नमस्कार दोस्तों, आपमें से बहुत से लोग खुद का बिज़नेस कर रहे होंगे या करना चाहते होंगे। आप अगर कोई कोनसा बिज़नेस करना भी चाहते है तो सबसे पहले हम ये ही सोचते है की इस बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट कितनी लगेगी। दोस्तों वैसे में आपको बता दू की आप बहुत कम इन्वेस्टमेंट से भी बिज़नेस कर सकते है।
जिसके बारेमे मैंने इस आर्टिकल में बात की है बिना पैसो के बिज़नेस कैसे करें। पर दोस्तों बहुत से यैसे भी बिज़नेस होते है जिनमे आपको इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है। आपको थोड़े बहोत ही किउ ना पर बिज़नेस करने के लिए पैसे तो लगते ही है। बहुत से लोगो के पास पैसे नहीं होते तो वह सोचते है। बिज़नेस के लिए पैसे कहा से लाये।
Table of Contents
Business के लिए पैसे कहा से लाये
आज मैं आपको कुछ तरीके बताऊंगा जिनसे आप अपने बिज़नेस के लिए फण्ड रेज कर सकते है। यानि आप अगर कोई Startup या Business करते है तो उसके लिए आप कैसे पैसे हासिल कर सकते है। इसके बारेमे मैं आपको पूरी जानकारी देने वाला हु।
दोस्तों बिज़नेस में फंडिंग यानि पैसे पाने के लिए आपको सबसे पहले ये कैलकुलेट करना होगा की आपको बिज़नेस करने के लिए कितने रुपये की जरूरत है। आपको सबसे पहले ये तय करना है की आपको कोनसा बिज़नेस करना है। उसके बाद आपको उस बिज़नेस को करने के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट लग सकती है ये देखना होगा।
बिना बिज़नेस की इन्वेस्टमेंट जाने आप बिज़नेस नहीं कर सकते है। इसके लिए आपको पेन पेपर लेकर बिज़नेस में लगने वाली इन्वेस्टमेंट को कैलकुलेट करना है। अगर आपको बिज़नेस की इन्वेस्टमेंट कैलकुलेट करना नहीं आता तो हम वह भी जान लेते है।
बिज़नेस की इन्वेस्टमेंट को कैलकुलेट कैसे करे?
बिज़नेस में लगने वाली इन्वेस्टमेंट को कैलकुलेट करने के लिए आपको पेन पेपर लेना होगा। इसके बाद आपको बिज़नेस में कहा कहा कितनी इन्वेस्टमेंट लगेगी ये लिखना होगा। जैसे आप एक शॉप लगाना चाहते है तो आपको शॉप का रेंट,एम्प्लोयी की सैलरी,इलेक्ट्रिक बिल,बेचने का सामन,इंटीरियर इन सब की जरूरत होगी।
तो आपकी इन्वेस्टमेंट कैलकुलेशन में इन चीज़ो का खर्चा आएगा। आपको बिज़नेस करने के लिए जिस भी चीज़ की जरूरत है। जिस भी चीज़ में आपके पैसे बिज़नेस के लिए जाने है वह आपकी बिज़नेस की इन्वेस्टमेंट है। एक बात का ध्यान रखे की जब भी आप इन्वेस्टमेंट कैलकुलेट करो।
तो आगे के ६ महीने के एम्प्लोयी की सैलरी और रेंट इन सब को भी कैलकुलेट करे। किउ की जब भी आप बिज़नेस शुरू करेंगे तो आपके पास एक दम पैसे नहीं आएंगे। आपको ६ महीने टाइम लग सकता है तो टाइम में भी आपके जेब से पैसा जाएगा तो उसे भी आपको कैलकुलेट करके चलना होगा। इस तरह से आप अपने बिज़नेस के हिसाब से इन्वेस्टमेंट कैलकुलेट कर ले।
6 Startup Funding Ideas in Hindi
1. Savings
दोस्तों पहला तरीके है सेविंग्स इससे आप अपने बिज़नेस के लिए पैसे ले सकते है। दोस्तों आप जॉब करते होंगे या कुछ काम करते होंगे। आप अगर बिज़नेस करना चाहते है और बिज़नेस के लिए पैसे चाहते है। तो आप अपने ही सेविंग्स से बिज़नेस के लिए पैसे ले सकते है।
दोस्तों आज हर किसी की सेविंग्स होती है तो उसे बिज़नेस करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। यह तरीका सबसे अच्छा है इसमें न किसी को आपको पैसे वापस देने है ना ही उस पैसे पर आपको इंट्रेस्ट लगने वाला है। दोस्तों अगर आपकी बैंक में सेविंग्स है तो बिज़नेस करने के लिए आप सेविंग्स से पैसे ले सकते है।
2. Side Hustle
दोस्तों जो दूसरा तरीका है फंडिंग यानि पैसे जुटाने का वह है Side Hustle. सुन कर थोड़ा अजीब लग रहा होगा की ये क्या है। दोस्तों अगर आपके पास बिज़नेस करने के लिए पैसे नहीं है और आपके पास सेविंग्स भी नहीं है। तो आप Side Hustle काम करके पैसे कमा सकते है और बाद में पैसे जमा होने के बाद खुद का बिज़नेस भी कर सकते है।
यह तरीका आपको थोड़ा मुश्किल लग रहा होगा पर ये मुश्किल है नहीं। आपको सबसे पहले अपनी एक स्किल डेवेलोप करनी होगी। बाद में उस स्किल को दुसरो को देकर उससे पैसे कमाने होंगे। यह तरीका भी काफी अच्छा है बिज़नेस के लिए पैसे जोड़ने का इसमें भी आपको किसी और को पैसे वापस देने की जरूरत नहीं है।
3. Friends and Family
अब तीसरा जो तरीका है वह कुछ लोगो के लिए काम कर सकता है कुछ के लिए नहीं। ये तरीका है Friends and Family से पैसे बिज़नेस करने के लिए लेना। दोस्तों ये तरीका थोड़ा मुश्किल है और हो सकता है की सब के लिए काम भी न करे किउ की ज्यादा तर लोगो के दोस्त और रिस्तेदार पैसे नहीं देते।
अगर आपके दोस्त या रिस्तेदार आपके बिज़नेस के लिए पैसे देने को तैयार है। तो ये भी एक अच्छा तरीका है बिज़नेस के लिए पैसे लेने का पर इस तरीके में रिस्क है। एक तो अगर आपका बिज़नेस कल नहीं चला तो आपको दोस्तों के या रिस्तेदारो के पैसे वापस देने होंगे।
इसके अलावा आपके दोस्त या रिस्तेदार आपको पैसे दे भी दे पर वह इंट्रेस्ट पर दे तो इससे आप पर इंट्रेस्ट को चुकाने की भी ज़िम्मेदारी आती है। फण्ड रेज करने का ये भी अच्छा तरीके है पर ये कुछ ही लोगो के लिए काम कर सकता है।
4. Investor
दोस्तों आपको अगर आपके बिज़नेस के लिए लाखो में पैसे चाहिए तो आपके पास लाखो में सेविंग्स या आपके दोस्त या रिस्तेदार नहीं दे सकते है। आपको आपके बिज़नेस के लिए ५ लाख से ज्यादा पैसे चाहिए तो वह आपको इन्वेस्टर से मिल सकते है। इन्वेस्टर आपको पैसे देते है वह भी बिना इंट्रेस्ट के पर वह आपकी कंपनी में अपना कुछ शेयर लेता है।
इंडिया में Angel Investor, Venture Capitalist, Startup Founders ये सब आपको बिज़नेस या Startup के लिए फंड्स दे सकते है। ये आपको आपके बिज़नेस को देखकर आपको पैसे देते है। इन्हे अगर आपका बिज़नेस अच्छा लगा तभी ये आपको फंडिंग यानि पैसे देते है। इसके अलावा Investors के फायदे और नुक्सान दोनों है।
फायदे में आपको बिना इंट्रेस्ट के पैसे मिलते है साथ Venture Capitalist, Startup Founders का सपोर्ट भी मिलता है। जब आपको फंडिंग मिलती है तो आपको इनके तरफ से पूरी एक टीम हेल्प कर करती है। नुक्सान की बात करे तो आपकी कंपनी का शेयर्स आपको इन्वेस्टर्स को देने पड़ सकते है।
5. Business Loan
दोस्तों पांचवा तरीका है फण्ड इकट्ठा करने का वह है बिज़नेस लोन। बिज़नेस लोन आप सभी को पता होगा की बैंक्स देती है बिज़नेस को बिज़नेस करने के लिए। इसमें बैंक आपको पैसे देती है बदले में बैंक आपसे इंट्रेस्ट चार्ज करती है। इसमें आपको अपने बिज़नेस के हिसाब से और सिबिल के हिसाब से लोन मिलता है।
दोस्तों मैं आपको लोन लेने की की सलाह नहीं दूंगा। लोन में आपको बैंक को इंट्रेस्ट भी चुकाना होता है। कल को अगर आपका बिज़नेस नहीं चलता तो आप बैंक के पैसे नहीं चूका सकते है। आप अगर पैसे नहीं चूकते है तो लोन पर इंट्रेस्ट ही इतना बढ़ता है की आप सोच भी नहीं सकते है।
compound interest की वजह से लोन की अमाउंट बहोत ज्यादा बढ़ जाती है। इसकी वजह से मैं खुद बिज़नेस लोन न लेने की सलाह दूंगा। बिज़नेस लोन जब तक आपका बिज़नेस प्रॉफिट में नहीं आता या जब तक कैशफ्लो पॉजिटिव नहीं होता। तब तक आपको किसी भी तरह का लोन नहीं लेना चाहिए मेरे हिसाब से।
6. Crowdfuding
Crowdfuding भी एक काफी अच्छा तरीका है बिज़नेस या स्टार्टअप के लिए पैसे जमा करने का। आप में जिन लोगो को नहीं पता की Crowdfuding क्या है? उन्हें मैं बता देता हु। Crowdfuding में आप एडवांस में अपने ग्राहक से पैसे लेते है बाद में उन्हें वह प्रोडक्ट या सर्विस देते है। पर Crowdfuding का तरीका सभी बिज़नेस के लिए काम नहीं करता है।
Crowdfuding में आपको ग्राहक से पैसे तभी मिलते है जब उनका ट्रस्ट आप जित लेते है। इंडिया में बहुत से Crowdfuding को फंडिंग के लिए इस्तमाल नहीं करते है। पर बाहर के देश में Crowdfuding भी काफी अच्छा तरीका है बिज़नेस के लिए पैसे जुटाने का।
Crowdfuding की बहुत से वेबसाइट है जैसे Indiegogo, SeedInvest Technology, Patreon इन सभी को आप Crowdfuding के लिए इस्तेमाल कर सकते है। तो दोस्तों यही कुछ तरीके है जिसमे आप अपने बिज़नेस के लिए Funding जुटा सकते है।
यह ६ तरीके मैंने आपको बता दिए है आपको अब यह देखना है की आपके बिज़नेस के लिए इनमे से कोनसा तरीका काम करता है। आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो इसे अपने दोस्तों के शेयर जरूर करे। आपको इस तरह के आर्टिकल और पढ़ने है तो निचे के बॉक्स में अपना ईमेल दे।
हमारे और आर्टिकल पढ़े:
Business के लिए लोन लेना सही होगा?
बिज़नेस करने के लिए बहुत से लोग लोन लेते है। लोन लेने में कोई बुराई नहीं है पर मैं खुद आपको लोन नहीं लेने की सलाह दूंगा। मेरे हिसाब से जब तक आपका बिज़नेस प्रॉफिट में नहीं आता तब तक आपको लोन मेरे हिसाब से नहीं लेना चाहिए।
बिज़नेस के लिए पैसे लाने का सबसे अच्छा तरीका
बिज़नेस के लिए पैसे लाने का सबसे अच्छा तरीका है प्रॉफिट रीइन्वेस्ट करना। आप सुरुवात में कम पैसो के या बिना पैसो के भी बिज़नेस कर सकते है। जब आपका बिज़नेस आप छोटे लेवल से शुरू करेंगे बाद में जब वह प्रॉफिट में आने लगे तो उसके प्रॉफिट को रीइन्वेस्ट करके आप बिज़नेस के लिए पैसे ला सकते है।