दोस्तों, हम हमेशा इस ब्लॉग बात करते है की आप पैसे कैसे कमा सकते है। आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है की आप content writing कैसे कर सकते है। content writing की आज के समय में बहोत ज्यादा डिमांड है आपको अगर अपने बिज़नेस की online marketing करनी है।
तो content writing आना बहोत जरूरी है। तो इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की content writing क्या है? और आप content writing करके कैसे पैसे कमा सकते है। content writing की jobs भी आज काफी लोग सर्च कर रहे है तो उसके बारेमे भी हम बात करेंगे की आप content writing का काम कैसे ले सकते है।
Table of Contents
content writing क्या है?
हम सबसे पहले यह जान लेते है की content writing क्या होता है? तो मैं आपको बता दू की आप जो कुछ ऑनलाइन देखते है वह content ही होता है। आप अगर यह मेरा आर्टिकल पढ़ रहे है तो यह भी content ही है जिसे हम blog writing कहते है। content writing की जरूरत हमे दूसरे लोगो को जानकारी देने के लिए पड़ती है।
आप internet पर जो भी चीज़े देखते है जैसे blog post, product description, email template, social media posts & caption और youtube videos की script यह सभी content एक content writer द्वारा ही लिखी जाती है। content writing एक यैसी skill है जिसमे आपको अपने content से लोगों तक अपना मैसेज पोहचाना होता है।
content writer कैसे बने
content writer बनने के लिए आपको कुछ skills चाहिए अगर आप यह skills सीख लेते है। तो आप भी एक content writer बन सकते है वह skills है।
- Learning Skill
content writer कैसे बने यह सवाल बहोत लोगों के मन में होता है। तो content writer बनने के लिए आपके अंदर कुछ skills होना काफी जरूरी है। तो सबसे पहले तो आपको writing में इंट्रेस्ट होना चाहिए अगर आपको इसमें intrest है ही नहीं तो आप इसके बारेमे सीख़ नहीं पायेंगे। अगर आपको writing में intrest है तो अब हम skills ले बारेमे बात करेंगे।
- Content Research Skill
तो एक content writer बनने के लिए आपको अंदर पहली skill होनी चाहिए वह है सीखने की skill किउ की आपको अपने content से लोगों को जानकरी देनी है या कुछ नया सीखना है। तो आपको उस चीज़ की जो subject है उसकी knowledge होना जरूरी है। तो वह knowledge लेने के लिए आपके अंदर सीखने की स्किल होनी चाहिए।
इसके अलावा आप जो content लिखेंगे उसके लिए आपको research करनी पड़ेगी। तो आपके अंदर research करने की skill भी होनी चाहिए। research का मतलब जिस बारेमे आप लिख रहे उसके बारेमे इंफोर्मेशन collect करना इसके लिए आपको google को यूज़ करना आना चाहिए।
research करने वक़्त आपको यह भी देखना होता है की जिस subject के बारेमे आप लिख रहे है उसके बारेमे लोग क्या जानना चाहते है उसकी जानकरी भी आपको होनी चाहिए। इसके अलावा अगर आप किसी product के बारेमे लिख रहे है तो उसे यूज़ करना होगा उसके बारेमे लोग क्या पूछ सकते है यह अपने content में डालना होगा।
- Presentation
आपने जो सीखा और रिसर्च किया है उसे आपको अच्छे से लोगों के सामने content के रूप में प्रेजेंट करना है। इसके लिए आपके अंदर presentation की स्किल होना भी काफी जरूरी है। आपने कितना भी अच्छा कंटेंट लिखा पर उसे अच्छे से present ही नहीं किया उसमे प्रॉपर paragraph, subheadings, infographics ही नहीं होंगे तो लोगों को कुछ समज नहीं आयेगा।
content writing कैसे सीखें
अब हम बात करते है आप content writing कैसे सीख सकते है। तो content writing सीखने के लिए आपको एक चीज़ की जरूरत होगी वह है प्रैक्टिस आप जितनी ज्यादा content writing की प्रैक्टिस करेंगे। आप उतने अच्छे तरह से content writing कर सकते है। content writing की प्रैक्टिस करने के लिए आप खुद का blog बना सकते है।
हम सब को लगता है की लिख तो हर कोई लेता है पर हर कोई content writer नहीं बन सकता है। content writing करने के लिए आपको काफी सोच समज कर लिखना होता है। इसी वजह से आपको जिस चीज़ के बारेमे लिखना है उसके बारेमे आपको knowledge होना काफी जरूरी है।
content writer बनने के लिए आपको यह भी देखना होगा की आप किस चीज़ बारेमे लिखेंगे। जैसे मैंने आपको थोड़ी देर पहले बताया की content हम काफी चीज़ो के लिए लिखते है जैसे example के लिए यह
- Blog Post Writing
- Email Writing
- Product Description Writing
- Video Script Writing
- Social Media Caption Writer
यह सभी content writing के types है तो आपको यह देखना होगा की आपको किस तरह के content को लिखना है। आप अपनी एक catagory को शुरू में पकडे और उसी में ही अपना content लिखना शुरू करे। content लिखते वक़्त आपको grammer की नॉलेज होनी चाहिए अगर आप hindi में content लिखते है तो भी grammer काफी जरूरी है।
आप अगर English में content लिखते है तो Grammer के लिए आप grammerly plugin को इनस्टॉल कर सकते है यह एक chrome extension की तरह काम करता है। जैसे मैंने आपको शुरू में कहा की content writing सीखने के लिए आपको प्रैक्टिस करनी होगी आपकी skill धीरे धीरे improve होगी।
content writing की skill improve कैसे करें
अब हम जानते है की content writing की skill को improve कैसे करे। तो जैसे मैंने आपको पहले बताया की प्रैक्टिस करनी है। इसके अलावा आपको खुद के writing को खुद से compare भी करना है। जैसे आप जब प्रैक्टिस करेंगे तब आपको अपने 6 महीने पहले writing से खुद को compare करना है की हम 6 महीने पहले कैसा content लिखा करते थे इससे हमे हम improve कर रहे है।
या नहीं यह पता चलता है। आप चाहे तो अपने जैसे लोगों के साथ भी खुद को compare कर सकते है जैसे आपके niche के blogs के साथ तो इससे आपको आप कहा गलती कर रहे है यह पता चलता है। एक example देकर बताऊ तो कभी कभी content writer एक गलती करते है की वह detail लिखने के चक्कर में काफी बड़ा content लिखते है।
वही वह जो content पढ़ने लोग आ रहे है अगर उसके पास ज्यादा टाइम नहीं है। तो वह आपका content नहीं पड़ेंगे तो इसी तरह आपको यह भी सीखना होगा की point पर रहकर कम शब्दो में खुद की बात कैसे लोगों तक पोहचानी है। इस तरह से आप content writing को improve कर सकते है।
content कैसे लिखें
- अब हम जानते है की content हम असल में कैसे लिखे तो content लिखने के लिए आपको सबसे पहले किसी software जैसे google docs या microsoft word की जरूरत होगी।
- अब सबसे पहले हम अपना topic देखना होगा की हमारा topic कोनसा है हम लिखने किस topic पर है। जैसे आपका topic तय हो जाए उसके बाद आपको research करके अच्छे तरह से content लिखना है।
- content लिखने के बाद आपको एक बार उसे proofread जरूर करना है ताकि जो गलतिया उस content में होगी वह हम proofreading में सुधार सके।
- इसके अलावा content लिखते वक़्त अपनी target audience के हिसाब से ही content लिखे। target audience का मतलब यह है की आपका content कौन पढ़ने वाला है वह आपको ध्यान में रखकर अपना content है वह लिखना है।
- इसके अलावा आप अगर affiliate blog post लिखते है तो उस तरह के content में आपको हमेशा एक call to action देना होता है। जिससे आपके या आपके client के conversion बढ़ने शुरू हो जाये।
content writing से पैसे कैसे कमाए
अब हम बात करते है की आप content writing करके कैसे पैसे कमा सकते है। तो मैं आपको बता दू की आप content writing से बहोत तरीको से पैसे कमा सकते है। तो वह तरीके क्या है हम एक एक करके जान लेते है।
- Blogging
तो सबसे पहला तरीका है blogging आप खुद का अपना एक wordpress पर blog बना सकते है। जिस blog पर आप content writing यानि blog post करके पैसे कमा सकते है। इसके आपको खुद के blog पर posts डालनी होती है बाद में जब आपके ब्लॉग में traffic आता है तब आप एड्स से पैसे कमा सकते है। इस तरह से content writing से पैसे कमाने का पहला तरीका blogging है।
- Freelancing
दूसरा तरीका है freelance content writing आप किसी client के लिए freelancer की तरह content writing कर सकते है। इसमें आपको topic क्लाइंट के तरफ से मिलेगा आपको उनको अच्छा क्वालिटी content उन्हें लिख कर देना है बाद में वह आपको उस content writing के बदले में पैसे देंगे।
- Content Writer Job
तीसरे तरीके में आप content writing की job भी कर सकते है। आज हर एक कंपनी अपने बिज़नेस की online marketing करना चाहती है उसके लिए उन्हें content और content writer की जरूरत है। तो अगर आपको content writing आती है तो आपको इन कंपनी में job भी मिल सकता है। इसमें आपको हर महीने सैलरी भी मिलेगी।
content writing से कितने पैसे कमा सकते है
इस तरह से आप content writing से पैसे कमा सकते है बात करे की आप कितने पैसे कमा सकते है। तो आप अगर blogging करते है तो आप कितने पैसे कमायेंगे ये तय करना है आपके blog के traffic के ऊपर अगर आपके blog में काफी अच्छा traffic है तो आप काफी अच्छे पैसे कमा पायेंगे।
इसी के अलावा freelancing में वही की आपको क्लाइंट कितने मिलते है इसके ऊपर तय करेगा की आप कितने पैसे कमा पायेंगे। पर फिर भी आज के समय में freelance content writer महीने के 25 से 30 हज़ार घर बैठे कमा रहे। job की बात करे तो आपको शुरुवात में 20 से 25 हज़ार महीने की सैलरी मिल सकती है।
अन्य पढ़े:
कंटेंट राइटिंग जॉब हम घर बैठे कर सकते है?
आप कंटेंट राइटिंग घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से कर सकते है। इसके लिए आपको इंटरनेट की जरूरत होगी और आप content writing की जॉब घर से शुरू कर सकते है।
कंटेंट राइटिंग की job कैसे ले?
content writing की जॉब पाने के लिए आप ऑनलाइन ही job पोर्टल में देख सकते है की कोई नयी job आती है क्या नहीं तो आप linkdin को यूज़ कर सकते है।