अंडे का होलसेल बिज़नेस कैसे करें (Egg Wholesale Business in Hindi)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

अंडे खाने के काफी सारे फायदे है। इसी लिए लोग अंडे को काफी मात्रा में खाते है। इसी वजह से भारत में अंडे का प्रोडक्शन भी काफी ज्यादा है। अंडे के प्रोडक्शन में भारत पूरी दुनिया में तीसरे नंबर पर आता है। तो इससे आप समझ सकते है की अंडो का मार्केट कितना बड़ा है।

तो इस वजह से पोल्ट्री फार्मिंग और अंडे का बिज़नेस करना काफी फायदेमंद है। पोल्ट्री फार्मिंग की बात हम किसी अन्य आर्टिकल में करेंगे। आज हम अंडे का होलसेल बिज़नेस कैसे करें। इस बारेमे आपको जानकारी देने वाले है। इसमें हम आपको इस बिज़नेस की जानकारी देंगे। जैसे लगाने वाली इन्वेस्टमेंट,जगह,प्रॉफिट,सप्लायर यह सब बातें।

अंडे का बिज़नेस करने के फायदे

  • अंडे का सेवन लोग काफी ज्यादा करते है। इस वजह से इनकी डिमांड ज्यादा है। तो जिस चीज़ की मार्केट में डिमांड है उसका बिज़नेस करने से फायदा होता है।
  • अंडे में प्रोटीन और विटामिन काफी ज्यादा होता है। इस वजह से लोग इसे ज्यादा खाना पसंद करते हैं।
  • अंडे का उपयोग काफी सारी डिशेस में होता है। जिस वजह से रेस्टोरेंट और फ़ास्ट फूड़ कैफ़े में अंडों का यूज़ होता हैं।

अंडे का होलसेल बिज़नेस कैसे करें

अंडो का बिज़नेस करने के लिए आपको सबसे पहले जगह की जरूरत होगी। जगह की जरूरत आपको शॉप और गोडाउन बनाने के लिए चाहिए। इस बिज़नेस को करने के लिए आपको एक हेल्पर और ट्रांसपोर्ट वेहिकल की जरूरत होगी। तो इन सब चीज़ो के बारेमे हम डिटेल में बात करेंगे।

अंडे के बिज़नेस के लिए जगह

इस बिज़नेस को करने के लिए आपको शॉप और गोडाउन की जरूरत होगी। यह दोनों जरूरी नहीं की शहर में ही होना चाहिए। जैसे हम होलसेल के बिज़नेस के बारेमे बात कर रहे है। तो आपके शॉप पर रिटेलर आयेंगे। इस शॉप पर कस्टमर आना मुश्किल है। रिटेलर आपके पास आयेंगे जो आगे कस्टमर को अंडे सेल करेंगे।

तो जगह शहर के बाहर भी होगी। तो भी चलेगा अगर किसी मार्केट में मिलती है। तो आपको इसका एडवांटेज मिलेगा। शॉप के लिए आपको 100 से 150 square feet की जगह चाहिए। गोडाउन के लिए आपको 200 से 300 square feet की जगह चाहिए। जगह अगर आपकी खुद की है। तो बढ़िया है नहीं तो आप रेंट पर भी ले सकते हैं।

अंडे के बिज़नेस में लगने वाली इन्वेस्टमेंट

इस बिज़नेस को करने के लिए ज्यादा पैसो की जरूरत नहीं है। यहाँ इन्वेस्टमेंट आपकी शॉप, गोडाउन, ट्रांसपोर्ट वेहिकल में लगने वाली है। अब अगर यह चीज़े आपके पास खुद की है। तो आपकी इस बिज़नेस में 50 हज़ार की इन्वेस्टमेंट लगेगी। आप इन चीज़ो को अगर रेंट पर लेते है।

तो आपकी यह इन्वेस्टमेंट 1 लाख रुपये तक जाती है। इसमें आपकी शॉप, गोडाउन, इलेक्ट्रिसिटी बिल और हेल्पर की सैलरी आती है। अब हम बात करते है की आप बेचने के लिए अंडे कहा से खरीद सकते हैं।

अंडे होलसेल रेट में कैसे ख़रीदे

इस बिज़नेस में आप रिटेलर को अंडे बेचेंगे। इस लिए आपको सस्ते में अंडे खरीदने होंगे। सस्ते और अच्छे क्वालिटी के अंडे खरीदने के लिए आप लेयर फार्म से कांटेक्ट कर सकते हैं। आप लेयर फार्म को अपना सप्लायर बना सकते हैं। इनसे डायरेक्ट अंडे खरीदने से आपको ज्यादा फायदा होगा।

लेयर फार्म मोबाइल नंबर (Layer Farm Mobile Number)

Layer Farm Contact Number in NashikClick here
Layer Farm Contact Number in LucknowClick here
Layer Farm Contact Number in DelhiClick here
Layer Farm Contact Number in JaipurClick here
Layer Farm Contact Number in PatnaClick here
Layer Farm Contact Number in HydrabadClick here

अंडे के बिज़नेस में प्रॉफिट कितना होगा

इस बिज़नेस में आपका पूरा प्रॉफिट अंडे के रेट पर डिपेंड करता है। आप किस रेट में अंडे को खरीदते है और किस रेट में बेचते है। जैसे अभी अंडे का रेट 4.0 से 4.5 रुपये चल रहा है। इस रेट में अगर आप सप्लायर से अंडा खरीदते है। तो आप आगे रिटेलर को 5.5 से 6 रुपये एक अंडे के हिसाब से बेच सकते है।

तो हिसाब से आपको प्रति अंडे के पीछे 1 रुपये से 1.5 रुपये बच जाते है। अब इतना ही बचेगा इसकी कोई गरंटी नहीं है। अब यह आप पर है की आप किस तरह खरीदकर इन्हे बेचते है। पर इस हिसाब से देखे तो आप दिन में 1000 अंडे बेचते है। तो आपको 1000 से 1500 रुपये का प्रॉफिट हो जाता है।

अंडे के बिज़नेस में ध्यान में रखनी वाली बातें

  • अंडे का बिज़नेस कम मार्जिन वाला बिज़नेस है। इसके अलावा इनका प्राइस कम ज्यादा होता रहता है। तो शुरू में आप ज्यादा क्वांटिटी में अंडे नहीं ख़रीदे। इससे आपको लॉस भी हो सकता है। तो उतना ही क्वांटिटी में माल ख़रीदे जितना 3 से 4 दिन में बिक जाये।
  • अंडे के बिज़नेस में आपको ट्रांसपोर्ट में ध्यान रखना है। अंडे काफी जल्दी फुट जाते है। जिससे आपको लॉस हो सकता है।
  • अंडे हमेशा ठंडे और साफ़ जगह रखे। गर्मियों में अंडे जल्दी ख़राब हो सकते है।
  • जब भी आप अंडे ख़रीदे तो अच्छी क्वालिटी वाले ख़रीदे।

अंडे को रिटेलर को कैसे बेचे

इस स्टेप को आप ध्यान से समझिये। अंडे के बिज़नेस में जब तक आप अंडे को बेचते नहीं है। तब तक आपको कोई प्रॉफिट नहीं होता है।

तो इसके लिए आप सबसे पहले अपने विजिटिंग कार्ड प्रिंट कर सकते है। जिसमे आपके बारेमे थोड़ी जानकारी और फ़ोन नंबर यह सब होगा। जब भी आप किसी रिटेलर से मिले। तो आप उन्हें अपना विजिटिंग कार्ड दे सकते है। इसके अलावा उन्हें आप कम रेट में अंडे सप्लाई कीजिये।

आप खुद के बिज़नेस को इंडिया मार्ट और जस्ट डाइल इनपर रजिस्टर करें। विजिटिंग कार्ड में अपने शॉप के पते को जरूर डालें। इस तरह से आपको शुरू में इन्क्वायरी आना शुरू होगा। जैसे आपके थोड़े रिटेलर ग्राहक बनते है। तो आपको रेफर के द्वारा भी नए नए ग्राहक मिलते जाते है।

अंडे के बिज़नेस में प्रॉफिट कैसे बढ़ाये

इस बिज़नेस में अंडे में कम प्रॉफिट होता है। तो अपना प्रॉफिट बढ़ाने के लिए आप कुछ तरीके लगा सकते है।

  1. जिसमे सबसे पहले आप अंडे उबालकर बेच सकते है। अब आपके पास अंडे है। तो सिर्फ आपको उन्हें उबालना है। इससे आप 6 रुपये का अंडा 10 रुपये में बेच सकते हैं।
  2. इसके अलावा आपकी शॉप अगर रोड के पास है। तो आप अंडा पाव, अंडा पराठा, आमलेट यह सब चीज़े भी बेच सकते है। इसमें आपका प्रॉफिट बढ़ जाता है।

इस तरह से आप अंडे का बिज़नेस करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Sharing is Caring

Leave a Comment