हम सब जानते है की दिन प्रति दिन दूषित पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। दूषित पानी पीना ना पड़े इस लिए हम सब घर में वाटर फ़िल्टर लगाते है। वाटर फ़िल्टर नहीं है तो पानी गरम करके पीते है। इससे दूषित पानी पीने से हम बच जाते है। तो इसी के रिलेटेड एक बिज़नेस है। जिसे हम मिनरल वाटर प्लांट बिज़नेस कहते है।
इस बिज़नेस में आपको मिनरल वाटर का प्लांट लगाना होता है। इसके बाद उस मिनरल वाटर को बोतल में भरके बाजार में बेचने के लिए भेजना पड़ता है। इस बिज़नेस में आपको थोड़ी ज्यादा इन्वेस्टमेंट लग सकती है। इसमें आपको मशीन और लोगों की जरूरत होती है।
इस बिज़नेस में ज्यादा इन्वेस्टमेंट लगती है। पर इस बिज़नेस से आपकी रोज की हज़ारों में कमाई भी होती है।
Table of Contents
मिनरल वाटर प्लांट क्या है?
जब भी हम बहार होते है और हमे प्यास लगती है। तो हम मिनरल वाटर बोतल खरीदकर पानी पीते है। तो उस पानी को बनाने के लिए हमे मिनरल वाटर प्लांट की जरूरत होती है। इस प्लांट में मशीन होती है। जिसमे अलग अलग काम के लिए अलग अलग मशीन होती है।
जैसे किसी मशीन का काम पानी को शुद्ध करना होता है। इसके अलावा किसी मशीन का काम बोतल में पानी भरना। इस तरह की अलग अलग मशीन की जरूरत आपको पड़ती है। तो यह सारा काम जहा होता है उसे हम मिनरल वाटर प्लांट कहते है। तो आज हम इसका बिज़नेस कैसे करते है। इस बारेमे बात करने वाले है।
मिनरल वाटर प्लांट कैसे शुरू करें
मिनरल वाटर प्लांट शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले जगह की जरूरत होगी। इस बिज़नेस में आपको 2000 से 4000 sqaure foot जगह की जरूरत होगी। इस प्लांट को आप किसी भी जगह पर शुरू कर सकते है। आप किसी भी जगह इस प्लांट को शुरू कीजिये। पर उस जगह पर पानी की सुविधा होनी चाहिए।
मतलब उस जगह बोरिंग की सुविधा होनी चाहिए। तो इन सब बातों का ध्यान रखकर आप जगह देख सकते है। आप चाहे तो शहर के बाहर भी जगह ले सकते है। इसमें आपको ट्रांसपोर्ट के लिए गाड़ी की जरूरत होगी। शहर के आसपास जगह होने की वजह से आपको कम रेंट में या भाव में जगह मिलती है।
मिनरल वाटर प्लांट में लगने वाली मशीन
इस बिज़नेस को करने के लिए आपको 6 मशीन चाहिए होंगी। इस बिज़नेस में आपको पानी और वाटर बोतल रॉ मटेरियल के रूप में चाहिए होंगे।
1. Bottle blowing machine
Bottle blowing machine का काम बोतल को बनाना होता है। इसके लिए आपको PET preform की जरूरत पड़ती है। इस मशीन का काम बोतल बनाना होता है।
2. RO Water plant
इस बिज़नेस में आपको RO plant की भी जरूरत होगी। हमे बोतल में भरके मिनरल वाटर चाहिए होगा। तो वह पानी आपको इसी मशीन से मिलता है।
3. Water Bottle Filling Machine
इस मशीन का काम मिनरल वाटर को बोतल में भरना होता है।
4. Sticker labeling machine
इसके बाद काम में आती है। Sticker labeling machine जिसका काम बोतल पर स्टीकर लगाना होता है।
5. Group packing machine
बोतल पर स्टीकर लगाने के बाद काम में आती है। Group packing machine जो वाटर बोतल को ग्रुप में कन्वर्ट करती है।
6. Date Printing Machine
इसके बाद आखिर में काम आती है Date Printing Machine जिसका काम बोतल पर date, mrp और expiry date प्रिंट करना होता है। इसके बाद यह बोतल बाजार में बेचने के लिए लेकर जा सकते है।
मिनरल वाटर प्लांट में लगाने वाली लागत
इस बिज़नेस में आपको बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है। इसका कारण है की इस बिज़नेस को करने के लिए आपको मशीन चाहिए होंगी। हमने जो मशीन आपको बताई है उनकी किंमत 28 लाख तक आती है। आप अगर ऑटोमैटिक मशीन लेते है। तो इसकी किमत इससे ज्यादा भी आ सकती है।
इसके अलावा वाटर प्लांट को चलाने के लिए आपको working capital भी चाहिए होगी। जिसमे आपकी एम्प्लोयी की सैलरी और इलेक्ट्रिसिटी बिल यैसे चीज़े आती है। इसके अलावा जगह रेंट पर है। तो रेंट भी आपका working capital में आता है। तो आपको 5 लाख तक working capital चाहिए होगी।
इस प्लांट में आपको रोज की 250 unit बिजली की जरूरत होगी। इस हिसाब से आपको महीने की 7500 unit बिजली की जरूरत होगी। आप इस हिसाब से बिजली का खर्चे का अंदाजा ले सकते है। आप अपने एरिया के बिजली के per unit किंमत से अंदाजा निकाल सकते है।
वाटर प्लांट बिज़नेस से कितनी कमाई होती है
मैं आपको बताऊ पानी की मार्केट में काफी डिमांड है। अब तो गर्मी का सीजन आने वाला है। तो ठंडे पानी की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ने वाली है। तो इस बिज़नेस से अच्छी कमाई हो सकती है। अब इस बिज़नेस में कितनी कमाई होती है। इसे समझने के लिए एक कैलकुलेशन करते है।
आप पुरे दिन में 5,000 वाटर बोतल का प्रोडक्शन करते है। आप अगर एक वाटर बोतल को 10 रुपये में भी बेचते है। तो आप रोज के 50,000 रुपये कमाते है। इसमें से 50% भी आप कॉस्ट हटा देते है। तो फिर भी आपको रोज के 25 हज़ार बच रहे हैं। इस हिसाब से आप महीने के 7 लाख से 7.5 लाख रुपये कमा सकते है।
वाटर बोतल को बाजार में कैसे बेचे
जब आपके पास वाटर बोतल बनकर तैयार होती है। तो सवाल आता है की वाटर बोतल को मार्केट में कैसे बेचे। तो इसके लिए आपको मार्केटिंग के लड़के रखने होंगे। जिनका काम ही होता है की रिटेलर तक आपका माल बेचना। इन मार्केटिंग के लड़कों को आप सैलरी दे सकते है। जो आपके लिए वाटर बोतल को बेचने का काम करेंगे।
वाटर प्लांट में कितने लोगों की जरूरत होती है
वाटर प्लांट में आपको 5 से 6 लोगों की जरूरत होती है। इसमें आपको मशीन चलने से लेकर बाकि कामों के लिए लोगों की जरूरत होती है।
मिनरल वाटर प्लांट बिज़नेस में समस्या
हर बिज़नेस में आपको काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। तो इस बिज़नेस में भी कुछ मुश्किलें है।
- इस बिज़नेस की मार्केट में डिमांड होने की वजह से यहाँ competition का भी सामना करना होगा।
- वाटर बोतल के बड़े बड़े ब्रांड पहले से मार्केट में है। तो आपको अपने बोतल को बाजार में बेचना मुश्किल होगा।
मिनरल वाटर प्लांट बिज़नेस में समस्या का समाधान
- आप हमेशा अपना एक ब्रांड बनाने पर ध्यान दीजिये। आप जो बाजार में वाटर बोतल बेचने वाले है। तो उनका कोई अच्छा ब्रांड नाम रखिये।
- हमेशा अपने ब्रांड की मार्केटिंग कीजिये। जैसे लोकल न्यूज़ पेपर और होल्डिंग मार्केटिंग पर ध्यान दीजिये।
- जो आपके रिटेलर है उन्हें अच्छे प्रॉफिट मार्जिन दीजिये। आप शुरू में कम प्रॉफिट मार्जिन पर काम कीजिये।
- पानी की क्वालिटी मार्केट में हमेशा सबसे अच्छी दीजिये।