नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है की कार किराये पर देने का बिज़नेस कैसे करें। आप में से बहुत से लोगो के पास खुद की कार नहीं होगी। जब भी हमे फॅमिली के साथ बाहर गुमने जाना होता है। तब हमे कार की जरूरत होती है। कार से हमारा सफर काफी अच्छा और आराम के साथ होता है।
पर जैसे की मैंने आपको बताया बहुत से लोगो के पास खुद की कार नहीं होती। तो उन्हें अगर बाहर गुमने या काम से जाना है तो उन्हें कार रेंट पर लेनी पड़ती है। अब बड़े शहर में तो कैब और भी बहुत सी सर्विस होती है। जो आपको बड़े आसानी से ऑनलाइन ही कार रेंट पर देती है। पर अगर आप छोटे शहर या गांव से हो।
तो आपको लोकल किसी की कार रेंट पर लेकर जाना होता है। आज मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप खुद का लोकल बेस पर कार रेंटिंग का बिज़नेस कर सकते है। अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं फिर भी आप इसे कम पैसो में कैसे कर सकते है। वह जानकरी भी दूंगा तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।
Table of Contents
कार किराये पर देने का बिज़नेस कैसे करें?
दोस्तों सबसे पहले हम जान लेते है की यह बिज़नेस काम कैसे करता है। वैसे कार तो बहुत से तरीको से रेंट पर दी जाती है। जैसे की ड्राइवर के साथ या बिना ड्राइवर के इसके अलावा कार रेंट किलोमीटर के हिसाब दी जाती है या दिन के हिसाब से।
इन तरह से कार रेंट पर देने का काम चलता है। आज मैं आपको खुद ड्राइवर बनकर या ड्राइवर को काम पर रख कर ,गाडी किराये पर देने का काम किया जा सकता है इसके बारेमे बात करूँगा। इसमें आपको ग्राहक को जिस गांव या जगह जाना है। उस जगह खुद का ड्राइवर काम में रख के ले जाना होगा।
कार रेंटल बिज़नेस की मार्केट डिमांड और रिसर्च?
सबसे पहले हमे इस बिज़नेस की मार्केट डिमांड और रिसर्च करनी है। जैसे क्या लोग आपके शहर में या एरिया में कार रेंट पर लेते है। आपको इसके साथ ये भी देखना होगा की आपके शहर में कैब सर्विस है या नहीं। अगर आपके शहर में कैब सर्विस है तो आपके लिए यह बिज़नेस थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
इसके अलावा शहर में किस तरह की गाडी लोग रेंट पर लेते है। जैसे कुछ बड़े मेट्रो सिटी में लोग महंगी गाडी रेंट पर लेते है। वही आप छोटे शहर या गांव में इस बिज़नेस को करते है। तो वहा के ज्यादा तर लोग पैसंजर कार जैसे Cruiser को रेंट पर लेना पसंद करते है। तो इस तरह से आपको बाकी चीज़ो की रिसर्च करनी है।
कार रेंटल बिज़नेस में लगने वाली चीज़े?
- आपको सबसे पहले अगर आप खुद कार चलाने वाले है। तो आपको ड्राइविंग आणि जरूरी है साथ में आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत जरूरी है।
- इस बिज़नेस में आपको कार,ड्राइवर,ऑफिस इन चीज़ो की जरूरत है।
- हाला की अगर आप सुरुवात कर रहे है तो आपको सिर्फ गाडी की जरूरत है। आप ड्राइवर चाहे तो रख सकते है या आप खुद गाडी ड्राइव कर सकते है।
- ऑफिस की भी जरूरत आपको नहीं है सुरुवात में। आप अपना बात चीत का काम फ़ोन पर भी कर सकते है। जैसे आपका बिज़नेस ग्रो करे आप ऑफिस और ड्राइवर दोनों रख सकते है।
- बस इतनी चीज़ो के साथ आप अपना कार रेंटल का बिज़नेस कर सकते है।
कार रेंटल बिज़नेस में लगने वाली इन्वेस्टमेंट
इस बिज़नेस में आपको सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट कार में लगने वाली है। बिज़नेस में लगने वाली इन्वेस्टमेंट डिपेंड भी करती है की आप किस लेवल का बिज़नेस करते है। जैसे आप ऑफिस लेकर ड्राइवर रखकर बिज़नेस करते है। तो उसमे आपको थोड़ी ज्यादा इन्वेस्टमेंट लगने वाली है।आप खुद ड्राइवर बनकर या बिना ऑफिस से बिज़नेस करते है।
तो कम इन्वेस्टमेंट में भी यह बिज़नेस किया जा सकता है। इसके अलावा आप कार कोनसी और कितनी लेना चाहते है। पर मैं आपको अगर आप सुरुवात कर रहे है तो १ कार के साथ जाने की सलाह दूंगा। आप हो सके सुरुवात में १ कार और खुद ही चलाये। जैसे जैसे आपको इस बिज़नेस में प्रॉफिट होता है। उस तरह आप इस बिज़नेस को ग्रो कर सकते है।
फिर भी इस बिज़नेस में आपको १ से २ लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा। आप अगर गाडी सेकंड हैंड लेते है तो वरना नयी गाड़ी अगर आप लेते हो तो कम से कम ८ से १० लाख तक की इन्वेस्टमेंट आप पकड़ सकते है।
कार ड्राइविंग कैसे सीखें?
आपको कार ड्राइविंग का बिज़नेस करने के लिए कार ड्राइविंग आना जरूरी है। कार ड्राइविंग सीखने के लिए आप किसी कार ड्राइविंग स्कूल को ज्वाइन कर सकते है। इसमें आपको थोड़े पैसे खर्च करने पड़ेंगे पर आप कार ड्राइविंग अच्छे से और एक्सपर्ट लोगो से सिख सकते है।
कार रेंटल बिज़नेस को कम पैसो के साथ कैसे करें?
- इस बिज़नेस को आप कम पैसो के साथ भी कर सकते है। इस बिज़नेस में आपकी सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट कार में ही जाने वाली है।
- आपके पास अगर कार लेने का बजट नहीं है तो आप सेकंड हैंड कार ले सकते है। जो की आपको कम पैसो में मिल सकती है।
- आप अगर सेकंड हैंड कार भी अफोर्ड नहीं कर सकते है। आप कार रेंटल का बिज़नेस खुद कार रेंट पर लेकर भी कर सकते है। इसमें बस आपको पेट्रोल और कार की रेंट को नज़र में रखना है।
- इसके अलावा आप किसी कई पर कार ड्राइवर की जॉब भी कर सकते है। जिससे आपको थोड़े पैसे मिलेंगे साथ में एक्सपीरियंस भी मिलेगा। जिससे बाद में आप अपना खुद का बिज़नेस भी शुरू कर सकते है।
कार रेंटल बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस
कार रेंटल बिज़नेस में आपको रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की जरूरत है। इस बिज़नेस में आप लापरवाई नहीं कर सकते है। किउ की आपके साथ लोग सफर कर रहे है कल अगर गाडी का एक्सीडेंट होता है। तो उसके लिए आपको पहले से अपनी बिज़नेस को रजिस्टर करना होगा।
इस बिज़नेस को आप नगर निगम, नगर पालिका जैसे स्थानीय प्राधिकरण में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। इसके अलावा वाहन रिलेटेड भी दस्तावेज होने जरूरी है।
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आर सी पेपर
- पीयूसी पेपर
- इंश्योरेंस
- फिटनेस सर्टिफिकेट
कार रेंटल बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करें?
इस बिज़नेस की मार्केटिंग आप बहुत से तरीको से कर सकते है। जैसे आप ऑनलाइन पोर्टल जैसे Justdial इन सब पर रजिस्टर कर सकते है। जैसे ही कोई लोकल सर्च करना है। तो वह आपको कॉल करेंगे इस तरह से आपके पास ग्राहक आ सकते है। इसके अलावा आप Google My Profile में भी अपने बिज़नेस को रजिस्टर करे।
इसके अलावा आपके पास रेफरल से भी बहुत से कॉल गाडी रेंट पर लेने के लिए आ सकते है। इसके साथ आप खुद के विस्टिंग कार्ड भी छपवा सकते है। आप अपने ग्राहक को विस्टिंग कार्ड दे जिससे भी आपको गाडी रेंट के लिए कॉल आ सकते है।
कार रेंटल बिज़नेस कितने पैसे कमा सकते है?
दोस्तों, अब हम बात करते है की आप कार रेंटल बिज़नेस से महीने में कितना कमा सकते है। इसके लिए पहले हम समझते है की कार रेटिंग का प्राइस कितना है। अलग अलग जगह कार रेटिंग का प्राइस अलग अलग है। पर ज्यादा तर जगह पैर किलोमीटर के हिसाब से लोग गाडी रेंट लेते है।
जैसे १५ रुपये किलोमीटर यानि अगर आपकी गाडी २०० किलोमीटर चलती है। १५ *२००=३,००० रुपये आप चार्ज कर सकते है। इस तरह से जितनी गाडी चलेगी उतने आपको किलोमीटर के हिसाब से पैसे मिलेंगे। फिर भी आप महीने के ३० हज़ार रुपये सब खर्चा हटा कर कमा सकते है।
अन्य पढ़े: