हमारे देश में दिवाली को काफी जोरशोर से मनाया जाता है। अब दिवाली भी आने वाली है। इस साल दिवाली 12 नवंबर को होने वाली है। दिवाली के समय हम काफी सारी खरीदी करते है। आप अगर कोई नया बिज़नेस करने की सोच रहे है। तो आप इस साल अपना diwali business शुरू कर सकते है।
दिवाली में बिज़नेस करने का सबसे बड़ा फायदा है। दिवाली के समय लोग दिल खोलकर खर्चा करते है। तो आप बिज़नेस करते है। तो आपकी काफी अच्छी कमाई हो सकती है। तो आप अगर diwali business ideas in hindi सर्च कर रहे है। तो आप इस आर्टिकल को पढ़ते रह सकते है।
Table of Contents
दिवाली में कोनसा बिज़नेस करें
दिवाली में किये जाने वाले काफी सारे बिज़नेस है। एक बात का ध्यान रखिये की दिवाली में किये जाने वाले बिज़नेस सीजनल होते है। मतलब की यह सिर्फ कुछ टाइम तक ही चलते है। जब दिवाली का दौर ख़तम होता है। तब आप इन बिज़नेस से कमाई नहीं कर सकते है। इसका कारन यह है की इसकी डिमांड ही ख़तम हो जाती है।
1. मिठाई की दुकान
हम सब तेव्हार पर मिठाई खरीदते है। दिवाली जैसे बड़े फेस्टिवल में हम मिठाई काफी भारी मात्रा में खरीदते है। इस मौके पर आप अपनी एक मिठाई की दुकान शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को छोटे लेवल से भी शुरू कर सकते है। मतलब की आप किसी जगह से बल्क में मिठाई खरीदकर बेचना शुरू कर सकते है।
इसे हम मिठाई की reselling भी कह सकते है। आप अपने गांव में भी इस तरह से शॉप शुरू कर सकते है। हम लक्ष्मीपूजन करते है तब हमे प्रसाद के तौर पर मिठाई चाहिए होती है। तो डिमांड तो हर किसी को ही होती है। आप जानते होंगे की जो बड़े लोग है। वह मिठाई भी बांटते है अपने फ्रेंड्स और फॅमिली मेंबर्स इन सब लोगो को।
2. पूजा की सामग्री की दुकान
आप इसके बाद अपना पूजा की सामग्री का दुकान भी शुरू कर सकते है। हमे पता है की दिवाली में लक्ष्मी पूजन करते है। तो इसमें काफी चीज़े होती है जिनकी हमे जरूरत होती है। जैसे example के साथ बताऊ तो हम घर के दरवाजे पर आम के पत्तों का तोरण लगाते है। हमे पूजा के लिए गन्ने की भी जरूरत होती है।
इस तरह से हमें अलग अलग चीज़ो की जरूरत दिवाली में पड़ती है। तो आप अपनी एक पूजा की सामग्री की दुकान शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है। आप रोड साइड में अपने दुकान को लगा सकते है। आप दिवाली के 5 दिन में ही अपने पूजा के सामग्री के दुकान से अच्छी कमाई कर सकते है।
3. मिट्टी के दिए की दुकान
हम सब को पता है की दिवाली में दिए जलाते है। आज बाज़ार में कई इलेक्ट्रिक के दिए आये है। जो पुराने मिट्टी के दिए जैसे ही दिखते है। पर आज भी लोग पुराने वाले दिए जिनमें तेल डालकर जलाने होते है। इन्हे ही खरीदना पसंद करते है। आप अगर मिट्टी के दिए बना सकते है। तो आप मिट्टी के दिए की दुकान शुरू कर सकते है।
इसमें भी दुकान शुरू करने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं लगती है। आप रोड के साइड में अपनी दुकान शुरू कर सकते है। दिए आप अगर खुद बना रहे है तो ध्यान दीजिये की थोड़े डिसीजन वाले दिए बनाये। आज के समय में लोगों को सिंपल दिए अच्छे नहीं लगते है। तो आप थोड़े डिज़ाइन वाले दिए बनाने पर ध्यान दीजिये।
4. डेकोरेशन के सामान की दुकान
दिवाली में हम सब घर में डेकोरेशन करते है। यैसे में दिवाली डेकोरेशन के जुड़े कुछ छोटे बिज़नेस आईडिया है। जैसे आप अपनी एक दिवाली इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान शुरू कर सकते है। जिसमे आप दिवाली की लाइटिंग और इलेक्ट्रिक के सामन जो दिवाली में लोग खरीदते है। उन सब को आप अपने दुकान में रखकर बेच सकते है।
आपकी अगर पहले से ही कोई इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। तो आप उसमे ही अपना यह दिवाली के डेकोरेशन को बेचने का काम शुरू कर सकते है। इसमें यैसे सामन आते है जैसे आकाश दिया जो हम अकसर दिवाली में घर में लगाते है। इसके अलावा लाइटिंग जो की हम दिवाली के वक्त लगाते ही लगाते है।
5. कपडे की दुकान
कपडे की दुकान वैसे तो 12 महीने चलने वाला बिज़नेस है। पर दिवाली के टाइम पर कपडे की दुकान की काफी अच्छी कमाई होती है। इसमें खास तरह से बताया जाये तो जो बच्चों के कपडे की दुकानें होती है। वह दिवाली के समय में काफी ज्यादा भरी भरी रहती है। इस समय माँ बाप अपने बच्चों को कपडे लेकर देते है।
इसके अलावा बच्चे मामा के घर जाते है। तब भी मामा के घर से कपडे लिए जाते है। दिवाली में कपड़ो की खरीदी की ही जाती है। इसी लिए आप अपनी एक छोटी कपडे की दुकान शुरू कर सकते है। जो लोग पहले से ही कपडे की दुकान चला रहे है। वह दिवाली के लिए नया स्टॉक भर सकते है। दिवाली में अच्छे डिस्काउंट दे सकते है।
6. फूल और रंगोली की दुकान
दिवाली में फूलों की जरूरत भी पड़ती है। आप गेंदे के फूलों की दुकान को शुरू कर सकते है। गेंदे के फूलों की दिवाली और दसरा के समय काफी डिमांड होती है। आप इसके साथ ही अपनी रंगोली की दुकान सुरु सकते है। आप इन दोनों सामन को अपने एक ही दुकान में बेच सकते है।
दिवाली के समय में लोग अपने घर के बहार रंगोली भी निकालते है। इसी रंगोली की जरूरत उन्हें पड़ती ही पड़ती है। इन दोनों ही बिज़नेस से आपकी काफी अच्छी कमाई हो सकती है। इस तरह से अगर आप diwali में अपना बिज़नेस करते है। तो आपकी काफी अच्छी कमाई इस diwali में हो सकती है।
आप अगर इनमें से कोई बिज़नेस करते है। तो अगर आपको कोई सवाल हो तो आप हमे पूछ सकते है। हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर करेंगे।
अन्य पढ़े:
दिवाली में सबसे ज्यादा क्या बिकता है?
दिवाली में सबसे ज्यादा मिठाइयां बिकती है।
क्या हम दिवाली पर नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं?
आप दिवाली के अवसर पर अपना नया बिज़नेस कर सकते है। या फिर आप दिवाली में चलने वाले बिज़नेस भी कर सकते है।