आज कल हर कोई Cryprocurrency की बात कर रहा है। Cryptocurrency आज के समय में सबसे ज्यादा Return on Investment देता है। अब ज्यादा तर लोगो एक समस्या आती है की फिर Cryptocurrency इतनी फायदे मंद है तो इसमें Invest कैसे करे तो आज हम बात करेंगे यैसे ही एक ऍप के बारेमे जिससे आप Cryptocurrency में इन्वेस्ट कर सकते है
इस ऍप का नाम है Coinswich Kuber इस ऍप से आप बड़ी आसानी से Cryptocurrency में अपने पैसे invest कर सकते है। आपको इसमें अपने पैसो को UPI के जरिये पैसा डाल सकते है और किसी भी Cryptocurrency में लगा सकते है अब हम और ज्यादा अच्छी तरीके से इस ऍप को समझते है।
Table of Contents
Coinswich Kuber App Kya Hai
Coinswich Kuber एक ऍप है जिसमे आप कोई भी Cryptocurrency खरीद या बेच सकते है। आपको इस ऍप में बहुत सी cryptocurrencies मिलती है। Coinswich Kuber ऍप एक Made in India में ऍप है जिससे आप भारतीय रूपए से Cryptocurrency में invest कर सकते है। Coinswich Kuber app आपको Android और IOS इन दोनों में ही मिलता है। इसमें आप बहुत कम रूपए में भी Cryptocurrency में Invest कर सकते है।
इस ऍप में आपको अकाउंट बनाने के बाद की 50 का Bitcoin फ्री मिलता है। आपको इस ऍप से अगर आप इससे कोई भी Cryptocurrency खरीदते है तो रिवॉर्ड भी मिलता है। आप इस ऍप में ट्रेड करने के लिए जो पैसे है वह UPI से डाल सकते है। आपको पैसे withdrawal भी करने है तो वह भी UPI से कर सकते है।
Coinswich Kuber Account Kaise Khole
Coinswich Kuber में फ्री में अकाउंट खोल सकते है। इसमें अकाउंट खोलने के लिए कुछ Documents की जरूरत होगी जैसे:
- PAN CARD
- Election Card
- Aadhar Card
- Bank Account
- Mobile Number
- Email ID
Coinswich Kuber Account Kaise Khole – Coinswitch Kuber में KYC कैसे Complete करें?
- सबसे पहले Play Store या App Store Coinswich Kuber को Download कीजिये। Download करने के बाद Mobile Number या Email ID से अकाउंट बना लीजिए। उसके बाद आपका नाम और थोड़ी Details देने के बाद आपका अकाउंट बन जायेगा।
- अकाउंट बनाने के बाद दूसरा स्टेप है KYC का इसके लिए आपके पास (Physical) PAN CARD और Aadhar Card होना जरूरी है। आपको सबसे पहले PAN Card Scan करकर KYC पूरी करनी है। आपको इसमें PAN CARD सामने और पीछे से फोटो अपलोड करना है।
- 5 मिनिट में आपकी KYC पूरी हो जाएगी उसके बाद आपको अपने Bank Details को देना है। इसमें आपको Account Number,IFSC Code पूछा जायेगा। आप इसे दे कर बैक डिटेल्स confirm करे।
- ये सब हो जानेके बाद आपको फोटो प्रूफ देना है इसमें आप आधार कार्ड या वोटर कार्ड दे सकते है। इसमें भी आपको इनको स्कैन करके अपलोड करना होता है। लास्ट में आपको आपकी एक सेल्फी लेनी होती है और बस आपका अकाउंट पूरी तरीके से बन चूका है।
अभी आप किसी भी Cryptocurrency में Investment कर सकते है। आप सिर्फ 100 रूपए से भी इसमें Buy कर सकते है।
Coinswitch Kuber से Cryptocurrency कैसे खरीदें
Coinswitch Kuber में Cryptocurrency खरीदना काफी आसान है। आपको सबसे पहले अपने पैसे Deposit करने है है उसके बाद आपको जो भी cryprocurrency में इन्वेस्ट करना है उसका नाम डालना है और Buy के ऑप्शन पर क्लिक कर आप कोई भी Cryptocurrency खरीद सकते है। आप इसमें 100 रूपए से भी सुरुवात कर सकते है।
Download Coinswitch Kuber and Get 50 Ruppes Bitcoin FREE
Coinswitch Kuber Review in Hindi
Coinswitch Kuber मैं खुद कुछ समय से इस्तेमाल कर रहा हु तो मैं आपको मेरा भी थोड़ा Experience बताऊंगा। इसकी सबसे अच्छी जो बात है वह ये लगी की इसका को User Interface है वह एक डैम सिंपल है। जिसे ज्यादा Knowlegde नहीं है वह भी इस ऍप को बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। इसकी दूसरी अच्छी बात ये है की इसमें आपको सीधे UPI से Payment करने का ऑप्शन मिलता है। बस मुझे इसमें सिर्फ एक दिक्कत लगी वह KYC में। आपको KYC के लिए Original Physical Documents चाहिए अगर आपके पास फोटोकॉपी या Mobile फोटो है तो आप उससे KYC नहीं कर सकते है।
Read Also: Stock Trader Kya Hai – Trader Kaise Bane in Hindi