पर मैं आपको आईडिया के लिए लोग कितना कमा रहे है ये जरूर बता सकता हु। आज आपको हर तरह के फोटोग्राफर देखने को मिलेंगे कुछ ज्यादा कमाते है कुछ कम। पर मैं आपको बता दू ये एक सर्विस बिज़नेस है इसमें आप पर है आप आपकी सर्विस की किंमत रखते है। लोग फोटोग्राफी से २ लाख महीना तक भी कमाते है।
आज लोग वेडिंग शूट के ३० हज़ार तक भी चार्ज करते है। अगर आप २० हज़ार भी पकड़ कर चले तो महीने में ५ भी आप शूट करते है। तो आप १ से १.५ लाख कमा सकते है। ये सुरुवात है इसके बाद आप पर है की अपने फोटोग्राफी की किंमत कितनी रखते है।