हम सभी लोग Telegram को यूज़ करते है Telegram एक काफी अच्छा ऍप है। Telegram की मदत से हम लोगों के साथ आसानी से chat कर सकते है और हमे अगर कुछ शेयर करना है। तो हम Telegram की मदत से काफी आसानी से कुछ भी file,photo,video आराम से शेयर कर सकते है।
अब यह बहोत से लोगों को पता नहीं है की हम telegram की मदत से पैसे भी कमा सकते है। आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा की कैसे आप telegram ऍप की मदत से पैसे कमा सकते है और इसमें से कुछ तरीके तो यैसे भी है जिसमे आप copy paste करके भी पैसे कमा सकते है।
Table of Contents
Telegram क्या है?
Telegram एक मैसेज करने ऍप है जिसकी मदत से हम text,photo,video ये सब किसी के साथ भी शेयर कर सकते है। Telegram को आप whatsapp के तरह समज सकते है Telegram और whatsapp लगभग सेम ही ऍप है पर आपको Telegram में काफी नए फीचर्स मिलते है। जो आपको whatsapp में नहीं देखने को मिलते है।
Telegram से पैसे कैसे मिलते है
Telegram से आप बहोत से तरीको से पैसे कमा सकते है अब यह तरीके कोनसे है हम थोड़े समय में देखेंगे। Telegram से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक Telegram Group या Telegram Channel होना चाहिए। अब Telegram Group और Channel क्या होता है अब सबसे पहले आप यह जान लीजिये।
टेलीग्राम ऍप में एक आपकी प्रोफाइल होती है जिससे आप पैसे नहीं कमा सकते है। टेलीग्राम पर ज्यादा लोगो तक पोहचने के लिए आपको Telegram Group या Channel बनाना होता है। अब यह टेलीग्राम ग्रुप क्या है? तो टेलीग्राम ग्रुप को आप whatsapp के ग्रुप के तरह समज सकते है।
जैसे हमारे whatsapp में ग्रुप होते है उसी तरह आपके telegram में ग्रुप होते है। whatsapp में एक लिमिट होती है की आप 512 के ऊपर मेंबर्स को ग्रुप में जोड़ नहीं सकते है। वही टेलीग्राम में लिमिट काफी ज्यादा होती है आप टेलीग्राम ग्रुप या चैनल में 2 लाख मेंबर्स को जोड़ सकते है।
टेलीग्राम चैनल की अगर बात करे तो यह थोड़ा अलग होता है। ग्रुप में क्या होता है की कोई भी ग्रुप में कोई पोस्ट कर सकता है। पर वही बात करे टेलीग्राम चैनल की तो वहा पर कोई भी पोस्ट नहीं कर सकता। तो अगर आप मुझे पूछते है की टेलीग्राम ग्रुप बनाये या टेलीग्राम चैनल तो मैं आपको कहूंगा की आप टेलीग्राम चैनल ही बनाये।
टेलीग्राम चैनल बनाने का एक फायदा यह है की इसमें टेलीग्राम ग्रुप्स की तरह स्पैम नहीं होता। टेलीग्राम ग्रुप में कोई भी पोस्ट कर सकता है। इसी वजह से उसमे स्पैम होने का खतरा काफी ज्यादा होता है हाला की आप टेलीग्राम ग्रुप में भी यह सेटिंग कर सकते है की उसमे कौन पोस्ट कर सकता है।
Telegram चैनल कैसे बनाये
Telegram चैनल आप फ्री में अपने मोबाइल से बना सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले Telegram को इनस्टॉल करना होगा। इसके बाद आपको उसके ऊपर अकाउंट बनाना होगा। मेरे हिसाब से आपमें से बहोत से लोग टेलीग्राम को यूज़ भी करते होंगे अब बात आती है Telegram चैनल कैसे बनाये।
इसके बाद आपको टेलीग्राम ऍप को ओपन करना है। टेलीग्राम को open करने के बाद आपको ऊपर लेफ्ट में एक बटन देखने को मिलेगा आपको उस बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको New Group और New Channel ये ऑप्शन दिखेगा आपको जो बनाना है उस पर क्लिक करना है।
मैं आपको Telegram चैनल के बारेमे बता रहा हु इस लिए मैं Telegram channel पर क्लिक करूँगा। New Channel पर क्लिक करने के बाद आपको चैनल का नाम और डिस्क्रिप्शन डालने का ऑप्शन आयेगा। टेलीग्राम चैनल को नाम और description देने बाद आपको वहा पूछा जाएगा की आपको public channel बनाना है या private channel मैं आपको कहूंगा की आप शुरू में public चैनल ही बनाये।
इसके बाद अगर आपको अपने चैनल का custom url बनाना है तो आप वह भी वहा से आसानी से बदल सकते है। इस तरह आप अपना telegram चैनल बना सकते है। अब इसे आप किसी के साथ भी शेयर कर सकते है और इससे अपना ग्रुप ज्वाइन करवा सकते है।
Telegram चैनल किस टॉपिक पर बनाये
आप अगर टेलीग्राम चैनल अगर बना भी लेंगे पर अगर उस चैनल में कोई subscriber या member नहीं है। तो आप उस टेलीग्राम चैनल से कुछ भी पैसे कमा नहीं सकते है। तो इसके लिए आप जब भी टेलीग्राम चैनल बनाये तो उसे एक niche या topic पर जरूर बनाये।
आप अपने टेलीग्राम चैनल में यैसा ना करे की आप उसमे कुछ भी पोस्ट कर रहे है। आप जो भी अपने टेलीग्राम में पोस्ट करेंगे वह एक टॉपिक पर होना चाहिए जिससे लोगो को वैल्यू मिले। तभी वह आपके चैनल को subscribe या ज्वाइन जो भी है वह करेंगे। आप किसी भी topic पर अपना चैनल बना सकते है जैसे
- Shopping Deals
- Stock Market Tips
- Study Notes
- News Groups
Telegram चैनल में कंटेंट डाले
आप जब अपना टेलीग्राम चैनल बना लेंगे उसके बाद आपको उसमे कंटेंट डालना शुरू करना है। अब ये content किसी भी फॉर्म में हो सकता है। जैसे text,video,image,audio आप इनमे से किसी भी तरह का कंटेंट डाल सकते है। कंटेंट आपको यैसा डालना है जो आपके audience के लाइफ में कुछ value ला सके। इस तरह अगर आप कंटेंट अपने टेलीग्राम में डालते है तो आपका चैनल जल्दी ही ग्रो करेगा।
Telegram चैनल में subscriber ऐड करें
आप जब टेलीग्राम में कंटेंट डालना शुरू करेंगे अब आपको टेलीग्राम पर subscriber लाने पर ध्यान देना है। अब आप टेलीग्राम पर subscriber कैसे लायेंगे। इसके लिए कुछ मैं आपको तरीके बताता हु जिससे आपको शुरू में subscriber मिलना शुरू हो सकते है।
अब एक बात यहाँ ध्यान में रखे की टेलीग्राम पर आपके subscriber एक दिन में नहीं बनते है। इसके लिए टाइम लगता है पर telegram पर आपकी growth शुरू में कम होगी पर जैसे जैसे आप टाइम के साथ साथ देखेंगे तो आपके subscriber धीरे धीरे करते करते काफी तेज़ी से बढ़ने लगेंगे।
- टेलीग्राम पर subscriber या members बढ़ाने का सबसे पहला तरीका है की अपने टेलीग्राम चैनल का SEO करे। अब टेलीग्राम चैनल का SEO का मतलब यह है की टेलीग्राम अपने आप में ही एक सर्च इंजन है।
- लोग टेलीग्राम पर keywords search करते है तो आपको यैसे में telegram चैनल बनाते वक़्त अपने telegram चैनल का सही से SEO करना है।
- यह आप अपने चैनल के नाम में keywords लगाकर कर सकते है। इसके अलावा टेलीग्राम चैनल के discription में भी आप keywords लगा सकते है।
- आपके पास अगर पहले से social media पर followers है। तो आप social media पर भी अपने टेलीग्राम चैनल को प्रमोट कर सकते है इससे आपको थोड़े बहोत ही सही पर members देखने को मिलेंगे।
- आप टेलीग्राम पर cross pramotion करके भी members ऐड कर सकते है। आपको इसमें अपने niche के सिमिलर टेलीग्राम चैनल को ढूढना है और उन्हें cross pramotion के लिए approch करना है।
- cross pramotion के साथ साथ ही आप paid pramotion करवाके भी जल्दी से टेलीग्राम पर मेंबर्स बना सकते है। इसमें आप social media पर एड्स चला सकते है और जल्दी से members अपने पास ज्वाइन कर सकते है।
Telegram से पैसे कैसे कमाए
टेलीग्राम पर आप चार तरीको से पैसे कमा सकते है। इसमें से पहला तरीका है affiliate marketing यह तरीका टेलीग्राम चैनल को monitize करने का सबसे आसान तरीका है। इसमें आपको अपने टेलीग्राम मेंबर्स के साथ अपनी affiliate link शेयर करनी होती है। जिसके बाद अगर वह आपके लिंक से कुछ buy करते है। तो आपको इसमें fix कमीशन देखने को मिलता है।
दूसरे तरीके में आप टेलीग्राम पर अपने प्रोडक्ट्स को sell कर सकते है। आप अगर कुछ प्रोडक्ट्स बनाते है जैसे आप अगर digital products का example ले तो आप एक ebook बनाकर अपने टेलीग्राम चैनल में बेच सकते है। ebook के अलावा अगर आपका study के रिलेटेड टेलीग्राम चैनल है तो आप notes ये सब अपने टेलीग्राम चैनल में बेच सकते है।
आप अगर चाहे तो अपनी membership या exclusive content भी अपने टेलीग्राम चैनल पर लोगों के साथ शेयर कर सकते है। इसके बदले में आप उनसे एक membership fees या monthly fees ये सब चार्ज कर सकते है। आप अगर stock market रिलेटेड चैनल बनाते है तो उसमे आप बड़ी आसानी से exclusive content अलग से लोगों को देकर पैसे कमा सकते है।
आप sponsorship से भी टेलीग्राम की मदत से पैसे कमा सकते है। आज के समय में काफी यैसे ब्रांड है जो टेलीग्राम पर भी sponsorship देते है। इसमें आप per post या time के हिसाब से ब्रांड से पैसे चार्ज कर सकते है। ब्रांड भी आपको आपके subscriber के हिसाब से पैसे देता है। तो आप sponsorship से भी काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।
अन्य पढ़े:
Telegram से महीने के कितने पैसे कमा सकते है?
Telegram से आप महीने के कितने भी पैसे कमा सकते है। Telegram से लोग महीने के 20 से 30 हज़ार कमा रहे है। आप अगर ज्यादा मेहनत करेंगे तो आप इससे ज्यादा भी पैसे कमा सकते है।
Telegram चैनल से कौन पैसे कमा सकता है?
Telegram पर काम करके कोई भी पैसे कमा सकता है। आप अगर एक जॉब करते है तो भी आप टेलीग्राम की मदत से पैसे कमा सकते है। इसमें कुछ यैसा नहीं की आप अगर जॉब करते है तो आप टेलीग्राम से पैसे नहीं कमा सकते है। आप अगर मेहनत करते है तो आप telegram की मदत से भी पैसे कमा सकते है।