दुनिया काफी तेज़ी से बदल रही है कुछ साल पहले हम खुद काम किया करते थे। आज कंप्यूटर का जमाना है इसी वजह से इसमें भी काफी नये करियर ऑप्शन सामने निकल कर आगये है। इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है की कैसे आप coding से पैसे कमा सकते है। आज सभी लोगों को पता है की software और Saas का जमाना है।
हर कंपनी अपनी वेबसाइट या ऍप या कोई ऑनलाइन टूल बनाना चाहती है। इसके लिए उन्हें जरूरत होती है सॉफ्टवेयर इंजीनियर या कहे कोडिंग करने वाले लोगों की तो आप भी कोडिंग सीखकर पैसे कमा सकते है। तो इस आर्टिकल में हम सभी चीज़े जानने वाले है।
Table of Contents
Coding kya hai (कोडिंग क्या है?)
अब सबसे पहले हम यह जानते है की यह कोडिंग क्या है? तो कोडिंग को कुछ लोग Programming के नाम से भी जानते है। इसमें आप किसी app या website का प्रोग्राम करते है यानि उसे बनाते है। कोडिंग की मदत से हम कोई भी सॉफ्टवेयर बना सकते है। जैसे आप जो भी अपने मोबाइल पर ऍप या वेबसाइट यूज़ करते है।
वह सभी ऍप और वेबसाइट कोडिंग करके ही बनाये जाते है। कोडिंग करने के लिए आपको कुछ language का आना बहोत जरूरी है जिसमे आप programming language भी कहते है। हम किसी भी ऍप या वेबसाइट को बनाने के लिए इन्ही language का यूज़ करते है।
कोडिंग भी दो तरह से होती है एक होती है Front End और एक होती है Back End. जिन लोगों को दोनों languages की अच्छी knowledge होती है उन्हें हम Full Stack Developer कहते है। अब हम जानते है की Programming language कितने प्रकार की होती है।
Types of Programming Languages:
- HTML
- CSS
- Javascript
- Java
- Python
- Php
- Ruby
- C++
- C Language
- MYSQL
Coding kaise sikhe (कोडिंग कैसे सीखे)
आज के समय में बहोत लोगों को लगता है की अगर हमे कोडिंग सीखनी है तो हमारा टेक्निकल बैकग्राउंड होना चाहिए। पर यैसा कुछ भी नहीं है अगर आपका टेक्निकल बैकग्रॉउंट नहीं भी है फिर भी आप कोडिंग सीख सकते है। कोडिंग सीखने के लिए आपको उसमें इंट्रेस्ट होना जरूरी है बहोत से लोगों को कोडिंग काफी बोरिंग लगता है।
तो यैसे में कोडिंग को सीख़ नहीं पाते है पर अगर आपको इसमें इंट्रेस्ट है तो आप इसे जरूर सीख सकते है। अब बात करे की आप इसे कैसे सीख सकते है। तो आप सबसे पहले अगर आप कॉलेज में है तो आप BCA लेकर कोडिंग के बारेमे सीख सकते है। आपका अगर कॉलेज पूरा हो चूका है तो आप बहार किसी institude से कोडिंग सीख सकते है।
आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आज कोडिंग सीखा सकते है। आप अगर फ्री में सीखना चाहते है तो आज काफी यैसी वेबसाइट है जो आपको फ्री में कोडिंग कैसे करते है इसके बारेमे जानकरी देती है। इसी के साथ कुछ यैसे youtube चैनल है जो फ्री में coding कैसे करे इसके ऊपर वीडियोस बनाते है।
Best Website to Learn Coding 2023
- W3schools
- GeeksforGeeks
- freeCodeCamp
- Codecademy
- Code Avengers
- Udacity
Best Youtube Channel to Learn Coding 2023
- CodeWithHarry
- Treehouse
- Apni Kaksha
- FreeCodeCamp.org
- LearnCode.academy
- Programming Knowledge
Coding se Paise Kaise Kamaye (कोडिंग से पैसे कैसे कमाये)
कोडिंग की मदत से आप बहोत से तरीको से पैसे कमा सकते है। मैं आपके साथ 5 तरीके शेयर करता हु जिनकी मदत से आप कोडिंग से पैसे कमा सकते है।
1. Job
आप अगर कोडिंग सीख लेते है इसके बाद आप कोडिंग की जॉब भी कर सकते है। आज के समय में कोडिंग करने वाले लोगों की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है। आप भी अगर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखते है तो आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। इसमें आपको हर महीने सैलरी मिलेगी अब यह कितनी होगी ये आपकी स्किल और आपके काम पर डिपेंड करता है।
2. Freelancing
Freelancing भी एक अच्छा तरीका है अगर आपको कोडिंग आती है तो आप Freelancing करके भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आप Freelancing साइट जैसे Fiverr,Upwork,Freelancer इन पर खुद को रजिस्टर करके Freelancing का काम ले सकते है। Freelancing में आपको सैलरी नहीं मिलती इसमें आपको project के हिसाब से पैसे मिलते है।
3. Make Your Own Product
आप अगर एक बार कोडिंग सीख लेते है तो इसके बाद आप अपना खुद का प्रोडक्ट भी बना सकते है। जैसे अगर आपके पास कोई आईडिया है जिसे आप सॉफ्टवेयर बनाकर या Saas प्रोडक्ट बनाकर बेचना चाहते है। तो आप कोडिंग की मदत से उसे बना सकते है और बाद में जब वह प्रोडक्ट मार्केट में बिकता है। तो उसकी सेल से आप पैसे कमा सकते है।
4. Making Software for Local Business
आप लोकल बिज़नेस के लिए सॉफ्टवेयर बनाकर भी कोडिंग से पैसे कमा सकते है। आज भी मार्केट में कई यैसी दुकान है जो आज भी अपना सारी इन्वेंटरी खुद से मैनेज करते है। आप यैसे में उनकी मदत कर सकते है और उन्हें इसके लिए एक सॉफ्टवेयर बनाकर दे सकते है।
इससे उनका काम काफी आसान होगा सॉफ्टवेयर से वह स्टॉक आसानी से मैनेज कर सकते है। इस सॉफ्टवेयर बनाने के लिए वह आपको pay कर सकते है। इसी तरह आप अलग अलग बिज़नेस की प्रॉब्लम समझ कर उन्हें solve कर सकते है।
5. Writing Blog and Making Videos
आपको अगर कोडिंग आती है तो आप अपनी नॉलेज को शेयर भी कर सकते है। आप कोडिंग कैसे करे इसके ऊपर आर्टिकल लिख सकते है। इसके अलावा आप अगर वीडियोस बना सकते है तो आप यूट्यूब पर अपने वीडियोस भी अपलोड कर सकते है। इससे आप लोगों को कोडिंग सीखा कर पैसे कमा सकते है।
इसमें बात करे तो आप एड्स से अपने चैनल से पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आपका चैनल जब थोड़ा बड़ा हो जाए और लोग आपको जब जानने लग जाये आप तब खुद का एक ऑनलाइन कोर्स भी बना सकते है। आप खुद का कोर्स या affiliate marketing करके भी अपने ब्लॉग या चैनल से पैसे कमा सकते है।
तो दोस्तों यह सभी तरीके से आप Coding से पैसे कमा सकते है। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो इसे शेयर जरूर करें।
अन्य पढ़े:
कोडिंग सीखने में कितना समय लगता है?
आप अगर सही से कोडिंग सीखते है और इसकी प्रैक्टिस करते है। तो आप 3 से 4 महीने में ठीक तरह से कोडिंग कर सकते है और ये भी मैंने आपको ज्यादा बता दिया।
कोडिंग कोर्स की फीस कितनी है?
आप अगर किसी institute से कोडिंग सीखते है तो आपको 20 हज़ार से 30 हज़ार रुपये फीस देनी पड़ सकती है।