सोलार पैनल से जुड़े बिज़नेस आइडियाज (Solar Panel Business Ideas)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इस समय पर सोलार पैनल और इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़े बिज़नेस काफी चल रहे है। सोलार पैनल से बिजली की बचत होती है। इसी वजह से काफी लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगा रहे है और जिनके घर में सोलार पैनल नहीं है। वह लोग अपने घरों में सोलार पैनल लगाना चाहते है।

तो इससे जुड़े बिज़नेस करने में काफी फायदा हो सकता है। तो इस आर्टिकल में हम सोलार पैनल से जुड़े बिज़नेस के बारेमे बात करने वाले है। जिन्हे आप अगर करेंगे तो आपको काफी अच्छी कमाई हो सकती है।

सोलार पैनल बिज़नेस के फायदे

  • इस बिज़नेस को करने के कुछ फायदे यह है। सबसे पहले यह टेक्नोलॉजी अभी नयी आयी है। तो ज्यादा लोगों को अभी इसके बारेमे पता नहीं है।
  • तो अभी इस बिज़नेस में competition है और आने वाले समय में अच्छी growth है।
  • सोलार पैनल लगाने से कस्टमर को भी काफी फायदे होते है। जैसे उन्हें बिजली का बिल कम आता है। सोलर पैनल बिजली से नहीं बल्की सूरज की किरणों से चार्ज होता है।
  • तो कस्टमर को एक बार सोलर पैनल लगाने के बाद बिजली के बिल के बारेमे ज्यादा सोचना नहीं होता है। सोलर पैनल का मैंटेनस होता है। जो आपको कुछ सालों के अंतर में करना होता हैं।

सोलार पैनल से जुड़े बिज़नेस आइडियाज

सोलार पैनल से जुड़े काफी बिज़नेस आइडियाज है। जिन्हे हम एक एक करके देखेंगे। इन सभी बिज़नेस आईडिया में आपको अलग अलग स्किल चाहिए। कुछ में आपको इन्वेस्टमेंट की जरूरत भी सकती पड़ सकती है। आप जो भी बिज़नेस करें। उसके बारेमे पूरी रिसर्च करें हम आपको सिर्फ आईडिया दे रहे है। उसपर एक्शन और रिसर्च करना आपका काम है।

1. सोलर पैनल कंसलटेंट

मैंने आपको आर्टिकल के शुरू में बताया की सोलर पैनल टेक्नोलॉजी अभी नयी आयी है। तो ज्यादा लोगों को इसके बारेमे में पता नहीं है। काफी सारे यैसे लोग है जिन्हे सोलर पैनल के बारेमे आईडिया है। पर कुछ लोग यैसे भी है जिन्हे सोलर पैनल के फायदे नहीं पता है पता भी है तो प्रक्टिकली समझे नहीं है।

तो आपको सोलर पैनल कंसलटेंट बनकर यैसे लोगों को सोलर पैनल की जानकारी देनी है। अब आप लोगों को सोलर पैनल के बारेमे कंसल्टेंसी देंगे यानि सलाह देंगे। तो आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए। तो आपको सबसे पहले किसी सोलर पैनल के एक्सपर्ट कंसलटेंट के साथ रहकर एक्सपीरियंस लेना होगा।

इस बिज़नेस को करने के लिए आपको ऑफिस और वेबसाइट चाहिए होगी। आप अपने विजिटिंग कार्ड भी छपवा सकते हैं। ऑफिस इस लिए की लोग यहाँ आपसे मिलने आयेंगे। वेबसाइट से आपकी ऑनलाइन प्रजेंस रहेगी। अब यहाँ सबसे जरूरी सवाल आता है। हम इस बिज़नेस से पैसे कैसे कमायेंगे।

तो यहाँ आप कस्टमर से भी कंसल्टेंसी के चार्ज कर सकते हैं। पर इससे आपको ज्यादा कस्टमर नहीं मिलेंगे। तो आप डायरेक्ट कस्टमर से चार्ज ना करके सीधा डीलर से चार्ज कर सकते हैं। आप कस्टमर को गाइड कर रहे हैं। जिससे वह अपना buying decision लेता है। तो इसमें जब कस्टमर एक बार सोलर पैनल लगवाने में convenience होता है।

तो आप उन्हें डीलर से कनेक्ट कर सकते हैं। अब यहाँ सोलर पैनल के डीलर को डायरेक्ट sell मिली है। तो इस लिए आप डीलर से कुछ परसेंटेज कमीशन चार्ज कर सकते हैं। सोलर पैनल महंगे आते है। तो उसमे आपको कमीशन भी काफी अच्छा देखने को मिलेगा। आप महीने के इस काम से 30 से 40 हज़ार कमा सकते हैं।

2. मेंटेनेंस और क्लीनिंग सेंटर

सोलर पैनल के लिए मेंटेनेंस और क्लीनिंग काफी जरूरी होता है। तो आप अपना सोलर पैनल मेंटेनेंस और क्लीनिंग का बिज़नेस भी शुरू कर सकते है। सोलर पैनल का मेंटेनेंस और क्लीनिंग समय से करने से होता यह हैं। सोलर पैनल की इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन की क्वालिटी बढ़ती है।

सोलर पैनल मेंटेनेंस और रिपेयर करने से पहले आपको इसे सीखना होगा। इसे सीखने के लिए कोर्स आते है। इन कोर्स को करके आप इस काम को सीख़ सकते है। इस काम में आप महीने के 15 हज़ार रुपये तक कमा सकते हैं। इस काम को बड़े लेवल पर करने के लिए आपको स्टाफ की जरूरत होगी।

तो आप शुरू अकेले कीजिए पर जैसे जैसे काम बढ़ता है। आप अपने नीचे हेल्पर्स रख सकते है। जिन्हे आप डेली बेस या महीने की सैलरी पर रख सकते है।

Sharing is Caring

Leave a Comment