Business को Grow कैसे करें (2024) | Business Growth Ideas in Hindi

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

बिज़नेस को सफल बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। जब भी हम बिज़नेस करते है। तो हमें हमारे बिज़नेस से काफी ज्यादा उम्मीद होती है। सब लोग चाहते है की वह बिज़नेस से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाये। जो लोग भी अपना नया बिज़नेस शुरू करते है।

तो उन्हें पता नहीं होता की बिज़नेस को कैसे बढ़ाये। बिज़नेस बढ़ाने के लिए कुछ बातों का जानना आपके लिए काफी जरूरी है। तो उन्ही बातों को मैं आपको बताने वाला हु। आप अगर इन बातों को समझकर इन्हे अपने बिज़नेस में अप्लाई करते है। तो मुझे पूरा यकीन है की आप अपने बिज़नेस को Grow कर सकते है।

Business को Grow कैसे करें

बिज़नेस को ग्रो करने के लिए कुछ स्किल का होना जरूरी है। आप इन स्किल को समझकर सीखते है। तो आपको अपने बिज़नेस में growth देखने को मिलती है। बिज़नेस को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका होता है। अपने कस्टमर की जरूरत को समझकर उनकी जरूरतो को पूरा करना।

Mindset

एक बिजनेसमैन का mindset ही सबसे बड़ी स्किल होती है। तो आपका mindset हमेशा अपने कस्टमर को खुश करने की तरफ होना चाहिए। बिज़नेस तभी आगे बढ़ता है जब उनके पास कस्टमर होते है। कस्टमर तभी आपके पास आते है। जब उनकी जरूरत को समझकर उन्हें बेस्ट प्रोडक्ट या सर्विस देते है।

तो एक अच्छे बिजनेसमैन को हमेशा खुद की नॉलेज बढ़ाते रहनी चाहिए। इससे आप नयी नयी चीज़ो को समझते जाते है। इसके अलावा आपकी सोच बड़ी होना जरूरी है। आज अगर आपका बिज़नेस छोटा भी है। फिर भी आपको हमेशा बड़ा सोचना चाहिए। आप अगर बड़ा सोचते है तो आप कुछ बड़ा कर सकते है।

People Management

जब बिज़नेस छोटा होता है तब हम खुद सारे काम करते है। जब हम थोड़ा ग्रो करने लगते है। तब हमे लोगों की जरूरत होती है। अब यहाँ काफी लोग यह गलती करते है। जब उनका बिज़नेस grow होने लगता है। तो भी वह सभी काम खुद से करते है। यह गलत बात है जब आपके पास एक बिज़नेस से पैसे आने शुरू होते है।

तो अब आपको उसमें लोगों को hire करके उस बिज़नेस को बड़ा बनाना है। बिज़नेस बड़ा बनने के लिए टीम की जरूरत पड़ती है। तो आपको बढ़िया से बढ़िया लोगों को अपने टीम में लाना है। जब आपके टीम में बढ़िया लोग होंगे। तो वह आपके लिए बढ़िया काम करके देंगे।

बढ़िया लोग जब आपके टीम में आयेंगे। तो वह आपसे बढ़िया पैसे भी मांगेंगे। तो आपको उन्हें अच्छी सैलरी भी देनी पड़ सकती है। इस बात में कुछ लोग कंजूसी करते है। वह कम सैलरी में अच्छे लोग चाहते है। इस केस में वह यैसे लोगों को hire करते है। जो काम को अच्छे से नहीं जानते है या उन्हें ज्यादा पता नहीं है।

तो हमेशा अपने टीम में बढ़िया लोगों को रखे। जो आपके लिए अच्छा काम करके देंगे। आप थोड़ा बहोत सैलरी में उनसे negotiation कर सकते है। पर आप उनकी सैलरी को एक इन्वेस्टमेंट की तरह देखो। जब वह आपकी कंपनी में आयेंगे और बढ़िया काम करेंगे। तो आपके कस्टमर खुश होंगे जिससे आपका बिज़नेस बढ़ जाता है।

Sales and Marketing

बिज़नेस में सबसे ज्यादा जरूरी चीज़ sales होती है। तो आपको हमेशा अच्छी sales टीम को रखना है। इसके अलावा आपको मार्केटिंग पर भी ध्यान देना है। आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन ही अपना समय स्पेंड करते है। तो इसी वजह से आपको डिजिटल मार्केटिंग पर ध्यान देना है।

मार्केटिंग का काम अपने ब्रांड को लोगों तक पोहचाना है। marketing से आपके पास leads या call यह सब आना शुरू होती है। इसके बाद आपको एक अच्छी sales team की जरूरत होती है। sales टीम बढ़िया होने से आपके कंपनी में पैसे आते है। बिज़नेस में सबसे ज्यादा जरूरी sales ही होती है।

Finance

बिज़नेस में cashflow भी काफी जरूरी होता है। बिज़नेस में पैसों का आना जाना ही cashflow होता है। इसी लिए अपने बिज़नेस के फाइनेंस को हमेशा ट्रैक करें। बिज़नेस में कहा से पैसे आ रहे है। इसके अलावा बिज़नेस में कहा पैसे जा रहे है। इन सब बातों का ध्यान आपको होना चाहिए।

gross profit, net profit, sales इन सब बातों पर आपको ध्यान देना है। इसके अलावा आपके सबसे ज्यादा कोनसे प्रोडक्ट बिक रहे है। इन तरह की तमाम बातों पर आपको ध्यान देना है। हमने काफी सारे बिज़नेस देखे है। जो ख़राब फाइनेंस मैनेजमेंट की वजह से बंद पड़ जाते है।

Sharing is Caring

Leave a Comment